कोरोना वायरस को रोकने के लिए सैनिटाइजर का छिड़कावः रिजिना अल्मेडा 

फ्यूचर लाइन टाईम्स 



महाराष्ट्र वसई राष्ट्रीय अमन मंच द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सतर्कता बरती जा रही है। इसके लिए गलियों और मार्गों पर सैनिटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है। इसके साथ ही साफ-सफाई की ओर भी ध्यान देने की बात कही जा रही है 


कई दिनों से राष्ट्रीय अमन मंच के कार्यकर्ता सैनिटाइजर पम्प लेकर जगह जगह सेनिटाइजर का छिड़काव कर रहें हैं अभी मंच वसई पोलिस स्टेशन व मानिकपुर पोलिस स्टेशन वाहतुक विभाग ऑफिस मानिकपुर वसई r. P. F. ऑफिस पारनाका पोलिस चौकी पापड़ी पोलिस चौकी बाभोला पोलिस चौकी भूंईगॉव पोलिस चौकी व अन्य क्षेत्र में सेनीटाइजर कर चुके हैं बारिश के कारण मच्छर की पैदावार बढने मलेरिया जैसी बीमारी का खतरा बढ जाता है जो कि कोरोना के लक्षणों में से है इसी को देख कर राष्ट्रीय अमन मंच के अध्यक्ष आदेश अनुसार सैनिटाइजर छिड़काव का कार्य किया जा रहा है इसमें सबसे पहले पोलीस स्टेशन व पुलिस चौकी का ख्याल रखा गया समाज सेविका रीजिना अल्मेड़ा ने कहा ये कोरोना से जंग काफी दिनों तक चलने वाली है मै राष्ट्रीय अमन मंच के इस कार्य से प्रसन्न हूं इसी तरह और भी संस्था को यह कार्य करना चाहिए ताकि कोरोना जैसे महामारी बीमारियों से लड़ने में हमारी सरकार की मदद हो सके इस कार्य को करने में मुख्य रूप से पालघर पूर्व अध्यक्ष अब्दुल लतीफ शेख जो खुद पम्प को अपने पीठ पर रख कर सेंनिटाजिग करते हैं जिसमें उनके साथ राष्ट्रीय अमन मंच के पदाधिकारी मसूद हक्कानी छोटे लाल गौड़ नजीर मुलाणी सलीम बाबा रिजिना अल्मेड़ा जेरी मच्चाडो नफिसउद्दीन सिद्दीकी खोजेमा हुसैन आदि मौजूद रहे


Post a Comment

0 Comments