Posts

Showing posts from April, 2020

सर्व शक्तिमान भगवान श्री चित्रगुप्त महाराज के प्राकट्य दिवस पर उनको कोटिशः नमन : स्वामी चक्रपाणि महाराज

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स रामानन्द तिवारी  दिल्ली  : स्वामी चक्रपाणि महाराज-राष्ट्रीय अध्यक्ष-अखिल भारत हिंदू महासभा ने सब शक्तिमान भगवान श्री चित्रगुप्त महाराज के प्रकट होने के दिवस पर पृथ्वी पर निवास करनेेेेे वा सभी प्राणियों को  शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पाप पुण्य का लेखा-जोखा रखने वाले,स्वर्ग नरक में  कौन जाएगा इसको तय करने वाले सर्व शक्तिमान भगवान श्री चित्रगुप्त महाराज  के प्राकट्य दिवस पर उनके चरणो में सभी पृथ्वी वासियों की तरफ से कोटिशः नमन कृतज्ञता व्यक्त की

जन आंदोलन आईएएस रानी नागर के लिए न्याय की मांग करते हुए मुख्यमंत्री हरियाणा को लिखा पत्र

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स मनोज तोमर नोएडा  : जन आंदोलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमवीर आर्य एडवोकेट ने मनोहर लाल खट्टर मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार से आईएएस रानी नागर चंडीगढ़ प्रकरण में सुनील गुलाटी व पुलिस के अधिकारीगणो को पद मुक्त करते हुए उचित जांच एजेंसी से जांच कराई जाए प्रार्थी जन आंदोलन सामाजिक संगठन की तरफ से आपसे विनम्र निवेदन है की आईएएस अधिकारी रानी नागर के इस्तीफे की घोषणा से स्तब्ध होकर यह पत्र आपकी सेवा में प्रेषित है "यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवताः । यत्रैतास्तु न पूज्यन्ते सर्वास्तत्राफलाः क्रियाः ।। मनुस्मृति ३/५६ ।। यत्र तु नार्यः पूज्यन्ते तत्र देवताः रमन्ते, यत्र तु एताः न पूज्यन्ते तत्र सर्वाः क्रियाः अफलाः (भवन्ति) । जहाँ स्त्रियों की पूजा होती है वहाँ देवता निवास करते हैं और जहाँ स्त्रियों की पूजा नही होती है, उनका सम्मान नही होता है वहाँ किये गये समस्त अच्छे कर्म निष्फल हो जाते हैं। शोचन्ति जामयो यत्र विनश्यत्याशु तत्कुलम् । न शोचन्ति तु यत्रैता वर्धते तद्धि सर्वदा ।। मनुस्मृति ३/५७ ।। यत्र जामयः शोचन्ति तत् कुलम् आशु विनश्यति, यत्र तु एताः न शोचन्ति तत् हि

जिला अध्यक्ष भाजपा के द्वारा गांव नईबस्ती व गांव खेड़ा धर्मपुरा में संचालित मोदी योगी  रसोई।

Image
 फ्यूचर लाइन टाईम्स..  मनोज तोमर ब्यूरो चीफ       गौतम बुद्ध नगर..दादरी विधानसभा 62 के दादरी देहात मंडल भारतीय जनता पार्टी की "मोदी  योगी " रसोई गांव नई बस्ती में नरेंद्र शर्मा के निवास व गांव खेड़ा धर्मपुरा में संजय दत्त शर्मा  के निवास परदिनांक 29 मार्च 2020 से मंडल अध्यक्ष संजय भाटी वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता चौधरी योगेंद्र सिंह कैलाशपुर की देखरेख में चल रही है। दादरी देहात मंडल भाजपा की इन दोनों रसोई से दादरी तहसील में रोजाना तहसीलदार राकेश जयंत  को 500 से 600 पैकेट गरीब बेबस मजबूर और जरूरतमंद लोगों के लिए दिए जा रहे हैं। आज दिनांक 29अप्रैल 2020 को 580 पैकेट भोजन तहसीलदार साहब को दिया है। जिसमें दादरी देहात मंडल के कार्यकर्ता व पदाधिकारी  नरेश कौशिक मंडल उपाध्यक्ष, रामेंद्र भाटी महामंत्री, राजकुमार शर्मा मंत्री, नरेंद्र शर्मा कोषाध्यक्ष, प्रमोद नागर मंत्री, देवेंद्र डेढ़ा मीडिया प्रभारी, भीकारी सिंह उपाध्यक्ष, जय वीर सिंह मंत्री, सुनील शर्मा मंत्री, राहुल भाटी उपाध्यक्ष, विक्रम बेसोया उपाध्यक्ष, वरिष्ठ भाजपा नेता सत्त्ये प्रधान, वीरेंद्र भड़ाना, जफर रिजवी, मोहम्मद जुल्फिकार,

डॉ. अक्षय वीर चौहान से फ्यूचर लाइन टाईम्स के संवाददाता कुलदीप चौहान की खास बातचीत

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स कुलदीप चौहान  नौएडा  : डॉक्टर अक्षय वीर चौहान से फ्यूचर लाइन टाईम्स नोएडा के संवाददाता कुलदीप चौहान सा एक खास बातचीत -डॉक्टर अक्षय वीर चौहान आयुर्वेद के चिकित्सक है और उनके पिताजी भी आयुर्वेद के चिकित्सक हैं बचपन से ही उन्होंने अपने पिताजी से प्रेरणा ली और फिर वह आयुर्वेद के चिकित्सक बन गए  लोगों की सेवा करना,समाज की सेवा, करना सरकार के साथ खड़े रहना, देश के साथ खड़े रहना,सभी का सम्मान करना, यह उनके  स्वभाव में है| कोरोनावायरस विश्व महामारी में वह अपने साथियों के साथ अपने ममूरा गांव वालों के साथ निरंतर लोगों की सहायता कर रहे हैं। भूखों को खाना खिला रहे हैं। जिनके घर में राशन नहीं है उनके घर में राशन पहुंचा रहे हैं। और साथ ही साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं, सैनिटाइजिंग करा रहे हैं,कहीं भी कोई गंदगी ना हो उस पर उनका ध्यान बना हुआ है।कहीं पर भी भीड़ ना हो इस पर भी उनकी नजर बनी हुई है।साथ ही साथ वो यह भी देख रहे हैं कि ममूरा गांव में कोई कोरना पेशेंट ना हो। वह लोगों को समझाते हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन  करें ऐसा लोगों को समझाते हैं। वह अपने गांव वालों पर ब

मोदी और योगी रसोई तैयार खाने के साथ सूखा राशन  भी वितरित किया जा रहा है: महेंद्र नागर एवं  समस्त टीम के द्वारा

Image
  फ्यूचर लाइन टाईम्स.. मनोज तोमर ब्यूरो चीफ  गौतम बुध नगर ..दादरी के बादलपुर मैं रसोई 5 तारीख से लगातार भूखे लोगों की भूख मिटा रही है रसोई संचालक महेंद्र  सिंह ने बताया कि रसोई में प्रत्येक दिन 900 भूखे लोगों के लिए खाना बनाकर वितरित किया जाता है आज बादलपुर युवा समिति के सौजन्य से 70 परिवारों  को जरूरतमंद लोगों को सूखा राशन वितरित किया गया डॉ देवेंद्र कुमार नागर ने बताया कि खाना सरकारी मानकों के आधार पर बनवाकर वितरित किया जाता है शुद्धता एवं स्वच्छता का भी ध्यान रखा जा रहा है लगभग एक महीने से रसोई जरूरतमंद लोगों को खाना वितरित कर रही है  जागेश कुमार जी ने बताया कि महेंद्र प्रधान जी के बड़े भाई सुभाष नागर जी  ने फोन पर आग्रह किया कि आज हमारी शादी की सालगिरह के  उपलक्ष में  जरूरतमंद लोगों   को 1 दिन का खाना उनकी और से वितरित किया जाए किसान यूनियन अंबावता के तहसील अध्यक्ष राजकुमार रूपबास ने बताया कि एक  महीने से रसोई में खाना बनाने वाले हलवाई अरुण कुमार एवं उनकी समस्त टीम निशुल्क सेवा  दे रही है अरविंद तथा योगेंद्र प्रधान ने बताया कि समस्त रसोई संचालक सुबह 5:00 बजे से खाना वितरण तक रसोई

थानाध्यक्ष शाहपुर धर्मेन्द्र सिंह को मिली बड़ी सफलता

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स मुजफ्फरनगर : कोरोना वायरस से पूरा विश्व युद्ध कर रहा है भारत में दयनीय स्थिति बनी हुई है लोग जिंदगी और मौत के नंगा नाच देख रहे हैं लेकिन कुछ शराब तस्कर बाज नहीं आ रहे शाहपुर पुलिस ने ग्राम निरमानी में चल रही अवैध शराब भट्टी का किया भांडा फोड़ ,शाहपुर पुलिस द्वारा दिनांक अप्रैल  29/2020  को ग्राम निरमानी से केमिकल से जहरीली शराब बना रहे तीन अभियुक्तगण प्रदीप पुत्र सगवा राम, रामफल पुत्र सुखराम, राम सिंह पुत्र महावीर निवासीगण ग्राम निरमानी को भारी मात्रा में कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण के साथ किया गिरफ्तार जिसके सम्बन्ध में थाना शाहपुर पर मु0आ0स0 149/2020 धारा 60(2) EX ACT व 272,273 IPC पंजिकृत कर चलान माननीय न्यायालय किया गया लाहन को पुलिस द्वारा मौके पर ही किया गया नष्ट ,माल बरामदगी 20 लीटर कच्ची अपमिश्रित शराब, जहरीली शराब का केमिकल ,1.5 किलोग्राम  यूरिया, सिलेंडर, चूल्हा, पाइप, रेगुलेटर, बाल्टी, कनस्तर, चपनी, तसला आदि वही लॉक डाउन 2.0 के मद्देनजर शाहपुर पुलिस द्वारा शाहपुर क्षेत्र में बेवजह घूम रहे कुल 75 वाहनों का किया गया चलान

