नोएडा प्राधिकरण के अवैध तालाब मे गंदगी से, झट्टा गांव निवासियों में प्राधिकरण के प्रति रोष।


फ्यूचर लाइन टाईम्स 



नोएडा : नोएडा के सेक्टर 159 के गांव झट्टा प्रकरण में नोएडा प्राधिकरण की जमीन पर बना अवैध तालाब जिस में गंदगी बेशुमार है एवं महामारी का खतरा अत्यधिक बढ़ा हुआ है अनेकों बार शिकायत होने के बावजूद प्राधिकरण कोई एक्शन लेने को तैयार नहीं है बार-बार शिकायत करने के उपरांत नोएडा प्राधिकरण अधिकार एवं कर्मचारी गणों ने मुंह मोड़ रखा है भारतीय किसान यूनियन उत्तर प्रदेश के प्रदेश महामंत्री बीसी चौधरी ने नोएडा विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी को पत्र लिखकर मांग की है की गांव झट्टा सेक्टर 159 नोएडा में नोएडा प्राधिकरण की लापरवाही व ठेकेदार के मनमानी से जलभराव के महामारी को निमंत्रण दे रहा है । गांव झट्टा सेक्टर 159 नोएडा में नोएडा विकास प्राधिकरण द्वारा बाउंड्री वॉल की हुई है । जिसके कारण गांव में नालियों के पानी का जलभराव हो गया है जो गांव के मकानों तक पहुंच गया है गांववासियों को अपने घरों में आने - जाने में भी समस्या हो रही है । इस कोरोना काल में स्थानीय निवासी अन्य किसी बीमारी की चपेट में भी आ सकते है और यह स्थानीय निवासियों व प्रशासन के लिए गंभीर स्थिति होगी । उपरोक्त कार्य को जो भी ठेकेदार और नोएडा प्राधिकरण के जिम्मेदार अधिकारीयों की घोर लापरवाही कि इस बरसात के मौसम में बगैर किसी अतिरिक्त जल निकास की व्यवस्था किये बाउंड्री वॉल का निर्माण शुरु कर दिया । प्रार्थीगण के प्रार्थना पत्र पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए तत्काल जल निकास की व्यवस्था कराई जाये अन्यथा गांव के लोगों में तालाब प्रकरण को देखते हुए अत्यधिक रोष है गांव वालों को कहना है अगर नोएडा प्राधिकरण यह कार्यवाही नहीं करता है और कोई घटना घट जाती है तो इसकी जिम्मेदारी प्राधिकरण के अधिकारी कर्मचारियों की होगी ।


Post a Comment

0 Comments