Posts

Showing posts from March, 2020

सलारपुर भंगेल व्यापार मंडल ने जरूरतमंदों को खिलाया खाना 

Image
 फ्यूचर लाइन टाईम्स.. धीरेन्द्र अवाना  नोएडा संवाददाता नोएडा।सलारपुर भंगेल व्यापार मंडल के सहयोग से सपा जिला प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे ने व्यापारियों के साथ सलारपुर पुलिस चौकी के पास, एडवांट टावर सेक्टर 137 , हनुमान मूर्ति बरौला,शताब्दी विहार बरौला में जरूरतमंदों को खाने के पैकेट बांटे।इस अवसर पर जरूरतमंदों ने मदद के लिए सभी का शुक्रिया किया।इस अवसर पर सपा जिला प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे ने कहा कि अभी नोएडा में बहुत से गरीब लोग हैं जिनके पास दो वक्त की रोटी का संकट सामने खड़ा है। ऐसे में जरूरी है कि सभी अपनी क्षमता के अनुसार असहाय लोगों की मदद करें जिससे कोई भूखा ना रहे।इस संकट की घड़ी में मानवता की सेवा से बड़ा पुण्य और कुछ नहीं होगा।व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज गोयल ने बताया कि सोमवार को 600 लोगों का खाना तैयार किया गया और जरूरतमंदों में बांटा गया। आगे भी जरूरतमंदों को खाना मुहैया कराया जाएगा। इस मुसीबत की घड़ी में हम सब अपने कर्तव्य का पालन करेंगे।इस अवसर पर व्यापारी एसोसिएशन अध्यक्ष मनोज गोयल, बाबूलाल बंसल, मुकेश बंसल, आदित्य बाजपेई, चमन जैन,नितिन गर्ग, मनोज गौतम, सौरभ, अरुण गोयल, वृजे

डीएम के आदेशों की अवहेलना करने पर एक व्यापारी गिरफ्तार, दैनिक उपभोग की सामग्री को अधिक मूल्य पर बेचने का आरोप

Image
 फ्यूचर लाइन टाईम्स.. धीरेन्द्र अवाना नोएडा संवाददाता  नोएडा।कोरोना के बढ़ते प्रभाव के चलते कुछ लोगों ने इस संकट की घड़ी में भी कुछ लोगों ने अधिक मुनाफा कमाने के चक्कर में जमाखोरी,कालाबाजरी और मुनाफाखोरी जैसे कार्यों को करके गुमराह कर रहे है।ऐसे कार्यों में लिप्त व्यक्तियों के खिलाफ जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर ने कारवाई करके जेल भेजने के निर्देश दिये थे।इसी क्रम में आज दिनांक 30.03.2020 को थाना बिसरख पुलिस द्वारा स्मार्ट शाप सिटी प्लाजा गौर सिटी-1 से लाॅक डाउन के दौरान दैनिक उपभोग की सामग्री को अधिक मूल्य पर बेचने वाला व्यापारी मनोज कुमार पुत्र महेशचन्द नि0 डी-115 गली नं-11 भागरती विहार थाना गोकुलपुरी दिल्ली हाल पता विक्रेता स्मार्ट शाप सिटी प्लाजा गौर सिटी-1 थाना बिरसख, गौतमबुद्धनगर को गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से मौके पर 01 किग्रा0 दाल अहरह व इलायची का पैकेट लिया गया है।अभियुक्त के थाना बिसरख के मु0अ0सं0 221/20 धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम मे वांछित चल रहा था।

कोरोना के बचाव व राहत कार्यों की जानकारी लेने पहुचे मुख्यमंत्री दिखे नाखुश

Image
 फ्यूचर लाइन टाईम्स.. धीरेंद्र अवाना संवाददाता नोएडा नोएडा।जिले में कोरोना वायरस से लगातार बढ़ रहे मामलों और राहत कार्यों की जानकारी लेने आज ग्रेटर नोएडा पहुचे  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।यहा  मुख्यमंत्री ने कोरोना वायरस पर स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के साथ बैठक की।इस दौरान मुख्यमंत्री ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा में ब्रिटिश नागरिक द्वारा फैलाए गए कोरोना वायरस के संक्रमण पर नाराजगी जाहिर की है।मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि ब्रिटेन से आए नागरिक को लेकर सतर्कता नहीं बरती गई।उसके संपर्क में आने वाले लोगों को सही तरह से जानकारी नहीं पहुंचाई गई। जिसकी वजह से यह परेशानी उत्पन्न हुई है।बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने इस महामारी से निपटने के लिए किए गए इंतजामों पर नाराजगी जाहिर करते हुये कहा कि  जितने संसाधन नोएडा और ग्रेटर नोएडा के पास हैं,इतने देश के बहुत कम शहरों के पास हैं।इसके बावजूद इंतजाम बहुत खराब हैं।सूत्रों की माने तो मुख्यमंत्री की नाराजगी के बाद जिला प्रशासन ने इस मुसीबत की घड़ी में अपने हाथ खड़े कर लिये।बताते चले कि उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस के जितने भी मामले सामने आए

जीआरपी खलीलाबाद द्वारा आम जन को कराया गया भोजन

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स चौकी प्रभारी आरपीएफ बिजय बहादुर के द्वारा सराहनीय कार्य जोरोशोरो पर दिखा आने जाने वालो के लिए खाने पीने की व्यवस्था मे लगे दिखे संत कबीर नगर   :  दिनांक मार्च 31-2020 को रेलवे स्टेशन खलीलाबाद के आसपास के क्षेत्र में निवास कर रहे गरीब मजदूर बेसहारा  जरूरतमंद लोगों महिला पुरुष बच्चे जो दिहाड़ी मजदूरी पर आश्रित है  कोरोना वायरस की महामारी संकट तथा देश में लागू लॉक डाउन के मद्देनजर सामाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए तथा ग्रीष्म ऋतु  के दृष्टिगत भूखे प्यासे लोगों को चौकी जीआरपी खलीलाबाद द्वारा भोजन कराया गया भोजन के उपरांत सेनीटाइजर हेतु साबुन वितरित किया गया व बताया गया कि साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें उन्हें जागरूक किया गया ।

ग्रा0प0नरायनपुर कला में बांटे गये मास्क और सेनेटाइजर

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स प्रतापगढ़ : तहसील रानीगंज अंतर्गत विकास खण्ड गौरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत नरायनपुर कला के प्राथमिक विद्यालय द्वितीय में कैरोना वायरस से बचाव हेतु ग्राम विकास अधिकारी/सचिव श्री संजय कुमार पाण्डेय, ग्राम प्रधान शेर बहादुर यादव, रोजगार सेवक गुलाब यादव, प्रधानाध्यापक बृजेश यादव एवं क्षेत्रीय लेखपाल संदीप तिवारी की उपस्थिति में ग्रा0विकास अधिकारी और ग्राम प्रधान द्वारा ग्राम पंचायत के लगभग तीन सौ लोगों को निःशुल्क  मास्क और सेनेटाइजर वितरित किया गया जिससे ग्रामीणों में खुशी का माहौल दिखा।इस दौरान अपने आवंटित ग्रा0 पंचायत में प्रयत्नशील ग्राम विकास अधिकारी श्री पाण्डेय ने ग्रामीणों को कोरोना से बचने का उपाय भी बताये। इस ग्राम पंचायत के लोग बाहर अन्य प्रदेशों में रहकर नौकरी करने वाले ग्रामीणों को ग्राम पंचायत में आने पर सर्वप्रथम चौदह दिन प्राथमिक विद्यालय में रहने हेतु दो कमरे में चारपाई,बिस्तर की व्यवस्था ग्राम प्रधान, सचिव द्वारा कर दी गयी है। ताकि बाहर से आने वाले लोग 14 दिन प्राथमिक विद्यालय में रहकर अपना चेकअप करवाने के बाद ही अपने घर में प्रवेश करें जिससे कि कोरो ना ज