नोएडा में कोरोना तीन मरीज और बढ़े संख्या हुई 137

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स  धीरेन्द्र अवाना नोएडा : हॉटस्पॉट जनपद गौतमबुद्ध नगर में कोरोना का दस्तक नहीं रुक रहा है। मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं ।आज जिला प्रशासन से सूचना आई है, उसके मुताबिक आज नोएडा में कोरोना पॉजिटिव 3 मरीज के मामले पाए गए हैं ।इस तरह जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 137 पहुंच गई है। पर , राहत की बात यह है कि जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में भले ही इजाफा हो रहा है, लेकिन मरीज भी काफी संख्या में ठीक हो रहे हैं। अब तक जिले में 81 मरीजों को विभिन्न अस्पतालों में से डिस्चार्ज कर दिया गया है, जबकि 56 मरीजों का उपचार जारी है।आज जो सूचना मिली है उसके मुताबिक जेजे कॉलोनी सेक्टर 8 नोएडा से 2 महिलाएं कोरोना पॉजिटिव पाई गई है, जिसमें 1 महिला 52 वर्ष की है जबकि दूसरी 23 वर्ष की है। जबकि सेक्टर 122 के पृथला में एक 55 वर्षीय व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है।अब तक ग्रेटर नोएडा नोएडा में 50 हॉटस्पॉट क्षेत्र चिन्हित किए गए हैं। जिसमें रेड जोन में 24 हॉटस्पॉट, ऑरेंज जोन में 10 और ग्रीन में 16 क्षेत्र शामिल किया गया है। हालांकि, जिला प्रशासन का कहना है कि जनपद गौतमबुद्ध नगर में कोरोना

एनटीपीसी दादरी द्वारा कोविड-19 प्रभावितों जरुरत मंदों के लिए, जिला प्रशासन को 27 क्विंटल राशन सौंपा गया।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स..  मनोज तोमर ब्यूरो चीफ                 गौतमबुधनगर.. करोना वायरस महामारी (कोविड-19) के कारण देशव्यापी लॉकडाउन से प्रभावित जरुरतमंदों की सहायता के लिए एनटीपीसी सहित एनटीपीसी दादरी द्वारा गौतम बुद्ध नगर जिला प्रशासन को निरंतर मदद प्रदान की जा रही है। इसी क्रम में एनटीपीसी दादरी द्वारा कारपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के अंतर्गत प्रेरणा समिति के माध्यम से कोविड-19 महामारी से प्रभावित जरुरतमंदों की सहायता के लिए 27 क्विंटल राशन गौतम बुद्ध नगर जिला प्रशासन को 29 अप्रैल, 2020 को सौंपा गया। मुख्य महाप्रबंधक (दादरी) अपूर्ब कुमार दास ने 27 क्विंटल राशन से भरा ट्रक जिला गौतम बुद्ध नगर प्रशासन के प्रतिनिधि नीरज भाटी एवं अमित बैसोया का सौंपा। इस दौरान सामाजिक दूरी के नियमों का पालन भी किया गया।राशन की इस खेप सहित इससे पहले भी दो बार कोविड-19 प्रभावित जरुरतमंदों की सहायता के लिए अब तक कुल 197.60 क्विंटल राशन सीएसआर के अंतर्गत जिला प्रशासन को सौंपा जा चुका है।  इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन)  विजय लक्ष्मी मुरलीधरन, वरिष्ठ प्रबंधक (सीएसआर) कन्हैया लाल, वरिष्ठ प्रबंधक (मान

चाचा की पुण्यतिथि पर भाकियू नेता ने खिलाया जरूतमंदों को भोजन 

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स   धीरेन्द्र अवाना नोएडा : कोरोना की वजह से घोषित लॉक डाउन के बाद सलारपुर गांव सील हो जाने व अपने चाचा की पुण्यतिथि पर के बाद भी गांव में भंडारे को जरुरतमंदों के लिए बंद ना करके अशोक भाटी ने गरीबों को निरंतर भोजन करवा रहे है।आपको बता दे राष्ट्रीय प्रवक्ता भाकियू चौधरी राकेश टिकैत के निर्देश पर कई दिनों से हजारों जरूरतमंदों को भोजन कराया जा रहा है।इसी क्रम में भारतीय किसान यूनियन के बिसरख ब्लॉक अध्यक्ष अशोक भाटी द्वारा पिछले 33 दिनों से निरंतर नोएडा के सलारपुर गांव के शिव मंदिर में क्षेत्र के भूखे व जरूतमंद लोगों को खाना खिलाया जा रहा है एक ओर गरीब भूख से व्याकुल नजर आते है वही दुसरी ओर अशोक भाटी जैसे व्यक्ति लोग रोज गरीबों को भोजन कराके गरीबों की दुआओं ले रहे है।आपको बता दे कि आज अशोक भाटी द्वारा लगातार भंडारे का 33 वां दिन सलारपुर गांव के शिव मंदिर में हजारों जरूरतमंदों को भोजन कराया गया खाना खिलाते वक्त सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा गया।इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन के बिसरख ब्लॉक  अध्यक्ष अशोक भाटी ने कहा कि परिस्थितियां प्रतिकूल हैं लेकिन हमें धैर्य और हिम्

काग्रेंसी नेता रामकुमार तंवर ने अपनी शादी की सालगिरह के उपलक्ष्य में जरूरतमंदो को बांटा भोजन  

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स धीरेन्द्र अवाना नोएडा  : कोरोना के बढ़ते प्रभाव में गरीबों की भूख मिटाने के लिए नित निरंतर लोग हाथ बढ़ा रहे है।इसी क्रम में आज उत्तरप्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य रामकुमार तंवर ने उत्तरप्रदेश कांग्रेस की प्रभारी प्रियंका गांधी व उत्तरप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार "लल्लु" के आदेश व उत्तरप्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष आदरणीय विधायक पंकज मलिक,उत्तरप्रदेश कांग्रेस के महासचिव विरेन्र्द गुड्डू जी,उत्तरप्रदेश कांग्रेस सचिव व जिला गौतमबुद्ध नगर के प्रभारी मोनिन्र्द सूद बाल्मिकी के निर्देश से 24 वें दिन नोएडा कांग्रेस सांझी रसोई में जरुरतमंद भाई बहनों के लिये खाना वितरित किया गया।इस अवसर पर उत्तरप्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य रामकुमार तंवर ने बताया की आज ज़रूरतमंदो को भोजन वितरण के दोरान प्रदेश महासचिव वीरेंद्र गुड्डू भी पहुँचे जिन्होंने कहा की हमारी नोएडा कांग्रेस की टीम इस मुश्किल गढ़ी में भी जरूरतमंदो के साथ हर तरह की मदद के लिए त्यार खड़ी है रामकुमार तंवर ने कहा की हमारी कोशिश है कि कोई ,मज़दूर,असहाय ,जरूरतमंद  साथी भूखा ना रहे। इसलिये शादी की वर्षगाँठ के उपलक्ष्य

प्रथम कोविड 19 लॉकडाउन से मोदी योगी बादलपुर रसोई जरूरतमंद तक पहुंचा रही मदद : महेन्द्र सिंह नागर एवं टीम 

Image
  फ्यूचर लाइन टाईम्स. मनोज तोमर ब्यूरो चीफ   गौतम बुध नगर ..दादरी बादलपुर गांव में 5 अप्रैल से लगातार जरूरतमंद लोगों को खाना वितरित किया जा रहा है भाजपा के जिला प्रतिनिधि महेंद्र  नागर ने बताया कि  रसोई लगातार प्रथम लॉक डाउन  से ही घर पर तैयार खाना जरूरतमंद लोगों तक पहुंचा रही है ।डॉ देवेंद्र कुमार नागर ने  ने बताया कि प्रथम लॉक डाउन से ही रसोई में खिचड़ी,पूरी सब्जी,पुलाव, कढ़ी चावल,दाल चावल घर पर बनवा कर जरूरतमंद लोगों  को वितरित किया जाता है ।किसान  राजकुमार रूपबास ने बताया कि रसोई में 800 पैकेट पूरी सब्जी के बनाकर जरूरतमंद  लोगों को वितरित किए गए ।अरविंद तथा योगेंद्र प्रधान ने बताया कि आज तहसीलदार की उपस्थिति में तहसील प्रशासन को 200 पैकेट पहुंचाए ।आनंद भगत जी एवं प्रवीण नागर ने रसोई में सभी कार्य करने वाले लोगों को धन्यवाद किया।  आदर्श सेवा समिति बादलपुर के सभी पदाधिकारियों ने रसोई में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।बादलपुर रसोई में  टीनू नंबरदार  व  फिरे फौजी ने आज आर्थिक सहयोग दिया ।हमारी टीम सभी दानदाताओं का साधुवाद करती है।गौतम बुध नगर  के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों  के आशीर्वाद से यह रसो

