दादरी विधायक मा. तेजपाल नागर ने कोरोना बीमारी के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में कठेहरा ग्रामवासियों द्वारा जमा धन के लिए कहा धन्यवाद

फ्यूचर लाइन टाईम्स



दादरी : दादरी ब्लाक के कठेहरा गाँव में दादरी विधायक तेजपाल नागर ने 62 लाख रु. कि धनराशि से गाँव में मुख्यरास्ता जो ग्रेटर नोएडा और कई गाँवों को जोड़ता है उस रास्ते पर कल से कार्य शुरू हो जाएगा तेजपाल विधायक के साथ ईश्वर भाटी मेंनेज़र संजय भाटी मंडल अध्यक्ष जयवीर भाटी साकिपूर का मनीष भाटी बी.डी.सी के निवास स्थान पर सभी ग्रामवासियों द्वारा पगड़ी फ़ुल मालाओं से स्वागत किया गया. कार्यक्रम का संचालन सुनील भाटी ज़िला उपाध्यक्ष भाजपा ने किया। मनीष भाटी बी.डी.सी ने कहा कि गाँव कठेहरा कि रास्तों कि समस्याओं को ग्रामवासियों के साथ मिलकर तेजपाल नागर विधायक को ज्ञापन सोपकर अवगत कराया गया था क्योंकि गाँव के रास्ते कि हालत बहुत ख़राब थी सुरेश भाटी के निवास पर भी विधायक का सभी ग्रामवासियों ने धन्यवाद किया। विधायक गाँव कठेहरा के लोगों से मिले और कहा जल्द ही राव उमराव क्रांतिकारी कि विशाल मूर्ति अनावरण भी  दादरी मे किया जाएगा विधायक ने कोरोनोना बीमारी के चलते प्रधानमंत्री राहत कोष में कुछदिन पहले सभी ग्रामवासियों ने जो धन इकट्ठा करके जमा किया था उसके लिए सभी ग्रामवासियों का धन्यवाद किया और नई सरकार कि योजनाओं के बारे में भी सभी ग्रामवासियों को अवगत कराया इस मोके पर मा.लज्जाराम भाटी, बिजेंद्र भाटी वक़ील, संतराम प्रधान,स्यामवीर प्रधान,संतपाल,महेश बाबु जी,नकसेंन, महिपाल,रिशि नंबरदार, धीरज, जीतराम, मेम्पाल,संजीव, भीम,सेवाराम नेता जी,सुरेंद्र, देवेंद्र एडवोकेट, यसपाल,आदी लोग मोजुद रहे


Post a Comment

0 Comments