गाजियाबाद में तीन हॉटस्पॉट को जल्द खोलने की तैयारी

फ्यूचर लाइन टाईम्स 



पंकज तोमर


गाजियाबाद : गाजियाबाद में 3 हॉट स्पॉट को जल्द ही खत्म किया जा सकता है। दरअसल, इन इलाकों में पिछले 28 दिनों से कोरोना का कोई नया केस सामने नहीं आया है। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग ने रिपोर्ट बनाकर प्रशासन को भेज दी है। बता दें कि जिले में फिलहाल 16 हॉट स्पॉट हैं। इन इलाकों को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। यहां पर किसी के आने व जाने पर पूरी तरह से रोक है। नोएडा की सीज फायर कंपनी को लेकर चर्चाओं में आई मोहननगर की सेवियर पार्स सोसायटी को 28 मार्च को सील किया गया था। सोसायटी में रहने वाली कंपनी की एचआर मैनेजर और उनके पति में कोरोना की पुष्टि हुई थी। इसके अलावा वैशाली सेक्टर-6 में 26 मार्च को कोरोना संक्रमण का मामला सामने आने के बाद सील किया गया था। शालीमार गार्डन एक्सटेंशन-2 को भी 26 मार्च को ही कोरोना संक्रमण का मामला सामने आने के बाद सील किया गया था। सीएमओ डॉ. एनके गुप्ता ने बताया कि तीनों क्षेत्रों को हॉट स्पॉट की श्रेणी से बाहर करने के लिए रिपोर्ट बनाकर प्रशासन को भेज दी गई है। जिले में फिलहाल 16 हॉट स्पॉट हैं, इसके अलावा शनिवार को कोरोना संक्रमण के 2 नए मामले सामने आने के बाद लोनी और इंदिरापुरम के एक्सप्रेस गार्डन को हॉट स्पॉट में शामिल किया जा सकता है। प्रशासन के निर्णय के बाद जिले में 15 हॉट स्पॉट रह सकते हैं। वहीं दूसरी ओर हॉट स्पॉट वाले इलाके में सख्ती रखी जा रही है।


Post a Comment

0 Comments