Posts

Showing posts from July, 2021

मुजफ्फरनगर पुलिस ने गोकशी करने वाले एक बदमाश को गिरफ्तार कर भेजा जेल साथी फरार।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, राशिद मलिक संवाददाता मुजफ्फरनगर।  मुजफ्फरनगर । जनपद मुजफ्फरनगर के एसएसपी अभिषेक यादव आदेश अनुसार थाना कोतवाली क्षेत्र में तैनात सतीश शर्मा ने अपनी टीम के साथ गोकश बदमाश को किया गिरफ्तार प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व मे चलाये जा रहे चैकिंग अभियान के दौरान तेजतर्रार खालापार चौकी प्रभारी सतीश शर्मा ने अपनी टीम के साथ 31.7.2021 को एटूजेड फैक्ट्री सुजडू के पास से एक सैन्ट्रो कार सवार बदमाश शेर अली पुत्र मौहम्मद शफी कुरैशी निवाशी कुटेसरा थाना चरथावल मु नगर हाल निवासी खालापार थाना कोतवाली मु नगर को पुलिस मुटभेड़ में मय नाजायज असलाह व 152 कि ग्रा  गौमाश व चार पैर व खाल व कटान के उपकरणो सहित गिरफ्तार किया गया । बदमाश ने पूछताछ पर बताया कि उसने अपने भागे हुये साथियो शमशाद व महताब के साथ यह सैन्ट्रो कार मेरठ से चोरी की थी जिसका प्रयोग हम लोग गाय का मीट शहर मे बेचने के लिये करते है यह गौमाश भी हमने रात्री मे कुटेसरा के जंगलो मे दो गौवंश को काटकर लाये है । बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार बदमाश  का नाम पता शेर अली पुत्र मौहम्मद

108 कलशों द्वारा होगा भगवान पार्श्वनाथ का महामस्तकाभिषेक

Image
15 अगस्त को जैन नगर रिवर पार्क बागपत में भगवान के निर्वाण दिवस के अवसर पर चढ़ेगा निर्वाण लडडू। - प्राकृतिक सौन्दर्य के बीच स्थित श्री 1008 चिंतामणि पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर की होती है जनपद के भव्य मन्दिरों में गिनती  बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन आगामी 15 अगस्त को श्री 1008 चिंतामणि पार्श्वनाथ भगवान का निर्वाण दिवस बागपत के जैन नगर रिवर पार्क स्थित मन्दिर में बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया जायेगा। प्राकृतिक सौन्दर्य के बीच स्थित श्री 1008 चिंतामणि पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर जनपद बागपत के सबसे सुन्दर मन्दिरों में शुमार है। यहां का प्राकृतिक सौन्दर्य हर किसी को अपनी और आकर्षित करता है। इस मन्दिर परिसर में आयोजित मन्दिर कमेटी की बैठक में निर्णय लिया गया कि कार्यक्रम का प्रारम्भ सवा नौ बजे से होगा। जिसमें श्रद्धालूगणों द्वारा 108 मंगल कलशों से भगवान पार्श्वनाथ का महामस्तकाभिषेक किया जायेगा और निर्वाण लडडू चढ़ाया जायेगा। मन्दिर समिति के सदस्य और जैन समाज के प्रसिद्ध विद्धान शिखर चन्द जैन ने बताया कि कार्यक्रम के पश्चात अभिषेक के कलश श्रद्धालुगणों को ही दे दिये जाय

परसन्ना पार्क और महाराजा अग्रसेन पार्क जी.टी.बी. एन्क्लेव में वृक्षारोपण कार्यक्रम हुआ आयोजित ।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, सुनील गौतम प्रभारी दिल्ली। दिल्ली: भारत- तिब्बत सहयोग मंच, जिला नवीन शाहदरा की महिला अध्यक्ष प्रेमलता के आहवान पर प्रकृति संरक्षण प्रकोष्ठ द्वारा प्रकृति संरक्षण सप्ताह 24 से 31 जुलाई का समापन किया गया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक एवं भारत- तिब्बत सहयोग मंच के मार्गदर्शक माननीय इंद्रेश कुमार के मार्गदर्शन ,भारत- तिब्बत सहयोग मंच के राष्ट्रीय महामंत्री पंकज गोयल के नेतृत्व और जिला नवीन शाहदरा,दिल्ली के अध्यक्ष विनोद साहू और महिला अध्यक्षा श्रीमति प्रेमलता के आहवान पर भगवान भोलेनाथ को समर्पित श्रावण मास में प्रकृति संरक्षण प्रकोष्ठ द्वारा प्रकृति संरक्षण सप्ताह 24 से 31 जुलाई का समापन किया गया। जिला नवीन शाहदरा,दिल्ली की महिला अध्यक्षा श्रीमति प्रेमलता ने बताया की राष्ट्रीय महामंत्री श्री पंकज गोयल के नेतृत्व में प्रकृति संरक्षण सप्ताह के अंतर्गत दिलशाद कॉलोनी स्थित परसन्ना पार्क और महाराजा अग्रसेन पार्क जी.टी.बी. एन्क्लेव में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किये गए। उन्होंने बताया की भारत- तिब्बत सहयोग मंच, जिला नवीन शाहद

किसानों की मांगें पूरी नहीं होगी तब तक समस्त किसान ग्राम पाली धरना स्थल पर अपना धरना जारी रखेंगे।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, मनोज तोमर गौतम बुद्ध नगर।  दादरी। दिनांक जुलाई 31_2021 दिन शनिवार को पाली गांव के किसानों का धरना लगातार 5 दिन से दिन रात अपनी मांगों को लेकर धरना स्थल पर सब  स्टेशन 400kb उपेंद्र ग्राम पाली पर बैठे हुए हैं।ञ ग्राम पाली में किसानों का समर्थन ग्राम तिलपता से किसान नेता विपिन खारी, सत्येंद्र खारी, कृष्ण नागर जिला अध्यक्ष किसान संघ ,विकास प्रधान, बृजेश भाटी, लोकेश भाटी, जगबीर नंबरदार  अजय चौधरी  कुलदीप भाटी, सुनील फौजी, ताल सिंह ,जगत सिंह ,अजय पाल नागर, बाल किशन प्रधान, ब्रह्मपाल प्रधान ,जयपाल खंडे, सुखबीर कुमार, झामलाल प्रधान, अतरा मकवाना, अशोक भाटी, सुनील कुमार ,प्रवेश भाटी एडवोकेट, प्रशांत भाटी, जोगी ओम दत्त, ओमेंद्र नागर, रितेश, बलजीत नागर, सुमित, जयदेव, मुन्नी नागर, चौधरी नथी भाटी, चंदा, संजय , राजू, उमेश, योगेश भाटी, सोनू भाटी, राजू प्रधान मकोड़ा व समस्त ग्रामवासी ग्राम पाली ने निर्णय लिया है कि जब तक किसानों की मांगें पूरी नहीं होगी तब तक समस्त किसान ग्राम पाली धरना स्थल पर अपना धरना जारी रखेंगे।

यूपी बोर्ड; हाई स्कूल इंटर का रिजल्ट सही ना आने पर छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, राशिद मलिक संवाददाता। मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना । यूपी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित होते ही छात्रों मैं एक और खुशी की लहर दौड़ पड़ी थी। वही कुछ इंटर और हाईस्कूल के छात्रों के अंक सही ना आने के कारण छात्रों ने स्कूल के बाहर और सड़कों पर यूपी बोर्ड के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों का कहना है कि 10th 11th और 12th के आधार पर यूपी बोर्ड ने हमारे अंक सही नहीं दिए हैं। अगर हमें परीक्षा देनी होगी तो हम परीक्षा देने के लिए भी तैयार है। हमारी इस समस्या का समाधान होना चाहिए। तहसील क्षेत्र के बढ़ोत रोड स्थित दयानंद इंटर कॉलेज के सामने और चरण सिंह की तिराहे पर दर्जनों से अधिक छात्रों ने यूपी बोर्ड के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी की, हाईस्कूल और इंटर के छात्रों ने बोर्ड द्वारा अंक सही ना आने पर छात्रों में रोष बना हुआ है। सभी छात्रों ने एकजुट होकर दयानंद इंटर कॉलेज के सामने खड़े होकर विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा कि यूपी बोर्ड द्वारा हमारे अंक सही नहीं आए हैं। जिसमें यूपी बोर्ड को 10th के 50 प्रतिशत 11th के 40 प्रतिशत और 12th के 10% के आधार पर अंक रखने दे उस आधार पर