सकारात्मक तथा नकारात्मक विचारों का पड़ता है, स्वास्थ्य पर गहरा असर।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स एक ही मन में उपजती हैं सुख-दुख रुपी अनुभूतियां आज मनुष्य भौतिकतावाद की आंधी में बहकर अधिकतम धन-सम्पत्ति अर्जन कर, भोग-विलास के साधनों से क्षणिक सुखों की म्रगतृष्णा में भटक रहा है,इसलिए वह ईश्वर प्रदत्त शाश्वत शांति और आंनंद प्राप्ति से दूर ही होता जा रहा है। अज्ञानता वश इस सत्य से अनभिज्ञ है,की सुख-दुख की अनुभूति करने वाला केवल एक ही मन है। सनातन वैदिक धर्म की मान्यताओं में इसलिए सुख विशेष की अवस्था को स्वर्ग तथा दुख विशेष की अवस्था को ही नर्क कहा गया है। शांति के बिना आनंद की प्राप्ति सम्भव नही यही जगत का अटल सत्य है। सुख-दुख केवल एक मन की अवस्था का नाम है। ऐसा होना कभी सम्भव नही की संवेदनहीन निष्ठुर,कठोर ह्रदय से हम दुखों की अनुभूतियों को नजर -अंदाज कर दें और उसी ह्रदय से सुख,आनंद  अनुभव कर लें इन अनुभूतियों के लिए ह्रदय का संवेदनशील होना आवश्यक है। वेद का शाब्दिक अर्थ ही ज्ञान है। वह सनातन, सार्वभौमिक होने के साथ विज्ञान न्याय,धर्म सम्मत भी है। जगत नियंता ईश्वर ही श्रष्टि का आटो माइन सिस्टम है। उसके विधान को विज्ञान की कोई भी तकनीक से बदलना सम्भव नही है। इसका सीधा

जिले में लॉकडाउन के दौरान पुलिस ने 41635 गरीबों एवं जरूरतमंदो की मदद 

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स..  ( नोएडा संवाददाता ..धीरेन्द्र अवाना) नोएडा।कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुये प्रधानमंत्री द्वारा देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा करने के बाद से ही जिले में प्रवासी मजदूरों को भरण पोषण की समस्या उत्पन्न हो गयी है।लेकिन जिला पुलिस ने अपने आयुक्त के नेतृत्व में मानवता दिखाते हुये ये प्रण लिया है कि जिले में कोइ भी भूखा नही रहेगा।इसी क्रम में पुलिस ने लॉकडाउन के देखते हुये गरीब एवं जरूरतमंदो की मदद के लिए हमेशा तैयार नजर आती है।पुलिस ने  अब तक करीब 41635 व्यक्तियों को विभिन्न प्रकार से मदद पहुँचाई गई।उक्त जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने बताया कि जनपद के विभिन्न स्थानों से जरूरतमंद व गरीब परिवारों के लिए भोजन,राशन व अन्य जरूरतों की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल संबंधित थाना प्रभारियों तथा पीआरवी को मौके पर भेजा जाता है तथा उनकी जरूरतो को यथासम्भव पूरा करने का प्रयास किया जाता है।उन्होने बताया कि अब तक जरूरतमंदो व गरीबों को 24680 किग्रा चावल, 16965 किग्रा आटा,11855 किग्रा दाल,500 पैकेट मसाले,3350 पैकेट नमक,3350 पैकेट बिस्किट, 3010 किग्रा आलू ,1600 किग्रा धनिया,

गांव रोही के देवेंद्र प्रधान ने एसडीएम गुंजा सिंह को सौंपा एक लाख का चेक

Image
  फ्यूचर लाइन टाईम्स ग्रेटर नोएडा  : कोरोना वायरस से पूरे विश्व में साडे सात लाख लोग संक्रमित है लाखों की मौत हो चुकी है भारत में 1252 से लोगों के संक्रमित मामले सामने आए हैं वहीं पर देश के 37 लोगों की मृत्यु हो चुकी है पूरी दुनिया में कोरोना वायरस से हाहाकार मचाये हुआ है। ऐसे मे हॉस्पिटलों मे स्टूमेंट एवं दवाई की कोई कमी ना हो जिले के लोग दान देने के लिए आगे आ रहे हैं । कोरोना वायरस से जहां सारी दुनिया लड़ रही है । रोही गांव के देवेंद्र प्रधान ने ₹100000 की धनराशि का चेक जेवर एसडीएम गुंजा सिंह को दिया जिससे पीड़ितों की मदद की जा सके उन्हें खाना वे दवाई की सुविधाएं उन्हें समय से मिलती रहे उसके लिए योगदान ।

कांग्रेस नेता रामकुमार तंवर नेरहने के लिये ज़रूरत मंदो को  दिये अपने 50 कमरे 

Image
  फ्यूचर लाइन टाईम्स..  नोएडा संवाददाता..(धीरेन्द्र अवाना) नोएडा।कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुये कांग्रेस नेता रामकुमार तंवर ने अपने 50 कमरे ज़रूरत मंदो लोगों को रहने के लिए दिये।आपको बता दे कि उत्तरप्रदेश कांग्रेस की प्रभारी  प्रियंका गांधी जी के आदेश से उत्तरप्रदेश कांग्रेस के सम्मानित अध्यक्ष आदरणीय अजय कुमार "लल्लु" जी के निर्देश से उत्तरप्रदेश के सम्मानित उपाध्यक्ष पंकज मलिक जी के नेतृत्व में उत्तरप्रदेश कांग्रेस के महासचिव विरेन्र्द चौधरी गुड्डू की देखरेख में उत्तरप्रदेश कांग्रेस के सचिव व जिला गौतम बुद्ध नगर के प्रभारी मोनिन्र्द सूद बाल्मिकी के कुशल नेतृत्व नोएडा उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य रामकुमार तंवर व कार्यकर्ता रात दिन इस महामरी कोरोना वायरस से परेशान लोगों की मदद में लगे हुये है घरों से बहार निकलने से पता है बिमारी होने का खतरा है लेकिन वो अपनी परवाह ना करते हुये भी लगे हुये है।ज़रूरत मंदो तक भोजन व राशन की व्यवस्था करवा रहे है।खाने के साथ साथ रहने की भी व्यवस्था भी करवा रहे है 10 से 12 लोग सेक्टर 62 के पास लेबर चोक के पास फँसे हुए थे जो की का

एनटीपीसी दादरी द्वारा खाद्य सामग्री के 400 पैकेट गौतम बुद्ध नगर ज़िला प्रशासन को सौंपे गए।

Image
 फ्यूचर लाइन टाईम्स.. गौतम बुध नगर मनोज तोमर ब्यूरो चीफ   एनटीपीसी दादरी द्वारा कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व सीएसआर के अन्तर्गत प्रेरणा समिति के माध्यम से कोविड-19 द्वारा लॉक डाउन से प्रभावित संविदा के अंतर्गत कार्यरत मज़दूरों और ज़रूरतमंदों के मध्य वितरण हेतु खाद्य सामग्री के 400 पैकेट ज़िला गौतमबुद्ध नगर प्रशासन को सौंपे गए।मुख्य महाप्रबंधक दादरी अपूर्ब कुमार दास ने खाद्य सामग्री के पैकेट तहसीलदार दादरी राकेश कुमार जयंत को सौंपे जिन्हें दादरी में शेल्टर स्थल में ज़रूरतमंदों में वितरित किया जाएगा।इस खाद्य सामग्री के पैकेट में आटा, दाल, चावल, खाद्य तेल,नमक,हल्दी और साबुन जैसी आवश्यक वस्तुएं हैं।यह कार्य  आर के सिंह,माननीय राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार विद्युत, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा एवं कौशल विकास और उद्यमिता राज्य मंत्री के निर्देश पर किया गया। इस अवसर पर महाप्रबंधक कोल देबाशीष दास,महाप्रबंधक प्रचालन सी एस निवास ,अपर महाप्रबंधक आर के गुप्ता,अपर महाप्रबंधक मा.संसा.विजय लक्ष्मी मुरलीधरन सहित वरिष्ठ प्रबंधक सीएसआर कन्हैया लाल आदि उपस्थित रहे।                       

