ग्राम साकीपुर व रसूलपुर रॉय के 10% के भूखण्डों के संबंध में महापंचायत का हुआ आयोजन ।

फ्यूचर लाइन टाईम्स 



ग्रेटर नोएडा : सामाजिक कार्यकर्ता दीपक भाटी एडवोकेट ने बताया कि ग्राम साकीपुर व रसूलपुर रॉय के 10% के भूखण्डों के संबंध में महापंचायत का आयोजन हुआ। पंचायत की अध्यक्षता मा०राजवीर के द्वारा व संचालन दीपक भाटी (एडवोकेट) के द्वारा किया गया, जिसमें ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा किसानों को दिए जाने वाले 10% के भूखण्डों की बजाय उनके भूखण्ड का मूल्य मात्र 7297 मी०तय कर प्राधिकरण ने अपनी योजनाओं में ,निर्मित भवन,क्योस्क व दुकानों का ऑफर दिया है । किसान महेंद्र सिंह भाटी ने पंचायत में इसका विरोध किया कि माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद ने वर्ष 2011 में 10% भूखण्ड किसान को देने का आदेश पारित किया था किंतु प्राधिकरण ने आज तक कोई भूखण्ड किसानों को नही दिया है, हमारे भूखण्ड हमारे गाँव की मूल जमीन में दिए जाएं क्योकि प्राधिकरण के पास साकीपुर व रसूलपुर में पर्याप्त जमीन की उपलब्धता है।किसान ज्ञानेंद्र भाटी ने कहा कि प्राधिकरण निरन्तर किसानों का शोषण कर रहा है , जब प्राधिकरण के आवसीय आवंटन दर 32700 रुपये है तथा कॉमर्शियल आवंटन दर लाखो रुपये मीटर है तो फिर किसान की जमीन का मूल्य 7297 रु० मीटर कैसे? किसान हेमराज भाटी ने कहा कि प्राथमिकता में तो प्राधिकरण किसान को भूखण्ड का आवंटन करे नही तो किसान को अपनी आवासीय आवंटन दर 32700 के अनुसार 10% के भूखण्ड के मूल्य का भुगतान करें। सभी ने प्राधिकरण द्वारा जो पत्र जारी किए उसका विरोध किया व एक विरोध व माँग पत्र प्राधिकरण को भी लिखा और निर्णय लिया कि अगर प्राधिकरण किसानों की माँग को पूर्ण नही करता है तो सभी किसान एकजुट होकर उच्च न्यायालय इलाहाबाद में अपनी इस लड़ाई को लड़ेंगे।मौके पर जिलेराम भाटी,  प्रेमराज सिंह, बुधराम सिंह, गजराज सिंह , राकेश , भोलू राम, हेमराज सिंह , हरीश चंद , शिवकुमार , ओमवीर, शुभाष चंद आदि लोग उपस्थित रहे।


                     


Post a Comment

0 Comments