ओमकार यादव ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा से की मुलाक़ात।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, सुनील गोतम प्रभारी दिल्ली। दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता ओमकार यादव ने अपनी समस्त टीम के साथ भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा से राजधानी दिल्ली में मुलाक़ात की और कोरोना काल के बाद लंबी मुलाकात रही और काफी विषयो पर चर्चा भी हुई। इस बीच उपस्थित ओमकार यादव ने बताया कि कोरोना काल के बाद काफी समय बाद संबित पात्रा जी से मुलाकात हुई और हाल चाल जाना।

दादरी पुलिस द्वारा अभियुक्त को एक तंमचा देशी 315 बोर मय दो जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ किया गिरफ्तार

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, सुन्दर लाल शर्मा प्रभारी दादरी। दादरी। दादरी पुलिस/पीआऱवी 1869 का सराहनीय कार्य दिनाँक 30/07/2021 को  एक अभियुक्त को एक अदद तंमचा देशी 315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ किया गिरफ्तार  पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा व अपर पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा व सहायक पुलिस आयुक्त -2 दादरी के नेतृत्व मे दादरी पुलिस/पीआऱवी 1869 के  द्वारा दिनाँक 30/07/2021 को समय करीब 16.30 बजे म्यू-2 से एक अभियुक्त जितेन्द्र निवासी सीएचसी बादलपुर जनपद गौतबुद्धनगर को एक अदद तंमचा देशी 315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया है । जिसके सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु0अ0स0 774/2021 धारा 3/25 आर्मस एक्ट पंजीकृत  किया गया ।  अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा जा रहा है तथा अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है । 

शहीद उधम सिंह के शहादत दिवस पर श्रृद्धांजलि

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, अजीत रावत संवाददाता गाजियाबाद।  गाजियाबाद। दिनांक जुलाई 31,2021 दिन शनिवार को सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी सुभास पार्टी द्वारा जगदीश नगर स्थित कार्यालय सुभाषिनी आॅफसेट, गाजियाबाद पर अमर शहीद उधम सिंह को उनके शहादत दिवस पर श्रृद्धांजलि आर्पित की गयी।  सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी सुभास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने श्रृद्धांजलि देते हुए कहा कि जलियांवाला बाग में डायर द्वारा लोगों को की हत्या के बाद उधम सिंह ने बदले लेने के लिए लंदन जा पहुँचें और ओडवायर को मार दिया। वे दूसरे क्रान्तिकारी थे जिन्हें विदेश में फांसी की सजा दी गयी। पहले क्रान्तीकारी मदन लाल ढींगरा थे।   सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी सुभास पार्टी के संस्थापक व संयोजक सतेन्द्र यादव ने उनके जीवन के विषय में बताया कि उधम सिंह का जन्म 26 दिसम्बर 1899 को पंजाब के संगरूर जिले में हुआ था। 13 अप्रैल 1919 को अमृतसर में जलियांवाला बाग में बैसाखी के लिए इक्टठे हुए हजारों लोगों पर जनरल डायर द्वारा गोलियां बरसा कर मार दिया। उनका असली नाम शेर सिंह था। 1933 में पासपोर्ट बनवाने के

नीरज नैन ने किया गेटवे इंटरनेशनल के बच्चों को किया सम्मानित।

Image
शत-प्रतिशत परिणाम आने पर प्रधानाचार्य अमित चौहान ने शिक्षकों का जताया आभार । कम अंक पाने वाले विद्यार्थियों को और अधिक मेहनत करने के लिये किया प्रेरित  बागपत, उत्तर प्रदेश से संवाददाता विवेक जैन। सीबीएसई बोर्ड 12 वीं की परीक्षा में गेटवे इंटरनेशनल स्कूल का परिणाम शत-प्रतिशत रहने पर वहाँ के समस्त स्टाफ और विद्यार्थियों में उत्साह की लहर दौड़ गयी। सभी ने एक-दूसरे का मुंह मीठा कराया। इस अवसर पर एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आये मुख्य अतिथि और प्रसिद्ध समाजसेवी नीरज नैन ने विद्यार्थियों को ट्राफी देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने सभी को परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने पर बधाई दी और कम अंक पाने वाले विद्यार्थियों को और अधिक मेहनत करने के लिये प्रेरित किया। उन्होंने इस अवसर पर सभी शिक्षकों और अभिभावकों को बधाई दी। स्कूल के प्रधानाचार्य अमित चौहान ने बताया कि इस वर्ष 119 विद्यार्थी 12वीं कक्षा में पंजीकृत हुए थे। जिसमें से सभी विद्यार्थी परीक्षा में उत्तीर्ण हुए है। 14 बच्चों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त क

न्यायालय परिदर्शन कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गौतम बुद्ध नगर।  ग्रेटर नोएडा, गौतम बुद्ध नगर। घृणा अपराध से न कि अपराधी से एवम बंदी भी व्यक्ति हैं उसे भी संविधान एवम विधि सम्मत समस्त प्राधिकार प्राप्त है। उक्त बातें सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गौतम बुद्ध नगर द्वारा आयोजित न्यायालय परिदर्शन कार्यक्रम में कहा गया। इस अवसर पर विभिन्न विश्वविद्यालयों एवम लॉ कॉलेजों को सम्बोधित करते एक अपराध के घटित होने से लेकर अपराधी को जेल भेजे जाने तक के  दंड प्रक्रिया संहिता के प्रावधानों को छात्र छात्रों को बहुत ही सरल भाषा में व्यवहारिक रूप से प्रस्तुत किया। जेलर श्री जे. पी. तिवारी जी ने कहा कि बंदी भी मनुष्य है अतः उनके भी मानवाधिकार हैं जिनको सुनिश्चित कराना जेल प्रशासन की प्राथमिकता है। इस अवसर पर जेल अधिकारियों ने एक अपराधी न्यायालय द्वारा जेल भेजे जाने से लेकर मुक्त होने तक की प्रक्रिया को समझाया गया। जेल में सजायाफ्ता  विभिन्न प्रकार के कैदियों, उनको जेल में मिलने वाली सुविधाओं, प्रशिक्षण , प्रोबेशन एवम पैरोल आदि के बारे में विस्तार से बताया गया। छात्रों को उनकी विभिन्न

