शाहपुर गैस गोदाम पर घटतौली को लेकर हंगामा!

फ्यूचर लाइन टाईम्स



शाहपुर गैस गोदाम पर घटतौली को लेकर हंगामा सिलेंडर में एक से दो किलो तक गैस कम पायी कार्यवाही की मांग उपभोक्ताओं ने लगाया रात्रि में गैस निकालने का आरोप पूरे सिलेंडर देने के बाद मामला हुआ शांत


 


मुज़फ्फरनगर। शाहपुर में मुज़फ्फरनगर रोड पर स्थित इंडेन गैस गोदाम पर दर्जन भर से अधिक उपभोक्ताओं ने सिलेंडर में गैस कम होने पर घण्टो हंगामा काटा। गैस गोदाम से सिलेंडर लेकर जाने वाले उपभोक्ताओं को गैस कम होने की आशंका के चलते उन्होंने गैस गोदाम कर्मचारी से सिलेंडर तोलने को कहा तो जिसको लेकर हंगामा हो गया उसके बाद ग्राहक अपना कांटा लेकर आए तो प्रत्येक सिलेंडर में 1 किलो से लेकर 2 किलो तक गैस कम थी। आरोप है कि गैस कम होने की शिकायत पर गैस एजेंसी मालिक व कर्मचारियों ने उपभोक्ताओं के साथ दुर्व्यवहार किया। सूचना पर पहुंची पुलिस के दरोगा ने भी गैस एजेंसी मालिक का पक्ष लेकर उपभोक्ताओं को ही धमकाया जिससे हंगामा और बढ़ गया। घन्टो बाद गोदाम से दूसरे सिलेंडर जिनमे गैस पूरी थी दिए गए तब जाकर मामला शांत हुआ। बताया जाता है कि गोदाम पर रात्रि के समय आधा दर्जन लोग रहते है जो सिलेंडरों से गैस निकालते है। गैस निकले हुए सिलेंडर ही अगले दिन बेचे जाते है। गैस एजेंसी मालिक बाबूराम का कहना है कि रखे हुए सिलेंडरों में गैस कम हो जाती है। लेकिन हंगामा होने के बाद पूरे सिलेंडर दिए जाने से उपभोक्ताओं का गैस निकालने के आरोप सही साबित हो गए।


Post a Comment

0 Comments