नोएडा के सेक्टर-135 स्थित सीज फायर कंपनी सील,19 लोगों में फैला था कोरोना वायरस 

Image
  फ्यूचर लाइन टाईम्स..  नोएडा।जिले में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुये यहा एक तरफ कल मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी व सीएमओं को खरी खोटी सुनाई।जिसकी वजह से गौतमबुद्ध नगर के डीएम को हटा कर नये डीएम को तैनात कर दिया है।इन सबकी वजह नोएडा के सैक्टर-135 में स्थित सीजफायर कंपनी है।जहा कुछ दिन पूर्व  11 कर्मचारियों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है।पहले तो कंपनी के खिलाफ केस दर्ज हुआ।उसके बाद उन लोगों के संम्पर्क में आने के बाद आठ लोग और इससे प्रभावित हो गये।मामला मुख्यमंत्री की नजर में आने के बाद कंपनी को सील कर दिया।आपको बता दे कि इस कंपनी में बीते दिनों लंदन से एक ऑडिटर आया था और कंपनी ने इसकी बात प्रशासन से छुपाई बल्कि कर्मचारियों के बचाव के लिए भी जरूरी इंतजाम नहीं किए।कंपनी की लापरवाही से 11 कर्मचारी समेत कुल 19 लोगों में कोरोना का संक्रमण फैला है।जबकि ऑडिटर पास के ही एक फाइव स्टार होटल में ही ठहरा था।अब  विदेशी ऑडिटर के जरिए कंपनी के कर्मचारियों में संक्रमण फैल गया था।फ्हले 11 कर्मचारियों के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है।उसके बाद 8 अन्य लोगों में भी संक्रमण की पुष्टि हु

जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने जिला का चार्ज लेते ही एक अस्तपाल को किया सील,कोरोना मरीज की ज़ानकारी ना देने पर हुयी कारवाई

Image
  फ्यूचर लाइन टाईम्स नोएडा धीरेंद्र अवाना संवाददाता नोएडा।जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुये मुख्यमंत्री ने कल पूर्व डीएम बीएन सिंह को हटाकर सुहास एलवाई को गौतमबुद्ध नगर का नया डीएम बनाया।आज डीएम ने चार्ज लेने के तुरंत बाद ही कोरोना वायरस से जुड़े सभी मामलों के बारे में पूछताछ की।उनके बाद एडीएम वित्त,एडीएम प्रशासन,मुख्य विकास अधिकारी, एसडीएम और तहसीलदार के साथ बैठक करके जिले की स्थिति जानी व कोरोना पर पल पल की अपडेट भी मांगी।उसके बाद उन्हें सूचना मिली कि ग्रेटर नोएडा में एक अस्पताल में एक कोरोना वायरस का मरीज भर्ती कर रखा है।जिसकी सूचना अस्पताल ने जिला प्रशासन को नही दी।जिसके बाद डीएम ने ग्रेटर नोएडा स्थित एक निजी अस्पताल को मंगलवार को सील कर दिया।अस्पताल पर आरोप है कि उसने अपने यहां दाखिल एक कोरोना पॉजिटिव की सूचना जिला प्रशासन को नहीं दी थी। जिला प्रशासन सूत्रों ने बताया किग्रेटर नोएडा के गामा-1 सैक्टर में स्थित संजीवनी अस्पताल को फिलहाल 48 घंटे के लिए सील किया गया है।अस्पताल पर आरोप है कि उसे अपने यहां मौजूद एक कोरोना पॉजिटिव की जानकारी थी।यह जानकारी अस्पताल प्रबंधन

जिले की भाजपा कार्यकारिणी द्वारा 400 पैकेट भोजन के दिए गए।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स दादरी : कोरोना वायरस ने पूरे विश्व में  दहशत का माहौल पैदा कर रखा है।  जिसकी लड़ाई के लिए देश के प्रधानमंत्री द्वारा की गई 21 दिनों के लॉक डाउन किया गया है। लॉक डाउन को सफल बनाते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी दिन रात मेहनत में लगे हुए हैं उसी तरह जिले के भाजपा कार्यकर्ता दिन रात खाना पहुंचाने के लिए लगे हुुए है ताकि कोई भूखा ना सोये । सुनील भाटी जिला उपाध्यक्ष भाजपा व भोजन प्रभारी दादरी देहात भाजपा मंडल ने फ्यूचर लाइन टाईम्स के संवाददाता सौरभ शर्मा को बताया कि आज जिला कार्यकारिणी भाजपा टीम के साथ 400 पैकेट तहसील में तहसीलदार को दिए गए साथ मे गीता पंडित चेयरमैन, देवा भाटी जिला उपाध्यक्ष, विक्रम सिंह मंडल उपाध्याय दादरी देहात, लब्बू शर्मा, नरेंद्र शर्मा दादरी , योगराज सेन एव तरुण शर्मा सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहै।

वाराणसी के डीएम एसएसपी पुरुषोत्तम श्री राम जैसे प्रतीत होते हैं !

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स वाराणसी  : कोरोनावायरस की वजह से लॉक डाउन पूरा देश को किया गया है। कुछ दिन से महाभारत कार्यक्रम टीवी पर चलाया जा रहा है राम का राज्य अभिषेक होने वाला है पिता दशरथ बेटे राम से कहते हैं । तुम्हारा कल राज्याभिषेक किया जाएगा तुम्हें राजा बनाया जाएगा बेटा राजा का जीवन व्यक्तिगत जीवन नहीं रहता वह समाज का जीवन हो जाता है प्रजा का जीवन हो जाता है प्रजा की दुख दर्द में साथ खड़े रहना राजा का कर्तव्य होता है जिसका उदाहरण फ़ोटो में दिख रहे ट्री शर्ट में SSP वाराणसी प्रभाकर चौधरी व स्लेटी ट्रीशर्ट में DM वाराणसी कौशल राज शर्मा पर सटीक बैठता है जो जिले केे राजा का कर्तव्य बड़े ही सुंदर भाव से निभा रहे हैं । कुछ दुकानदार दैनिक उपयोगी वस्तुओं को दुगने मूल्य पर बेच रहे हैं इसी की जांच करनेेे के लिए स्वयं वाराणसी के डीएम एसएसपी बाजार में भेष बदलकर ऐसेे दुकानदारों से ग्राहक के रूप में पूछताछ कर रहे हैं बेहतरीन कार्य के लिए ग्राहक.. आटा कैसे किलो है ... दुकानदार ..जी 40 रुपये किलो ,  ग्राहक... इतना महंगा क्यो दे रहे हो भैया अभी तो DM साहब बोले है 25 रुपये किलो है आटा.....  दुकानदार... तो