सीबीएसई बारहवीं में सेन्ट एंजेल्स के विद्यार्थी बने जिला टॉपर्स

Image
बागपत, उत्तर प्रदेश संवाददाता विवेक जैन सेन्ट एंजेल्स पब्लिक स्कूल ने हर बार की तरह इस बार भी जनपद में शानदार सफलता प्राप्त की है। स्कूल के प्रबंधक अजय गोयल ने बताया कि पिछले तीन वर्ष से सेन्ट एंजेल्स के छात्र-छात्रायें सीबीएसई कक्षा-12 के परिणाम में जनपद टॉपर रहे हैं। इस बार भी स्कूल की होनहार छात्रा इशिका गुप्ता ने 99.2 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान पर रहते हुए जिला टॉप किया। स्कूल के 24 छात्र-छात्राओं ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करके रिकॉर्ड बनाया। इसमे इशिका गुप्ता 99.2 प्रतिशत विज्ञान वर्ग, वंशिका गर्ग 98.8 प्रतिशत विज्ञान वर्ग, रिचा 98 प्रतिशत विज्ञान वर्ग, दीपांशी 97.6 प्रतिशत विज्ञान वर्ग, अमन पालिवाल 97 प्रतिशत विज्ञान वर्ग, मेघा चौहान 96.8 प्रतिशत विज्ञान वर्ग, यश रूहेला 95.4 प्रतिशत विज्ञान वर्ग, अंशिका 95.2 प्रतिशत कॉमर्स वर्ग, रिमझिल शिशौदिया 94.4 प्रतिशत विज्ञान वर्ग, नैना जैन 94.4 प्रतिशत कॉमर्स वर्ग, मानसी वर्मा 94 प्रतिशत विज्ञान वर्ग, निशिता चौहान 94 प्रतिशत कॉमर्स वर्ग, चित्रा यादव 93.8 प्रतिशत विज्ञान वर्ग, खुशी यादव 93.6 प्रतिशत कॉमर्स वर्ग व

शिक्षक एमएलसी श्रीचंद शर्मा का किया सम्मान

Image
बागपत, उत्तर प्रदेश से संवाददाता विवेक जैन शिक्षक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजीव तोमर के अर्जुनपुरम बड़ौत स्थित आवास पर एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें शिक्षक एमएलसी श्रीचंद शर्मा को भारतीय जनता पार्टी शीर्ष नेतृत्व द्वारा प्रदेश संयोजक शिक्षक प्रकोष्ठ बनाए जाने पर उनका सम्मान किया गया। इस दौरान विभिन्न शिक्षक संगठनों ने उनके सामने अपनी समस्याएं भी रखी, जिनको श्रीचंद शर्मा ने गंभीरता से सुनकर उनका शीघ्र निस्तारण करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष डॉ मनोज विश्नोई ने कहा कि भ्रष्टाचार पर अंकुश लगना चाहिए और सरकार को पुरानी पेंशन बहाल कर देनी चाहिए। अध्यक्षता पूर्व मंत्री डॉ आत्माराम तोमर व संचालन राजगुरु तोमर व सत्येंद्र तोमर ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर पूर्व विधायक साहब सिंह, चेयरमैन अमित राणा,  संदीप शर्मा, नीरज तोमर, राजीव, धर्मेन्द्र जैन, अमित तितरोदा, कृष्णपाल सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष सूरजपाल सिंह,अश्वनी तोमर, गुड्डू प्रधान, राकेश जैन, अशोक प्रधान, जितेंद्र प्रधान, अनिरुद्ध तोमर, बलिंदर तोमर, अनिता, प्रमोद,

दादरी ब्लॉक परिसर में हुआ ग्राम प्रधान एवं बीडीसी सम्मान समारोह का आयोजन।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, शफ़  मोहम्मद शैफ़ी संवाददाता ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा।भारतीय जनता पार्टी जनपद गौतमबुद्ध नगर के दादरी ब्लॉक पर ग्राम प्रधान एवं बीडीसी  सम्मान स्वागत समारोह दादरी ब्लॉक परिसर में आयोजित किया गया  जिसमें मुख्य वक्ता प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉक्टर अशोक नागर  रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विजय भाटी ने की कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉक्टर अशोक नागर ने कहा कि सभी ग्राम प्रधान एवं बीडीसी सदस्य मिलकर कैसे विकास कार्य करें इसके विषय में जानकारी दी जिला अध्यक्ष विजय भाटी,बीडीसी, ग्राम प्रधान सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि ग्राम प्रधान एवं बीडीसी सदस्य हम मिलकर केंद्र में प्रदेश सरकार के द्वारा और जन कल्याणकारी योजनाओं को चलाकर ग्राम वासियों को लाभ देने का कार्य करें और उन्होंने कहा कि अगर कोई किसी योजना में अधिकारी बाधा डालते हैं तो उन अधिकारियों के विषय में भाजपा पदाधिकारियों कोबताए हम सभी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता ने मिलकर गाँव गाँव में जाकर जन जन के कार्य कराएंगे और उन्होंने आह्वान करते हुए कहा कि सभी ग्राम प्रधान सरकार के द्वार

रिजल्ट आते ही खिले ऑक्सफोर्ड के बच्चों के चेहरे,तनु बनीं टॉपर

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, शफ़ी मोहम्मद शैफ़ी संवाददाता ग्रेटर नौएडा।   ग्रेटर नोएडा ।शुक्रवार को सीबीएसई की कक्षा 12 का परीक्षाफल घोषित किया गया इन परीक्षाओं में ऑक्सफोर्ड ग्रीन पब्लिक स्कूल सिरसा ग्रेटर नोएडा के विद्यार्थियों ने शानदार सफलता अर्जित की विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा विद्यालय के कुल 161 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी जिसमें 21 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए विज्ञान वर्ग की छात्रा तनु ने 97.25 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया तनु के अलावा अंशु कुशवाहा ने 96.5 प्रतिशत, हिमानी ने 95.75 तथा चंचल ने 95% अंक प्राप्त किए कॉमर्स में निशाया गौड़ ने 95% अंक प्राप्त  किए वही ह्यूमैनिटीज  में तंशु नागर ने 96 प्रतिशत, साक्षी शर्मा ने 95.5 तथा खुशी ने 95.25 अंक प्राप्त किए स्कूल के 161 विद्यार्थियों में सभी सफल रहे इस प्रकार परीक्षा परिणाम 100% रहा परीक्षा परिणाम आने पर स्कूल के डायरेक्टर राकेश भाटी निर्देशिका नूतन भाटी ने सभी छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दी

कक्षा 12 वी के परिणाम में मेपल्स एकेडमी ने लहराया परचम

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, राशिद मलिक संवाददाता मुजफ्फरनगर।  मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना ।प्राप्त जानकारी के अनुसार 30/07/ 2021 को सीबीएसई का कक्षा बारहवीं का परिणाम घोषित किया गया जिसमें मैंपल्स अकैडमी के विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का परचम लहराया 99.2% अंक प्राप्त कर विज्ञान वर्ग के विद्यार्थी अनिकेत बालियान ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम व गौरव बढ़ाया साथ ही हर्षित तायल, व स्नेहा गर्ग  97.6% अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहे उज्जवल अग्रवाल ने 96.8% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया अनिकेत बालियान ने विज्ञान विषय फिजिक्स, केमिस्ट्री, गणित, में 99% अंक प्राप्त किए वहीं हर्षित तायल ने इकोनॉमिक्स, बिजनेस स्टडीज में 98% अकाउंटेंसी में 96% अंक प्राप्त किये  स्नेहा गर्ग ने ज्योग्राफी व पॉलिटिकल साइंस मैं 99% अंक प्राप्त किए उज्जवला अग्रवाल ने बिजनेस स्टडीज में 98% अंक प्राप्त किए  अनिकेत हर्षित व स्नेहा गर्ग ने फाइन आर्ट में 100% अंक प्राप्त कर सफलता प्राप्त की विद्यार्थियों ने न केवल विद्यालय (मेंपल्स अकैडमी) अपितु क्षेत्र में अपने माता-पिता का भी गौरव बढ़ाया विद्यालय इनके उ

जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने न्यायालय की समस्याओं को लेकर सीईओ ग्रेटर नोएडा को सौंपा ज्ञापन।

