बादलपुर की बेटी आईएएस रानी नागर का नहीं होगा इस्तीफा मंजूर: महेंद्र सिंह नागर बादलपुर भाजपा नेता ।

फ्यूचर लाइन टाइम्स ..मनोज तोमर ब्यूरो चीफ
 गौतमबुधनगर ..पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया के माध्यम से चल रहा विवाद समाप्त होता दिख रहा है भाजपा के जिला प्रतिनिधि महेंद्र सिंह नागर ने बताया कि आज हमारे केंद्र सरकार में बैठे मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर  से फोन पर  संपर्क करते हुए  अवगत हुआ कि  बादलपुर की बेटी  रानी नागर का  इस्तीफा मंजूर नहीं होगा  यह बातें  केंद्रीय मंत्री  कृष्णपाल मंत्री ने  हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से  बात करके  अवगत कराया ।स्थानीय सांसद डॉ महेश शर्मा  ने फोन के माध्यम से बताया कि केंद्र सरकार में बैठे मंत्री  कृष्ण पाल गुर्जर जी से बात हुई वही राज्यसभा सांसद  सुरेंद्र नागर , लोकसभा के सांसद प्रदीप चौधरी, राज्य दर्जा प्राप्त मंत्री नवाब सिंह नागर, स्थानीय दादरी विधान सभा के विधायक  तेजपाल नागर  से फोन पर बात हुई तथा इन सभी  भाजपा के पदाधिकारियों के होते हुए बादलपुर की बेटी व गुर्जर समाज की बेटी रानी नागर का इस्तीफा मंजूर नहीं किया जाएगा।इन सभी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री  मनोहर लाल खट्टर  से स्वयं बात की तथा  मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि किसी भी हाल में आईएएस रानी नागर का इस्तीफा मंजूर नहीं होगा।बादलपुर गांव का निवासी व  भाजपा में जिला प्रतिनिधि होने के नाते सभी भाजपा के उच्च पदाधिकारियों से बात करने के बाद हमने आपके माध्यम से इस बात को आम जनता के बीच पहुंचाने का निर्णय लिया।गुर्जर समाज तथा अन्य समाज भी बहन रानी नागर के साथ खड़ा है ।बेटी का सम्मान देश का सम्मानइस मौके पर हमारे साथ डॉक्टर देवेंद्र कुमार नागर, राजकुमार रूपबास ,भूपेंदर मास्टर, प्रवीण नागर ,आनंद भगत जी, जीवन, मनोज, राहुल, योगेंद्र प्रधान अन्य साथी उपस्थित रहे


Post a Comment

0 Comments