कोरोना वायरस से लड़ाई समाज सेवी भी लड़ रहे हैं

फ्यूचर लाइन टाईम्स 


पूरा देश कोरोनावायरस  की लड़ाई में  कंधे से कंधा मिलाकर लग रहा है  भारत में  1037  संक्रमित  29 लोगों की मृत्यु के साथ लगभग 100 लोगों को सही होना कोरोना कि हार के रूप में देखा जा रहा है वहीं  कुछ सहयोगी संस्था समाजसेवी भी आगे आ रहे हैं लगभग दो हज़ार लोगों को भोजन वितरण कर मदद के लिये हैलपलाईन नम्बर भी किया जारी।


कोरोना वायरस के चलते दादरी विधानसभा क्षेत्र के पटवारी के बाग पर भाजपा नेता वेद नागर ने हजारों लोगों को चाय बिसकूट पानी व खाना वितरण किया वेद नागर ने बताया कोरोना वायरस के चलते देश प्राकृतिक आपदा से गूजर रहा है जिसके चलते परेशान व पीड़ित लोगों को भोजन वितरण किया गया वेद नागर ने बताया प्रदेश व केन्द्र सरकार के सहयोग को देखते हूये हमने यह खाने की पहल की जिसके चलते ऐसे ही लोगों को खाना व घरेलू सामग्री वितरण करते रहेंगे। एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है दादरी विधानसभा क्षेत्र में किसी व्यक्ति को रासन व खाने पीने रहने आदि की कोई समस्या हो तो तुरंत हमारे हेल्पलाइन न० 9999969132 पर तुरंत काल करे उसकी मदद की जायेगी कहा कि मेरा संकल्प है दादरी विधान सभा क्षेत्र में कोई व्यक्ति इस आपदा के चलते भूखा नहीं रहेगा उसकी मदद की जायेगी। 


Post a Comment

0 Comments