Posts

Showing posts from June, 2020

जेवर नगर के निवासियों ने जेवर पुलिस का किया सम्मान ।

Image
फूयचर लाइन टाईम्स जेवर : जेवर थाने के सभी पुलिस कर्मियों का जेवर कोतवाली के SHO अजय कुमार अग्रवाल का जेवर नगर के निवासियों ने उनके काम की तारीफ की ओर सम्मान किया ।जेवर में covid19 के 50 के करीब कोरोना संक्रमित होने से हर गली चौराहे को सील किया गया है। फिरोज खान की टीम सभी सील हुए स्थानों को बार बार चेक करके जेवर को covid 19 से बचने की लिए दिन रात एक किये हुए हैं । जेवर पुलिस की टीम का जेवरनगर के निवासियों ने  बहुत बहुत धन्यवाद कहा।

विधुत विभाग की लापरवाही से मजदूर की मौत!

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स    मुजफ्फरनगर : चरथावल ,बिरालसी तितावी थाना छेत्र के धौलरा निवासी एक मजदूर रवि की बिजली के खम्बे में 33 केवीए के करंट से मौत हो गयी मजदूर मृतक रवि ठेकेदार के अंडर बिजली विभाग के पोल पर पेंट का कार्य कर रहा था ग्रामीणों की सूचना पर किसान मजदूर नेता अमरीश राणा घटना स्थल पर पहुचे व मृतक के परिजनों को दुखद घटना की सांत्वना दी और विधुत विभाग एक्सन महोदय से बात की व एसडीएम सदर दीपक कुमार को घटना से अवगत कराया व पुलिस को डेडबॉडी तब तक नही उठने दी जब तक प्रशाशन की तरफ से मुवावजे की घोषणा नही हुई एस डी एम दीपक कुमार भी घटना स्थल पर पहुचे इसी बीच भाकियू नेता धीरज लाटीयान व तहसील अध्यक्ष विकास शर्मा पहुचे व जसोई से जगमोहन राणा भी पहुचे एस डी एम सदर दीपक कुमार द्वारा मृतक के परिजनों को 5 लाख 30 हजार रुपये की सरकारी मदद दिलाने का आस्वाशन दिया गया तब जाकर मामला निबटा व पोलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

शास्त्रार्थ्म्हार्थी पंडित गणपति शर्मा

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स  शास्त्रार्थ्म्हार्थी पंडित गणपति शर्मा डा.अशोक आर्य राजस्थान का चुरू नगर सौभाग्यशाली है, जहाँ के निवासी भानीराम वैद्य जी के यहाँ सन् १८७३ ईस्वी को एक बालक ने जन्म लिया|  भानीराम वैद्य पाराशर गौत्र के पारिख ब्राह्मण जाति से सम्बन्ध रखते थे| उनके यहाँ जन्मे बालक को ही आगे चलकर पंडित गणपति शर्मा के नाम से जाना गया| पंडित गणपति के पिताजी ईश्वर में दृढ विशवास रखने के कारण उसके सच्चे भक्त थे तथा परमपिता के सच्चे भक्त होने के कारण प्रभु की निकटता पाने के लिए निरंतर उपासना करते रहते थे| पिता का गुण आज्ञाकारी पुत्र में न आये ऐसा तो हो ही नहीं सकता, इस कारण पंडित गणपति शर्मा में भी प्रभु उपासना का यह गुण सदा ही दिखाई देता रहा| यहाँ यह बात भी विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि आपके जन्म का यह वर्ष वास्तव में वह वर्ष था, जिस वर्ष स्वामी दयानंद सरस्वती का देहांत हुआ था| स्वामी दयानंद का नाम वेद वाले पंडित के रूप में देश भर में प्रसिद्द हो चुका था तथा लोग उनके विचारों का लोहा मानते हुए उनके अनुगामी बन रहे थे| इस सब का प्रभाव भी जन्म से ही इस नवजात शिशु पर अवश्य ही पडा होगा तथा बाल्यकाल

सती रानी प्रभावती भारत देश त्यागी ,तपस्वी तथा देश व सतीत्व की रक्षा करने वाली 

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स  सती रानी प्रभावती भारत देश त्यागी ,तपस्वी तथा देश व सतीत्व की रक्षा करने वाली  वीरांगणाओं का केन्द्र रहा है। यहां निवास करने वाली विदुशी नरियों ने भी अद्वितीय कार्य किया है। इन के तप व त्याग पूर्ण बलिदानी गाथाओं से इतिहास के पन्ने भरे पडे हैं। एसी ही देवियों में से एक देवी का नाम प्रभावती है। गुन्नोर के राजा की रानी प्रभावती राजकीय गुणों से सम्पन्न तथा रुप , लावण्य की अद्वितीय धनी थी। इस में उसके समकक्ष अन्य नारी का मिलना दुर्लभ सा ही था। इस कारण उसकी सुन्दरता की ख्याति दूर - दूर तक फ़ैल चुकी थी । इस चर्चा को सुनकर उसके निकट्स्थ यवन अधिपति का उस पर मुग्ध होना यवनों की परम्परा के अनुसार स्वाभाविक ही था। अत: उसे पाने के उद्देश्य से इस यवन ने गुन्नोर पर आक्रमण कर दिया।   रानी प्रभावती ने भी अपनी सेना को कूच का आदेश दे दिया तथा दोनों सेनाओं में खूब जोरदार मार काट हुई। शत्रु की एक बडी सेना इस में खेत हुई , जबकि बहुत से राजपूत सैनिक भी शहीद हो गये। अब रानी के पास मुठ्ठी भर सैनिक ही शेष बचे थे, जिनकी सहायता से सीधे युद्ध मे सफ़लता सम्भव न थी। अत: रानी ने एक योजना बनायी। इस य

क्या सत्य की ही जीत होती है

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स  ग्रेटर नोएडा : सत्य की ही जीत होती है। ऐसा उपदेश न्याय बनाम अन्याय के द्वंद में न्याय का पक्ष लेते हुए सुनाया जाता है। असत्य की जीत होती है, ऐसा उपदेश कोई नहीं देता। परंतु असत्य की जीत होती है, ऐसा मैं इस छोटे से लेख के माध्यम से कहना चाहूंगा। मेरा उद्देश्य असत्य का पक्ष लेना नहीं है। असत्य की एक जीत का उदाहरण सन् 1949- 50 मैं एक संप्रभु देश तिब्बत को ड्रैगन अथवा चीन द्वारा समूचा निगल जाना है। सन् 1949 तक भारत की कोई सीमा चीन से नहीं लगती थी। क्योंकि बीच में एक विशाल स्वतंत्र देश तिब्बत बीच में पड़ता था। असत्य की जीत का एक बड़ा उदाहरण यह भी है की इस्लाम के संस्थापक के जन्म से 30 वर्ष बाद तक भी अर्थात सन 600 ईसवी तक भी एक भी मुसलमान और मुस्लिम राष्ट्र दुनिया में नहीं था। इस समय दुनिया में 57 मुस्लिम देश है। उपरोक्त दोनों उदाहरण भीषणतम रक्तपात, नरसंहार और बलात्कार जैसे दुष्कर्म के द्वारा संभव किए गए।  लाखों तिब्बतियों का वध, लगभग सभी तिब्बती महिलाओं के साथ बलात्कार और समूचे तिब्बत को हड़पकर चीन में मिलाना इस घटना में 'सत्य' हार गया और शांति प्रिय बौद्ध धर्म को

पांच लाख लोगों की मृत्यु के दोषी चीन एवं डब्ल्यूएचओ के खिलाफ हो एफ आई आर दर्ज : स्वामी चक्रपाणि महाराज

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स दिल्ली : अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज ने ३०, जून, २०२० अमित शाह गृह मंत्री भारत सरकार एस.एन. श्रीवास्तव, IPS पुलिस आयुक्त, भारत पत्र लिखकर मांग की है कि दिल्ली को वैश्विक COVID19 महामारी शी जिनपिंग, पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के अध्यक्ष और विश्व स्वास्थ्य संगठन के अन्य दोषियों के खिलाफ एफआईआर हो दर्ज। चीन में जानवरों की हत्या और उनके मांस की खपत (पीआरसी) जिसके कारण ग्लोबल कोविड 19 महामारी और उसके बाद के समुचित नियंत्रण की कमी थी। न केवल भारत, बल्कि पूरी दुनिया को चीनी अधिकारियों और विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के बीच मिलीभगत से गुमराह किया गया है, जिससे दुनिया भर में लगभग 16000 भारतीय और कुल 5,00,000 लोग मारे गए। जबकि PRC ने नापाक हरकतों को अंजाम दिया, WHO ने शी जिनपिंग की धुनों को तब तक ही बजाया जब तक कि यह सबके चेहरे पर न उड़ जाए। इसने हमारे देश की वित्तीय स्थिरता को व्यापक रूप से प्रभावित किया है और विश्व की आजीविका को नुकसान पहुंचाया है और इसके परिणामस्वरूप कई और लोगों की जान चली गई है। पूरी दुनिया को इन दोनों के कारण एक