नून रोटी खाएंगे बाहर नहीं जाएंगे ठीक है।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स नून रोटी खाएंगे बाहर नहीं जाएंगे ठीक है । दरवाजा पीट रहा करोना लेकिन अंदर नहीं बुलाएंगे ठीक है । लाँकडाउन हुआ है शक्ति से इसे निभाएंगे ठीक है। एकदम ठीक है ।। नून रोटी खाएंगे घर से बाहर नहीं जाएंगे ठीक है।सरकार का ऐलान है खतरे में जान है ठीक है । संकट का अपार है इसका न इलाज है ठीक है । मौत के मुंह में खड़ा पुरा संसार है ठीक है । एकदम ठीक है।। घर के बाहर जो कदम रखा सचमुच  पछताएंगे ठीक है । तिवारी जी का कहना है।सबको बताना सबको समझाना ठीक है आए बाहर से परदेसी को जल्दी जांच कराना है ठीक है । घर में रहना है दुख जो भी हो सहना है ठीक है । घर से बाहर नहीं जाना है ठीक है। कानून तोड़कर जो भी सड़क पर  जाएंगे वो डंडा खाएंगे आधी रोटी खाएंगे बाहर नहीं जाएंगे ठीक है। नून रोटी खाएंगे बाहर नहीं जाएंगे ठीक है । कोरोना जो आएगी तुझे भी बुलाएगी जाना है । कोरोना जो आएगी तुझे भी बुलाएगी गले से लगाएगी श्मशान को लेकर जाएगी जाना है। नहीं तो हाथ नहीं मिलाना है दूर हट जाना है ठीक है । दूध लाना है  तुरंत नहलाना है ठीक है । भारत में  जब आयेगा तो हम सब कोई नहीं बच पायेंगे ठीक है । नून रोटी खाएंगे घ

शालीमार चौकी पर तैनात पुलिस टीम ने गरीब लोगों को राशन बाटा

Image
 फ्यूचर लाइन टाईम्स...  पंकज तोमर गाजियाबाद संवाददाता गाजियाबाद यहां एक तरफ पूरी दुनिया में कोरोना वायरस की वजह से महामारी फैली हुई है और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता से अपील कर रहे हैं कि सभी लोग अपने घरों में रहे वह घरों से बाहर ना निकले हम लोग आपके साथ हैं वही देश के डॉक्टर ,पुलिस ,अर्ध सैनिक बल के साथ-साथ पत्रकार बंधु भी जनता से अपील कर रहे हैं की केंद्र व राज्य सरकार आपके साथ हैं वही जगह- जगह पर देखा जा सकता है की गरीब जनता जिनके पास खाने के लिए खाने का सामान तक नहीं है वही पुलिस ,पत्रकार व जनता के सक्षम लोग अपनी जान जोखिम में डालकर और खुद जाकर  मजबूर व अहसाय  लोगो के लिए राशन पहुंचा रहे हैं और लोगों से अपील कर रहे हैं की हम  अपने क्षेत्र की मजबूर व गरीब लोगों को भूखा नहीं सोने देंगे आज ऐसा ही  एक वाक्य  देखने को मिला जहां पर  थाना साहिबाबाद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले  चौकी शालीमार  गार्डन प्रभारी  शशि चौधरी  ,कॉन्स्टेबल  सौरव सोलंकी व अन्य पुलिसकर्मियों ने  एक साथ  मिलकर  जगह-जगह करीब 50 गरीब परिवारों को  राशन  वितरण किया और जनता से अपील की आप लोग घरों में ही रहे घरों स

गौतम बुध नगर पहुंचे नए जिलाधिकारी सुहास एल.वाई। सवेरे 5:30 बजे सूरजपुर स्थित कलेक्ट्रेट पहुंचे

Image
ग्रेटर नोएडा  :  यहां पहले से मौजूद अधिकारियों ने किया उनका स्वागत और उसके बाद सीधे ट्रेजरी में जाकर उन्होंने अपना पदभार संभाला। पदभार संभालने के बाद जैसे ही सुहास एलवाई जिलाधिकारी की कुर्सी पर बैठे उन्होंने सारे अधिकारियों से कोरोना वायरस से जुड़े सभी मामलों के बारे में पूछताछ शुरू कर दी। इसके बाद उन्होंने सुबह सभी अधिकारियों की मीटिंग बुलाई है। विषम परिस्थितियों में गौतम बुध नगर पहुंचे सुहास एल.वाई।  जिले में कोरोनावायरस से लड़ने के साथ साथ अधिकारियों में सामंजस्य बिठाने और लोगो के लिए काम करने की भी बड़ी जिम्मेदारी है।

इंदिरापुरम पुलिस राशन की जगह लाठियों का कर रही है वितरण !

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स  गाजियाबाद : कोरोनावायरस का कहर पूरे विश्व में फैला हुआ है पूरा विश्व में लाखों व्यक्ति संक्रमित हो चुके हैं । दवाई ना होने की वजह से केवल एक ही इलाज है सोशल डिस्टेंस है । लॉक डाउन होने की वजह से जो जहां पर है वहीं पर रुके हुए हैं कोरोना वायरस मामलों में  इंदिरापुरम थानेे के कनावनी गांव  में करोना वायरस महामारी  का डर तो है ही आमजन मैंं भुखमरी का डर भी सता रहा है। भूख के कारण गाँव कनावनी के कुछ लोग पूर्व  प्रधान के पास राशन की समस्या को लेकर गए अपनी परेशानी उनके सामने रखी उन्होंने आश्वासन दिया कि 4 से 5 तारीख के बीच में राशन वितरण होगा उसी बीच में कनावनी चौकी इंचार्ज रविता चौधरी ने पीसीआर सहित पहूंच के लाठियों से स्वागत करते हुए सभी को घर भेज देती है उसके बाद उस व्यक्ति ने अपनी आप बीती फ्यूचर लाइन टाईम्स  मीडिया के समक्ष रखी ओर कहा कि हमे तो बस राशन चाहिए लाठियां नही अगर यही व्यहवार पुलिस का रहा तो आने वाले समय मैं कोई भी हमारी मदद नहीं करेगाा तो हमको अपने गांव की तरफ प्रस्थान करना पड़ेगा । हम लोग शासन प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं अगर हम प्रशासन से राशन के लि

राशन सामग्री  बांटने में जुटे छात्र नेता बिट्टू जाटव एवं सागर प्रजापति 

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स... हापुड़.. मोदीनगर रोड स्थित हरिद्वार नगर कॉलोनी के कुछ युवाओं ने मिलकर ऐसे लोगों की मदद की जो राशन और खाना खाने में असमर्थ थे तथा उन्होंने करो ना जैसी महामारी में लोगों का साथ दिया और उनको बताया कि आप किसी भी तरह की कोई चिंता नहीं करें उत्तर प्रदेश सरकार और सभी लोग आपके साथ हैं जिसमें प्रशांत कश्यप  नीरज प्रजापति  पुनीत कश्यप सीताराम प्रजापति छात्र नेता बिट्टू  जाटव सागर प्रजापति सचिन प्रधान मौजूद रहे

विदेशी कंपनियां केवल लाभ के लिए होती है !

Image
] हिंदू संजीव सक्सेना ने कहा कि आपके और हमारे कौन काम आ रहा है हमारे आस-पडोस के दुकानदार,मेडिकल स्टोर,दूध की डेरी,डाक्टर  जिनके पास हम जाने से कतराते हैं और सस्ते के चक्कर में बडे बडे माॅल से या ओन लाइन मंगा कर हम विदेशी कंपनियों की जेब भरने और इन व्यापारियों को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे थे इनको बचा कर रखने वाले भी वही लोग हैं जो  सडकों पर अपनी जान बचाने के चक्कर में अपने गाँव की ओर भाग रहे हैं इस लिए आज हमें इन सभी  दुकानदारों,मेडिकल स्टोर ,सब्जीवालों, दूधवालों,कालोनी के डाक्टर,के साथ-साथ भारतीय व्यापारियों,किसानों, मजदूरों  का धन्यवाद् करना चाहिए जो आज इस संकट की घडी में हमारे और आपके साथ खडे हैं । और कहा कि भारत में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री आपदा राहत कोष में आपकी चहेती कंपनियों का क्या योगदान है ?  जौमेटो: 00,सुवेगी: 00 , पिज़्ज़ा हट: 00 , डोमिनोज: 00, मैकडोनाल्ड: 00 ,बर्गर किंग: 00 , बरिस्ता: 00, बारबेक्यू नेशन: 00, के एफ सी: 00,फ्लिपकार्ट: 00 ,अमेजॉन: 000, मिंत्रा: 00, रेडिफ: 00 व स्नेपडील: 0 समझ में आया स्वदेशी का मतलब ? कोइरौना जैसी बीमारी से निपटने के