Image
फ्यूचरलाइनटाईम्स, शफ़।मोहम्मद शैफी संवाददाता ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा।जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन गौतमबुद्वनगर ने न्यायालय परिसर सूरजपुर की समस्याओं को सीईओ ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण को ज्ञापन दिया। मौके पर अध्यक्ष मनोज भाटी एडवोकेट ने कहा कि अधिवक्ता चेंबर से न्यायालय परिसर परिसर परिसर तक के रास्तों में वर्षा होने पर पानी के निकास की कोई व्यवस्था नहीं है जिससे रास्तों पर जलभराव हो जाता है इसके अलावा अधिवक्ता चेंबर से न्यायालय कोर्ट तक कोई पक्का रास्ता नहीं है वर्षा होने पर न्यायालय कोर्ट तक पहुंचना संभव नहीं हो पाता इसके अलावा अवर न्यायालय कोर्ट तक टीन शेड  नहीं है इस मौके पर सचिव ऋषि टाईगर ने कहा कि अधिवक्ता चेंबर के सामने लाइट की कोई व्यवस्था नहीं है इसके अलावा न्यायालय परिसर के गेट संख्या 3 से बाहर का पानी न्यायालय के अंदर आता है व अवर न्यायालय के सामने वकीलों व लोगों व अधिवक्ताओं को बैठने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है इस ज्ञापन में कहा गया है कि अधिवक्ता चैम्बरों की गलियों में सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे नहीं है व जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएश

हिस्ट्रीशीटर लूटेरा पुलिस मुढभेड में गिरफ्तार

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, अजीत रावत संवाददाता गाजियाबाद।  हिस्ट्रीशीटर लूटेरा पुलिस मुढभेड में गिरफ्तार कब्जे से लूट का मो0फोन , चोरी की मो0सा0 , एक अदद तमंचा मय दो कारतूस बरामद। गाजियाबाद की नंद ग्राम थाना पुलिस और बाइक सवार बदमाश के बीच में हुई मुठभेड़ मुठभेड़ में बदमाश के पैर में लगी गोली नंद ग्राम थाना क्षेत्र से हिस्ट्रीशीटर है मुठभेड़ में पकड़ा गया बदमाश राहुल..  रात्रि चेकिंग के दौरान पुलिस टीम हिन्डन रिवर मैट्रो स्टेशन से राजनगर एक्सटेंशन को जाने वाली मेन रोड पर पुलिस चौकी नन्दग्राम के दूसरी तरफ  चैकिंग कर रही थी, तभी हिन्डन रिवर मैट्रो स्टेशन की तरफ से एक मो0सा0 सवार काभी स्पीड मे आ रहा था, जिसको पुलिस द्वारा रोकने का इशारा किया गया बाइक सवार ने बाइक को मोडकर वापस उल्टी दिशा में भागा, शक होने पर पुलिस टीम द्वारा पीछा किया गया तो आगे जाकर नन्दीपार्क के बगल से जाने वाले रास्ते की तरफ मुड गया। पुलिस के करीब पहुंचने पर हडबडा कर अचानक मो0सा0 से गिर गया,  तथा खडा होकर भागने लगा। भागते भागते  पुलिस टीम के उपर जान से मारने की नियत से फायरिंग की, जिसमे पुलिस टीम के  *उ0नि0 अनिल क

बिजली विभाग का भ्रष्टाचार चरम सीमा पर ऑनलाइन शिकायत करने के बाद भी लाईट ठीक करने के लिए लेते हैं लाइनमैन पैसे!

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, पंकज तोमर ब्यूरो चीफ गाजियाबाद की खास रिपोर्ट।  गाजियाबाद। साहिबाबाद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले डिवीजन चार राजेंद्र नगर बिजली घर क्षेत्र के कोयल एनक्लेव बिजली घर पर तैनात लाइनमैन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं और मौका पाते ही कंजूमर को पूरी तरह ठगने की कोशिश करते हैं जब इसकी शिकायत बिजली विभाग के अधिकारियों से की जाती है तो उनका साफ तौर पर कहना है की जितना पैसा लेने वाला गुनाहगार है उतना ही पैसा देने वाला भी गुनाहगार है क्योंकि कहीं ना कहीं इस तरह से कमाया हुआ पैसा उनके आकाओं तक भी पहुंचाया जाता है इसी कारण डिवीजन में बैठे अधिकारी इनको हर संभव प्रयास करके इन्हें बचाने के लिए तैयार रहते हैं। ऐसा ही एक नया मामला सामने आया है आपको बता दें की गगन विहार मेन 25 फुटा रोड गली नंबर साडे नौ मकान नंबर बी 241 मे श्याम वती नामक महिला अपने परिवार के साथ रहती है वही श्याम वती के मकान में दिनांक 29-7-2021 कि सुबह अचानक लाईट चली गई जिसकी शिकायत बिजली घर के 9193320570 पर करने के लिए कई बार फोन किया गया परंतु किसी ने फोन नहीं उठाया उसके बाद जब शाम को 5:45 बजे दोबारा फो

गुमशुदा व्यक्ति संजीव प्रेमी की तलाश

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, सुन्दर लाल शर्मा प्रभारी दादरी। दादरी। गुमशुदा व्यक्ति संजीव प्रेमी है डॉक्टर परमाल सिंह रूपवास वालों का बेटा है 28/07/21से गायब है किसी को कोई जानकारी हो तो बताने का कष्ट करें सम्पर्क सूत्र 9310020074

ग्राम पाली में केवी सबस्टेशन बिजली घर पर ग्राम वासियों का अनिश्चितकालीन धरना जारी।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, सुन्दर लाल शर्मा प्रभारी दादरी गौतम बुद्ध नगर।  दादरी । दादरी तहसील के पाली गांव मैं ग्राम वासियों का निशुल्क बिजली के लिए ग्रामीणों का धरना चल रहा है जिसमें ग्रामीण बिनी प्रधान का कहना है कि जब गांव की जमीन अधिकरण की थी तब हुकम सिंह मंत्री उर्जा मंत्री थे उन्होंने वादा किया था कि आपको बिजली गांव वासियों के लिए फ्री दी जाएगी लेकिन आज तक नहीं नहीं बिजली खरीदी गई है ना ही 64 परसेंट मुआवजा दिया गया है जिसमें ग्रामीणों ने परेशान होकर अनिश्चित कालीन धरना शुरू किया जिसमें आज धरने पर भारतीय किसान यूनियन अंबावता के दादरी तहसील अध्यक्ष राजकुमार रूपबास एवं किसान नेता पूनम पंडित धरना स्थल पर पहुंची उनका कहना है कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं करते हैं जब तक धरना अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा और एक-दो दिन में अगर सुनवाई करते हैं अधिकारी तो ठीक है अन्यथा इसका ताला बंद कर कर विद्युत बिजली बंद कर दी जाएगी सब उन्होंने सरकार को भी कहा है कि सरकार ने सब चीज ऑनलाइन कर दी ऑनलाइन से कुछ समझ में नहीं आता किसान परेशान हैं उनका कहना है कि जब तक दुखी किसान रहेगा धरती पर तूफान रहे

बारिश में गिरे चार मकान पुलिस के रेस्क्यू से दबे हुए बच्चों को निकाला गया

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, राशिद मलिक संवाददाता मुजफ्फरनगर।  बुढ़ाना। आज शुक्रवार की अलसुबह 04 कच्चे मकान बीती गुरुवार की देर रात हुई मूसलाधार बारिश के रुकते ही कुछ देर बाद भर भराकर गिर गये। जिसमें से दो परिवारों के 07 सदस्य मलबे में दब गए। तब चीख पुकार सुनकर मोके पर पहुंचे पड़ोसियों ने भारी मशक्कत के बाद पुलिस की सहायता से मलबे से सभी को एक एक करके निकाला और हस्पताल पहुंचाया। जहां पर एक मासूम बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है। चारों परिवार गरीब बताए गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के समीपवर्ती गांव मंदवाडा में मरहूम आलमगीर राणा के तीनों पुत्रों अकरम, इसरार और सलीम के कच्चे मकान हैं। गांव में लगातार कई दिनों से बारिश हो रही है। बीती गुरुवार की देर रात 11 बजे भी मूसलाधार बारिश हो रही थी। तीनों परिवारों के सभी सदस्य गहरी नींद में सोए हुए थे। सभी लोग बाहर थे लेकिन 40 वर्षीय अकरम की 35 वर्षीया पत्नी रेशमा अपने बच्चों 08 वर्षीय जुनैद, 06 वर्षीया इकरा, 05 वर्षीय रिहान, 04 वर्षीया आयशा और 01 वर्षीय आलिया के साथ मकान के अंदर सोए हुए थे। तब लगभग साढ़े तीन बजे अचानक से त