हिण्डन पार क्षेत्र मे सरकारी अस्पताल व कन्या डिग्री कालेज बने : सुभाष पार्टी

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स गाजियाबाद : सुभाष पार्टी द्वारा हिण्डन पार क्षेत्र में कन्याओं का डिग्री कालेज व सरकारी अस्पताल की मांग। दिनांक 30 जून 2020, दिन मंगलवार, सुबह 11ः00 बजे। सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी सुभास पार्टी के साहिबाबाद विधानसभा प्रभारी सुजीत तिवारी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को जिलाधिकारी द्वारा ज्ञापन दिया गया। हिण्डन पार क्षेत्र की जनता कई वर्षों से सरकारी अस्पताल व कन्या डिग्री कालेज की मांग करती आ रही है। सुभास पार्टी जनता की यह मांग मुख्यमंत्री तक पहुँचानें व बनवाने का हर सम्भव प्रयास करेगी, यदि हमारी आवाज नहीं सुनी गयी तो सुभास पार्टी जन आन्दोलन के लिए भी तैयार है। सुभास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने कहा कि हिण्डन पार क्षेत्र में कन्याओं का डिग्री कालेज व सरकारी अस्पताल बनाया जाये। साहिबाबाद क्षेत्र में आज भी लोगों को इलाज के लिये दिल्ली जाना पड़ता है। या फिर प्राईवेट अस्पतालों में इलाज कराना पड़ता है। जो काफी मंहगें होते है। यही हाल कन्या विद्यालयों का भी है। कन्याओं का कोई सरकारी स्कूल ने होने के कारण कन्याओं को दिल्ली व अन्य जिलों में

चीन एवं डब्ल्यूएचओ के खिलाफ एफ आई आर करेगी हिंदू महासभा! स्वामी चक्रपाणि महाराज

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स दिल्ली : अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि ने कहा कि सारे विश्व को एवं मानवता को खतरे में पहुंचाने के लिए पूरी तरह चीन जिम्मेवार है।चीन का द्वारा फैलाया गया कोरोना वायरस से सारे विश्व में हाहाकार मचा हुए हैं। डब्ल्यूएचओ अधिकारियों ने भी चीन द्वारा फैलाया गया कोरोनावायरस में पूर्ण सहयोग दिया है। अगर डब्ल्यूएचओ पहले से ही कोरोना वायरस के बारे में जागरूक करता तो विश्व आज स्थिति में ना खड़ा हुआ होता पूरे विश्व में लगभग अरबों रुपए के साथ-साथ बेरोजगारी भुखमरी के भी मामले बड़े हैं अतः भारत में कोरोना फैलाने एवं कोरोना से हुए मौत के जिम्मेदार चीन के राष्ट्रपति चंगू मंगू एवं डब्ल्यूएचओ के जिम्मेदार अधिकारियों व अन्य के खिलाफ हिंदू महासभा दिल्ली में एफ आई आर दर्ज करायेगी। 

ठाकुर आलमगीर बने किसान एकता संघ के जिला महासचिव गौतम बुद्ध नगर

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स. मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गौतम बुध नगर :-दनकौरआज दिनांक 29 जून दिन सोमवार को किसान एकता संघ की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय राजेंद्र सिंह प्रधान फार्म हाउस रबुपुरा रोड दनकौर में समपन्न्न हुई राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रमेश कसाना ने बताया कि बैठक में सर्व सम्मति से संगठन का विस्तार करते हुए ठाकुर आलमगीर निवासी जेवर को जिला महासचिव गौतम बुद्ध नगर व इरशाद उल्लाह को तहसील अध्यक्ष जेवर तथा अमन सिंह मिलक को ग्राम अध्यक्ष मिलक मनोनीत किया गया सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को पूरी ईमानदारी व निष्ठा से कार्य करने की शपथ दिलाई गईं इस मौके पर सोरन प्रधान, राजेंद्र सिंह समसपुर,प्रताप सिंह नागर,रमेश कसाना,सतीश कनारसी,बिजेन्द्र सिंह रीलखा सहित आदि कई लोग मौके पर उपस्थित रहे

 सपा कार्यकर्ताओं ने रामगोपाल यादव का मनाया 74 वां जन्मदिन

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स. मनोज तोमर ब्यूरो चीफ.8171486801 हापुड़ .कचहरी के निकट समाजवादी पार्टी कार्यालय पर जिला अध्यक्ष तेजपाल सिंह के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद माननीय रामगोपाल यादव का 74 वा जन्मदिन केक काटकर मनाया गया रामगोपाल यादव के जन्मदिन के उपलक्ष में कोरोना महामारी के चलते हुए सोशल डिस्टेंशन का ख्याल रखते हुऐ समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ताओं ने लड्डू एवं मार्क्स वितरण किये इस मौके पर उपस्थित सपा कार्यकर्ता .पूर्व दर्जा मंत्री भूषण त्यागी अफजाल चौधरी पूर्व प्रदेश सचिव मजदूर सभा .जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र जाखड़.पूर्व शहर अध्यक्ष इमरान कुरेशी. संजय गहलोत. नईम चौधरी  .फकीरा चौधरी महासचिव. एजाज कुरैशी .सुल्तान खान .इसलाम चौधरी. सुनीता जाटव.असलम मंसूरी  .बिलाल सैफी आदि मौजूद रहें।        

राष्ट्रीय भारतीय जन जन पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सचिन भाटी ने आर्य समाज वैदिक संस्कृति रीति रिवाज से दहेज मुक्त शादी समारोह किया जाए

Image
 फ्यूचर लाइन टाईम्स. मनोज तोमर ब्यूरो चीफ.8171486801 गौतम बुध नगर ..राष्ट्रीय महासचिव राष्ट्रीय भारतीय जन जन पार्टी के प्रो डॉ विनोद नागर ने बताया कि जनपद गौतम बुद्ध नगर में पार्टी के पदाधिकारी सचिन भाटी जो गाँव घंघोला में अपनी शादी कासने के बागपुर दनकौर के महेन्द्र नागर की पुत्री से केवल आर्य समाज वैदिक संस्कृति रीति रिवाज से दहेज मुक्त शादी की इस प्रकार की शादी समारोह जनपद गौतम बुद्ध नगर में देखने को नही मिलती जहाँ सम्पूर्ण भारत वर्ष नौएडा में शादी में दहेज लेने की चर्चा आम बात होती हैं वहीं पर सचिन भाटी व उनके परिवार ने अपने क्षेत्र में बहुत बड़ा त्याग करके निष्ठा के साथ बिना दहेज लिए शादी की आज सम्पूर्ण नौएडा सचिन भाटी उनके परिवार की सराहना कर रहा है ओर क्षेत्र वासियो से अपील भी करता है कि आप अपने बच्चों की शादी दहेज मुक्त कर समाज को बेहतर बनाने के लिए उचित कदम बढ़ाए सचिन भाटी क्षेत्र के चमकते हुए सितारे है समाज में एक नया इतिहास रच कर राष्ट्र निर्माण में योगदान दे रहे है आओ सभी मिलकर सचिन भाटी सेप्रेरणा लेकर एक नया इतिहास रचे दहेज लेना देना बंद करे

देश मे टिकटॉक समेत 59 चीनी ऐप पर लगा प्रतिबंध

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स  सरकार द्वारा बंद किए गए चाइनीज ऐपओं की सूची नई दिल्ली: पिछले दिनों भारत चीन के आपसी विवाद में शहीद हुए सैनिकों की शहादत पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था हमारे जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी इस वाक्य को पूर्ण करते हुए भारत-चीन सीमा पर चल रही तनातनी के बीच मोदी सरकार ने लोकप्रिय चीनी ऐप टिकटॉक समेत 59 चीनी ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया है। चीनी ऐप और चीनी उत्पादकों को पर भारत की आम जनता का काफी विरोध चल रहा था सरकार द्वारा प्रतिबंध लगाए इन ऐप से निजता की सुरक्षा का मामला माना जा रहा है। इसमें टिकटॉक के अलावा जिन अन्य लोकप्रिय ऐप को बैन का सामना करना पड़ा है उनमें शेयरइट, हैलो, यूसी ब्राउजर, लाइकी और वीचैट समेत कुल 59 ऐप भी शामिल हैं। सरकार की ओर से जारी आदेश के अनुसार, सरकार उन 59 मोबाइल ऐप पर बैन लगा दिया जो भारत की संप्रभुता और अखंडता, भारत की रक्षा, राज्य की सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए पूर्वाग्रहपूर्ण थे।