कोरोना वायरस से लड़ाई समाज सेवी भी लड़ रहे हैं

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स  पूरा देश कोरोनावायरस  की लड़ाई में  कंधे से कंधा मिलाकर लग रहा है  भारत में  1037  संक्रमित  29 लोगों की मृत्यु के साथ लगभग 100 लोगों को सही होना कोरोना कि हार के रूप में देखा जा रहा है वहीं  कुछ सहयोगी संस्था समाजसेवी भी आगे आ रहे हैं लगभग दो हज़ार लोगों को भोजन वितरण कर मदद के लिये हैलपलाईन नम्बर भी किया जारी। कोरोना वायरस के चलते दादरी विधानसभा क्षेत्र के पटवारी के बाग पर भाजपा नेता वेद नागर ने हजारों लोगों को चाय बिसकूट पानी व खाना वितरण किया वेद नागर ने बताया कोरोना वायरस के चलते देश प्राकृतिक आपदा से गूजर रहा है जिसके चलते परेशान व पीड़ित लोगों को भोजन वितरण किया गया वेद नागर ने बताया प्रदेश व केन्द्र सरकार के सहयोग को देखते हूये हमने यह खाने की पहल की जिसके चलते ऐसे ही लोगों को खाना व घरेलू सामग्री वितरण करते रहेंगे। एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है दादरी विधानसभा क्षेत्र में किसी व्यक्ति को रासन व खाने पीने रहने आदि की कोई समस्या हो तो तुरंत हमारे हेल्पलाइन न० 9999969132 पर तुरंत काल करे उसकी मदद की जायेगी कहा कि मेरा संकल्प है दादरी विधान सभा क्षेत्र में कोई

कोरोना वायरस के नोएडा मे बढ़ते मामले देखते हुए मुख्यमंत्री योगी पहुंचे गौतम बुद्ध नगर

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स  नोएडा  : प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना वायरस के प्रति कितने सजग हैं  इसका अंदाजा लगाया जा सकता है नोएडा में कोरोनावायरस के बढ़ रहे मामले को देखकर प्रदेश के मुख्यमंत्री आज गौतम बुध नगर पहुंचे एवं अधिकारियों को फटकार लगाई कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए 2 महीने पहले संबंधित कंपनियों से संक्रमित होने कर्मचारियों पर रोक क्यों नहीं लगाई गई कंपनी पर क्यों एक्शन नहीं लिया गया सीएम ने तीनों अथॉरिटी के सीईओ, गौतम बुद्ध नगर के पुलिस कमिश्नर, जिलाधिकारी सहित जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक शुरू की. कोरोना वायरस को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अधिकारियों के साथ शारदा यूनिवर्सिटी में बने आइसोलेशन वॉर्ड का दौरा करेंगे. साथ ही कम्युनिटी किचन का भी निरीक्षण करेंगे. बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अधिकारियों के साथ शारदा यूनिवर्सिटी में बने आइसोलेशन वॉर्ड का दौरा करेंगे साथ ही कम्युनिटी किचन का भी निरीक्षण करेंगे.  

लॉक डाउन का करें पालन नहीं तो की जाएगी कड़ी कार्रवाई :-एसपी ब्रजेश सिंह

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स  एसपी संतकबीरनगर मार्केट में निकलकर दुकानों को चेक करने के बाद थाना प्रभारी चौकी प्रभारी को दिए निर्देश किसी तरह की नहीं होगी कालाबाजारी संतकबीरनगर : खलीलाबाद- उत्तर प्रदेश एसपी ब्रजेश सिंह  द्वारा आज जगह-जगह मार्केट में थाना चौकियों में चेकिंग की गई जिसमें रास्ते में खड़ी ट्रक ऑपरेटरों तथा राशन सब्जियों के दुकान पर पता चला कि कुछ दुकानों में रेट का अंतर पड़ रहा है जारी खलीलाबाद गोला बाजार बाईपास  आदि जगहों पर एसपी ब्रजेश सिंह के नेतृत्व में मुख्य रूप से दुकानदारों के कालाबाजारी करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और यदि किसी भी दुकान में रेट का अंतर मिला तो करवाई करके जेल भेजा जाएगा और जो ट्रक ऑपरेटर दो-चार दिन से खड़े हैं उनको खाने पीने की व्यवस्था कराई जाए और सब्जी फल फूल के दुकानों में किसी भी प्रकार का कोई कालाबाजारी नहीं होना चाहिए अन्यथा इसके जिम्मेदार अस्थाई थाना चौकी प्रभारी होंगे उन्हें शख्त निर्देशित किया जा रहा है की जो रेट शासन ने जारी किया है वही ब्रिक्री सुनिश्चित की जाये संकट काल मे सभी का फर्ज बनता है की सहयोग करे देश का आप का देश है अतः सभी का

लायन्स क्लब जरुरतमन्दों को भोजन व चिकित्सा उपलब्ध करा रहा है

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स  प्रतापगढ़ : जनपद मे वर्षों से जनहित मे कार्य कर रहा लायन्स क्लब जरूरतमंदों को प्रत्येक आवश्यक कार्य हेतु चौबीस घण्टे उपलब्ध रहता है। इन दिनों कोरोना जैसी महामारी के चलते देश व्यापी लॉक डाउन के दौरान जनपद के जरुरतमन्द व्यक्तियो तक लॉयन्स क्लब के टीम द्वारा भोजन व चिकित्सा सम्बन्धी सुविधा पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं एवं जरूरतमंदों के लिए आवश्यकता पड़ने पर जरुरतमन्द लोग नीचे दिए गए नम्बरों पर सम्पर्क करते हुए पूर्ण जानकारी दें, जिससे लॉयन्स क्लब के सदस्य क्लब के साथी जरूरतमंद व्यक्ति की मदद के लिए मौके पर पहुंचकर यथा सम्भव मद्दद कर सके। संतोष भगवान रीजन चेयरपर्सन  -  9839665450, पीयूष कांत शर्मा  जोन चेयर पर्सन - 94 500 90 212,संतोष पांडेय अध्यक्ष - 9450190371,अनिल पांडेय -  945030 2100

एसएसवी पीजी कॉलेज के छात्र नेता बिट्टू जाटव  कोरोना वायरस के बचाव के बारे में जागरूक किया

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स..     हापुड़ ..करोना वायरस के मरीजों की संख्या हमारे भारत देश में तेज गति के साथ बढ़ती जा रही है जिसका बचाव करने के लिए हमारे डॉक्टर पुलिस व नगर पालिका के कर्मचारी अपनी जान दांव पर लगाकर हमारे देश की सेवा करने में लगे हुए हैं इसलिए हमें भी एक जिम्मेदार नागरिक होते हुए अपने आसपास के क्षेत्र के लोगों को सोशल डिस्टेंस के बारे में बताना चाहिए करोना वायरस के बचाव के बारे में जागरूक करना चाहिए मोदीनगर रोड पर लगी सब्जी मंडी में लोगों को सोशल डिस्टेंस के बारे में  एसएसवी पीजी कॉलेज के छात्र नेता बिट्टू जाटव  ने बताया और लोगों को खड़े होने के लिए निशान लगाएं बिट्टू जाटव जी ने कहा  हमें उचित दूरी बनाए रखकर सामान खरीदना है और घर में रहकर देश सेवा करनी है और सुरक्षित रहना है जिसमें सागर प्रजापति , आकाश सामंत, विपिन , आदि मौजूद रह ! 