गाजियाबाद पुलिसकर्मियों को उपलब्ध कराए गए बॉडीवार्न कैमरे ।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स  अजीत रावत गाजियाबाद  :  कोविड-19 के बढ़ते हुए मामले को देखते हुए जिला गाजियाबाद पुलिस विशेष सतर्कता बरती जा रही है जिसमें आज गाजियाबाद पुलिसकर्मियों को उपलब्ध कराए गए बॉडीवार्न कैमरे । COVID-19 कोरोना के दृष्टिगत लॉकडाउन के सफल क्रियान्वयन हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी के निर्देशन में जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लाॅकडाउन का उल्लंघन करने वाले दोपहिया चार पहिया वाहन चालकों के विरुद्ध चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है । इस हेतु एसएसपी द्वारा  जनपद के मुख्य स्थानों पर चैकिंग में लगे सभी उपनिरीक्षक व ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को बॉडीवार्न कैमरे उपलब्ध कराए गए हैं। जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में  पुलिसकर्मियों द्वारा बैरियर लगाकर आने जाने वाले वाहनों व्यक्तियों की सघन चैकिंग की जा रही है । एसएसपी द्वारा सभी क्षेत्राधिकारी थाना प्रभारी व ड्यूटी में लगे सभी पुलिसकर्मियों को  लाॅकडाउन सोशल डिस्टैंसिंग का पूर्णरूपेण अनुपालन करवाने, लाॅकडाउन का अनुपालन न करने वाले व उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों,  बिना मास्क लगाए विचरण करने वाले व्यक्तियों,  एक मोटरसाइकिल व दोपहि

पापड़ी में विजय पाटिल फाउन्डेशन द्वारा सेनिटाजिगं का कार्य किया गया

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स  मसूद हक्कानी  महाराष्ट्र  : पापड़ी में विजय पाटिल फाउन्डेशन द्वारा लगातार कई दिनों से सेनिटाजिगं का कार्य किया जा रहा है विजय पाटिल साहब के आदेश अनुसार नय्यर मिशाल राजू सिंह कार्यकर्ताओं को लेकर ये सेवा कर रहें हैं विजय पाटिल शेठ हमेशा जनता की मुसीबत की घड़ी में जनता की समस्या को अपनी क्षमता के अनुसार हल करने की हर मुम्किन कोशीश करते हैं  क्षेत्र में चाहे बारिश से जलभराव के कारण जनता के संकट का समय हो या कोई अन्य हमेशा विजय पाटिल साहब जनता के साथ खड़े होते हैं यही कारण है कि विजय पाटिल के कार्य को देखकर विरोधी भी उनकी तारीफ करते नही चूक रहे हैं कोई भी व्यक्ति अपनी समस्या पाटील साहब के पास लेकर जाता है वे उनकी समस्या को सुनकर उसकी हकीकत को जानने की कोशिश करते हैं फिर समस्या का समाधान करने की पूर्ण कोशीश करते हैं विजय पाटिल बेगैर किसी भेदभाव के समाज की सेवा कर रहे हैं कोरोना 19 व लॉकडाउन की इस घड़ी में जनता तक उनके खाने सामाग्री पहुंचा कर उनकी और उनके बच्चो के बीच मसीहा बनकर खड़े है  कुछ मिडिल क्लास के लोग  इज्जत को देखकर अपने घर का हाल किसी को नही बताते थे पाटील साह

बादलपुर रसोई को किसान , सामाजिक संगठनों का मिला  रहा है सहयोग:

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स..मनोज तोमर   गौतम बुध नगर ..बादलपुर गांव में 5 तारीख से लगातार जरूरतमंद लोगों को खाना वितरित किया जा रहा है भाजपा के जिला प्रतिनिधि वरिष्ठ समाजसेवी महेंद्र प्रधान ने बताया कि  रसोई को किसान संगठन, सामाजिक संगठन ,आसपास के प्रधानों तथा सम्मानित मेरे शुभचिंतक मित्रों के द्वारा पूर्ण सहयोग मिल रहा है डॉ देवेंद्र कुमार नागर ने बताया कि विपरीत परिस्थितियों में सभी लोग अपने गिले-शिकवे भूल कर एकता का परिचय देते हुए रसोई में मानसिक, शारीरिक एवं आर्थिक सहयोग कर रहे हैं किसान यूनियन अंबावता के तहसील अध्यक्ष राजकुमार रूपबास ने बताया कि रसोई में 900 पैकेट बनाकर जरूरतमंद  लोगों को वितरित किए गए अरविंद तथा योगेंद्र प्रधान ने बताया कि पूर्व की भांति तहसील प्रशासन को 400 पैकेट पहुंचाए गए इस मौके पर डॉक्टर देवेंद्र कुमार नागर,किसान यूनियन  तहसील अध्यक्ष राजकुमार, अध्यक्ष जयपाल  नागर दुजाना  अजब सिंह,आनंद भगत जी, प्रवीण, योगेंद्र प्रधान, अरविंद प्रधान, मनोज नागर,  मनोज भाटी ,अंकित प्रधान, अजीत, संजीव मुकद्दस आदि रसोई संचालक उपस्थित रहे

बादलपुर की बेटी आईएएस रानी नागर का नहीं होगा इस्तीफा मंजूर: महेंद्र सिंह नागर बादलपुर भाजपा नेता ।

Image
फ्यूचर लाइन टाइम्स .. मनोज तोमर ब्यूरो चीफ  गौतमबुधनगर ..पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया के माध्यम से चल रहा विवाद समाप्त होता दिख रहा है भाजपा के जिला प्रतिनिधि महेंद्र सिंह नागर ने बताया कि आज हमारे केंद्र सरकार में बैठे मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर  से फोन पर  संपर्क करते हुए  अवगत हुआ कि  बादलपुर की बेटी  रानी नागर का  इस्तीफा मंजूर नहीं होगा  यह बातें  केंद्रीय मंत्री  कृष्णपाल मंत्री ने  हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से  बात करके  अवगत कराया ।स्थानीय सांसद डॉ महेश शर्मा  ने फोन के माध्यम से बताया कि केंद्र सरकार में बैठे मंत्री  कृष्ण पाल गुर्जर जी से बात हुई वही राज्यसभा सांसद  सुरेंद्र नागर , लोकसभा के सांसद प्रदीप चौधरी, राज्य दर्जा प्राप्त मंत्री नवाब सिंह नागर, स्थानीय दादरी विधान सभा के विधायक  तेजपाल नागर  से फोन पर बात हुई तथा इन सभी  भाजपा के पदाधिकारियों के होते हुए बादलपुर की बेटी व गुर्जर समाज की बेटी रानी नागर का इस्तीफा मंजूर नहीं किया जाएगा।इन सभी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री  मनोहर लाल खट्टर  से स्वयं बात की तथा  मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि किसी भी हाल में आईएएस

जिले से आज  8 मरीज हुए डिस्चार्ज, डिस्चार्ज हुए लोगो मे 2 जमाती भी शामिल 

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स  मोहित खरवार   गौतम बुद्ध नगर से  8 मरीजो को डिस्चार्ज किया गया ।जहाँ 4 मरीज शारदा हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए।वही 2  मरीज जिम्स व पीजीआई से डिस्चार्ज हुए है। ठीक हुए मरीजो में 2 जमाती भी शामिल है ।इन लोगो को ग्रेटर नोएडा के  बेगमपुर से कोरानटाइन किया गया था। ये 10 लोग दिल्ली जमात में शामिल होकर ग्रेटर नोएडा आये थे ।इनमे से दो लोगो की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी । इन दोनों को डिस्चार्ज कर दिया गया है ।डिस्चार्ज हुए लोगो मे एक महिला नर्स भी शामिल है जोकि ग्रेटर नोएडा के गामा की रहने वाली है ।इन मरीजो को हॉस्पिटल प्रबंधन ने पुष्प बरसाकर व ताली बजाकर विदाई दी । हॉस्पिटल के मीडिया प्रवक्ता अजीत कुमार ने बताया कि ये सभी लोग 14 तारीख को हॉस्पिटल आये थे ।इनमे से दो लोग महाराष्ट्र के एक गामा की महिला व एक किशोरी  सेक्टर 8 की है ।इनकी रिपोर्ट नेगटिव आने के बाद आज इनको डिस्चार्ज कर दिया गया है । जिले में अब तक 79 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है । जबकि एक्टिव मरीज 55 है जिनका होस्पिल में इलाज चल रहा है ।जबकि कुल संक्रमित मरीजो की संख्या 134 है।

पुलिस चेकपोस्ट व बैरियर्स का पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने किया आकस्मिक निरीक्षण