एनटीपीसी दादरी द्वारा धौलाना प्रेस क्लब को 50 फेस शील्ड और 50 फेस मास्क प्रदान किये गए।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स. मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गौतमबुधनगर . एनटीपीसी दादरी के मुख्य महाप्रबंधक पद का पदभार ग्रहण करने पर सी. शिवकुमार से धौलाना प्रेस क्लब, धौलाना के पदाधिकारियों ने 29 जून ,2020 को शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर धौलाना प्रेस क्लब के अध्यक्ष दीक्षित हिंदुस्तान, महासचिव नदीम  एवं संस्थापक एवं संयोजक देवेन्द्र अमर उजाला ने शिवकुमार को प्रेस क्लब की गतिविधियों और पत्रकारों के साथ एनटीपीसी के सहयोगात्मक और सौहार्दपूर्ण समन्वय की जानकारी दी।इस अवसर पर शिष्टाचार भेंट के दौरान शिवकुमार ने कोरोना काल में प्रेस कवरेज करने के दौरान कोविड संक्रमण से स्वयं को बचाने के लिए धौलाना प्रेस क्लब के सदस्य पत्रकारों और मीडिया कर्मियों हेतु 50 फेस शील्ड और 50 फेस मास्क दीक्षित राणा हिंदुस्तान को प्रदान किये। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक ने कोविड-19 आपदा से जरूरतमंदों की सहायता के लिए एनटीपीसी दादरी द्वारा दिए गए बहुमूल्य सहयोग और दिशा निर्देशों के व्यापक प्रचार प्रसार का उल्लेख भी किया। इस अवसर पर उपस्थित अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन विजय लक्ष्मी मुरलीधरन ने एनटीपीसी दादरी द्वारा कारपोरेट सामाजिक दाय

अमांपुर कस्बे में सालगों के चलते बाजारों में नही हो रहा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स कासगजं : सोमवार को बडरिया नवमी पर बाजारों में उमड़ी खरीदारों की भारी भीड़ ने लाॅकडाउन के नियमों की धज्जियां उड़ा दी। अमांपुर। कस्बे में सोमवार को बडरिया नवमी और सालगों के चलते बाजारों में उमड़ी भीड़ ने लाॅकडाउन के नियमों की धज्जियां उड़ा दी है। यहां किराने के साथ रेडीमेड कपड़े, इलैक्ट्रॉनिक्स, जनरल स्टोर, आदि की दुकानों पर लोगों को खरीदारी की इतनी जल्दी थी कि वे सोशल डिस्टेंस ही भूल गए। जिला प्रशासन की नई व्यवस्था के अनुसार बाजार में एक दिन एक साइड तो दूसरे दिन दूसरी साइड की दुकाने खोलने की स्वीकृति प्रदान की है। कस्बे के मुख्य बाजार, बारहद्रारी, सब्जी मंडी, सहावर रोड, ददवारा, गुड़मण्डी, कालेज रोड, एटा रोड, तिराहे एवं गली मोहल्लों में स्थित दुकानों पर सोशल डिस्टेंस एवं कोरोना वायरस से बचाव को लेकर सावधनी बरते जाने वाली विधियों का पालन नही किया जा है। लाॅकडाउन में ढील मिलते ही बाजारों में लोग बिना कारण भी घूमने निकल रहे है। खास बात यह है कि लोग खरीदारी करते समय न तो मुंह पर मास्क या गमछा लगाते है। और न ही दुकानदार सेनिटाइजर का उपयोग कर रहे है। कई दुकानों पर भी ग्राहको

मुठभेड़ में 15 हजार का इनामी गौतस्कर हुआ घायल

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स  मुजफ्फरनगर जनपद के थाना चरथावल क्षेत्र के ग्राम सैदपुरा से कुटेसरा जाने वाले रोड पर गौतस्करों से पुलिस की मुठभेड़ हो गयी मुठभेड़ में 15 हजार का इनामी वांछित गौतस्कर घायल हो गया जबकि उसके दूसरे साथी को पुलिस ने काम्बिंग के दौरान दबौच लिया।पुलिस ने घायल बदमाश को सीएचसी में भर्ती कराया पुलिस ने मौके से एक जिंदा गाय,तमंचा,कारतूस,खोखा कारतूस व गौकशी के3 उपकरण बरामद किए है।    चरथावल पुलिस को सूचना मिली कि चरथावल थानाक्षेत्र के के ग्राम सैदपुरा से कुटेसरा जाने वाले रोड पर ईख के खेत में कुछ लोग गौकशी कर रहे है ।सूचना मिलने पर चरथावल थानाध्यक्ष सूबे सिंह के नेतृत्व एसआई राजकुमार,एसआई सुरेन्द्र राव,कांस्टेबल राहुल त्यागी आदि पुलिस टीम के साथ छापेमारी की पुलिस को देखते ही गौतस्करों ने पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया।पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग ने एक गौतस्कर घायल हो गया।जबकि उसका साथी जंगल मे रास्ते फरार हो गया घायल गौतस्कर ने अपना नाम वाजिद पुत्र सुलेमान निवासी ग्राम निरधना थाना चरथावल बताया घायल बदमाश को सीएचसी चरथावल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। उधर प

11 हजार की लाइन की चपेट में आने से गाड़ी के हेल्पर की दर्दनाक मौत

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स पंकज तोमर संवाददाता साहिबाबाद गाजियाबाद : लो नी बॉर्डर थाना क्षेत्र की महामाया कुंज कॉलोनी में 11000 की लाइन की चपेट में आने से युवक की मौत जानकारी के मुताबिक अजीत यादव उर्फ राजू उम्र 28 वर्ष पुत्र भवानी प्रसाद निवासी गांव अमरोली जिला बस्ती उत्तर प्रदेश छोटे हाथी पर सहायक ड्राइवर एवं लोडिंग अनलोडिंग का कार्य करता है सुबह 11:00 बजे ड्राइवर मुकेश गुप्ता पुत्र सुग्रीव के साथ बेहटा हाजीपुर से aluminium ka tar भरकर दिल्ली के लिए चला जैसे ही सेवा धाम मंदिर के निकट महामाया कुंज में पहुंचा वजन ज्यादा होने के कारण तार लटक जाने पर ड्राइवर ने गाड़ी रोक दी एवं हेल्पर से तार बांधने को कहा जैसे ही हेल्पर ऊपर चढ़ा 11000 की लाइन अधिक नीची होने के कारण अजीत के सिर में टच हो गई करंट लगते ही बिजली के तारों ने अजीत को नीचे फेंक दिया और मौके पर ही मौत हो गई क्षेत्रवासियों का कहना है कि 11000 की लाइन अधिक नीची होने के कारण आए दिन हादसों का भय बना रहता है प्रमोद गर्ग

भारत विकास परिषद ने कोरोनावायरस की होम्योपैथिक दवाई एवं मास्क का किया वितरण

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स दादरी : भारत विकास परिषद के अध्यक्ष प्रमोद बसल ने कहा कि परिषद द्वारा लगाए गए 28 जून को होम्यो पैथिक दवा व मास्क का निशुल्क वितरण श्री बालाजी एनक्लेव शाहबेरी मैं बड़े ही सुंदर तरीके से संगठन के पदाधिकारियों द्वारा किया गया क   | शिविर में सेक्डों लोगों के लिए दवाई व मास्क वितरित किए गए ओर कहा कि शिविर में समय देने के लिए महेश सिंघल व मेरे कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाले सचिव अशोक गोयल को हृदय से धन्यवाद देता हूं| तथा डॉक्टर संजीव शर्मा कि 6 डॉक्टर की टीम का भी मैं विशेष आभार प्रकट किया | ओर कार्यक्रम के अंत में सूचना देते हुए परिषद के पदाधिकारी सचिव अशोक गोयल ने कहा कि जिन सदस्यों ने शिविर से दवाई प्राप्त ना की हो वह अध्यक्ष से दवाई प्राप्त कर सकते हैं

सादगी से बंधा सात फेरों का बंधन ।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स दादरी : ग्राम कठेहरा दादरी के मनीष भाटी बी.डी.सी ने बताया कि हमारे ग्राम-कठेहरा के महिपाल भाटी कि बिटिया रूबी भाटी कि शादी देशराज के बेटे रोहित के साथ सात फेरे लेकर बड़ी साधारण सादगी के तरीक़े से हुई बारात क़रीब दोपहर 12 बजें ग्राम -कठेहरा पहुँची बारात ग्राम-बहडोला पलवल हरियाणा से बुलायीं गयी 15 बरातियों कि बारात बुलाकर दिया समाज को नया संदेश लिखित में भी सूचना देकर शासन प्रशासन से शादी कि परमीसन ली गयी और हाँथों को बार बार सेनेटाईज़र कराया गया सभी ग्रामवासियों ने जमकर तारिफ़ कि अनूठी पहल कि बगेर टेंट,बगेर बग्गी,बगेर बेंड बाजे,बगेर गोले आतिशबाज़ी ,साधारण तरीक़े से संपन्न हुई दोनो परिवारों कि शादियाँ समाज के पंचो ने गाँव गाँव जाकर पंचयते करते थे कि डिजे, बग्गी,बेंड बाजे,दहेज सभी पर रोक लगनी चाहिए परंतु कोई मानता नहीं था आजकल लाँकडाउन के चलते बगेर पंचायतो के ये सब देखने को मिल रहा है बहुत अच्छा चल रहा गुर्जर समाज में अब तो ज़्यादातर सभी समाज में चलने लगा वरना इंसान दिखावे वाली शादियों को देखकर वेसी हि शादियाँ करने कि सोचता था अपनी हेसियत से ज़्यादा करता था और बगेर ज़मी

यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं 2020 मैं उत्तीर्ण सभी छात्र छात्राओं को बहुत-बहुत हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं : प्रमोद वर्मा एडवोकेट

