उच्चाधिकारियों ने बुढ़ाना पुलिस की पीठ थपथपाई और किया हौसला अफ़जाई

फ्यूचर लाइन टाईम्स


हत्या के केस को तल्लीनता और तत्परता के साथ खोल कर हत्यारों को बुढाना पुलिस ने किया बेनकाब। 


 



 


मुजफ्फरनगर : बुढ़ाना थाना प्रभारी कुशल पाल सिंह के नेतृत्व में कई बढ़िया गुड वर्क अंजाम दिए जा चुके हैं जबसे उन्होंने बढ़ाना कोतवाली की बागडोर संभाली है उसके बाद से बुढ़ाना पुलिस ने बेहतर पुलिसिंग का उदाहरण पेश किया है तथा अपराधियों पर नकेल कसने में पुलिस पूरी तरह सफल रही है साथ ही अपराधियों की कमर तोड़ कर रखा गया है,तो वहीं तेजतर्रार जुझारू ओर कर्मठ व अपनी बेहतरीन कार्यप्रणाली व कार्यशैली के लिए मशहूर चौकी प्रभारी गढ़ी सखावत राकेश शर्मा ने भी सहयोगी के रुप में अच्छे कार्यों का उदाहरण पेश करते हुए अपराधियों पर कड़ी नकेल कसी है तथा कई शानदार गुड वर्क को अंजाम दिया हैं।  बुढाना पुलिस ने हत्या के एक मामले में बहुत ही तत्परता एवं तल्लीनता के साथ काम करते हुए इसको वर्कआउट किया ओर गुनहगारों को बेनकाब करने में बुढ़ाना पुलिस सफल रही। मिली जानकारी के अनुसार बुढ़ाना पुलिस क्षेत्राधिकारी गिरजा शंकर त्रिपाठी ने प्रेस वार्ता में शाहरुख हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि विगत दिनों 15/6/2020 को ग्राम बड़ौदा के रहने वाले शाहरुख पुत्र मैनुद्दीन निवासी ग्राम बड़ौदा थाना बुढ़ाना की अज्ञात लोगों द्वारा हत्या कर दी गई थी,इसके संबंध में मृतक शाहरुख के पिता मैनुद्दीन द्वारा थाना बुढ़ाना पर अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था जिस पर थाना प्रभारी बुढ़ाना के पी सिंह के द्वारा तत्परता के साथ विवेचना शुरू कर दी गई थी तो वही बुढ़ाना थाना प्रभारी के पी सिंह के द्वारा विवेचना में रवि शंकर उर्फ बंटी पुत्र चरण सिंह व उसका साथी सागर उर्फ विनय पुत्र संजीव निवासी ग्राम बड़ौदा थाना बुढ़ाना जनपद मुजफ्फरनगर का नाम प्रकाश में आया था, बुढ़ाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आज बड़ौदा की तरफ जाने वाले नहर पुलिया के पास से मुठभेड़ के दौरान दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया तो वही मुठभेड़ में गिरफ्तार रवि शंकर उर्फ बंटी के कब्जे से एक तमंचा 32 बोर व एक खोखा कारतूस व तीन जिंदा कारतूस 32 बोर बुढ़ाना पुलिस ने बरामद किया है तथा वही सागर उर्फ विनय के कब्जे से एक नाजायज चाकू भी पुलिस ने बरामद कराएं,बुढ़ाना पुलिस की अगर मानें तो रवि शंकर उर्फ बंटी ने पुलिस पूछताछ पर बताया कि 15/3/2020 को शाहरुख पुत्र मैनुद्दीन निवासी जड़ौदा थाना बुढ़ाना को जान से मारने की नियत से उस पर गोली की भी चलाई थी तथा 15/6/ 2020 को शाहरुख की गला घोटकर हत्या करने का जुर्म भी इकबाल करते हुए आला कत्ल भी पुलिस को बरामद कराया हैं। गुड वर्क को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में थानाप्रभारी के पी सिंह,एस आई राकेश शर्मा,एस आई वीर नारायण सिंह,कोस्टेबल गुरुदत्त त्यागी, कोस्टेबल जितेन्द्र सिंह आदि रहें।


Post a Comment

0 Comments