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स  धीरेन्द्र अवाना नोएडा : पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने आज दिल्ली चिल्ला बॉर्डर  व बादलपुर में स्थित चेकपोस्ट व बैरियर का आकस्मिक निरीक्षण किया।उन्होने ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों से ड्यूटी पर सजग रहने के निर्देश देते हुए कहा कि सुरक्षा हेतु उन्हेे जो सुरक्षा उपकरण जैसे कि माॅस्क,वाइजर, सैनेटाइजर,ग्लव्स आदि का आवश्य प्रयोग करेें।उन्होने चेकपोस्ट से निकलने वाले वाहनों एवं व्यक्तियों की गहनता से जाॅच करने के निर्देश दिये।उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों के उत्साहवर्धन हेतु उन्हें जूस का वितरण भी किया।चिल्ला बॉर्डर पर उन्होंने नोयडा व दिल्ली पुलिस दोनों को जूस का वितरण कर उनका उत्साहवर्धन किया किया।इससे पूर्व पुलिस कमिश्नर ने गत दिवस गौतमबुद्धनगर व गाजियाबाद की सीमाओ पर स्थित खोडा कालोनी, एनआइबी, माडल टाउन आदि क्षेत्रो पर बनाये गये चैकिंग बैरियर्स, चेकपोस्ट आदि का आकस्मिक निरीक्षण किया।उन्होने उक्त चैकिंग बैरियर्स पर मौजूद पुलिस कर्मियो को जनपदीय सीमापार से आने वाले वाहनो की सघनता से चैकिंग तथा उक्त वाहनो पर लगे पास की भी चैकिंग किये जाने के तथा लाकडाउन का सख्ती

दादरी विधायक तेजपाल नागर ने ग्रेटर नोएडा शहर के आर०डब्ल्यू०ए के पदाधिकारी गणों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा किया संवाद

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स  मनोज तोमर ग्रेटर नोएडा  : दिनांक अप्रैल  28/2020 को दादरी विधायक तेजपाल नागर ने फेडरेशन ऑफ आर०डब्ल्यू०ऐज़ के माध्यम से ग्रेटर नोएडा शहर की आर०डब्ल्यू०ए के पदाधिकारी गणों से कोविड 19 के ऊपर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा संवाद किया व शहर की विभिन्न आर०डब्ल्यू०ए से समस्याओ के बारे में जाना सबसे पहले फेडरेशन अध्यक्ष देवेंद्र टाइगर ने शहर में जो लेबर रह रही है उनको उनके मूल निवास भेजने का मुद्दा विधायक जी  के समक्ष रखा । महासचिव दीपक भाटी एडवोकेट द्वारा ग्रेटर नोएडा में जो लेबर रह रही है उनके फॉर्म भरने के बाद भी लेबर वर्ग को आर्थिक सहायता नही मिली है जबकि राज्य के अन्य जिलों में यह सहायता राशि मिली है। मनीष भाटी बीडीसी के द्वारा सेक्टरों में सेनेटाईजेशन का विष्य रखा,सतीश भाटी ने लॉक डाउन के उल्लंघन का मुददा उठाया , जतन भाटी ने कोविड़ 19 की जाँच को तेज करने का विषय रखा । योगेंद्र आदि लोगों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा संवाद किया सभी ने अपने-अपने सेक्टरों की कोविड 19 के संबंध में समस्या बताएं  सेक्टरों में मच्छरों का प्रकोप ज्यादा होने के कारण बीमारी फैलने तथा प्रॉपर

SSP मुजफ्फरनगर ने बैंक व्यवस्था को किया चैक, पुलिसकर्मियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स राशिद मलिक   "SSP मुजफ्फरनगर ने किया थानाक्षेत्र भोपा का निरीक्षण, बैंक व्यवस्था को किया चैक, पुलिसकर्मियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश" जनपद मुजफ्फरनगर : अवगत कराना है कि आज दिनांक अप्रैल 28.2020 को लॉकडाउन के दृष्टिगत SSP  अभिषेक यादव  द्वारा थानाक्षेत्र भोपा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान निम्नवत कार्य किये गये डियूटी चैक चैकिंग पवाईंटस पर तैनात पुलिस बल को कोरोना वायरस से स्वंय को सुरक्षित रखने के साथ डियूटी करने हेतु निर्देशित किया गया तथा अनावश्यक कार्य के घुमने वाले व्यक्तियों/ दो/चार पहिया वाहनों पर तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। बैंक व्यवस्था चैकिंग भोपा क्षेत्र में पडने वाले बैंकों का निरीक्षण किया गया, वहां तैनात पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया गया कि बैंक आने वाले सभी व्यक्तियों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाये तथा मास्क का प्रयोग किया जाये। थाना भोपा निरीक्षण सम्पूर्ण देश में लागू लॉकडाउन एवं नगरवासियों की सुरक्षा में लगी जनपदीय पुलिस को कोरोना से बचाव के लिए थाना भोपा द्वारा की गयी व्यवस्थाओं प्रत्येक कर्मच

अंतिम पायदान तक प्रत्येक आदमी तक पहुंचेगी राहत सामग्री

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स  पंकज तोमर गाजियाबाद  : "प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप अंतिम पायदान तक प्रत्येक आदमी तक पहुंचेगी राहत सामग्री": भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल और स्थानीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरुप लोनी की 80 प्रतिशत मजदूर आबादी तक हरसंभव मदद पहुंचाई जा रही है। विधायक, सरकारी, धार्मिक एवं समाजिक संगठनों द्वारा रसोई चलाकर आपदा के दौरान जरूरतमंदों तक मदद पहुँचाकर एक मॉडल की स्थापना की है। उपजिलाधिकारी खालिद अंजुम, अधिशासी अधिकारी शालिनी गुप्ता, तहसीलदार समेत सभी अधिकारी व कर्मचारी जान जोखिम में डालकर शानदार व्यवस्था कर रहे है। सभी अधिकारी प्रदेश सरकार के माननीय मुख्यमंत्री के मंशा के अनुसार ही ईमानदारी और निष्ठा से कार्य कर रहे है जिसकी पुष्टि जनता द्वारा अधिकारियों कर्मचारियों का फूल माला से किया जा रहा स्वागत है। लोनी में कोई भी व्यक्ति भूखा न रहें इसके लिए 12 हजार पात्र लोगों तक राशन पहुंचे और इसका सदुपयोग हो इसकी व्यवस्था संघ व पार्टी के कार्यकर्ता सुनिश्चित करने के लिए तैयार है इस आपदा की घड़ी में पूरी लोनी टीम भावना से कार्य कर रही है

ब्रह्मवादिनी घोषा का अमर व्यक्तित्व

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स  डा.अशोक आर्य                  भारत विदुशी , देशभक्त व सर्वस्व त्यागी महिलाओं की जन्मभूमि है । इन महिलाओं ने अपनी तेजस्विता का प्रमाण , अपनी वीरता का प्रमाण रणभूमि में दिया है , अपनी विद्वता का प्रमाण शास्त्राथों में दिया है तो वेद के क्षेत्र में भी यह नारियां कभी पीछे नहीं रहीं ।  इस क्षेत्र में भी अपने अभूतपूर्व ज्ञान का प्रदर्शन किया है । एसी ही विदूषी नारियों में ब्रह्मवासिनी घोषा भी एक थीं । कांक्षीवान् ऋषि की कन्या का नाम ही घोषा था ।  इस तेजस्वी कन्या को जीवन के आरम्भिक काल में ही कोढ का रोग हो गया था ।  इस रोग के ही कारण विवाह योग्य आयु में इस कन्या का विवाह नहीं हो पाया । अश्विनी कुमार की अपार कृपा इस नारी पर हुई , जिससे इस का यह भ्यंकर रोग नष्ट हुआ तथा यह कन्या पूरी तरह से स्वस्थ हो गई ।  इस कन्या ने सब प्रकार से ज्ञान में पारंगत होने का निश्चय किया ओर कुछ ही समय में वह अपने उद्देश्य में सफ़ल भी हो गई ।  अब इसे सुप्रसिद्ध विदुषी ब्रह्म्वासिनी की दृष्टि से देखा जाने लगा ।  इस ब्रह्म्वासिनी ने ब्रह्मचारी रहते हुए ब्रह्मचारिणी कन्या के सब कर्तव्यों का दर्शन बड

मनीष भाटी बीडीसी ने मच्छरों को मारने की दवा का गांव मे कराया स्प्रे।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स चन्द्रपाल सिंह दादरी  : दादरी ब्लाक के कठहेरा गाँव के मनीष भाटी बी.डी.सी ने कुछ दिन पहले एक चिट्ठी ज़िला अधिकारी,मुख्यविकास अधिकारी, चिकित्साअधिकारी को पत्र लिखकर माँग कि थी कि गौतम बुद्ध नगर कि सभी ग्रामपंचायतो में कोरोना बीमारी के चलते लाँकडाउन में सभी बुज़ुर्ग,महिलायें व नोजवान मच्छरो के प्रकोप से बहुत परेशान है इसलिए मच्छरो मारने वाली दवाई  का छिड़काव कराया जाना बहुत अत्यंत आवश्यक है सभी सम्मानित ग्रामवासियों के आग्रह पर पत्र लिखा सभी समाचार पत्रों के मध्यम से ख़बर प्रकाशित हुई ख़बर का असर सभी सम्मानित अधिकारियों ने समस्या का समाधान कराते हुए गाँव-कठहेरा में मच्छरो कि दवाई का छिड़काव स्प्रे से पुरे गाँव में घर घर जाकर शौचालय व  नालियों को जहा जहा खुले में गंदा पानी भरा हुआ है सभी जगह ग्राम के सेक्रटरी व सफ़ाई कर्मचारियो जितेंद्र कुमार ने छिड़काव किया और महेश भाटी बाबूजी ने युवा नोजवान साथियों से अपील भी कि सभी मासक पहने लाँकडाउन का पालन करते रहे वही नरेश भाटी एडवोकेट ने कहा सावधानी हि बहुत बड़ी औषधी का कार्य करेगी सरकार के नियमों का पालन करते रहेंगे विजय भाटी न