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स ग्रेटर नोएडा : जिला बार एसोसिएशन गौतम बुध नगर के पूर्व बार अध्यक्ष  प्रमोद वर्मा एडवोकेट ने  दिनांक जून 27, 2020  को आए  रिजल्ट में  जो यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं 2020 मैं उत्तीर्ण सभी छात्र छात्राओं को बहुत-बहुत हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी ओर आशा करता हूं कि वे आगामी कक्षाओं में इसे दोहराएंगे। मिल्क लच्छी गांव के श्रीपाल  नागर एडवोकेट के पुत्र वैभव नागर ने प्राप्त किये अंक 89.67 % अंक लाकर जिले को टॉप किया है ऐसे बच्चे को सम्मान देना चाहिए क्योंकि यह आने वाले समय की विशेष प्रतिभाएं हैं जो देश का नाम रोशन करेंगे, जो छात्र छात्राएं असफल हुए हैं वह कतई निराश ना हो सफलता और असफलता जीवन के दो पहलू है जो हमें और बेहतर करने के लिए प्रेरित करते हैं आप सभी छात्र छात्राएं अपने कौशल और प्रतिभा से अवश्य ही सफलता के शिखर पर पहुंचेंगे। मेरी शुभकामनाएं आप सभी के साथ हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घोषणा करें रात 12:00 बजे के बाद चाइनीज समान का आयात निर्यात पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा : रघुराज सिंह

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स नोएडा : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता  रघुराज सिंह  ने कहा कि मेरा ऐसा मानना है जब हमारे प्रधानमंत्री घोषणा कि रात 12 बजे से भारत मे 500 और 1000 के नोट लीगल टेंडर नही रहेगे इन रुपयों का प्रयोग नहीं कर सकते है तो क्या नोटबन्दी की तरह देश के हित मे एक घोषणा और नही कर सकते कि आज रात 12 बजे से चीन से आयातित सभी समान खरीदना और बेचना गैर कानूनी तो होगा ही बल्कि भविष्य में कुछ भी आयात नही होगा क्योंकि आमजन के चाइनीज समान त्यागने से कुछ नहीं होने वाला तब देश में चाइनीज समान का आयात नहीं होगा तो खरीदेगा भी कौन ! प्रधान सेवक भक्तों के लिये ना सही परन्तु देश की खातिर इतनी घोषणा तो अवश्य कर ही सकते है । फिर देश का विपक्ष भी कोई देश भक्ति का भी प्रमाण नही माँग सकता !

तरुण चेतना द्वारा असंगठित व प्रवासी श्रमिकों को बांटा गया राशन व स्वच्छता सामग्री

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स अखिलेश तिवारी संवाददाता प्रतापगढ़ : गरीबों की सेवा ईश्वर व देश की सच्ची सेवा है : उप जिलाधिकारी प्रतापगढ़ ! गरीबों की सेवा ईश्वर व देश की सच्ची सेवा है, इसके लिए आगे आई स्वैच्छिक संस्थाओं का प्रयास निश्चित रूप सराहनीय व स्वागत योग्य है. ये बाते आज चिलबिला के एक बालिका इंटर कालेज में तरुण चेतना संस्था द्वारा असंगठित व प्रवासी श्रमिकों को राशन सामग्री स्वच्छता किट के वितरण समारोह में उप जिलाधिकारी मोहनलाल गुप्ता ने कही. श्री गुप्ता ने लोगों को प्रशासन के निर्देशों का पूर्ण रूप से पालन करने और बिना जरुरत पड़ने ही पर बिना मास्क घर से बाहर न निकलने की अपील की.   इस अवसर पर तरुण चेतना के निदेशक नसीम अंसारी ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण देशभर में लगे लॉकडाउन के कारण मजदूर व गरीब वर्ग के सामने भुखमरी व रोजी-रोटी का संकट आ गया है जिसके लिए नीति आयोग की अपील पर तरुण चेतना संस्था द्वारा अक्स्फाम इंडिया व यूरोपियन यूनियन के सहयोग से 600 परिवारों को मुफ्त राशन एवं स्वच्छता सामग्री का वितरण किया जा रहा है, जिसमें प्रति परिवार 20 किलो चावल, 10 किलो आटा, 03 किलो अरहर दाल, 01ली० सर

श्री गांधी इंटर कॉलेज दुजाना के प्रधानाचार्य एवं प्रबंधक ने पास हुए सभी छात्र व छात्राओं को दी बधाई

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स दादरी : उ त्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद का बोर्ड परीक्षा 2020 का परिणाम जारी हुआ जिसमें श्री गाँधी इण्टर कालिज, दुजाना गौतमबुद्ध नगर की कक्षा 10वीं का परिणाम 87% व कक्षा 12 वीं का 85%रहा। कालिज प्रधानाचार्य ऋषिपाल सिंह नागर ने उत्तीर्ण समस्त विधार्थियों को बधाई देते हुए, लक्ष्य निर्धारित कर कठिन परिश्रम करने को कहा । प्रधानाचार्य ने समस्त शिक्षकों को भी उनकी कठिन मेहनत के लिए बधाई दी और कहा कि ये आपके ही कठोर परिश्रम का फल है कि परिणाम काफी अच्छा रहा। कॉलेज में उपस्थित सुनील नागर बाबा खेल शिक्षक ने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।  छात्र -छात्राओं को बधाई देते हुए प्रधानाचार्य को धन्यवाद किया और कहा कि यह परिणाम आपके कुशल नेतृत्व व उचित मार्गदर्शन का ही परिणाम है कि परीक्षा परिणाम इतना अच्छा रहा। परीक्षा परिणाम की सराहना करते हुए कालेजं के प्रबन्धक अजित सिंह नागर  ने सभी को बधाई दी और कहा कि जो छात्र छात्राएं इस वर्ष पास नहीं हुए हैं उनको आने वाले अगले साल में कड़ी मेहनत करके दिखाना होगा परीक्षा परिणाम से निराश होने की आवश्यकता नही

जिले को टॉप करने वाले वैभव नागर को किया सम्मानित

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स ग्रेटर नोएडा वेस्ट : जिले गोत्तम बुद्ध नगर के युवा समाजसेवी आलोक नागर ने बताया कि यूपी बोर्ड हाई स्कूल की  परीक्षा में गौतम बुध नगर में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले वैभव_नागर निवासी मिल्क लच्छी को पगड़ी पहनाकर व  मोमेंटो देकर सम्मानित किया  ।मौके पर जतन प्रधान, कृष्ण नागर और कई साथी मौजूद रहे।    

निजी हॉस्पिटलों की लापरवाही से एक और लाल की गई जान!

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स  रोबिन का फाइल फोटो दादरी:  बढ़पुरा गांव निवासी रोबिन 21 वर्षीय पुत्र कर्मवीर भाटी की शक्रवार रात 4 बजे बुखार से मौत हो गई। रोबिन के चाचा पूर्व बीडीसी सतवीर उर्फ सत्ते का कहना है कि रात भर इलाज के लिये निजी अस्पतालों में लेकर घुमते रहे रोबिन का इलाज चार-पांच दिन से मंगलम हॉस्पिटल रेलवे रोड दादरी मे चल रहा था स्वास्थ्य ठीक होने के बाद दिनांक 26 जून को छुट्टी दे दी गई लेकिन अगले दिन तबीयत अत्यधिक खराब होने के कारण दोबारा अपनी निजी वाहन से मंगलम हॉस्पिटल ले जाया गया जहां पर रॉबिन को टेंपरेचर चेक किया तो अत्यधिक बुखार के कारण हॉस्पिटल में  लेने से मना कर दिया  उसके बाद नवीन हॉस्पिटल  ले गए वहां भी डॉक्टरों ने मना कर दिया कुछ समय बाद  दादरी सरकारी चिकित्सालय  रॉबिन को ले जाया गया जहां पर चेक करने के उपरांत जिला  सरकारी हॉस्पिटल  डॉक्टर ने जिला अस्पताल को रेफर किया वहां पर रोबिन की म्रत्यु हो गई रोबिन की मृत्यु के कारण पूरे बडपुरा गांव में गम का माहौल है शासन प्रशासन को भी निजी हॉस्पिटलों की लापरवाही की उचित जांच करते हुए उचित कार्रवाई करनी चाहिए ताकि अन्य किसी का बेटा अपन

सी जे एम गौतम बुद्ध नगर न्यायालय में कार्यरत कोर्ट मोहर्रिर की म्रत्यु दुखद समाचार :ओमवीर आर्य एडवोकेट

Image
 फ्यूचर लाइन टाईम्स ग्रेटर नोएडा :  जिला एवं सत्र न्यायालय गौतम बुध नगर के अधिवक्ता ओमवीर आर्य एडवोकेट ने जिला न्यायालय में चल रही व्यवस्था पर विचार रखते हुए कहा कि सी जे एम गौतम बुद्ध नगर न्यायालय में कार्यरत कोर्ट मोहर्रिर की म्रत्यु का दुखद समाचार मिला।भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।मगर इसी के साथ कोर्ट परिसर में अंदर आने से पहले होने वाली जांच संदेह के घेरे में है।अगर कोर्ट मौहरिर्र कोरोना पोजेटिव थे तो उनके एंट्री कैसे होती थी? या जो ये जांच के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है वो सिर्फ दिखावा मात्र है।अधिकारी अपने कमरे से निकलते नही हैं और वकील कोर्ट में जाकर सुनवाई करवाते है। क्या वीडियो कोनफ्रेन्सिंग से सुनवाई वकील के चैंबर से नही होनी चाहिए? क्या अधिकारियों को सुरक्षा की आवश्यकता है? अधिवक्ता की कोई सुरक्षा की आवश्यकता नहीं है अधिवक्ता की भी उतनी ही सुरक्षा की आवश्यकता है जितनी अधिकारियों की क्योंकि अधिवक्ता भी कोर्ट में ऑफिसर है। बगैर अधिवक्ता की उपस्थिति में न्याय की अपेक्षा करना मूर्खता होगी। बार और बेंच से ही न्यायालय पूर्ण होता है जिसमें किसी एक की अपेक्षा हानिकारक हो