ग्रेटर नोएडा के घोड़ी बछेड़ा गांव में मिला कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति ।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स ग्रेटर नोएडा के घोड़ी बछेड़ा गांव में भी एक व्यक्ति संक्रमित मिला जिसको जिम्स में भर्ती कर उसका इलाज किया जा रहा है। ग्रेटर नोएडा : कोरोना वायरस का कहर जिले में अभी रूकने का नाम नहीं ले रहा है। इस खतरनाक संक्रमण ने अब नोएडा ग्रेटर नोएडा के बाद जिले के गांवों में भी पैर पसारने शुरू कर दिए हैँ। कोरोना के इसी संकट के चलते अब ग्रेटर नोएडा के घोड़ी बछेड़ा गांव को भी तीन दिन के लिए सील किया जा सकता है। क्योंकि सोमवार सुबह गांव में ही रहने वाले एक व्यक्ति को कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 33 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घोड़ी गांव एक व्यक्ति की बीते कई दिनों तबियत खराब चल रही थी। जिसमें उसे कोरोना वायरस के कुछ लक्ष्ण दिखाई पड़ रहे थे। इसी बीच सरकार द्वारा कुछ निजी पैथ लैब को कोरोना की जांच की अनुमति प्रदान की गई। जिसपर घोड़ी के इस व्यक्ति ने लाल पैथ लैब से अपनी जांच कराई थी। सोमवार सुबह मिली इस जांच रिपोर्ट में पीडित को कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। फिलहाल इस कोरोना स

गरीबो की सेवा के लिए आगे आये समाजसेवी  ओम भाटी

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स. .    गौतम बुद्ध नगर । ओम भाटी ने  गरीब व्यक्तियों को  माक्स वितरण का कार्यक्रम किया वह खाने का सामान भी वितरण किया लॉकडाउन के चलते गरीबो के सामने उत्पन्न हुई समस्या ,कहाँ से हो खाने की व्यवस्था, देश के इस संकट की घड़ी अपनी टीम के साथ मुस्तैद रहूंगा ओम भाटी । दादरी. नगर निवासी  ओम भाटी द्वारा वितरित की गई गरीबो को   माक्स समेत खाद्य सामग्री ,गरीबो ने दिया ।  ओम भाटी ने सभी से अपील करते हुऐ कहाँ की  इच्छुक व सक्षम लोग इस संकटरूपी समय में दे देश का साथ ,करें समाज व गरीबो की हर सम्भव मदद । उन्होने कहाँ की आज 100 गरीब परिवारो को राशन का सामन वितरित किया गया, इसके अलावा भी गरीब परिवार सम्पर्क कर सकता हें । यह देश में वह संकट का समय हें जिसके बारे किसी को इल्म नही था। इस अवसर पर ओम भाटी सुरेंद्र भाटी सतवीर भाटी आदि उपस्थित रहे    

वेदों के कार्य-कारण सिद्धांत़ की कसौटी पर विज्ञान जगत थ्योरी ?

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स श्रष्टि निर्माण की विज्ञान बिग बेंग थ्योरी कितनी अपूर्ण है। आधुनिक विज्ञान जगत की श्रष्टि निर्माण प्रक्रिया में तापमान को मुख्य घटक माना गया है। विश्व भर ने ऋग्वेद की ऋचाओं को ही सर्वाधिक प्राचीन साहित्य मान्य किया है। इसकी पहली ऋचा का प्रथम शब्द "अग्नि" से आरम्भ होता है। यह महज एक संयोग नही कहा जा सकता है? इन ऋचाओं के सभी शब्द अपने में व्यापक अर्थ लिए हुए है। वस्तुतः वेदों की यह वैश्विनर अग्नि ही जगत में विभिन्न रूपों जैसे ऊर्जा, गति, शक्ति, प्रकाश, विस्तार और क्रिया तथा परिवर्तनों के मूल में प्रकट होती दिखाई देती है। सनातन वैदिक धर्म के सिद्धांत सार्वभौमिक,सार्वकालिक होने के साथ विज्ञान,न्याय सम्मत भी है। श्रष्टि निर्माण प्रक्रिया में तीन अनादि तीन पदार्थ ईश्वर,आत्मा तथा कारण रुप प्रक्रति को सदा रहने वाला माना गया है। आधुनिक विज्ञान की जिस बिग बेंग थ्योरी में गार्ड पार्टीकल से निर्मित पिंड में हुए महाविस्फोट से ब्रह्मांड के उत्पन्न होने की अवधारणा मान्य की गई है इसमें गार्ड पार्टीकल की उत्पत्ति कैसे हुई? यह अनुत्तरित प्रश्न बना रहता है,जबकि वैदिक थ्योरी म

89 बन्दी 08 सप्ताह की अंतरिम जमानत पर हुये रिहा

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स गाजियाबाद  :  माननीय उच्चतम न्यायालय, नई दिल्ली द्वारा SUO MOTO WRIT PETITION (CIVIL) NO. 01/2020 IN RE : CONTAGION OF COVID 19 VIRUS IN PRISONS में पारित आदेश दिनांक 23.03.2020 के अनुपालन में आज दिनांक 29.03.2020 को जिला कारागार गाजियाबाद में निरूद्ध कुल 89 -88 पुरूष एवं 01 महिला विचाराधीन बंदी, जो ऐसी धाराओं में निरूद्ध हैं, जिनमें अधिकतम 07 वर्ष तक की सजा का प्राविधान है, को माननीय न्यायालय, जनपद न्यायाधीश, गाजियाबाद व माननीय न्यायालय, प्रभारी मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, गाजियाबाद के आदेशानुसार 08 सप्ताह की अंतरिम जमानत पर रिहा किया गया।

घर पर ही रहकर सोशल डिस्टेंस अपना कर लॉक डाउन को सफल बनाएं : मनीष चौधरी

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स  ग़ाज़ियाबाद : कोरोना वायरस पूरे विश्व में 190 देशों में फैल चुका है छह लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं भारत में लगभग हजार लोग संक्रमित है ओर 27 लोगों की मृत्यु हो चुकी है भयानक स्थिति बनी हुई है । कोरोनावायरस से निपटने के लिए ग़ाज़ियाबाद के बीजेपी युवा मोर्चा क्षेत्रीय मंत्री पश्चिम उत्तर प्रदेश मनीष चौधरी व सुनीता देवी पार्षद अपने इंदिरापुरम वार्ड नं0 98 मैं सभी प्रकार से निपटने के लिए तैयार है । आपदा से बचाव के लिए हर सोसायटी मे सैनिटाइजेशन का छिड़काव कराया जा रहा है और लोगो से भी अपील की आप सभी जहाँ है वहीं बने रहे बाहर ना निकाले घरों मैं रहे मास्क लगाए और हाथों को साफ रखें अपने घरों मैं बने रहै।

लॉक डाउन को हल्के में ले रही है थाना इंदिरापुरम पुलिस !

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स  गाज़ियाबाद : गाजियाबाद  के  इंदिरापुरम  थाने के अंतर्गत रात्रि में  हजारों लोगों की भीड़ सडकों पर देखी गई। नरेन्द्र मोदी ने सुबह 11 बजे मन की बात मैं लोगो के संदेश दिया कि इस महामारी को हल्के मैं ना लिया जाए दूसरी तरफ नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है लॉक डाउन का आम जनता उद्देश्य नहीं समझ पा रही है जिसको प्रशासन को भी हल्के से नहीं लेना चाहिए सड़को पर बेपरवाह तरीके से लोगो घरों से बाहर निकल रहे है ये दृश्य शाम के समय की है अपनी जान जोखिम मैं डाल कर लोग सड़कों पे आ रहे है फ़्यूचर लाइन टाईम्स की टीम पुलिस प्रशासन को अवगत करवाना चाहती है इस महामारी के दौर मे इस वक्त संयम बरतते हुए आम जनता को शांत करना चाहिए लोगों को समझाकर घर पर ही रहने का लॉक डाउन का पालन कराया जाए

