इंदिरापुरम पुलिस राशन की जगह लाठियों का कर रही है वितरण !

फ्यूचर लाइन टाईम्स 


गाजियाबाद : कोरोनावायरस का कहर पूरे विश्व में फैला हुआ है पूरा विश्व में लाखों व्यक्ति संक्रमित हो चुके हैं । दवाई ना होने की वजह से केवल एक ही इलाज है सोशल डिस्टेंस है । लॉक डाउन होने की वजह से जो जहां पर है वहीं पर रुके हुए हैं कोरोना वायरस मामलों में  इंदिरापुरम थानेे के कनावनी गांव  में करोना वायरस महामारी  का डर तो है ही आमजन मैंं भुखमरी का डर भी सता रहा है। भूख के कारण गाँव कनावनी के कुछ लोग पूर्व  प्रधान के पास राशन की समस्या को लेकर गए अपनी परेशानी उनके सामने रखी उन्होंने आश्वासन दिया कि 4 से 5 तारीख के बीच में राशन वितरण होगा उसी बीच में कनावनी चौकी इंचार्ज रविता चौधरी ने पीसीआर सहित पहूंच के लाठियों से स्वागत करते हुए सभी को घर भेज देती है उसके बाद उस व्यक्ति ने अपनी आप बीती फ्यूचर लाइन टाईम्स  मीडिया के समक्ष रखी ओर कहा कि हमे तो बस राशन चाहिए लाठियां नही अगर यही व्यहवार पुलिस का रहा तो आने वाले समय मैं कोई भी हमारी मदद नहीं करेगाा तो हमको अपने गांव की तरफ प्रस्थान करना पड़ेगा । हम लोग शासन प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं अगर हम प्रशासन से राशन के लिए गुहार नही लगाएंगे तो किस से गुहार लगाएंगे ?


 


Post a Comment

0 Comments