मुठभेड़ के बाद पुलिस ने 2 बदमाशों को किया गिरफ्तार

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स नोएडा : दिनांक 27.06.2020 को थाना सैक्टर 20 पुलिस और बदमाशों के बीच सैक्टर 15 के नाले पर मुठभेड के दौरान अभियुक्तगण प्रमोद उर्फ राजू उर्फ कृष्णा आकाश उर्फ दाढ़ी घायल/गिरफ्तार। पुलिस मुठभेड़ की जबावी कार्यवाही में दोनों अभियुक्तों के पैर में गोली लगी है , अभियुक्तो के कब्जे से एक लाइसेंसी सिंगल बैरल बंदूक, 24 जिंदा कारतूस, खोखा कारतूस 12 बोर, एक देशी तमंचा 315 बोर मय खोखा कारतूस व जिंदा कारतूस, एक चोरी की मोटरसाइकिल, फैक्ट्री आदि में चोरी करने का उपकरण कटर बरामद, अभियुक्ते को घायल अवस्था में जिला चिकित्सालय सेक्टर 30 नोएडा गौतम बुध नगर भेजा गया है। कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

युवा संत की बेरहमी से हत्या और अपराधी पकड़ में नहीं आना यह हरियाणा सरकार की नाकामी! स्वामी चक्रपाणि महाराज

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स दिल्ली : स्वामी चक्रपाणि महाराज- राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारत हिंदू महासभा एवं संत महासभा ने कहा कि महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश के बाद अब हरियाणा के कैथल जिला में युवा संत की बेरहमी से हत्या की गई है और अब तक हरियाणा सरकार के अपराधी पकड़ में नहीं आना यह हरियाणा सरकार की नाकामी का प्रमाण है। जल्द से जल्द हरियाणा सरकार द्वारा अपराधियों को पकड़ा जाए अन्यथा हिंदू महासभा संत महासभा के एक-एक कार्यकर्ता दिवंगत संत के हत्यारों को सजा दिलाने हेतु सड़क पर निकलने को बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी खट्टर सरकार की होगी।

दादरी विधायक मा. तेजपाल नागर ने कोरोना बीमारी के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में कठेहरा ग्रामवासियों द्वारा जमा धन के लिए कहा धन्यवाद

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स दादरी : दादरी ब्लाक के कठेहरा गाँव में दादरी विधायक तेजपाल नागर ने 62 लाख रु. कि धनराशि से गाँव में मुख्यरास्ता जो ग्रेटर नोएडा और कई गाँवों को जोड़ता है उस रास्ते पर कल से कार्य शुरू हो जाएगा तेजपाल विधायक के साथ ईश्वर भाटी मेंनेज़र संजय भाटी मंडल अध्यक्ष जयवीर भाटी साकिपूर का मनीष भाटी बी.डी.सी के निवास स्थान पर सभी ग्रामवासियों द्वारा पगड़ी फ़ुल मालाओं से स्वागत किया गया. कार्यक्रम का संचालन सुनील भाटी ज़िला उपाध्यक्ष भाजपा ने किया। मनीष भाटी बी.डी.सी ने कहा कि गाँव कठेहरा कि रास्तों कि समस्याओं को ग्रामवासियों के साथ मिलकर तेजपाल नागर विधायक को ज्ञापन सोपकर अवगत कराया गया था क्योंकि गाँव के रास्ते कि हालत बहुत ख़राब थी सुरेश भाटी के निवास पर भी विधायक का सभी ग्रामवासियों ने धन्यवाद किया। विधायक गाँव कठेहरा के लोगों से मिले और कहा जल्द ही राव उमराव क्रांतिकारी कि विशाल मूर्ति अनावरण भी  दादरी मे किया जाएगा विधायक ने कोरोनोना बीमारी के चलते प्रधानमंत्री राहत कोष में कुछदिन पहले सभी ग्रामवासियों ने जो धन इकट्ठा करके जमा किया था उसके लिए सभी ग्रामवासियों का धन्यवाद क

करप्शन फ्री इंडिया के पदाधिकारियों का तालडा गांव वासियों ने किया स्वागत

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स  जेवर : तालड़ा गांव के ग्रामीण  सड़क की  समस्या को लेकर काफी समय से परेशान थे जिस समस्या का समाधान करप्शन फ्री इडिया संगठन के बैनर तले कराया गया जिसके उपरांत संगठन के कार्यकर्ताओं को ग्रामीणों ने शॉल एवं फूल माला पहनाकर सम्मानित किया संगठन से जुड़े हुए आलोक नागर ने कहा कि सभी ग्राम वासियों का हृदय की गहराइयों से  आभार प्रकट करता हूं एवं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि करप्शन फ्री इंडिया संगठन यूं ही समाज एवं राष्ट्र के निर्माण में कार्य करता रहे संगठन के सभी कार्यकर्ताओं का भी आभार कार्यकर्ताओं की मेहनत का ही कारण है जो यह सब परिणाम आए हैं। 

पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ सपाइयों ने दिया ज्ञापन

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स.. गौतम बुध नगर:-ग्रेटर नोएडाअंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत कम होने के बावजूद देश में लगातार डीजल पेट्रोल के मूल्य में हो रही वृद्धि के खिलाफ शुक्रवार को समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम का एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। इस दौरान विद्युत विभाग द्वारा जिले में पचास हजार से अधिक विद्युत उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे जाने की चेतावनी देने के खिलाफ महामहिम राज्यपाल के नाम भी एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष बीर सिंह यादव ने कहा कि कच्चे तेल की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में कम कीमतों का लाभ जनता को पहुंचाने के बजाय केंद्र सरकार द्वारा डीजल-पेट्रोल के मूल्यों में की जा रही अप्रत्याशित वृद्धि दुर्भाग्यपूर्ण है। इस वृद्धि के कारण दैनिक उपभोग की कीमतों में भारी उछाल आएगा, जिससे कोरोना महामारी के दौरान महंगाई और बेरोजगारी के संकट से जूझ रही जनता को अपने जीवन यापन करने में काफी कठिनाई होगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की तानशाही और मनमानी के चलते मुसीबत के समय जनता को राहत प्रदान करने के बजाय, उन्हें महंगा

फ्यूचर लाइन टाईम्स कासगंज के संवादाता निखिल यादव का इण्टरमीडिएट और हाईस्कूल के छात्र छात्राओं से अनुरोध

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स कासगंज : फ्यूचर लाइफ टाईम्स  कासगंज के  संवादाता  निखिल यादव ने अपील करते हुए कहा कि इण्टरमीडिएट और हाईस्कूल के छात्र छात्राओं से मेरा अनुरोध।कल दोपहर 12.30 बजे यूपी बोर्ड इण्टरमीडिएट और बारहवीं का परिणाम घोषित करेगा । बहुत सारे छात्र और छात्राओं के मनमें यह भय होगा कि मेरा रिजल्ट कहीं खराब ना आ जाए। मेरे प्यारे सभी छात्र और छात्राएं ध्यान दें ये आपके जीवन की पहली सीढी हैं आखिरी नही । रिजल्ट आने के बाद आपको तो एक कागज का टुकड़ा मिलेगा पर ध्यान रहे आप किसी और का टुकड़ा भी हैं। ईसलिए आपसे निवेदन है कि आप कोई भी गलत कदम नही उठाएं और सभी अभिभावकों से भी मेरा अनुरोध हैं कि वो अपने बच्चों को कोसें नहीं बल्कि साथ दें ध्यान रहे कि असफल व्यक्ति ही सफल होता हैं। एवं हमें याद रखना चाहिए शिक्षा के रिजल्ट बेहतर इंसान का निर्माण नहीं करता बल्कि उसका समाज का ज्ञान एवं समझदारी भी अच्छे इंसान का निर्माण करते हैं इसलिए महत्वपूर्ण अंक नहीं शिक्षा महत्वपूर्ण है। 

जानिए ABVP छात्र नेता सूरज उपाध्याय का सराहनीय कार्य -

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स अखिलेश तिवारी संवाददाता प्रतापगढ़ रानीगंज/प्रतापगढ़: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व कॉलेज इकाई अध्यक्ष व पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य काशी प्रांत, उत्तर प्रदेश के छात्र नेता सूरज उपाध्याय ने कोरोना वैश्विक महामारी में लगातार समाजसेवा करने वाले युवा कार्यकर्ताओं को विधायक रानीगंज धीरज ओझा से बरसात से बचने के लिए प्राप्त छाता व अन्य सामग्रियों को अपने क्षेत्रीय युवाओं व पदाधिकारीयों को देकर सम्मानित किया गया। विधायक रानीगंज धीरज ओझा ने कहा कि हम अपने विधानसभा क्षेत्र में सभी युवा कार्यकर्ताओं का सम्मान करेंगे और सम्मान में कोई भी कसर नही छोड़ेंगे। छात्र नेता सूरज उपाध्याय ने बताया कि हम सभी छात्रों को लगातार विधायक के द्वारा सहयोग व सहायता प्रदान किया जा रहा है और ऐसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विधायक मिलना हम सभी छात्रों के लिए सौभाग्य की बात है। छात्र नेता सूरज उपाध्याय ने बताया कि हमारे विधानसभा क्षेत्र में विधायक आर्थिक सहायता प्रदान कर रहे हैं। समाजसेवी प्रिंस जायसवाल ने बताया कि हमारे क्षेत्र में बहुत ही सराहनीय कार्य किया जा रहा है और ऐसे ही सामाजिक कार्य हो

सभी मनुष्य पुण्य का फल सुख तो चाहते हैं लेकिन....