महिला ने थाना प्रभारी पर लगाया जातीवाद और रिश्वत का आरोप।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, अजीत रावत संवाददाता गाजियाबाद।  सीओ थर्ड तक पहुंची जांच ग़ाज़ियाबाद: एक महिला ने खोडा थाना प्रभारी मोहम्मद असलम पर थाने में जातीवाद फैलाने और उनसे पचास हजार रूप्ए रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है। महिला ने आरोप लगाया कि थाना प्रभारी मोहम्मद असलम ने महिला की मदद करने के बदले में पचास हजार रूप्ए की मांग की। महिला का आरोप है कि थाना प्रभारी मोहम्मद असलम ने उनके साथ बदतमीजी भी की। महिला ने जिला अधिकारी और एसएसपी को लिखे पत्र मे कहा कि थाना प्रभारी ने थाने में पूरी तरह से जातीवाद फैलाया हुआ है और थाने को असमाजिक तत्वो का अडडा बना दिया है। महिला ने आईजीआरएस के माध्यम से मुख्यमंत्री सहित आला अधिकारियो से शिकायत की जिसके बाद इस पूरे मामले की जांच सीओ थर्ड को सौप दी गई। इस बारे में सीओ थर्ड का कहना है कि अभी उनके पास जांच की काॅपी नही आई है अगर जांच की काॅपी उनके पास आती है तो इस मामले की पूरी जांच की जाएगी।

देश के लिये चौबीसों घंटे तैयार रहने वाला संगठन है आरएसएस।भूपेंद्र सिंह उर्फ मोनू

Image
भूपेंद्र सिंह उर्फ मोनू का फाइल फोटो विश्व के सबसे बड़े अनुशासित स्वयंसेवी संगठन के रूप में जाना जाता है राष्ट्रीय स्वयं सेवक संगठन को चीन व पाकिस्तान के साथ युद्ध हो या फिर देश पर आयी कोई आपदा, बिना किसी भेदभाव के सभी की करते है अविलम्ब सहायता बागपत, उत्तर प्रदेश के संवाददाता विवेक जैन। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ एक हिन्दू राष्ट्रवादी संगठन है। इसे विश्व के सबसे बड़े अनुशासित स्वयंसेवी संगठन के रूप में जाना जाता है। किसी भी आपदा के समय आरएसएस देश के लोगों की बिना किसी भेदभाव के 24 घंटे सहायता करने को तैयार रहता है। चीन और पाकिस्तान युद्ध के समय इस संगठन ने जहाँ एक और बोर्डर पर सैनिकों की सहायता की, वहीं दूसरी और देश के भीतर भी बिना किसी भेदभाव के लोगों की मदद की। देश की आजादी में इस संगठन ने मुख्य भूमिका अदा की। प्रमुख युवा समाजसेवी और बागपत आरएसएस के पुराने स्वयंसेवक भूपेन्द्र सिंह उर्फ मोनू ने बताया कि बाढ़ हो, तूफान हो, भूकंप हो या अन्य कोई भी आपदा हो, संघ के स्वयंसेवक जाति-पाति, ऊँच-नीच से ऊपर उठकर देश के प्रत्येक नागरिक की सहायता करने के लिये अविलम्ब तैयार रहते है। यह एक ऐ

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की उप योजना बुनकर मुद्रा योजना के तहत हथकरघा बुनकरों को मिलेगा ऋण।

Image
हथकरघा बुनकर मुद्रा योजना के सम्बन्ध में किसी भी समस्या या जानकारी के लिए बुनकर मित्र हैण्डलूम वीवर्स हेल्पलाईन के टोल नम्बर 18002089988 पर कर सकते है काॅल। गौतमबुद्धनगर । जुलाई,29, 2021 शासन के निर्देशों के क्रम मंे सहायक आयुक्त उद्योग पावरलूम हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग, पश्चिमी क्षेत्र मेरठ/सहारनपुर मण्डल एस0के0 यादव ने सर्व साधारण का आहवान करते हुये जानकारी दी है कि भारत सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की उप योजना हथकरघा बुनकर मुद्रा योजना के अन्तर्गत वर्तमान वित्तीय वर्ष 2021-22 में उत्तर प्रदेश के लिए कुल 5000 हथकरघा बुनकरों के पक्ष में ऋण स्वीकृत कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग निदेशालय उत्तर प्रदेश के 13 परिक्षेत्रों के अन्तर्गत परिक्षेत्र मेरठ के बुनकर बाहुल्य जनपदों के लिए कुल 200 हथकरघा बुनकर मुद्रा ऋण स्वीकृत कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसमें से जनपद बागपत-25 बुलन्दशहर 13 गौतमबुद्धनगर 12 गाजियाबाद 25, हापुड-13 मेरठ-25, मुजफ्फरनगर 25, शामली 37. सहारनपुर 25 का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।* *उ

मारीपत से चिपयाना स्टेशन के मध्य स्थित फाटक संख्या 151/बी, 31 जुलाई से 01 अगस्त, 2021 तक मरम्मत होने के कारण रहेगा बंद।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, महेश चन्द्रा संवाददाता ग्रेटर नोएडा वेस्ट।  गौतमबुद्धनगर ।दिनांक जुलाई, 29,2021 उत्तर मध्य रेलवे दादरी के सीनियर सेक्शन इंजीनियर के द्वारा जानकारी देते हुए अवगत कराया गया है कि मारीपत से चिपियाना स्टेशन के मध्य स्थित फाटक संख्या 151/बी पर मरम्मत कार्य होने के फलस्वरुप दिनांक 31 जुलाई, 2021 की सुबह 8 बजे से 01 अगस्त, 2021 की शाम 6 बजे तक बंद रहेगा। इस संबंध में उन्होंने आम नागरिकों का आह्वान किया है कि इस मार्ग से जाने वाले नागरिक फाटक बंद होने की अवधि के दौरान अन्य मार्गों का प्रयोग कर सकते हैं, ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

खेकड़ा की कैप्टन नीरा आर्या, देशभक्ति की अनुपम मिसाल।मनोज धामा

Image
देश की आजादी की खातिर इस महान महिला ने अपने पति तक को उतार दिया था मौत के घाट। अंग्रेजी साम्राज्य ने बर्बता की हदों को पार करते हुए काट दिये थे इनके स्तन, लेकिन नीरा से कोई जानकारी उगलवा नही पायी।  मनोज धामा फोटो बागपत संवाददाता विवेक जैन। बागपत की धरती ने देश को आजाद कराने के लिये अनेकों कुर्बानियां दी है। इसी में एक नाम आता है खेकड़ा निवासी आजाद हिंद फौज रानी झांसी रेजिमेंट की कैप्टन नीरा आर्या का। वह देशभक्ति की अनुपम मिसाल थी। उनकी पुण्य तिथि सप्ताह पर उनको जनपद भर में नमन किया जा रहा है। प्रसिद्ध समाजसेवी मनोज धामा ने बताया कि नीरा आर्या का जन्म 5 मार्च 1902 को बागपत के खेकड़ा में हुआ था। इनके पिता खेकड़ा में एक प्रसिद्ध व्यापारी थे। जो बाद में परिवार सहित कलकत्ता चले गये थे। इन्होंने अपनी पढ़ाई कलकत्ता से ही की। अंग्रेजी साम्राज्य के सीआईडी इंस्पेक्टर श्रीकांत जयरंजन दास के साथ इनका विवाह हुआ। बागपत के जाने माने रेसलर सोमेन्द्र उर्फ सोनू ने बताया कि नीरा आर्या आजाद हिंद फौज की पहली महिला जासूस थी। यह बात उनके परिवार तक में कोई भी नही जानता था। जब उनके पति श्रीकांत जयरंजन

