वाराणसी के डीएम एसएसपी पुरुषोत्तम श्री राम जैसे प्रतीत होते हैं !

फ्यूचर लाइन टाईम्स


वाराणसी  : कोरोनावायरस की वजह से लॉक डाउन पूरा देश को किया गया है। कुछ दिन से महाभारत कार्यक्रम टीवी पर चलाया जा रहा है राम का राज्य अभिषेक होने वाला है पिता दशरथ बेटे राम से कहते हैं । तुम्हारा कल राज्याभिषेक किया जाएगा तुम्हें राजा बनाया जाएगा बेटा राजा का जीवन व्यक्तिगत जीवन नहीं रहता वह समाज का जीवन हो जाता है प्रजा का जीवन हो जाता है प्रजा की दुख दर्द में साथ खड़े रहना राजा का कर्तव्य होता है जिसका उदाहरण फ़ोटो में दिख रहे ट्री शर्ट में SSP वाराणसी प्रभाकर चौधरी व स्लेटी ट्रीशर्ट में DM वाराणसी कौशल राज शर्मा पर सटीक बैठता है जो जिले केे राजा का कर्तव्य बड़े ही सुंदर भाव से निभा रहे हैं । कुछ दुकानदार दैनिक उपयोगी वस्तुओं को दुगने मूल्य पर बेच रहे हैं इसी की जांच करनेेे के लिए स्वयं वाराणसी के डीएम एसएसपी बाजार में भेष बदलकर ऐसेे दुकानदारों से ग्राहक के रूप में पूछताछ कर रहे हैं बेहतरीन कार्य के लिए


ग्राहक.. आटा कैसे किलो है ...
दुकानदार ..जी 40 रुपये किलो , 
ग्राहक... इतना महंगा क्यो दे रहे हो भैया अभी तो DM साहब बोले है 25 रुपये किलो है आटा..... 
दुकानदार... तो जाइये आप DM साहब से ही खरीद लीजिए 
ग्राहक .... अच्छा चावल कैसे किलो है ...
दुकानदार.... चावल 50 रुपये किलो ....
ग्राहक... भैया बहुत महंगा दे रहे हो कुछ कम कर दो
दुकानदार..... अब आप जाकर DM साहब से ही खरीदिए हम इससे कम में नही दे पाएंगे । 
अब दुकानदार को क्या पता था कि सामने वाले ग्राहक DM वाराणसी और एसएसपी वाराणसी है जो उन्ही जैसे दुकानदारों के लिए भेष बदलकर मार्केट में सब्जी , फल राशन खरीद कर भाव पता कर रहे थे । 


Post a Comment

0 Comments