जनपद में आवश्यक वस्तु की सप्लाई नहीं होगी कम : जिलाधिकारी

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स गाजियाबाद  : गाजियाबाद पुलिस COVID-19 कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद कलानिधि नैथानी द्वारा दिन रात लगातार जनपद के बॉर्डर के स्थानों, आनंद विहार, कौशांबी बस स्टैंड, यूपी गेट एनएच-24 पर विभिन्न स्थानों आदि का जायजा लिया जा रहा है । सभी से अपील की जा रही है  घर पर ही रह कर  कोरोना लड़ाई को  लड़ना होगा वही राष्ट्रभक्ति है हमारी, एसएसपी द्वारा लॉक डाउन को सफल बनाने के लिए एसएसपी ने जनता से जनसहयोग की अपील करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति किसी सहायता एवं आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति हेतु 112 पर कॉल करें या अन्य हेल्पलाइन नंबर 0120-2965757,0120-2965758  पर भी कॉल कर सकते हैं। 

आपकी एक गलती पर कोरोना वायरस रूपी रावण आपको घर से ले जाएगा

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स दादरी : मोदी व योगी के नेतृत्व में गांव में कोरोना वायरस से संबंधित अपील करते हुए महेंद्र सिंह नागर जिला प्रतिनिधि भाजपा गौतम बुद्ध नगर ने कहा की पूरे देश में कोरोना वायरस एक घातक बीमारी पूरे देश में फैल चुकी है । इससे मुकाबला करने का केवल एक ही मंत्र है केवल अपने घरों में रहना है देश में 21 दिनों का लॉक डाउन का पालन करना है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में व बादलपुर कोतवाली के आदेशानुसार दादरी विधानसभा 62 के करीब 18-20 गांव गिरधरपुर ,छपरौला,  हाथीपुर खेड़ा ,खेड़ा धर्मपुरा, दुराई,  कचैडा, दुजाना,बिश्नौली,  बादलपुर, कल्दा, महावड,  बंबावड़, आकिलपुर, राजतपुर, कूडीखेडा, धूम मानिकपुर ,डेरी मच्छा,  स्केनर डेरी,  सादोपुर, अच्छेजा जाकर जागरूकता की अपील करते हुए सभी को अवगत कराया की आप अपने घरों में रहे दोस्तों से दूरी बनाए रखें प्रत्येक घंटे में करीब 20 सेकेंड तक अपने हाथों को साबुन या हैंडवाश या सैनिटाइजर से धोना है । छिकते वक्त अपने रूमाल या टिशू पेपर का इस्तेमाल करना है।  गर्म वस्तुओं का सेवन करना है। पड़ोसी के

गांव रन्हेरा में किया जा रहा है लॉक डाउन का पालन

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स जेवर : गौतम बुद्ध नगर जिले के गांव रन्हेरा के लोगों ने गांव में रास्ते पर किया लॉक डाउन ना कोई गांव से बाहर आयेगा ना कोई गांव के अन्दर जाएगा  गांव के कुछ लोगों ने पंचायत करके निर्णय लिया जो व्यक्ति गांव के बाहर जाएगा उसे गांव में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा गांव के कुछ लोग सड़क के किनारे मास्क और सैनिटाइजर लेकर खड़े हुए हैं जो सभी को  कोरोनावायरस के बारे में समझा रहे हैं  । चंद्रकांत शर्मा उर्फ रिंकू , ऋषभ शर्मा , सोना छोकर , गोपाल छोकर , बलराम चौहान , धीरज शर्मा , मनोज कुमार , नीरज छोकर  व बाबा ओमप्रकाश सिंह उपस्थित रहे ।

मैं अकेला कहां हूं : राजेश बैरागी

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स  सड़कों पर भीड़ बढ़ रही है।लोग पैदल अपने दूरदराज और दूसरे प्रदेशों में स्थित घरों के लिए जा रहे हैं। मैं अकेला उनकी क्या मदद कर सकता हूं? मैं मोटरसाइकिल पर चलता हूं। रास्ते में हाथ देने और न देने वाले किसी एक व्यक्ति को कुछ दूर तो ले ही जाता हूं। नोएडा एनएसइजेड के आगे एक वैन में कुछ लोग आये और पैदल जा रहे लोगों को बिस्कुट, पूरी सब्जी बांटने लगे। थोड़ा आगे बढ़ा तो ग्रेटर नोएडा के कुलेसरा हल्द्वानी मोड़ पर कुछ लोग केले, पानी की बोतल, बिस्कुट बांटते मिले।सुथ्याना के निकट 221वीं वाहिनी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान बिरयानी और बिस्कुट बांट रहे थे।कल उन्होंने पूरी सब्जी बांटी थी।ये जवान सामने से गुजर रहे लोगों से खाना लेने के लिए कुछ इस प्रकार इसरार कर रहे थे,-ले ले बाबू,खा ले। उन्होंने अपने संगठन का बोर्ड भी नहीं लगाया हुआ था। सूरजपुर घंटा चौक पर एक युवक चाय और बिस्कुट लेकर खड़ा था। उसके पास भीड़ थी और वह नजरें झुकाए बगैर चेहरा पहचाने सेवा में लगा था। एक पानी बेचने वाला छोटे हाथी में शुद्ध पानी की टंकी लेकर मौजूद था।वह आज पानी बेच नहीं रहा था, वह पानी बांट रहा था।दिल क

एनडीआरएफ ने लोगों को जागरूक करते हुए मास्क बांटे....

Image
 फ्यूचर लाइन टाईम्स.. गाजियाबाद :-कमला नेहरु नगर स्थित आठवीं बटालियन एनडीआरएफ के अधिकारी, मेडिकल स्टाफ एवं जवानों ने आनंद विहार, कौशांबी एवं लाल कुआं में मजदूरों को कोरोना के प्रति जागरूक किया I आपस में सुरक्षित अंतर रखने को कहा गया सैनिटाइज करते हुए उनको मास्क भी बांटे गए I बस के ड्राइवर कंडक्टर को भी सैनिटाइजर व मास्क दिए गए एवं कोरोना के संक्रमण के प्रति जागरूक किया I आनंद विहार कौशांबी में तैनात दिल्ली पुलिस एवं उत्तर प्रदेश पुलिस के जवानों को भी सेनीटाइज किया गया I  बटालियन कमांडेंट पीके श्रीवास्तव ने बताया कि आनंद विहार,कौशांबी एवं लाल कुआं के भीड़ को देखते हुए एनडीआरएफ  के मेडिकल स्टाफ तथा जवानों ने वहां जाकर लोगों को जागरूक किया तथा सैनिटाइज करके मास्क बांटे गए I

गौतम बुद्ध नगर जिलाधिकारी द्वारा जनता से की गई अपील ला रही है रंग

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स जिला गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी बीएन सिंह के द्वारा गौतम बुद्ध नगर के निवासियों से की गई अपील रंग ला रही है जिलाधिकारी ने कोरोनावायरस से निपटने के लिए उचित चिकित्सा व्यवस्था एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं के खर्च होने वाले धन के लिए आर्थिक रूप से सहयोग देने की अपील की थी आर्थिक रूप से सहयोग देने वालों की लिस्ट में जिला गौतम बुद्ध नगर बार के पूर्व अध्यक्ष कालूराम चौधरी ने ₹100000 जिला गौतम बुद्ध नगर जिलाधिकारी के खाते में जमा कराए हैं पूर्व अध्यक्ष कालूराम चौधरी पूर्व में भी राष्ट्र में आई विपत्ति में जनहित में आर्थिक सहयोग करते रहे हैं जिला गौतम बुद्ध नगर में आर्थिक सहयोगियों की सूची धीरे-धीरे विस्तृत होती जा रही है। कालूराम चौधरी ने विशेष बातचीत में कहा कि करोना वायरस बहुत ही खतरनाक वायरस है । कोरोना वायरस पूरे विश्व में हाहाकार मचा हुआ है। विश्व में संक्रमित लोगों की संख्या लगभग 6 लाख हो गई हैं ।डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट के अनुसार 12 से 18 महीने में कोरोनावायरस खत्म करने की दवाई बनाई जाएगी वर्तमान में करोना वायरस की कोई भी दवाई नहीं है । अध्यक्ष ने कहा कि सोशल डिस्टेंस के म

एनटीपीसी में सेनेटाइजर का छिड़काव एवं जरूरतमंदों को खाने की सामग्री वितरण की गई ?

