एनटीपीसी दादरी द्वारा कोविड-19 प्रभावितों जरुरत मंदों के लिए, जिला प्रशासन को 27 क्विंटल राशन सौंपा गया।


फ्यूचर लाइन टाईम्स..  मनोज तोमर ब्यूरो चीफ                 गौतमबुधनगर.. करोना वायरस महामारी (कोविड-19) के कारण देशव्यापी लॉकडाउन से प्रभावित जरुरतमंदों की सहायता के लिए एनटीपीसी सहित एनटीपीसी दादरी द्वारा गौतम बुद्ध नगर जिला प्रशासन को निरंतर मदद प्रदान की जा रही है। इसी क्रम में एनटीपीसी दादरी द्वारा कारपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के अंतर्गत प्रेरणा समिति के माध्यम से कोविड-19 महामारी से प्रभावित जरुरतमंदों की सहायता के लिए 27 क्विंटल राशन गौतम बुद्ध नगर जिला प्रशासन को 29 अप्रैल, 2020 को सौंपा गया। मुख्य महाप्रबंधक (दादरी) अपूर्ब कुमार दास ने 27 क्विंटल राशन से भरा ट्रक जिला गौतम बुद्ध नगर प्रशासन के प्रतिनिधि नीरज भाटी एवं अमित बैसोया का सौंपा। इस दौरान सामाजिक दूरी के नियमों का पालन भी किया गया।राशन की इस खेप सहित इससे पहले भी दो बार कोविड-19 प्रभावित जरुरतमंदों की सहायता के लिए अब तक कुल 197.60 क्विंटल राशन सीएसआर के अंतर्गत जिला प्रशासन को सौंपा जा चुका है।  इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन)  विजय लक्ष्मी मुरलीधरन, वरिष्ठ प्रबंधक (सीएसआर) कन्हैया लाल, वरिष्ठ प्रबंधक (मानव संसाधन) एवं सचिव प्रेरणा समिति  श्वेता, वरिष्ठ प्रबंधक (मानव संसाधन) निकेश कुमार सहित अधिकारी (सीएसआर) डी सी सैनी उपस्थित रहें।


Post a Comment

0 Comments