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स   गाजियाबाद : "पुण्यस्य फलमिच्छन्ति पुण्यं नेच्छन्ति मानवा: न पापफलमिच्छन्ति पापं कुर्वन्ति मानवा:।।"      अर्थात सभी मनुष्य पुण्य का फल (सुख) तो चाहते हैं, पर पुण्य (सुख के लिए शुभ कर्म) नहीं करते इसी प्रकार पाप का फल (दुःख) कोई नहीं चाहता किन्तु फिर भी पाप (अशुभ कर्म) करते हैं।         न्याय दर्शन के भाष्य (१/१/२) में वात्सायन मुनि ने बताया कि दुःख का कारण जन्म है, और जन्म का कारण अच्छे-बुरे कर्म हैं, कर्मों का कारण राग, द्वेष, और मोह हैं, राग, द्वेष और मोह का कारण मिथ्याज्ञान है।        मनुष्य मन, वाणी और शरीर के द्वारा शुभ या अशुभ कर्म करता है। जिसके परिणामस्वरूप परमपिता परमात्मा की न्याय व्यवस्था के अनुसार सुख-दुख प्राप्त होता है। मन से तीन, वाणी से चार और शरीर से तीन प्रकार के कर्म मनुष्य करता है। इस तरह कुल १० प्रकार के शुभ या अशुभ कर्म मनुष्य करता है।        मिथ्या ज्ञान के कारण १० अशुभ कर्म निन्म प्रकार के हैं।  मन के द्वारा - १ - किसी भी प्राणी से द्वेष रखना। किसी का अहित सोचना।     २ - किसी के धन को छल-कपट से लेने का विचार करना।    ३ - ईश्वर के अ

थाना जेवर पुलिस ने चार शातिर वाहन चोरों को किया गिरफ्तार।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स जेवर : थाना जेवर पुलिस द्वारा चार शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की 21 मोटर साइकिलें बरामद  पुलिस आयुक्त महोदय कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर एंव पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 25.06.2020 को थाना जेवर पुलिस द्वारा वाहन चोरो के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये मुखबिर खास की सूचना पर 09.45 A.M पर चौधरी रेस्टोरेन्ट के सामने दयानतपुर रोड थाना जेवर क्षेत्र से दो मोटर साइकिलों पर सवार चार अभियुक्तों 1. नितिन 2. बबलू 3. राहुल 4. राजाभारती को मय चोरी की मोटर साइकिल स्पैलेन्डर आई स्मार्ट नं0 UP16AZ6014 एंव HF डिलेक्स UP16BF0326 के गिरफ्तार किया गया । उक्त दोनो मोटर साइकिलें कस्वा जहाँगीरपुर थाना जेवर क्षेत्र से चोरी की गयी थी । गिरफ्तार चारों अभियुक्तों से गहनता से पूछताछ की गयी तो बताया कि चारों का एक सक्रिय गिरोह है जो वाहन चोरी की घटनाएं जेवर , जहाँगीरपुर, अलीगढ, हरियाणा, आदि क्षेत्रों में कारित करता हैं। चोरी की वारदात को अन्जाम देने के लिये जब कोई व्यक्ति मोटर साइकिल लाकर खडी करता है तो राहुल उस व्यक्ति का प

डॉ उदयभान सिंह राजपूत बने समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स  कासगंज ब्यूरो- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा अखिलेश यादव के निर्देश पर एवं समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री लोटनराम निसाद जी की अनुमति से जनपद कासगंज का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है उनकी नियुक्ति होने पर जगह जगह जोरदार फूल मालाओं के साथ स्वागत किया गया इस मौके पर अभय यादव पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य यूथ ब्रिगेड ,प्रतीत वर्मा लोधी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य यूथ ब्रिगेड) , गौरव भगेल , हिमांशु ठाकुर , अनिकेत बाल्मीकि, जीसान खान, दलवीर राजपूत, प्रिंस गौतम भानू यादव आदि लोग उपस्थित रहे

राम शरण नागर पूर्व अध्यक्ष बार एसोसिएशन ने लोक तंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ अधिवक्ता किशनलाल पाराशर का फुल मालाओं से किया सम्मान

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स ग्रेटर नोएडा : दिनांक जून 25, 2020 को ज़िला न्यायालय, परिसर सूरजपुर, सैक्टर - ईकोटेक - 2, ग्रेटर नोएडा, ज़िला - गौतम बुद्ध नगर उत्तर प्रदेश में एडवोकेट राम शरण नागर, पूर्व अध्यक्ष, ज़िला न्यायालय, बार एसोसिएशन, गौतमबुद्ध नगर के चेम्बर पर लोक तंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ अधिवक्ता किशनलाल पाराशर का. फुल मालाओं से तथा शौल उढाकर सम्मान किया गया l पाराशर जी सन् 1975 में मात्र 17 उम्र में साल की आपातकाल लगाए जाने के विरोध में प्रदर्शन करने के कारण जेल में बंद कर दिए गए थे और 22 माह तक जेल की सलाखों के पीछे रहे l  पाराशर जी के स्वागत में वरिष्ठ अधिवक्ता नरेश चंद गुप्ता, वरिष्ठ अधिवक्ता एवं पूर्व बार के पूर्व अध्यक्ष रामशरण नागर एडवोकेट, ओमवीर आर्य एडवोकेट , सुरेंद्र भाटी गिरधरपुर , जितेंद्र  एडवोकेट , प्रेम चंद शर्मा, बृजेश भाटी देवता डेवटा,  सतीश भाटी डाढा, देव दत्त सिंह आदि अधिवक्ता गण उपस्थित थे l

उस छोटे से देश नेपाल को आइना दिखाती मेरी नवीनतम रचना जिसे हम अपना भाई मानते हैं।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स.मनोज तोमर ब्यूरो चीफ.. 8171486801 बौने कद का होने पर भी,  तुझे बहादुर नाम दिया।   बोलके भाई तुझको हमने,  हर पल ही सम्मान दिया।   किया भरोसा तुझ पर ही, सब सौंप दिया तेरे दम पर।    तूने उस चीन की शह पर,  गुस्सा तान दिया हम पर।   तूने हमको नीच वफा का, कैसा ये अंजाम दिया।   बौने कद का होने पर भी,  तुझे बहादुर नाम दिया।   बोलके भाई तुझको हमने,  हर पल ही सम्मान दिया।   तेरे एक एक बाशिंदे को,  रखा सदा खुशहाल है।   गर्व से हर पल बोला हमने,  ये अपना नेपाल है।   नेपाली गौरव का तूने, खुद ही तो अपमान किया।   बौने कद का होने पर भी,  तुझे बहादुर नाम दिया।   बोलके भाई तुझको हमने,  हर पल ही सम्मान दिया।   खाना पीना सोना जगना,  भारत तुझे सिखाता है।   लेकिन तू तो करे नीचता, हमको आंख दिखाता है।   तूने मार वफा को ठोकर, गद्दारी का काम किया।   बौने कद का होने पर भी, तुझे बहादुर नाम दिया।   बोलके भाई तुझको हमने,  हर पल ही सम्मान दिया।   पीकर मदिरा भारत की,  जब खोता अपना आपा है।   शान से हम कह देते हैं,  ये अपना भाई थापा है।   सेना तक में दिया कमीशन, बहुत बड़ा ये काम किया।   बौने कद का होने

सड़क अनुशासन पर है विशेष जोर, जिससे बुजुर्गों, महिलाओं व छात्राओं को असुविधा न हो

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स  जनपद गाजियाबाद संवाददाता, अजीत रावत गाजियाबाद :पूर्व विदित है कि एसएसपी गाजियाबाद  कलानिधि नैथानी के निर्देशानुसार वाहन पर कोई भी अश्लील शब्द या अन्य आपत्तिजनक लेख या स्टीकर या अनाधिकृत रूप से मॉडिफाइड करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जा रही है।इसी क्रम में थाना टीला मोड़ पुलिस द्वारा अनाधिकृत रूप से मॉडिफाइड कार्रवाई की गई स्कॉर्पियो को सीज कर वैधानिक कार्यवाही की गयी।एसएसपी द्वारा जनता से अपील की है कि इस तरह का कोई भी कार्य या मॉडिफिकेशन अपने वाहन में ना करें जिससे अन्य लोगों विशेषकर वृद्धों ,महिलाओं/छात्राओं और बच्चों को असुविधा हो। 