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स... गौतम बुध नगर ..एनटीपीसी दादरी द्वारा कोरोना  संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत सार्वजनिक स्थानों  पर सेनेटाइजर का छिड़काव करवाया गया।सभी कर्मचारी सपरिवार और विद्युत नगरवासी अपने अपने घरों में ही हैं।इसके अलावा टाउनशिप प्रशासन विभाग द्वारा लेबर कॉलोनी में लोगों को ग्रोसरी पैकेट वितरित किये गए।केवल अत्यावश्यक सेवाओं से जुड़े कर्मचारी ही सेवा में हैं और मेडिकल, दूध,सब्जियों और किराना वस्तुओं की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है।

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट रजिo के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषिपाल सिंह परमार  का संदेश 

Image
 फ्यूचर लाइन टाईम्स...  गौतम बुध नगर ...कोरोना वायरस एक ऐसी बीमारी जो कुछ ही दिन पहले जन्म लेती है और इतनी तेजी से एक देश से दूसरे देश तक पहुंचती है कि सोचा भी नहीं जा सकता है इस बीमारी ने लोगों को सोचने संभलने का मौका ही नहीं दिया जब तक कोई समझता कि यह क्या बीमारी है इसकी क्या मेडिसिन है तब तक इसने उन इंसानों को अपना शिकार बना लिया इस बीमारी की उत्पत्ति चाइना से मानी जाती है कुछ लोगों का मानना है कि यह बीमारी स्वतः ही पैदा नहीं हुई है इसको पैदा किया गया है क्योंकि इंसान जो है बहुत ही खतरनाक प्राणी है हर समय किसी न किसी चीज के साथ छेड़छाड़ करता रहता है और उसकी यही आदत इस इंसान जाति पर हमेशा भारी भी पड़ती है आपने देखा भी होगा सुना भी होगा जब भी इंसान ने प्रकृति के साथ छेड़छाड़ की है तो उसको उसके गंभीर परिणाम भोगने पड़े हैं आज का इंसान अपने आप को भगवान समझता है और यही उसकी सबसे बड़ी गलतफहमी है इंसान एक सीमित दायरे में रहकर कार्य कर सकता है वह भगवान को चेलेन्ज नहीं कर सकता है क्योंकि भगवान वह सत्ता है जिसके हाथ में इस इंसान रूपी मनुष्य की चाबी है कोरोना वायरस का प्रकोप विश्व के लगभग सभी द

ईश्वर तुम्हें बचाने स्वयं नहीं आएंगे : वीरेश आर्य

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स  ग्रेटर नोएडा  : अखिल भारत राज आर्य सभा के प्रदेश अध्यक्ष व गौतम बुद्ध नगर के निवासी वीरेश आर्य ने फ्यूचर लाइन टाईम्स ग्रेटर नोएडा के संवादाता अमित चौरसिया से भी चीज विशेष बातचीत के दौरान कहा एक गाँव में ऐलान होता है , गाँव में बाढ आने वाली है  सभी गाँव खाली कर उँची जगह चले जाए , सभी गाँव वाले गाँव खाली कर उँची जगह चले जाते हैं ... सिर्फ एक गाँव वाला जो ईश्वर का भक्त था , वह नहीं गया और कहा कि मुझे मेरे प्रभु पर बहुत विश्वास है.... गाँव के सरपंच ने, मुखिया ने आकर बहुत समझाया पर वह नहीं माना , बाढ़ का पानी बढ़ता गया वह घर के छत पर चढ़ गया, कुछ नाव में बचाव कर्मी उनको बचाने आये तो उनके साथ भी जाने से इनकार कर दिया और कहा कि मुझे भगवान पर पूरा विस्वास है भगवान मुझे बचा लेंगे। बाढ़ का पानी और बढ़ा और पानी छत को छूने लगा तब हेलीकाप्टर से उनको बचाने आये पर वह उनके साथ भी जाने से इनकार कर दिया और बोला मुझे भगवान पर पूरा भरोसा है भगवान मुझे बचा लेंगे। बाढ का पानी और बढ़ा और वह भक्त बह गया और मर गया। जब वह भक्त मर कर ईश्वर के पास पहुंचा तो उसने ईश्वर से गुस्से से कहा, मैं तो आपका

पत्रकारों के संगठन ने पैदल अपने गांव जा रहे लोगों को किए केले वितरण 

Image
 फ्यूचर लाइन टाईम्स.. .. गाजियाबाद :- कोरोना महामारी के चलते देश भर में आफ़त मची हुई है लेकिन पत्रकार, पुलिस और डॉक्टर अपनी और अपने परिवार वालो की चिंता किये बिना मजबूर लोगो की मदद करने में लगे हुए है आपको बता दें कि आज दिनांक 28-3-2020 को लोनी बॉर्डर, भोपुरा बॉर्डर ,सीमापुरी बार्डर पर पत्रकारों के संगठन ने  देश मे महामारी से परेशान लोग ,बच्चे व महिला जो आज पैदल अपने गांव जा रहे थे उनको केले वितरण किए और उनको हौसला देते हुये कहा जल्द ही इस कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी से देश के सभी नागरिकों को छुटकारा मिलेगा वही आते  जाते लोगो ने पत्रकारों का धन्यवाद किया और पत्रकारों को दुआएं देते हुये कहा जहा इस बीमारी को देखते हुए लोगो को अपनी चिंता लगी हुई है वही पत्रकार भाई अपनी जान की परवाह किये बगैर हम लोगो की सेवा में लगे हुए है पत्रकारों के इस संगठन में मौजूद रहे ब्रह्म पोस्ट अखबार के संपादक सुरेद्र भाटी, पत्रकार पंकज तोमर, साजिद खान, अजय सक्सेना, राजेश मनदीप सक्सेना, हरदीप श्रीवास्तव,राजेश भास्कर, राकेश गुप्ता ,सद्दाम खान, पंकज ठाकुर,कमल किशोर, प्रमोद गर्ग ,नदीम चौधरी, मनोज ,तसलीम चौधरी, हबीब अहम

जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर, खाता संख्या 30049902873 , IFSC CODE SBIN0005106 मे रूपये करे जमा, कोरोना वायरस पीड़ित व्यक्तियो की होगी मदद !

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स ग्रेटर नोएडा  :  ब्रजेश नारायण सिंह आई0 ए0 एस0 जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर  जिले के सम्मानित निवासियों से अपील जैसा कि आप अवगत हैं कि भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कोविड - 19 के कारण फैल रही महामारी को " आपदा " घोषित किया गया है । इस मानवीय त्रासदी के समय देश के प्रत्येक नागरिक का यह दायित्व बनता है कि इस चुनौती से निपटने के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दें । जनपद गौतमबुद्धनगर के समस्त नागरिकों से मेरी अपील है कि इस त्रासदी से निपटने के लिए जिलाधिकारी राहत कोष के बैंक खाते में अपनी स्वेच्छा से सहयोग धनराशि चैक , ड्राफ्ट व आर . टी . जी . एस . के माध्यम से प्रदान करने का कष्ट करें , ताकि सहयोग के रूप में प्राप्त धनराशि का उपयोग कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों के चिकित्सकीय उपचार एवं उससे सम्बन्धित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं पर किया जा सके । सहयोग राशि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया , खाता धारक का नाम जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर, खाता संख्या 30049902873 , IFSC CODE SBIN0005106 जमा कराई जा सकती है जिससे आने वाले समय में मजबूत होने में सहायता मिलेगी जिला गौतम बुद्ध नगर