दिल्ली से यूपी की सीमा में अवेध प्रवेश करने पर गाड़ी सीज व मुकदमा दर्ज करने के आदेश

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स पकंज तोमर गाजियाबाद  : एसडीएम डी पी सिंह चौकी प्रभारी शिवमंगल सिंह व बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राजीव कालोनि के अंदर से यूपी से दिल्ली व दिल्ली सुंदर नगरी से यूपी की सीमा में प्रवेश करने वाले लोगों व वाहनों को मद्देनजर रखते हुए एसडीएम डीपी सिंह ने मौके पर पहुंचकर भ्रमण किया और रातों को पूर्ण रूप से बंद करने के आदेश दिए व किसी को भी दिल्ली से यूपी की सीमा में अवैध रूप से प्रवेश करता देख तो गाड़ी सीज व मुकदमा पंजीकृत करने के भी आदेश दिए क्योंकि बताया जा रहा है कि दिल्ली की सुंदर नगरी मे कई कोरोना के संक्रमित व्यक्ति पाए गए हैं इसी को मद्देनजर रखते हुए किसी को भी प्रवेश करने की इजाजत नहीं दी रही है वही मौके पर खुद तैनात एसडीएम ने गाड़ियों को सीज कराया और गाड़ियों के चालान भी कराएं।

ग़ाज़ियाबाद पुलिस की दरियादिली को फ्यूचर लाइन टाईम्स का सलाम

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स अजीत रावत जनपद गाज़ियाबाद : ग़ाज़ियाबाद के कोतवाली के क्षेत्र के सीओ धर्मेन्द्र चौहान और इंस्पेक्टर विष्णु कौशिक ने दिखाई दरियादिली।  सड़क पर तड़प रहे एक व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया। हार्ट अटैक की शिकायत आई थी उस व्यक्ति को पीड़ित की पत्नी सड़क पर लेकर चिल्ला रही थी उतने मैं ग़ाज़ियाबाद पुलिस ने दिखाया अपनी दरियादिली फ़ौरन हॉस्पिटल मैं कराया गया भर्ती पूरी  सुरक्षा के साथ अस्पताल भेजा गया सीओ धर्मेंद्र चौहान की इस दरियादिली को फ्यूचर लाइन टाईम्स सलाम करता है।

एसडीएम जेवर गुंजा सिंह ने ग्राम जौनचाना में की सीलिंग

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स  धीरेन्द्र अवाना  नाेएडा/ जेवर : गौतमबुद्धनगर जिले के जिला मजिस्ट्रेट सुहास एल वाई कोरोना वायरस से बचाव एवं जनपद वासियों को सुरक्षित करने के उद्देश्य से लगातार कार्यवाही सुनिश्चित करा रहे हैं।इसी क्रम में मंगलवार को उपजिलाधिकारी जेवर गुंजा सिंह के द्वारा जेवर तहसील के अंतर्गत सील किए गए ग्राम जौनचाना में पहुँचकर वहाँ का स्थलीय निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया गया। उनके द्वारा जेवर तहसील के ग्राम जौनचाना में सीलिंग और लाॅकडाउन को लेकर पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश भी प्रदान किए गए। उन्होंने पुलिस को ग्राम जौनचाना में किसी भी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित करने और लाॅकडाउन का सख्ती से पालन कराने के सम्बंध में निर्देश दिए। उप जिलाधिकारी जेवर ने ओथरिटी के अधिकारियों को भी को निर्देशित किया कि ग्राम जौनचाना में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की सुचारू रूप से व्यवस्था की जाये जिससे ग्राम जौनचाना का कोई भी व्यक्ति बाहर न जाये और ग्रामीणों को आवश्यक वस्तुओं की वजह से कोई भी परेशानी ना हो। गौरतलब है कि उप जिलाधिकारी जेवर द्वारा उपरोक्त ग्राम जौनचाना में एक व्यक

बिशनपुरा ग्राम वासियों की नयी पहल फागिंग मशीन से ग्रामवासी गांव को बनायेगे स्वच्छ

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स  धीरेन्द्र अवाना नोएडा : कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते नोएडा में स्थित बिशनपुरा गांव के निवासियों  ने इससे निपटने के लिए एक नयी पहल की है।आपको बता दे कि नोएडा के सैक्टर 58 स्थित बिशनपुरा गांव में ग्राम वासियों ने कोरोना से निपटने के लिए व गांव को स्वच्छ बनाने के लिए अपने पैसों से एक  फागिंग मशीन ख़रीदी है।बिशनपुरा निवासी राम कुमार तंवर ने बताया कि कोरोनावायरस के चलते नोएडा प्राधिकरण का स्वास्थ्य विभाग बहुत व्यस्त चल रहा है जिसके चलते पूरे नोएडा के अंदर स्वास्थ से जुड़ी अनेकों समस्या उत्पन्न हो रही हैं जिसको देखते हुए बिशनपुरा ग्राम वासियों ने यह निर्णय लिया कि हम लोग स्वयं ही हो फागिंग मशीन खरीद लेते हैं जिससे हम लोग अपने आप ही जरूरत के अनुसार फागिंग मशीन का इस्तेमाल कर सकते हैं।फ़ॉगिंग के लिए अब हम लोगों को नोएडा प्राधिकरण पर आश्रित नहीं होना पड़ेगा हम लोगों ने अपने गांव की सफाई के  के लिए भी ट्रैक्टर और टैंकर की व्यवस्था अपने पैसों से की है जिससे हमारे गांवो की सफ़ाई व्यवस्था काफ़ी अच्छी हो रही है।हर जिम्मेदार नागरिक का यह करता बनता है जब पूरा देश वैश्विक महामारी

बॉर्डर पर भारी मात्रा में पुलिस बल के साथ अर्ध सैनिक बल भी तैनात

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स पकंज तोमर गाजियाबाद : थाना नंद नगरी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एमसीडी टोल टैक्स पर बने दिल्ली पुलिस बूथ पर दिल्ली पुलिस लॉक डाउन का अच्छे से पालन करार रही है वही बूथ पर तैनात कांस्टेबल रमेश राठी ने बताया कि हम दो किसी को भी बिना पास के बॉर्डर पार नहीं करने दे रहे हैं और बॉर्डर पर भारी मात्रा में पुलिस बल के साथ अर्ध सैनिक बल भी तैनात है वही बेवजह रोड़ों पर घूम रहे लोगों के गाड़ियों के चालान किए जा रहे हैं और गाड़ियों को सीजी भी किया जा रहा है।

पत्रकार पर हमला करने वालों पर हो कार्रवाई

Image
  फ्यूचर लाइन टाईम्स अजीत रावत गाजियाबाद : ग़ाज़ियाबाद के पत्रकार नही है सुरक्षित, खबर चलाने के लिए अपने जीवन से लड़ना पड़ता है पत्रकारों को ग़ाज़ियाबाद  लाइव टीवी समाचार की ब्यूरो चीफ निधि शर्मा पर हुआ जानलेवा हमला हमले में आई गंभीर चोटे  कुछ दिनों पहले नजीर होटल में लाक डाउन में मीट बेचने की चलाई थी खबर खबर चलने से मीट का कारोबार बंद होने से  घटना उस वक़्त की है जब निधि शर्मा कवरेज करके वापस घर आ रही थी तभी कार द्वारा मारी  गई टक्कर टक्कर से स्कुटरी हुए क्षतिग्रस्त हमले में निधि शर्मा का कैमरामैन अभिषेक  भी हुआ  घायल उसके भी  हाथ  पैर में आई  काफी चोटे । नजीर होटल के  मालिक पर लगाया हमले का आरोप । ऐसा लगता है यूपी में पत्रकार नहीं है सुरक्षित ! रास्ते में आते वक़्त कार से मारी गया टक्कर पत्रकारों की सुरक्षा राम भरोसे मरवा भी सकते हैं पत्रकार समाज कल्याण सीमित  हमले कि निंदा करते हुए दोषियों पर सख्त कार्यवाही करने की माँग की गयी हैं ।

हिंदुस्तान कंपनी में लाखों रुपए की मशीनरी व सामान जलकर हुआ खाक

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स  मोहित खरवार ग्रेटर नोएडा : दादरी क्षेत्र की मेन जीटी रोड 91 पर हिंदुस्तान कंपनी में लगी भीषण आग लॉक डाउन के दौरान कंपनी थी बंद आग लगने का कारण नहीं लग पाया पता आधा दर्जन फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर हिंदुस्तान कंपनी में बनाई जाती है टेप लाखों रुपए की मशीनरी वह सामान जलकर हुई खाक आग पर अब तक भी नहीं पाया गया काबू ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाना क्षेत्र के एनएच 91 पर है कंपनी

ईश्वर, जीव, प्रकृति की त्रिमूर्ति  ( त्रैतवाद )