एसएसपी द्वारा किया गया पुलिस कार्यालय और विभिन्न् थानों का औचक निरीक्षण

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स  थाना टीला मोड़ को दिए जाएंगे अतिरिक्त सिपाही और महिला कांस्टेबल पंकज तोमर  संवाददाता साहिबाबाद  गाजियाबाद :- गाजियाबाद आपको बतादें की आज दिनांक 25/06/2020 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने पुलिस कार्यालय व थाना टीला मोड़, लोनी बॉर्डर व विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण कर जायजा लिया एसएसपी के द्वारा क्षेत्र में भ्रमण कर चैकिंग का भी जायजा लिया गया तथा सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी , थाना प्रभारी को अपराध रोकथाम के दृष्टिगत विशेष प्वाइंट्स चिन्हित कर लोनी भोपुरा रोड, लोनी थाना क्षेत्र ,तुलसी निकेतन बाॅर्डर व बन्थला नहर कट पर अतिरिक्त बैरियर लगाकर संदिग्ध व्यक्ति, वाहनों की सघन चैकिंग करने के निर्देशित दिए गया और सभी संबंधित पुलिसकर्मियों को COVID-19 के संक्रमण से बचाव के उपाय खासकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने ,मास्क ,सैनिटाइजर, ग्लब्स ,का इस्तेमाल करने लगातार हाथ धोने ,साफ सफाई रखने, अभिलेखों के रखरखाव, आदि के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी ,शाखा प्रभारी वह अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे। 

एफआईआर दर्ज होने के बाद से पीड़ित को लगातार धमकी मिल रही हैं मुकदमा वापस लेने के लिए!

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स पंकज तोमर संवाददाता साहिबाबाद गाजियाबाद : गाजियाबाद जहां एक तरफ एसएसपी कलानिधि नैथानी ने सभी पुलिसकर्मियों को सख्त निर्देश दिए हुए हैं की गाजियाबाद जिले में जरा सा भी अपराध बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और अपराध करने वाले लोगों को तुरंत सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा वहीं दूसरी तरफ एफ आई आर दर्ज होने के बावजूद भी हमलावर को गिरफ्तार करने में साहिबाबाद पुलिस असमर्थ दिखाई दे रही है आपको बता दें कि थाना साहिबाबाद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली शालीमार गार्डन चौकी क्षेत्र पप्पू कलोनी निवासी सागर पुत्र सुमारी अपने घर से दुकान पर समान लेने गया था वापस आते समय बच्चा कलोनी के दो युवक स्कूटी से टकरा गए जिसका विरोध सागर ने किया तो उवको ने चाकू से सागर पर हमला कर दिया घायल सागर को लोगो ने दिल्ली के जनरल हास्पिटल में भर्ती कराया उसके बाद तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज भी कर लिया गया मुकदमा दर्ज होने के बाद भी पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नही कर रही हैं वही पीड़ित को लगातार धमका रहे हैं मुकदमा वापस लेने के लिए दबाव बनाया जा रहा है

रितु माहेश्वरी नोएडा प्राधिकरण मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं फ्यूचर लाइन टाईम्स को झट्टा ग्राम वासियों ने कहा धन्यवाद : चौधरी बीसी प्रधान

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स नोएडा : भारतीय किसान यूनियन भानु के प्रदेश महामंत्री चौधरी बीसी प्रधान ने  फ्यूचर लाइन टाईम्स हिंदी समाचार पत्र की टीम को धन्यवाद देते हुए कहा कि फ्यूचर लाइन टाईम्स समाचार पत्र जिला गौतम बुध नगर के झट्टा गांव की समस्या को उठाकर नोएडा प्राधिकरण  को अवगत करा कर उत्कृष्ट पत्रकारिता का परिचय दिया है फ्यूचर लाइन टाईम्स सम्मान के पात्र है दिन बुधवार 24 जून को झट्टा गांव में जलभराव को लेकर भाकियू भानु ने नोएडा प्राधिकरण की सीईओ को पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि सेक्टर 159 स्थित झट्टा गांव में नोएडा प्राधिकरण की बाउंड्री वाल की र्जजर हालत के कारण गांव में नालियों के पानी का जल भराव हो गया है, जो गांव के मकानों तक पहुंच गया है। हालत ये है कि कब ये गंदा पानी लोगों के घरों में पहुंच जाए इसका कुछ पता नहीं। क्योंकि अब मानसून ने भी दस्तक दे दी है। साथ ही ये गंदा पानी तरह-तरह की मच्छरजनित बिमारियों को जन्म दे सकता है। पानी की बदबू के कारण लोगोे का जीना मुहाल हो गया है। लोगों ने इसकी शिकायत कई बार अधिकारियों से की मगर उनके द्वारा जब कोई संज्ञान नहीं लिया गया तो मामले की गंभीरता को

कोरोना वायरस को रोकने के लिए सैनिटाइजर का छिड़कावः रिजिना अल्मेडा 

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स  महाराष्ट्र वसई राष्ट्रीय अमन मंच द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सतर्कता बरती जा रही है। इसके लिए गलियों और मार्गों पर सैनिटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है। इसके साथ ही साफ-सफाई की ओर भी ध्यान देने की बात कही जा रही है  कई दिनों से राष्ट्रीय अमन मंच के कार्यकर्ता सैनिटाइजर पम्प लेकर जगह जगह सेनिटाइजर का छिड़काव कर रहें हैं अभी मंच वसई पोलिस स्टेशन व मानिकपुर पोलिस स्टेशन वाहतुक विभाग ऑफिस मानिकपुर वसई r. P. F. ऑफिस पारनाका पोलिस चौकी पापड़ी पोलिस चौकी बाभोला पोलिस चौकी भूंईगॉव पोलिस चौकी व अन्य क्षेत्र में सेनीटाइजर कर चुके हैं बारिश के कारण मच्छर की पैदावार बढने मलेरिया जैसी बीमारी का खतरा बढ जाता है जो कि कोरोना के लक्षणों में से है इसी को देख कर राष्ट्रीय अमन मंच के अध्यक्ष आदेश अनुसार सैनिटाइजर छिड़काव का कार्य किया जा रहा है इसमें सबसे पहले पोलीस स्टेशन व पुलिस चौकी का ख्याल रखा गया समाज सेविका रीजिना अल्मेड़ा ने कहा ये कोरोना से जंग काफी दिनों तक चलने वाली है मै राष्ट्रीय अमन मंच के इस कार्य से प्रसन्न हूं इसी तरह और भी संस्था को यह कार्य करना चाहि

फेडरेशन ऑफ आर.डब्ल्यू.ऐंज ने 7 सूत्रीय प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी को सौपा ज्ञापन।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स ग्रेटर नोएडा : फेडरेशन ऑफ आर०डब्ल्यू० ऐज़ ग्रेटर नोएडा का 5 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ग्रेटर नोएडा शहर के सेक्टरों की समस्याओं जैसे ,64.7% अतिरिक्त मुआवजे की एवज में गलत तरीके से भेजे नोटिसों को वापस लेने, शहर के सेक्टरों के पार्को व ग्रीन बेल्टों की घास कटाई व मरम्मत व ओपन जिम का निर्माण,नए सेक्टरों में बारात घर ,मार्किट आदि जनसुविधाएं का प्रबंध, सेक्टरों की आर० डब्ल्यू० ऐज़ को मान्यता बिना सुविधाओं को हटाए हुए दी जाए प्राधिकरण लीज रेंट के बदले की सेवाएं निरन्तर चालू रखे,। कोरोना काल के 3 माह को जीरो पीरियड घोषित किया जाए व आवंटियों को ब्याज, पैनल्टी, से 3 माह के लिए मुक्त किया जाए , व मलबे व ड्रेन आदि । सम्बंधित समस्याओं के संबंध में 7 सूत्रीय ज्ञापन ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी दीपचंद को सौपा उन्होंने समस्त बिंदुओं को ध्यान पूर्वक सुना व समझा और बताया कि 64.7% अतिरिक्त वसूली की एवज में गलत भेजे गए नोटिसों को कोरोना व स्टाफ की कमी के कारण वापिस नही लिया जा सका जल्द इन्हें वापिस लिया जाएगा व उन्होंने अन्य मांगों पर पूर्ण रूप से मुख्यकार्यपालक अधि

