जन आंदोलन आईएएस रानी नागर के लिए न्याय की मांग करते हुए मुख्यमंत्री हरियाणा को लिखा पत्र

फ्यूचर लाइन टाईम्स



मनोज तोमर


नोएडा  : जन आंदोलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमवीर आर्य एडवोकेट ने मनोहर लाल खट्टर मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार से आईएएस रानी नागर चंडीगढ़ प्रकरण में सुनील गुलाटी व पुलिस के अधिकारीगणो को पद मुक्त करते हुए उचित जांच एजेंसी से जांच कराई जाए प्रार्थी जन आंदोलन सामाजिक संगठन की तरफ से आपसे विनम्र निवेदन है की आईएएस अधिकारी रानी नागर के इस्तीफे की घोषणा से स्तब्ध होकर यह पत्र आपकी सेवा में प्रेषित है "यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवताः ।
यत्रैतास्तु न पूज्यन्ते सर्वास्तत्राफलाः क्रियाः ।। मनुस्मृति ३/५६ ।।
यत्र तु नार्यः पूज्यन्ते तत्र देवताः रमन्ते, यत्र तु एताः न पूज्यन्ते तत्र सर्वाः क्रियाः अफलाः (भवन्ति) ।
जहाँ स्त्रियों की पूजा होती है वहाँ देवता निवास करते हैं और जहाँ स्त्रियों की पूजा नही होती है, उनका सम्मान नही होता है वहाँ किये गये समस्त अच्छे कर्म निष्फल हो जाते हैं।
शोचन्ति जामयो यत्र विनश्यत्याशु तत्कुलम् ।
न शोचन्ति तु यत्रैता वर्धते तद्धि सर्वदा ।। मनुस्मृति ३/५७ ।।
यत्र जामयः शोचन्ति तत् कुलम् आशु विनश्यति, यत्र तु एताः न शोचन्ति तत् हि सर्वदा वर्धते ।
जिस कुल में स्त्रियाँ कष्ट भोगती हैं ,वह कुल शीघ्र ही नष्ट हो जाता है और जहाँ स्त्रियाँ प्रसन्न रहती है वह कुल सदैव फलता फूलता और समृद्ध रहता है । मनुस्मृति के श्लोकों को स्मरण कराते हुए आप हरियाणा परिवार के मुखिया होने के नाते आपसे विनम्र निवेदन है रानी नागर द्वारा सुनील गुलाटी व चंडीगढ़ के पुलिस अधिकारियों पर लगाए गए आरोपों को  जल्द से जल्द जांच कराकर उचित कार्रवाई प्रेषित की जाए ताकि आमजन सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो और मात्र शक्ति का सम्मान बना रहे ।


Post a Comment

0 Comments