फेडरेशन ऑफ आर.डब्ल्यू.ऐंज ने 7 सूत्रीय प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी को सौपा ज्ञापन।

फ्यूचर लाइन टाईम्स



ग्रेटर नोएडा : फेडरेशन ऑफ आर०डब्ल्यू० ऐज़ ग्रेटर नोएडा का 5 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ग्रेटर नोएडा शहर के सेक्टरों की समस्याओं जैसे ,64.7% अतिरिक्त मुआवजे की एवज में गलत तरीके से भेजे नोटिसों को वापस लेने, शहर के सेक्टरों के पार्को व ग्रीन बेल्टों की घास कटाई व मरम्मत व ओपन जिम का निर्माण,नए सेक्टरों में बारात घर ,मार्किट आदि जनसुविधाएं का प्रबंध, सेक्टरों की आर० डब्ल्यू० ऐज़ को मान्यता बिना सुविधाओं को हटाए हुए दी जाए प्राधिकरण लीज रेंट के बदले की सेवाएं निरन्तर चालू रखे,। कोरोना काल के 3 माह को जीरो पीरियड घोषित किया जाए व आवंटियों को ब्याज, पैनल्टी, से 3 माह के लिए मुक्त किया जाए , व मलबे व ड्रेन आदि । सम्बंधित समस्याओं के संबंध में 7 सूत्रीय ज्ञापन ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी दीपचंद को सौपा उन्होंने समस्त बिंदुओं को ध्यान पूर्वक सुना व समझा और बताया कि 64.7% अतिरिक्त वसूली की एवज में गलत भेजे गए नोटिसों को कोरोना व स्टाफ की कमी के कारण वापिस नही लिया जा सका जल्द इन्हें वापिस लिया जाएगा व उन्होंने अन्य मांगों पर पूर्ण रूप से मुख्यकार्यपालक अधिकारी से विचार करने के लिए कहा और कहा कि जो कार्य लॉक डाउन के कारण रुके हुए थे वो तेजी से होंगे ओपन जिम का कार्य जल्द पूर्ण होगा। और कहा कि जल्द वह फेडरेशन के साथ शहर के अत्यंत महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा के लिये बैठक करेंगे । इस मौके पर फेडरेशन के अध्यक्ष श्री देवेंद्र टाइगर एडवोकेट,महासचिव दीपक भाटी एडवोकेट, आजाद अधाना, आलोक नागर, मनीष भाटी उपस्थित रहे। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