उच्चाधिकारियों ने बुढ़ाना पुलिस की पीठ थपथपाई और किया हौसला अफ़जाई

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स हत्या के केस को तल्लीनता और तत्परता के साथ खोल कर हत्यारों को बुढाना पुलिस ने किया बेनकाब।      मुजफ्फरनगर : बुढ़ाना थाना प्रभारी कुशल पाल सिंह के नेतृत्व में कई बढ़िया गुड वर्क अंजाम दिए जा चुके हैं जबसे उन्होंने बढ़ाना कोतवाली की बागडोर संभाली है उसके बाद से बुढ़ाना पुलिस ने बेहतर पुलिसिंग का उदाहरण पेश किया है तथा अपराधियों पर नकेल कसने में पुलिस पूरी तरह सफल रही है साथ ही अपराधियों की कमर तोड़ कर रखा गया है,तो वहीं तेजतर्रार जुझारू ओर कर्मठ व अपनी बेहतरीन कार्यप्रणाली व कार्यशैली के लिए मशहूर चौकी प्रभारी गढ़ी सखावत राकेश शर्मा ने भी सहयोगी के रुप में अच्छे कार्यों का उदाहरण पेश करते हुए अपराधियों पर कड़ी नकेल कसी है तथा कई शानदार गुड वर्क को अंजाम दिया हैं।  बुढाना पुलिस ने हत्या के एक मामले में बहुत ही तत्परता एवं तल्लीनता के साथ काम करते हुए इसको वर्कआउट किया ओर गुनहगारों को बेनकाब करने में बुढ़ाना पुलिस सफल रही। मिली जानकारी के अनुसार बुढ़ाना पुलिस क्षेत्राधिकारी गिरजा शंकर त्रिपाठी ने प्रेस वार्ता में शाहरुख हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि विगत दिनों 15/6/20

राष्ट्रीय सेवा भारती ने बैकों में चलाया काढ़ा वितरण एवं मास्क पहनो अभियान

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स संवाददाता, अजीत रावत :  गाजियाबाद : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की सहयोगी संस्था राष्ट्रीय सेवा भारती ग़ाज़ियाबाद के स्वयंसेवकों के द्वारा बैंकों में चलाया जा रहा है एक विशेष अभियान जिसके अन्तर्गत बैंकों में काढ़ा वितरित किया जा रहा है एवं मास्क पहनें को प्रेरित किया जा रहा है।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गाज़ियाबाद के विभाग कार्यवाह रामवरूण ने बताया कि कोरोना काल में संक्रमण से बचने के लिये एवं समाज के सहयोग हेतू संघ लगातार कार्य कर रहा है,इसी क्रम में बैंकों को ध्यान में रखते हुये काढ़ा वितरण एवं मास्क पहनने को प्रचारित किया जा रहा है।आज केनरा बैंक, रीजनल ऑफिस,आर डी सी, गाज़ियाबाद मे सीनियर रीजनल मैनेजर चंद्र शेखर, एल डी एम शिव प्रसाद यादव और अन्य समस्त स्टाफ को काढा वितरित किया गया और "मास्क पहनो अभियान" के तहत पत्रक वितरित किए गए और ऑफ़िस में स्टिकर लगाए गए। पी एन बी बैंक, नवयुग मार्किट गाज़ियाबाद मे चीफ़ मैनेजर के के बतरा एवं अन्य समस्त स्टाफ और ग्राहक को काढा वितरित किया गया और "मास्क पहनो अभियान" के तहत पत्रक वितरित किए गए और स्टिकर लगाए गए।साथ ही घ

गोपाल पैथोलॉजी लैब का हुआ उद्घाटन

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स  दादरी : गौतम बुध नगर जिले के कस्बा दादरी शहर में सेंट्रल बैंक के पास जीटी रोड पर स्थित गोपाल पैथोलॉजी लेब का डॉ उमेश शर्मा ने रिबन काटकर शुभारंभ किया और लैब संचालक भतीजे विकास शर्मा द्वारा किया जाएगा उद्घाटन समारोह में उपस्थित रहे एडवोकेट दिवाकर भारद्वाज, डॉक्टर संजीव शर्मा  और डॉक्टर प्रमोद शर्मा , आज डॉक्टर प्रवेश शर्मा डॉ पंकज पाल, डॉ राहुल शर्मा, एडवोकेट अभिषेक मैत्रय , जिला महिला पतंजलि प्रभारी पवित्रा शर्मा, अनिल शर्मा और कई गणमान्य व्यक्तियों का भी आशीर्वाद प्राप्त हुआ ।

नोएडा प्राधिकरण के अवैध तालाब मे गंदगी से, झट्टा गांव निवासियों में प्राधिकरण के प्रति रोष।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स  नोएडा : नो एडा के सेक्टर 159 के गांव झट्टा प्रकरण में नोएडा प्राधिकरण की जमीन पर बना अवैध तालाब जिस में गंदगी बेशुमार है एवं महामारी का खतरा अत्यधिक बढ़ा हुआ है अनेकों बार शिकायत होने के बावजूद प्राधिकरण कोई एक्शन लेने को तैयार नहीं है बार-बार शिकायत करने के उपरांत नोएडा प्राधिकरण अधिकार एवं कर्मचारी गणों ने मुंह मोड़ रखा है भारतीय किसान यूनियन उत्तर प्रदेश के प्रदेश महामंत्री बीसी चौधरी ने नोएडा विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी को पत्र लिखकर मांग की है की गांव झट्टा सेक्टर 159 नोएडा में नोएडा प्राधिकरण की लापरवाही व ठेकेदार के मनमानी से जलभराव के महामारी को निमंत्रण दे रहा है । गांव झट्टा सेक्टर 159 नोएडा में नोएडा विकास प्राधिकरण द्वारा बाउंड्री वॉल की हुई है । जिसके कारण गांव में नालियों के पानी का जलभराव हो गया है जो गांव के मकानों तक पहुंच गया है गांववासियों को अपने घरों में आने - जाने में भी समस्या हो रही है । इस कोरोना काल में स्थानीय निवासी अन्य किसी बीमारी की चपेट में भी आ सकते है और यह स्थानीय निवासियों व प्रशासन के लिए गंभीर स्थिति होगी । उपरोक

शाहपुर गैस गोदाम पर घटतौली को लेकर हंगामा!

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स शाहपुर गैस गोदाम पर घटतौली को लेकर हंगामा सिलेंडर में एक से दो किलो तक गैस कम पायी कार्यवाही की मांग उपभोक्ताओं ने लगाया रात्रि में गैस निकालने का आरोप पूरे सिलेंडर देने के बाद मामला हुआ शांत   मुज़फ्फरनगर। शाहपुर में मुज़फ्फरनगर रोड पर स्थित इंडेन गैस गोदाम पर दर्जन भर से अधिक उपभोक्ताओं ने सिलेंडर में गैस कम होने पर घण्टो हंगामा काटा। गैस गोदाम से सिलेंडर लेकर जाने वाले उपभोक्ताओं को गैस कम होने की आशंका के चलते उन्होंने गैस गोदाम कर्मचारी से सिलेंडर तोलने को कहा तो जिसको लेकर हंगामा हो गया उसके बाद ग्राहक अपना कांटा लेकर आए तो प्रत्येक सिलेंडर में 1 किलो से लेकर 2 किलो तक गैस कम थी। आरोप है कि गैस कम होने की शिकायत पर गैस एजेंसी मालिक व कर्मचारियों ने उपभोक्ताओं के साथ दुर्व्यवहार किया। सूचना पर पहुंची पुलिस के दरोगा ने भी गैस एजेंसी मालिक का पक्ष लेकर उपभोक्ताओं को ही धमकाया जिससे हंगामा और बढ़ गया। घन्टो बाद गोदाम से दूसरे सिलेंडर जिनमे गैस पूरी थी दिए गए तब जाकर मामला शांत हुआ। बताया जाता है कि गोदाम पर रात्रि के समय आधा दर्जन लोग रहते है जो सिलेंडरों से गैस निका

कासगंज में एसआईटी की जांच में मिले पांच फर्जी शिक्षक पर हुई एफआईआर

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स    उत्तर प्रदेश के कासगंज जनपद से है। जहां फर्जी शिक्षक शिक्षकाओ के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। एसआईटी की जांच रिपोर्ट में पांच ओर फर्जी महिला शिक्षका सहित पांच शिक्षक नौकरी करते पाये गए हैं। एसआईटी टीम की रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद बीएसए अंजली अग्रवाल ने पांचों शिक्षको के खिलाफ संबंधित थानों में अभियोग दर्ज करा दिया। फिलहाल पुलिस फर्जी शिक्षको की तलाश में जुटी हुई है। आपको बतादें कि 2004/5 में बीएड की डिग्री आगरा विश्वविद्यालय से प्राप्त कर शिक्षक शिक्षकाओ की नौकरी हासिल करने वाले शिक्षकाओ की मुसीबत बड़ती जा रही है।एक बार फिर एसआईटी टीम ने पांच शिक्षको की फर्जी बीएड की डिग्री हासिल करने वालों की जांच रिपोर्ट बीएसए अंजली अग्रवाल सौप दी। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद अंजली अग्रवाल ने पांचो के शिक्षको के खिलाफ संबंधित थाना क्षेत्रो में अभियोग दर्ज करा दिया है। फर्जी डिग्री हासिल करने वाले शिक्षक सोनू शर्मा निवासी खालिकपुर सहावर प्राथमिक विद्यालय, प्रियंका अग्रवाल सुन्नगढी के प्राथमिक विद्यालय पवन कुमार पांडेय प्राथमिक विद्यालय नगला बाले सिढपुरा, नीरज कुमार प्राथमिक विद्य