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स वैदिक मान्यताएँ वैदिक वाङ्ममय में तीन सत्ताएँ अनादि मानी जाती हैं । सत्ता वह है जिससे सत् (अस्तित्व) का ज्ञान होता है । वे सत्ताएँ हैं  -  ईश्वर, जीव और प्रकृति ।  प्रकृति सत् (शाश्वत/ Eternal) है, जीव सत्-चित् ( Eternal - Conscious) और ईश्वर सत्-चित् और आनन्द (सच्चिदानन्द : Eternal, Conscious, Blissful) । प्रकृति अज्ञ (ज्ञानरहित) है, जीव अल्पज्ञ और ईश्वर सर्वज्ञ। प्रकृति साधन है, जीव साधक और ईश्वर साध्य। इन तीन सत्ताओं के साथ-साथ तीन सिद्धान्त भी अटल माने जाते हैं । जो प्रमाणों से अन्ततः सिद्ध हो, वह सिद्धान्त है । वे तीन सिद्धान्त हैं -- कर्म सिद्धान्त, पुनर्जन्म सिद्धान्त और मोक्ष सिद्धान्त । पूर्वोक्त तीन सत्ताओं का क्या स्वरूप है ? इनका परस्पर क्या सम्बन्ध है और ये तीन सिद्धान्त इन तीन सत्ताओं से कैसे सम्बद्ध हैं ? यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि तीनों सिद्धान्त जीव के लिये हैं; इनमें प्रकृति जीव की सहायक है और ईश्वर अधीक्ष्यक।  इन सभी विषयों के बारे में सम्यक जानकारी ही वैदिक दर्शन व वैदिक मान्यताओं को ठीक से समझना है। ईश्वर की सृष्टि का विधान त्रिकों में रचि

सफाईकर्मी भाई बहनों का योगदान चिकित्साकर्मियों और पुलिसकर्मियों से कम नही है : राहुल वर्मा

Image
  फ्यूचर लाइन टाईम्स   धीरेन्द्र अवाना  ग्रेटर नोएडा   : कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में अपनी जान दांव पर लगाकर हर गली हर गांव और शहर को साफ एवं स्वच्छ रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे सफाईकर्मी योद्धाओं की होसलाअफज़ाई करने के लिये सामाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था ने देश भर के अपने कार्यकर्ताओं से कोरोना योद्धाओं का सम्मान कर उनका हौसला बढ़ाने का आह्वान किया ।ग्रेटर नोएडा के हबीबपूर गांव में संस्था द्वारा ऐसे ही कुछ सफाइकर्मी भाइयों का ताली बजाकर तथा माला पहनाकर अभिन्दन किया गया । सफाईकर्मियों का अभिन्दन करते हुए संस्था के संस्थापक डा राहुल वर्मा ने कहा कि कोरोना के खिलाफ जंग में सफाईकर्मी भाई बहनों का योगदान चिकित्साकर्मियों और पुलिसकर्मियों से कम नही है ।ऐसे समय जब कोरोना से पूरा देश हलकान होकर घरों में कैद है हमारे सफाइकर्मी भाई पूरी शिद्दत से गांव-शहर की गलियों को स्वच्छ रखने को प्रतिबद्ध है ।ऐसे में हमारा दायित्व है कि इन कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया जाये साथ ही सोशलडिस्टेंस का पूरा ध्यान रखा जाये । इस अवसर पर देवेंद्र चंदेल ,संजय चंदेल , रणवीर चंदेल रवि प्रजापति आदि कार्यकर्ता

अटल रसोई का प्रतिदिन अपर्णा सिंह के माध्यम से सैकड़ों लोगों को खाना दिया जाता है 

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स  अमित चौरसिया  ग्रेटर नोएडा  :  अटल फाउंडेशन की अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश कार्यकारणी सदस्य महिला मोर्चा भाजपा के सौजन्य से लॉक डाउन में प्रवासी मजदूर महिला एवं पुरुषों के लिए खाने का वितरण किया जा रहा है । अटल फाउंडेशन की पूरी टीम जिसमें राकेश नरवानी, हेमंत यादव , आलोक कुमार , चंद्रशेखर दुबे , व अनित कौशिक के सौजन्य से उज्जैन से प्रवासी मजदूर भाइयों को खाने का वितरण लगातार लॉक डाउन 26 तारीख से आज तक प्रतिदिन किया जा रहा है और देवला तिलक का गोल चक्कर छपरौला डेल्टा वन तथा गुरुद्वारे नॉलेज पार्क 1 में प्रतिदिन खाने का प्रबंध  किया जाता है और किसी भी प्रवासी मजदूर महिला एवं पुरुष में बच्चे को हर प्रकार से सुविधा दी जा रही है और देवला में उन्होंने कच्चा राशन भी वितरित किया गया है  ।भारतीय जनता पार्टी के सौजन्य से तथा कल फाउंडेशन के सौजन्य से किया गया है अन्य प्रधानमंत्री के आव्हान पर जब तक भी हो सकता है यह प्रबंध चलता रहेगा अटल रसोई का प्रतिदिन अपर्णा सिंह के माध्यम से सैकड़ों लोगों को खाना दिया जाता है अपर्णा सिंह अब तक सैकड़ों लोगों को एवं पुलिस वालों को अपने द्वारा बना

बादलपुर में  चल रही मोदी और योगी नाम से रसोई ने पत्रकार बंधुओं का किया भव्य स्वागत

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स.... मनोज तोमर ब्यूरो चीफ  गौतम बुध नगर . .दादरी तहसील के  गांव  बादलपुर में लॉक डाउन के समय से ही जब प्रत्येक व्यक्ति कोरोना संक्रमण के भय से अपने अपने मकानों में सुरक्षित बैठा है तब हमारे पुलिस प्रशासन दिन रात अपनी जान की परवाह न करते हुए जन सामान्य की सुरक्षा में मुस्तैद रहते हैं ऐसी बब्बर शेरों का  बड़े भाई महेंद्र प्रधान   के निवास पर  चल रही  रसोई पर  महेंद्र प्रधान जी एवं समस्त टीम के द्वारा भव्य स्वागत किया गया डॉ देवेंद्र कुमार नागर ने बताया कि  पुलिस प्रशासन का सदैव यही प्रयास रहता है कि ऐसे संक्रमण काल में कोई व्यक्ति भूखा, शोषित और कोई संक्रमित ना हो, यह है जिम्मेदार भारतीय नागरिक होने के साथ अपना कर्तव्य समझकर दिन रात लगे रहते हैं  इसी मौके पर  पत्रकार बंधुओं का भी स्वागत फूल मालाओं के द्वारा कर उनका मनोबल एवं उत्साह वर्धन किया गया क्योंकि वह भी अपनी जान जोखिम में डालकर प्रत्येक व्यक्ति को देश-विदेश की खबरों अवगत कराते हैं महेंद्र प्रधान  के आवास पर जरूरतमंद लोगों के लिए एक समय का भोजन उपलब्ध कराने का  प्रयास कर रही है  इस अवसर पर पत्रकार बंधु जितेंद्र सि

मजबूर होकर गैर कांग्रेस दलो के साथ लगना पड रहा है गरीबो की मदद के लिए : मेहताब पठान

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स आकाश ठाकुर गाजियाबाद  :   महताब पठान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता  ने बताया कि अगर एमएलसी आशु मलिक मदद को हाथ ना बढाते तो ना जाने कितने परिवारो को भूख लील लेती क्योंकि  जिला स्तर पर कोरोना महामारी मे अभी तक ईदगाह जैसी मलिन बस्ती मे कोई  मदद नही मिली है बहुत परिवारो के पास ना तो राशन कार्ड है और ना रहने को घर अगर समाजसेवी सामने ना आते तो सायद यह भूख से तड़प तड़प कर मर जाते मे एक कांग्रेसी हू और मुझे सपा बीजेपी नेताओ की अपनी काॅलोनी के लिए मदद लेनी पड़ रही है क्योंकि हमारे जिला अध्यक्ष ने जो मुरादनगर कांग्रेस के राहत कार्य के लिए प्रभारी बनाए थे वो कही नही दिखाई दे रहे है  मजबूरन दुसरे दलो के साथ मिलकर अपनी काॅलोनी के लिए कार्य करना पड़ रहा है सच मे आशू मलिक जी समय-समय पर राहत सामग्री भेज रहे है और दिखावा भी नही कर रहे है गरीबो के लिए मसीहा बन कर आए है