ओबीसी मंत्रियों व सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सौंपा ज्ञापन।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, शफ़ी मोहम्मद शैफ़ी संवाददाता ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नौएडा/दिल्ली। मेडिकल एंट्रेंस नीट में ओबीसी का आल इंडिया कोटा लागू करने की मांग को लेकर केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव के नेतृत्व में ओबीसी मंत्रियों व सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन सौंपा। कहा इससे ओबीसी वर्ग के युवाओं को नीट में प्रवेश में काफी मदद मिलेगी। उनके साथ न्याय होगा। पत्रक सौंपने वालों में केंद्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह, सांसद रामनाथ ठाकुर, सांसद गणेश सिंह, सांसद सकलदीप राजभर, सांसद जय प्रकाश निषाद, सांसद सुरेंद्र नागर एवं अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन सौंपा। मंत्री अनुप्रिया पटेल ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने पिछड़ा वर्ग के होनहार युवाओं के साथ पूरी तरह से न्याय का आश्वासन दिया है।

वृद्धाश्रम मे कानूनी जानकारी व दन्त चिकित्सीय कैम्प का किया आयोजन।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, शफ़ी मोहम्मद शैफ़ी संवाददाता ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा। दनकौर स्थित वृद्धाश्रम मे लीगल एड सोसाइटी व स्कूल ऑफ डेंटल ने संयुक्त रूप से जिला समाज कल्याण विभाग व जिला विधिक सेवा केंद्र के तत्वधान मे बुजुर्गों को विभीन्न कानूनी मुद्दों पर जानकारियां दी और उन्हे सीनियर सिटीजन कानूनों के बारे में भी सजग किया। स्कूल ऑफ डेंटल के निपुण डॉक्टरों की टीम ने सभी सीनियर सिटीजन के दांतों का बारीक़ी से निरीक्षण कर उनका उपचार किया व निःशुल्क दवाओं का वितरण भी किया। इस निशुल्क कैम्प मे 70 से अधिक लोगो की दन्त जांच हुई। कार्यक्रम के सम्बंध मे स्कूल ऑफ लॉ के डीन प्रोफेसर प्रदीप कुलश्रेष्ठ ने बताया की आगे लीगल एड सोसायटी समाज में व्याप्त कुरीतियों के विरुद्ध व किसी भी तरह के कानूनी सलाह के सम्बंध मे सदैव उपलब्ध है। कार्यक्रम के अंत मे लीगल एड सोसायटी के इंचार्ज डॉक्टर मानवेन्द्र सिंह व विधिक सेवाप्राधिकरण के सचिव श्री विकास वर्मा ने वयोवृद्ध लोगो को धार्मिक पुस्तकों का वितरण भी किया। कार्यक्रम में डॉक्टर अविनाश कुमार,प्रियंका गंगवार, कर्मशील भगत आदि भी मौजूद रहे।

तेज बारिश में जाम खुलवाने वाले पुलिसकर्मियों को रोटरी क्लब ने किया सम्मानित

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, शफ़ी मोहम्मद शैफ़ी संवाददाता ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा। रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष मुकुल गोयल ने बताया की पिछले दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फ़ोटो व वीडियो में देखा गया था की  सड़क पर सीवर चोंक व जलभराव होने के कारण लोगों को परेशानी हो रही थी। कुलेसरा पुलिस चोकी पर तेनात पुलिसकर्मी कौशिंदर नागर व रवि छिल्लर द्वारा बारिश मैं अपनी सेहत की परवाह न करते हुए बारिश में खड़े होकर सीवर को खुद खोलकर यातायात को सामान्य किया गया। उनके द्वारा किये गये सराहनीय कार्य को देखते हुए रोटरी क्लब ग्रेटर नॉएडा द्वारा आज उनका थाना ईकोटेक 3 के थाना प्रभारी भुवनेश कुमार गौतम जी की मौजूदगी में सम्मान किया गया। थाना प्रभारी महोदय द्वारा क्लब से आये सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया। प्रोग्राम में अशोक अग्रवाल ,कपिल शर्मा ,विकास गर्ग ,कपिल गुप्ता ,राकेश शर्मा ,मुकुल गोयल आदि मौजूद रहे ।

दादरी पुलिस ने नशीले पदार्थ के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, सुन्दर लाल शर्मा प्रभारी दादरी। दादरी। दिनाँक जुलाई 29/2021 को 250 ग्राम नशीला पदार्थ पाउडर के साथ एक अभियुक्त को दादरी पुलिस ने किया गिरफ्तार । सहायक पुलिस आयुक्त -2 दादरी  व प्रभारी निरीक्षक दादरी के कुशल नेतृत्व मे दादरी पुलिस द्वारा दिनाँक जुलाई 29/2021  को एक अभियुक्त समीर निवासी कटहैरा रोड बादशाह नगर कस्बा व  थाना दादरी गौतमबुद्धनगर को दिनांक जुलाई 29.2021 को समय करीब  समय 10.00 बजे 250 ग्राम नशीले पदार्थ के साथ  गिरफ्तार किया गया है  अभियुक्त को गिरफ्तार कर जैल भेजा जा रहा है । 

जिला गौतम बुद्ध नगर में आजाद समाज पार्टी (k) की मीटिंग हुई संपन्न।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, शफ़ी मोहम्मद शैफ़ी संवाददाता ग्रेटर नोएडा । ग्रेटर नोएडा। दिनांक जुलाई 29, 2021 दिन गुरुवार को जिला गौतम बुद्ध नगर में आजाद समाज पार्टी (k) की मीटिंग संपन्न हुई । मिटिंग मे जिला कमेटी भंग थी जिसको आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिला अध्यक्ष योगेंद्र भाटी की अध्यक्षता में जिला एवम विधान सभा की कार्यकारिणी का गठन किया गया कुछ समय पूर्व आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद के आदेश अनुसार भंग की गई थी 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए संगठन को मजबूत करने के लिए जिला अध्यक्ष के पद पर पुनः योगेंद्र भाटी पर शीर्ष नेतृत्व  ने विश्वास जताया है महिला मोर्चा अध्यक्ष की जिम्मेदारी रीता कर्दम को दी गई है जिला अधिवक्ता प्रकोष्ठ का अध्यक्ष हरीश वर्मा को बनाया गया है दादरी विधानसभा अध्यक्ष विकास आजाद,नोएडा  विधानसभा अध्यक्ष संतराम जाटव, जेवर विधानसभा अध्यक्ष गोपाल जाटव को बनाया गया है इस अवसर परजिसमें आजाद समाज पार्टी के कोर कमेटी सदस्य रविंद्र भाटी प्रभारी आगरा बनारस संभाग, मेरठ मंडल प्रभारी कपिल आजाद,मेरठ मंडल अध्यक्ष अफजाल चौधरी ,मेरठ मंडल

संकुल शिक्षक ऑनलाइन बैठक का किया गया आयोजन।

Image
गौतम बुद्ध नगर के ब्यूरो चीफ मनोज तोमर गौतम बुद्ध नगर:-उच्च प्राथमिक विद्यालय भट्टा कक्षा 1 से 8 तक कमपोजिट  विद्यालय ब्लॉक दनकौर जनपद गौतम बुध नगर संकुल शिक्षक बैठक ऑनलाइन आयोजन किया . बैठक का संचालन कृष्ण कुमार शर्मा प्रभारी प्रधानाध्यापक संकुल शिक्षक /भटटा पारसौल ने किया . बैठक में उच्च प्राथमिक विद्यालय भट्टा व उच्च प्राथमिक विद्यालय पारसोल के सभी शिक्षक बैठक में सम्मिलित रहे बैठक में मिशन प्रेरणा के अंतर्गत ई पाठशाला फेस 5, मोहल्ला क्लास, प्रेरणा साथी, दीक्षा ऐप ,प्रेरणा लक्ष्य, रीड ए लोंग ऐप ,प्रतिदिन 5 अभिभावकों से संपर्क आदि बातों पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई. दुर्ग पाल प्रधानाध्यापक परसोल ने आ रही समस्या को साझा किया बैठक में राजवीर मलिक,  विनीत कुमार रावत, सारिका गोयल ,पारुल उपाध्याय, श्वेता सिंह ,कविता मिश्रा अशोक कुमार रेखा सिंह आदि उपस्थित रहे.

