फ्यूचर लाइन टाईम्स कासगंज के संवादाता निखिल यादव का इण्टरमीडिएट और हाईस्कूल के छात्र छात्राओं से अनुरोध

फ्यूचर लाइन टाईम्स



कासगंज : फ्यूचर लाइफ टाईम्स  कासगंज के  संवादाता  निखिल यादव ने अपील करते हुए कहा कि इण्टरमीडिएट और हाईस्कूल के छात्र छात्राओं से मेरा अनुरोध।कल दोपहर 12.30 बजे यूपी बोर्ड इण्टरमीडिएट और बारहवीं का परिणाम घोषित करेगा । बहुत सारे छात्र और छात्राओं के मनमें यह भय होगा कि मेरा रिजल्ट कहीं खराब ना आ जाए। मेरे प्यारे सभी छात्र और छात्राएं ध्यान दें ये आपके जीवन की पहली सीढी हैं आखिरी नही । रिजल्ट आने के बाद आपको तो एक कागज का टुकड़ा मिलेगा पर ध्यान रहे आप किसी और का टुकड़ा भी हैं। ईसलिए आपसे निवेदन है कि आप कोई भी गलत कदम नही उठाएं और सभी अभिभावकों से भी मेरा अनुरोध हैं कि वो अपने बच्चों को कोसें नहीं बल्कि साथ दें ध्यान रहे कि असफल व्यक्ति ही सफल होता हैं। एवं हमें याद रखना चाहिए शिक्षा के रिजल्ट बेहतर इंसान का निर्माण नहीं करता बल्कि उसका समाज का ज्ञान एवं समझदारी भी अच्छे इंसान का निर्माण करते हैं इसलिए महत्वपूर्ण अंक नहीं शिक्षा महत्वपूर्ण है। 


Post a Comment

0 Comments