दादरी विधायक तेजपाल नागर ने ग्रेटर नोएडा शहर के आर०डब्ल्यू०ए के पदाधिकारी गणों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा किया संवाद

फ्यूचर लाइन टाईम्स 



मनोज तोमर


ग्रेटर नोएडा  : दिनांक अप्रैल  28/2020 को दादरी विधायक तेजपाल नागर ने फेडरेशन ऑफ आर०डब्ल्यू०ऐज़ के माध्यम से ग्रेटर नोएडा शहर की आर०डब्ल्यू०ए के पदाधिकारी गणों से कोविड 19 के ऊपर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा संवाद किया व शहर की विभिन्न आर०डब्ल्यू०ए से समस्याओ के बारे में जाना सबसे पहले फेडरेशन अध्यक्ष देवेंद्र टाइगर ने शहर में जो लेबर रह रही है उनको उनके मूल निवास भेजने का मुद्दा विधायक जी  के समक्ष रखा । महासचिव दीपक भाटी एडवोकेट द्वारा ग्रेटर नोएडा में जो लेबर रह रही है उनके फॉर्म भरने के बाद भी लेबर वर्ग को आर्थिक सहायता नही मिली है जबकि राज्य के अन्य जिलों में यह सहायता राशि मिली है। मनीष भाटी बीडीसी के द्वारा सेक्टरों में सेनेटाईजेशन का विष्य रखा,सतीश भाटी ने लॉक डाउन के उल्लंघन का मुददा उठाया , जतन भाटी ने कोविड़ 19 की जाँच को तेज करने का विषय रखा । योगेंद्र आदि लोगों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा संवाद किया सभी ने अपने-अपने सेक्टरों की कोविड 19 के संबंध में समस्या बताएं  सेक्टरों में मच्छरों का प्रकोप ज्यादा होने के कारण बीमारी फैलने तथा प्रॉपर फॉगिंग  ने होना  सैनिटाइजेशन की कमी पार्को की हालत दयनीय है एवं अन्य विषयों पर जोर दिया कल पुनः अन्य सेक्टर के लोगो से विधायक  बात करेंगे । संवाद करने वालो में विशाल शर्मा डॉ राकेश, विनोद नागर, राकेश त्यागी, दीपक भाटी, जितेंद्र भाटी, राजेश भाटी, जयवीर भाटी, दिनेश भाटी एडवोकेट , कर्मवीर फौजी , विनोद फौजी, राम भाटी आदि लोग उपस्थित रहे


Post a Comment

0 Comments