पाली गांव के आंदोलनकारियों ने बिजली घर का घेराव तालाबंदी करने का किया निश्चय!

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, शफ़आ मोहम्मद शैफ़ी संवाददाता ग्रेटरि नोएडा ।  ग्रेटर नोएडा। दिनांक जुलाई 29, 2021  दिन बृहस्पतिवार पाली गांव में बिजली घर से विद्युत आपूर्ति एवं रोजगार के संबंध में आज लगातार दूसरे दिन धरना प्रदर्शन चल रहा है ग्राम प्रधान बिन्नी एवं समस्त ग्रामवासी धरना स्थल पर मौजूद रहे लेकिन अभी तक 2 दिन बाद भी बिजली विभाग का कोई भी प्रशासनिक अधिकारी धरना स्थल पर ग्रामवासी ग्राम वासियों की समस्या को लेकर ग्राम वासियों से वार्ता हेतु नहीं आया है ग्राम वासियों ने बिजली घर का गेट बंद करने एवं आंदोलन को और मजबूती से लड़ने बिजली घर का घेराव तालाबंदी करने का निश्चय किया एवं जब तक ग्राम वासियों की मांग पूरी नहीं होगी ग्रामवासी लगातार अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे हुए हैं 2 दिन से लगातार दिन  रात बिजली घर पर सब स्टेशन पर किसानों का धरना जारी है जिसमें पाली गांव के समस्त किसान मौजूद रहे। धरने को कुछ सामाजिक संगठनों का भी सहयोग मिल रहा है।

मुज़फ्फरनगर के ज़िला पंचायत सभागार में नवागंतुक जिला अधिकारी द्वरा प्रेस वार्ता शुरू

Image
नए डीएम चन्द्र भूषण सिंह ने संभाला मुजफ्फरनगर जिले का कार्यभार। फ्यूचर लाइन टाईम्स, राशिद मलिक संवाददाता मुजफ्फरनगर।  मुजफ्फरनगर जनपद के नवनियुक्त जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने आज सुबह यहां पहुंच कर कार्यभार ग्रहण कर लिया। जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह कलेक्ट्रेट स्थित ट्रेजरी में गार्ड आफ आनर देकर उनका स्वागत किया गया। ट्रेजरी में सीडीओ ने उन्हें चार्ज सौंपा। इस मौके पर उपस्थित कर्मचारियों व पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह का फूलों का बुके देकर भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद नवनियुक्त जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने डीएम कार्यालय पर अपने आफिस में पहुंचे और अधिकारियों का परिचय प्राप्त किया। इसके बाद उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों की मीटिंग ली। इस मौके पर सीडीओ, दोनों अपर जिलाधिकारी, तमाम एसडीएम व अन्य अधिकारियों ने गुलदस्ते देकर उनका स्वागत किया।

बसपा जैसे डूबता जहाज में अब कोइ सवार नही होना चाहता : संजय गुर्जर

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, कुलदीप चौहान संवाददाता नोएडा। नोएडा। पीस पार्टी के नोएडा स्थित  कार्यालय पर एक प्रेस वार्ता के दौरान पीस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुर्जर ने बहुजन समाज पार्टी पर तंज कसते हुये कहा कि बसपा प्रदेश में  ब्राह्मण कार्ड की शुरुआत करके सत्ता में आने का सपना देख रही है।लेकिन बसपा शायद ये भूल गयी है कि 14 साल तक ब्राह्मण समाज को त्यागने के बाद कितने ब्राह्मण उनसे जुड़ पायेगें।वैसे भी बसपा एक डूबता जहाज है जिसमें कोइ भी सवार होने की इक्छा नही करेगा।वैसे भी ब्राह्मण तो क्या अन्य पिछड़ा वर्ग,सवर्ण और अल्पसंख्यकों सहित कोइ भी समाज अब बसपा के साथ नही है।बसपा प्रदेश में अपना जनाधार खो चुकी है। आगे कहा कि अब बसपा राम मंदिर निर्माण के मुद्दा को उठाकर लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रही है।लेकिन बसपा को ये समझना चाहिए कि प्रदेश की जनता अब यह समझ चुकी है कि बसपा एक ऐसी पार्टी है जो करोड़ों रुपये चंदा लेकर टिकट देती है।उससे प्रदेश के विकास की उम्मीद कैसे की जा सकती है।अगर बसपा लखनऊ में पार्क में हाथी की मूर्तियां लगाने की बात करती तो  शायद विश्वास भी हो जाता लेकिन मंदि

बच्चों का भविष्य खराब कर रही है जूनियर हाई स्कूल रूपवास की प्रधानाचार्य!

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, सुन्दर लाल शर्मा प्रभारी दादरी। दादरी दादरी। तहसील के रूपवास गांव में जूनियर हाई स्कूल बना हुआ है  जहां पर शिक्षक का काम बच्चों को शिक्षा देना उनकी समस्या का समाधान करना उनकी पढ़ाई पर ध्यान देना लेकिन स्कूल में पढ़ने वालों बच्चों से पता चला है और उनके माता-पिता से की बच्चा पढ़कर जब दूसरे स्कूल के लिए जाता है तो उसके ट्रांसफर सर्टिफिकेट तुरंत काट दी जाती है लेकिन कक्षा आठ की छात्रा पूजा  ने वीडियो के माध्यम से बताया कि मेरा नाम पूजा है कि मेरी टीसी गलत काट दी जिसमें मेरा भी नाम पूजा और मेरी माता का नाम पूजा कर दिया जिसमें कि मेरी माता का नाम सरिता है मैंने प्रधानाचार्य मैडम से सही करने के लिए कहा तो मुझे डांट कर भगा दिया मैं पिछले दो-तीन हफ्ते से स्कूल के चक्कर काट रही हूं लेकिन मेरी टीसी सही करने का कोई नाम नहीं है  मुझे दूसरे स्कूल में एडमिशन नहीं मिला उन्होंने कहा कि पहले आप टीसी सही करा कर लाए मेरा भविष्य खराब हो रहा है। ईसी प्रकार का दूसरा मामला मामला कक्षा 8 की खुशी का भी है सन 2021 की जगह  2007 कर दिया है जिससे कि कक्षा 9 मे दूसरे स्कूल में मेरा भी

समाजसेवी जय यादव को अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल का उत्तर प्रदेश के प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त किये गए ।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स,महेश चन्द्रा संवाददाता ग्रेटर नोएडा वेस्ट।  ग्रेटर नोएड वेस्ट।  ग़ाज़ियाबाद निवासी अग्रणी समाजसेवी जय यादव को अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल का उत्तर प्रदेश के लिए प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त किया गया है।  युवा भारत फ़ाउंडेशन के नॉएडा स्थित राष्ट्रीय कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में  ये नियुक्ति हुई। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सचिव सुरेंद्र सिंह यादव, नॉएडा ज़िलाध्यक्ष अमरीश यादव प्रमुख रूप से मौजूद रहे।  जय यादव का रियल इस्टेट का कारोबार है और उनके सामाजिक कार्यों को देखते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव जायसवाल ने उनकी नियुक्ति की। संस्था उनसे अपेक्षा करती है की वो व्यापार मंडल के मुख्य उद्देश्यों पर काम करेंगे और संस्था को मजबूरी प्रदान करेंगे।