भगवान परशुराम के जन्मोत्सव के अवसर पर जरूरतमंद लोगों को भोजन वितरण हुआ

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स भगवान परशुराम के जन्मोत्सव के अवसर पर 1600 जरूरतमंद लोगों को भोजन वितरण किया धीरेन्द्र अवाना नोएडा : भगवान परशुराम के जन्मोत्सव को सादगी के साथ  के मनाया गया। इस अवसर पर 1600 जरूरतमंद लोगों को भोजन वितरण किया गया।आपको बता दे कि आज ब्राह्मण महासभा के प्रधान पंडित भूपेन्द्र शर्मा ने शर्मा मार्किट हरौला सैक्टर-5 पर अपने परिवार के सदस्यों के साथ अक्षय तृतीया पर विष्णु के छटे अवतार भगवान परशुराम के जन्मोत्सव के अवसर पर सादगी के साथ लॉक डाउन के कारण भगवान परशुराम के चित्र पर पंडित लालचंद शर्मा ने माल्यार्पण किया एव परिवार के सदस्यों ने सोशल डिस्टेडिंग का पूरा पालन करते होये भगवान परशुराम के चित्र पर पुष्प अर्पित किए।परिवार के सम्मानित पंडित लालचंद शर्मा ने आव्हान करते हुये कहा है कि हम सबको भगवान परशुराम की नीतियों का पालन करना चाहिये एंव उनके द्वारा बताए मार्ग पर चलना चाहिए।आज शाम सबको अपने अपने घरों में पांच दीप भगवान परशुराम के नाम के जलाने चाहिए।इस अवसर पर लगभग 1500 जरूरतमंद लोगो को भोजन भी वितरित किया गया।भोजन वितरित करने वालो में पंडित गंगाशरण शर्मा,पंडित राजेन्द्र

आईएएस अधिकारी रानी नागर को मिले इंसाफ, लिखा मुख्यमंत्री को पत्र।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स मनोज तोमर दादरी : डाo राहुल वर्मा संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला उन्नति संस्था भारत ने योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को पत्र लिखकर मांग की है कि पीड़ित महिला I A S अधिकारी रानी नागर को इंसाफ मिले पत्र में कहा हैै की मुख्यमंत्री महोदय गत दिनो हरियाणा में तैनाती के दौरान उत्तर प्रदेश के जनपद गौतमबुद्धनगर की मूल निवासी है । प्रधानमंत्री द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान चलाया जा रहा है उत्तर प्रदेश सरकार भी उस पर कार्य कर रही है उसी देश में महिला अधिकारी IAS रानी नागर के साथ उसके वरिष्ठ अधिकारी द्वारा लगातार मानसिक एवं शारीरिक उत्पीड़न से आहत होकर IAS पद से इस्तीफे की ख़बर से पूरे प्रदेश में आक्रोश है । महिला अधिकारों की सुरक्षा हेतु सदैव तत्पर महिला उन्नति संस्था इस कृत्य की कड़ी निंदा करती है साथ ही संस्था उत्तर प्रदेश के मुखिया से  अनुरोध करती है कि प्रदेश की होनहार IAS बेटी के उत्पीड़न के खिलाफ सम्बन्धित हरियाणा सरकार से वार्ता कर जल्द पीडित IAS को इंसाफ दिलाये जाने के लिये आवश्यक कदम उठाये ।

गौवंश नन्दी के पीछे मारा भाला

Image
फ्यूचर लाईन टाईम्स  शौरभ शर्मा  दादरी : कोरोना वायरस के चलते लॉक डाउन  चला हुआ है इस समय गोवंश भूखा मर रहा है बेजुबान प्राणी बोल नहीं सकता लेकिन जानवर विरोधी  किसी ने शांड की पीठ पर बल्लम मारा है ईलाज करती गौ रक्षा हिन्दू दल की टीम व गौ रक्षा हिन्दू दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष वेद नागर को लगभग 6 बजे शाम सुचना मिली की ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मेट्रो स्टेशन के पास किसी ने एक गौवंश नन्दी के पीछे भाला मार रखा है तुरंत इसकी सूचना गौ रक्षा हिन्दू दल के अंकित भाटी को दी गई अंकित भाटी पुरी टीम के साथ मौक़े पर पहूचे पूलिस प्रशासन को अवगत कराया एक घंटे की कड़ी महनत कर गोवंश का मोके पर ऊपचार किया गया ।

महिला ने 17 वीं मंजिल से कूदकर की आत्महत्या

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स धीरेन्द्र अवाना  नोएडा : नोएडा के थाना सैक्टर-49 क्षेत्र में सैक्टर-78 की अंतरिक्ष गॉल्फ व्यू-2 सोसायटी में शुक्रवार रात एक महिला ने 17 वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली।घटना रात 2 बजे के बाद की है।महिला दिल्ली के मदनपुर खादर स्थित सरकारी स्कूल में टीचर थी।महिला शुक्रवार शाम सेक्टर-12 में अपने भाई के घर गई थी। रात को सभी लोग खाना खाकर सोने चले गए तो वह अचानक किसी को बिना कुछ बताए अपनी सोसायटी आ गई और दूसरे टावर में जाकर 17वीं मंजिल से छलांग लगा दी। सैक्टर 49 थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।थाना पुलिस के मुताबिक,मृतका भगवती बिष्ट अपने पति सुमित के साथ रहती थी।सुमित फरीदाबाद की एक मेडिकल कंपनी में मैनेजर हैं। उनका फ्लैट सोसायटी के एच-टावर में ग्राउंड फ्लोर पर है। शुक्रवार रात जब भगवती भाई के घर गई थी तो सुमित फ्लैट में अकेले थे। रात को भगवती सोसायटी में आई तो ए टावर की तरफ गईं। सिक्युरिटी गार्ड ने पूछा तो बताया कि उनका फ्लैट इसी टावर में है। फिर लिफ्ट से 17 वीं मंजिल पर जाकर कॉमन एरिया से नीचे कूद गईं। सूचना पर महिला के भाई भी सोसायटी में पहुंचे। पुलिस के मुताबिक,

नोएडा के मोरना गांव मे 250 लोगो मे सूखे राशन के पैकेटों का हुआ वितरण

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स  धीरेन्द्र अवाना नाेएडा : दिनांक अप्रैल 26. 2020 को राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी ,प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू व प्रदेश महासचिव वीरेन्द्र सिंह गुड्डू के दिशा निर्देश पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य अशोक शर्मा मोरना के द्वारा जरूरत मंद 250 लोगो को मोरना मे सूखे राशन के पैकिट का वितरण किया गया।प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य अशोक शर्मा मोरना व युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव ललित अवाना ने बताया कि हमने पैकेट मे आटा, चावल,दाल, तेल और मसाले रखे है ।हमारा उद्देश्य ये है कि जो दिहाड़ी मजदूरी करके अपना घर चलते थे उनको लॉक डाउन मे राशन की दिक्कत हो रही है उनको राशन उपलब्ध कराया जाए ।हमारी नेता प्रियंका जी का यह निर्देश है कि कोई भी भूखा न सोए ।कांग्रेस पार्टी का एक एक कार्यकर्ता पूरी सेवा भाव से निरंतर वितरण कार्य मे लगा हुआ है ।वितरण मे मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष सहाबुद्दीन ,युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव ललित अवाना,युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष  पुरुषोत्तम नागर,किसान कांग्रेस अध्यक्ष गौतम अवाना ,प्रदेश कांग्रेस सदस्य रामकुमार तंवर,वरिष्ट नेता सोविन्दर अवाना,प

सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजीव मुकुल पाण्डेय सिविल जज सीनियर डिवीजन का विशेष सहयोग

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स  अखिलेश तिवारी  प्रतापगढ़ : जनपद सिविल जज सीनियर डिवीजन के  निर्देशन में पट्टी तहसील के  ग्राम   रमईपुर में हाशिए पर रह रहे लोगों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई गई साथ ही लोगो के हाथों को सैनिटाइज कराते हुए राम प्रकाश पाण्डेय पीएलवी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रतापगढ़ ने लोगों को बताया कि  कोरोना वायरस से बचने के लिए  सरकार द्वारा वर्तमान में जारी लॉकडाउन का पूर्णतया पालन  करे , हमे अपने हाथों को 20 सेकंड तक साबुन से साफ करना है और हमें अपने आस-पास स्वच्छता का विषेश  ध्यान रखना हैं, जब भी घर से बाहर निकलना है मास्क पहनकर ही निकलना है यदि मास्क नहीं है तो किसी रुमाल या गमछे को मास्क के रूप में प्रयोग करना हैं, जब भी हम बाहर निकले तो लोगों से मिलने में छः फिट की दूरी बनाए रखें.इन नियमों का पालन हमें बहुत गंभीरता से करना है ।इस बीमारी का कोई इलाज नहीं है ।इसका एक मात्र इलाज हैं बचाव । घर पर रहें. सुरक्षित रहें. बहुत आवश्यक न हो तो घर से बाहर न निकलें और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें।

तीन महीने के बिजली और पानी के बिल हो माफ : देवेंद्र सिंह अवाना

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स  धीरेन्द्र अवाना नोएडा : नोएडा के ग्रामीणों को बिजली बिलों में राहत देने के सपा नेता देवेंद्र अवाना ने प्रदेश के मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी  पत्र लिखा।पत्र में उन्होंनें कहा कि विश्वव्यापी कोरोना संकट से हम सभी घिरे हुए हैं।प्रदेश सरकार ने जानलेवा अदृश्य वायरस के खिलाफ जंग के लिए जो फैसले और व्यवस्थाएं की हैं,उन सबका हम लोग पालन कर रहें है।सभी इस बात से भलीभांति अवगत हैं कि स्थानीय किसानों की भूमि पर ही नोएडा बसा है।लेकिन, शहर बसाने के लिए जिन किसानों की जमीन ली गई,उनके भरण-पोषण का समुचित इंतजाम नहीं किया गया।वादे के मुताबिक किसान परिवार के एक बच्चों को नौकरी का वादा भी अब तक पूरा नहीं हुआ।ऐसे में यहां के ग्रामीणों की मासिक आमदनी का मुख्य स्रोत सिर्फ मकानों का किराया ही है।जिलाधिकारी के आदेश के बाद यहां के ग्रामीणों ने किरायेदारों से कोई किराया नहीं लिया।ऐसे में नोएडा के ग्रामीण भी आर्थिक संकट में घिरे हुए हैं।इसलिए आपसे निवेदन है कि ग्रामीण मकान मालिकों के तीन महीने के बिजली और पानी का बिल माफ कर दिया जाए,जिससे उन्हें भी कुछ राहत मिल सके।