चलाई डायर पे गोली , वो कहानी याद आती है।।

Image
देश के उन शहीदों की, कहानी याद आती है। लुटा दी देश की खातिर, जवानी याद आती है।। गिराया बम असेम्बली में,काकोरी रेल को लूटा । चलाई डायर पे गोली , वो कहानी याद आती है।। चूमकर फांसी का फंदा,गले का हार समझा था। ना बहाया आँख से पानी,वो रवानी याद आती है।।            शहीद झाँसी की वो रानी, जिसे हम याद करते है। सन सत्तावन की वो तलवार,पुरानी याद आती है।। राजगुरु,सुखदेव,भगतसिंह अमर हुए इतिहासों में। चढ़ा दी भेंट में चढ़ती ,जवानी याद आती है।। लाखों कुर्बानी देकर हमने,  तब आजादी पाई थी। खप्पी लठ्ठों में लाला की, जिन्दगानी याद आती हैं।। ओपेन्द्र कुमार बावरा पी जी टी हिंदी शैफाली पब्लिक स्कूल दादरी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दिल्ली हिंडन से भोपुरा होते हुए जाना है । 3 फिट पानी भरा है रोड पर ट्रैफिक जाम ।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, राजेन्द्र चौधरी संवाददाता गाजियाबाद।  गाजियाबाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिल्ली जाने के रूठ भोपुरा होते हुए दिल्ली जाने है ऐसे में भोपुरा दिल्ली वजीराबाद रोड पर 3 फिट पानी भरा हुआ हैं  ऐसे में मुख्यमंत्री का इस रूठ से दिल्ली जाना मुश्किल हैं । नगर निगम अपनी कमियों को छुपाने के लिए नाले की दीवार को तोड़ने लगी हैं जिससे सड़क का पानी नाले में चला जाय जो नगर निगम का अधिकारी कभी अपनी केविन से बाहर नही आते थे वे आज मौके पर मौजूद हैं जीएम जलकल नगर आयुक्त अन्य बड़े अधिकारी मौके पर अपनी नोकरी बचाने की जुगत में लगे हुए हैं । कई पम्प लगा रखे हैं नाले की दीवार तोड़ रहे है । किसी भी तरह से मुख्यमंत्री के खोफ से बच सके ।।

प्राधिकरण ने नहीं लिया संज्ञान प्राधिकरण की पहले से नहीं होती कोई भी तैयारी।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, शफ़ी मोहम्मद शैफ़ी संवाददाता ग्रेटर नोएड। ग्रेटर नोएडा। बरसात का मौसम शुरू होते ही गेटर नोएडा प्राधिकरण की घोर लापरवाही आई सामने सूरजपुर कलेक्ट्रेट पर भरा पानी मुख्यालय पर पानी भरने के बाद लोगों को हो रही परेशानी मानसून दस्तक देने के बाद प्राधिकरण नहीं लेता कोई भी संज्ञान प्राधिकरण की पहले से नहीं होती कोई भी तैयारी मुख्यालय पर यह हाल तो तो सेक्टरों में कैसे लेगा संज्ञान।

बल्वा के अभियोग मे वाँछित चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, सुन्दर लाल शर्मा प्रभारी दादरी। दादरी। थाना दादरी पुलिस का सराहनीय कार्य दिनाँक 27/07/2021 को  बल्वा के अभियोग मे  वाँछित चल रहे एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार । पुलिस आयुक्त के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान  वाछिंत अभियुक्त गणो की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में  व श्रीमान पुलिस उपायुक्त  ग्रेटर नोएडा  व अपर पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा व सहायक पुलिस आयुक्त -2 दादरी के कुशल नेतृत्व मे दादरी पुलिस द्वारा दिनाँक 27/07/2021  को  01 नफर अभियुक्त जयसिंह उर्फ जयचन्द निवासी ग्राम डेरिन  थाना दादरी गौतमबुद्धनगर को समय दिनांक 27.07.2021 समय  करीब 19.00 बजे अभियुक्त को कोट नहर पुल से गिरफ्तार किया गया है । उक्त अभियुक्त   के विरूद्ध थाना हाजा पर पंजीकृत सम्बन्धित   व 3 महामारी अधि0 पंजीकृत है । जिसमे उपरोक्त अभियुक्त  वांछित चल रहा था ।  अभियुक्त को गिरफ्तार कर जैल भेजा जा रहा है । अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। 

किसान की सुनी नहीं जा रही किसान तीनों प्राधिकरण के काट रहे हैं चक्कर!

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, सुन्दर लाल शर्मा प्रभारी दादरी। दादरी/ग्रेटर नोएडा। भारतीय किसान यूनियन अंबावता के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि पाल अंबावता के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट सूरजपुर मुख्यालय पर किया धरना प्रदर्शन, आज दिनांक 28 जुलाई दिन बुधवार को भारतीय किसान यूनियन अंबावता के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष रिशिपाल अंबावता के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने धरना प्रदर्शन किया जिसमें नरेश चपरगढ और प्रदेश अध्यक्ष सचिन शर्मा ने कहा है कि किसान के साथ उत्पीड़न हो रहा है किसान की सुनी नहीं जा रही किसान तीनों प्राधिकरण के चक्कर काट रहे हैं लेकिन समस्या हल करने का कोई समाधान नहीं है किसान देश का अन्नदाता है देश को खिला रहा है खेत में मेहनत कर गेहूं गा रहा है लेकिन देश का किसान बहुत दुखी है लोग बेरोजगार घूम रहे हैं रोजगार मुआवजा नहीं दी जा रहा हूं एनटीपीसी से प्रभावित किसान 30 साल से कलेक्ट्रेट के चक्कर काट रहे हैं लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष रिशिपाल अंबावता जी का कहना है कि जो भी समस्याएं हमारी अगर उनका समाधान नहीं होता है तो 1 महीने के बाद कलेक्ट्रेट का ताला लगा देंगे ह

ग्रीन बेल्ट को विकसित कर सौन्दरीयकर्ण व निवासियों की रजिस्ट्री के लिए नेफोमा ने प्राधिकरण के सीईओ से की मुलाकात ।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, महेश चन्द्रा संवाददाता ग्रेटर नोएडा वेस्ट।  ग्रेटर नोएडा वेस्ट। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में अस्थाई बने प्राधिकरण के ऑफिस में आज फ़्लेट बॉयर्स की संस्था नेफोमा ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी नरेंद्र भूषण से मुलाकात करके ग्रेनोवेस्ट की समस्याओं पर चर्चा की, ग्रीन बेल्ट को विकसित कर सौन्दरीयकर्ण करने की मांग की इसके साथ ही ग्रेटर नोएडा वेस्ट में विभिन्न प्रोजेक्ट में बिना रजिस्ट्री रह रहे फ़्लेट खरीददार के लिए रजिस्ट्री करवाने के लिए पत्र दिया। नेफोमा ने प्राधिकरण के सीईओ को पत्र सौपकर  टेक्जॉन 4 ग्रेटर नोएडा बेस्ट की ग्रीनआर्क, हिमालय प्राइड सोसाइटी के पीछे ग्रीन बेल्ट की जगह है जो कि बिल्डर द्वारा फ़्लेट बेचते समय फ्लैट बॉयर्स से बोला गया था कि यह ग्रीन बेल्ट की जगह है जो प्राधिकरण द्वारा विकसित की जाएगी, पिछले 2 वर्ष से नेफोमा ने प्राधिकरण के अधिकारियों को सर्वे भी कराया गया और उक्त जगह को प्राधिकरण द्वारा साफ सफाई कराई गई, ग्रीनआर्क, हिमालय प्राइड व चेरी कॉन्त्री सोसाइटी व छोटी मिल्क ग्राम के निवासियों लिए ग्रीन बेल्ट को विकसित कर सौन्दरीय