आईएएस रानी नागर प्रकरण में गुर्जर समाज हुआ एकजुट

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स  धीरेन्द्र अवाना नोएडा : हरियाणा कैडर की 2014 बैच की एक आईएएस अधिकारी रानी नागर की फेसबुक पोस्ट ने उस वक्त हड़कंप मचा दिया है।जब महिला अधिकारी ने एक वरिष्ठ आईएएस के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुये अपनी नौकरी छोड़ने का ऐलान किया।आपको बता दे कि ग्रेटर नोएडा के बादलपुर गांव की रहने वाली और हरियाणा कैडर की आईएएस रानी नागर निदेशक अर्काइव का पद पर तैनात है।रानी नागर ने 17 अप्रेल को अपने फेसबुक पर एक विडियों शेेयर किया।जिसमें उन्होंनें अपनी बहन और अपनी आपकी जान को खतरा बताते हुये कहा कि अगर उन्हें कुछ हो जाये या वे लापता हो जाये तो उनके इस विडियों को बतौर बयान सीजेएम चंडीगढ़ की अदालत में विचारधीन केस संख्या 3573/2019 में दर्ज कराये।बताते चले कि रानी नागर ने एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी सुनील गुलाटी पर दुर्व्यवहार और उत्पीड़न का आरोप लगाया है।उनके पोस्ट के बाद हरियाणा की अफसरशाही में हलचल मच गयी है।मामला इतना तूल पकड़ रहा है कि आईएएस अधिकारी रानी नागर के साथ हरियाणा में हो रहे कथित उत्पीड़न के मामले पर बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने भी संज्ञान लिया है।मामले में बादलपुर के रहने वाले पूर्व मंत्

धर्मवीर कपासिया दिन प्रतिदिन गरीब जनता को वितरण कर रहे हैं राशि

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स  पंकज तोमर गाजियाबाद  :  गाजियाबाद साहिबाबाद क्षेत्र के  अंतर्गत आने वाले राजेंद्र नगर सेक्टर पांच में रहने वाले धर्मवीर सिंह कपासिया दिन प्रतिदिन गरीब लोगों को राशन वितरण कर रहे हैं अभी तक इन्होंने करीबन 600 गरीब लोगों को राशन वितरण किया हैं उन्होंने बताया कि हम लोग 3 साल से लगातार महीने की 1 तारीख को भंडारा करते आ रहे थे परंतु महामारी और लॉक डाउन की वजह से हम लोगों भंडारण नहीं कर रहे हैं तो सोचा कि जो लोग महामारी के बीच फंसे हुए हैं उन लोगों को खाने का कुछ सामान वितरण कर दें उन्होंने बताया की हम लोग साहिबाबाद रेलवे स्टेशन, गगन विहार ,भोपुरा ,खोड़ा कॉलोनी, व अन्य कालोनियों मे रहने वाले गरीब लोगों को अब तक वितरण कर चुके हैं और आगे भी जो हम लोगों से गरीब जनता की मदद हो सकेगी हम करते रहेंगे इस मौके पर मौजूद रहे ओम प्रकाश सिंह कपासिया, चौधरी पंकज कपासिया, चौधरी निखिल कपासिया,के साथ-साथ अन्य लोग भी मौजूद रहे

गाजियाबाद में तीन हॉटस्पॉट को जल्द खोलने की तैयारी

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स  पंकज तोमर गाजियाबाद :   गाजियाबाद में 3 हॉट स्पॉट को जल्द ही खत्म किया जा सकता है। दरअसल, इन इलाकों में पिछले 28 दिनों से कोरोना का कोई नया केस सामने नहीं आया है। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग ने रिपोर्ट बनाकर प्रशासन को भेज दी है। बता दें कि जिले में फिलहाल 16 हॉट स्पॉट हैं। इन इलाकों को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। यहां पर किसी के आने व जाने पर पूरी तरह से रोक है। नोएडा की सीज फायर कंपनी को लेकर चर्चाओं में आई मोहननगर की सेवियर पार्स सोसायटी को 28 मार्च को सील किया गया था। सोसायटी में रहने वाली कंपनी की एचआर मैनेजर और उनके पति में कोरोना की पुष्टि हुई थी। इसके अलावा वैशाली सेक्टर-6 में 26 मार्च को कोरोना संक्रमण का मामला सामने आने के बाद सील किया गया था। शालीमार गार्डन एक्सटेंशन-2 को भी 26 मार्च को ही कोरोना संक्रमण का मामला सामने आने के बाद सील किया गया था। सीएमओ डॉ. एनके गुप्ता ने बताया कि तीनों क्षेत्रों को हॉट स्पॉट की श्रेणी से बाहर करने के लिए रिपोर्ट बनाकर प्रशासन को भेज दी गई है। जिले में फिलहाल 16 हॉट स्पॉट हैं, इसके अलावा शनिवार को कोरोना संक्रमण के 2

भाजपा नेता  महेंद्र नागर  के नेतृत्व में बादलपुर रसोई के बने खाने की तहसील प्रशासन ने की प्रशंसा:

Image
  फ्यूचर लाइन टाईम्स ... .मनोज तोमर  ब्यूरो चीफ   गौतमबुधनगर ..दादरी के बादलपुर गांव में पिछली 5 अप्रैल 2020 से चल रही मोदी जी और योगी जी के नाम से चल रही रसोई  मैं बन रहे खाने की शुद्धता तथा स्वाद की दृष्टि से तहसील प्रशासन तथा जरूरतमंद लोग समस्त  रसोई संचालकों  तथा  भाजपा  जिला प्रतिनिधि  महेंद्र सिंह नागर  की तारीफ करते हुए थक नहीं रहे हैं यह नजारा आज जब देखने को मिला जब खराब मौसम होने के बावजूद भी रसोई में सेवा करने वाली टीम ने अपना हौसला उत्साहित किया व जरूरतमंद लोग बेसब्री से इंतजार करते हुए दिखे आज खराब मौसम होने के बावजूद भी जरूरतमंद लोगों के लिए खाना बनाया गया ।रसोई में आज 700 पैकेट  बनाकर जरूरतमंद लोगों में वितरित किए गए ।डॉ देवेंद्र कुमार नागर ने बताया कि संपूर्ण टीम  तथा हलवाईयों का प्रयास है कि जरूरतमंद लोगों के लिए खाना शुद्ध और स्वादिष्ट  बनाकर उन तक पहुंचाया जाए।गौतम बुध नगर के सभी वरिष्ठ  भाजपा पदाधिकारियों ,आसपास के ग्राम प्रधानों  एवं अपनी समस्त टीम के आशीर्वाद से यह रसोई शुरू हुई थी इस रसोई में केवल केवल जरूरतमंद व्यक्तियों को खाना दिया जा रहा है ।  भाजपा के जिला प्

आप सभी देशवासियों को अक्षय तृतीया की आपको हार्दिक शुभकामनाएं. पंकज सक्सैना

Image
* सभी देशवासियों को अक्षय तृतीया (आखा ) की हार्दिक शुभकामनाएं वरिष्ठ पत्रकार पंकज सक्सेना                           फ्यूचर लाइन टाईम्स.. ब्यूरो चीफ मनोज तोमर आज ही के दिन की कुछ महत्त्वपूर्ण जानकारियाँ: 🕉 ब्रह्माजी के पुत्र *अक्षय कुमार* का अवतरण 🕉 *माँ अन्नपूर्णा* का जन्म 🕉 *महर्षी परशुराम जी* का जन्म हुआ, अतः आज परशुराम जन्मोत्सव भी है 🕉 *कुबेर* को खजाना मिला था 🕉 *माँ गंगा* का धरती अवतरण हुआ 🕉 सूर्य भगवान ने पांडवों को *अक्षय पात्र* दिया 🕉 वेदव्यास जी ने *महाकाव्य महाभारत की रचना* श्री गणेश जी के साथ शुरू की 🕉 प्रथम तीर्थंकर *आदिनाथ ऋषभदेवजी भगवान* के 13 महीने का कठीन उपवास का पारणा इक्षु (गन्ने) के रस से किया 🕉 बृंदावन के बाँके बिहारी मंदिर में *श्री कृष्ण चरण के दर्शन* होते हैैं 🕉 *जगन्नाथ जी भगवान के रथों* को बनाना प्रारम्भ किया जाता है 🕉 *आदि शंकराचार्य जी ने कनकधारा स्तोत्र* की रचना की थी 🕉 *अक्षय* का अर्थ है जिसका कभी क्षय(नाश) न हो 🕉 *अक्षय तृतीया अपने आप में स्वयं सिद्ध मुहूर्त है, कोई भी शुभ कार्य का प्रारम्भ किया जा सकता है* *अक्षय रहे सुख* आपका😌 *अक्षय रहे ध