ग्रीन बेल्ट को विकसित कर सौन्दरीयकर्ण व निवासियों की रजिस्ट्री के लिए नेफोमा ने प्राधिकरण के सीईओ से की मुलाकात ।

फ्यूचर लाइन टाईम्स, महेश चन्द्रा संवाददाता ग्रेटर नोएडा वेस्ट। 
ग्रेटर नोएडा वेस्ट। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में अस्थाई बने प्राधिकरण के ऑफिस में आज फ़्लेट बॉयर्स की संस्था नेफोमा ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी नरेंद्र भूषण से मुलाकात करके ग्रेनोवेस्ट की समस्याओं पर चर्चा की, ग्रीन बेल्ट को विकसित कर सौन्दरीयकर्ण करने की मांग की इसके साथ ही ग्रेटर नोएडा वेस्ट में विभिन्न प्रोजेक्ट में बिना रजिस्ट्री रह रहे फ़्लेट खरीददार के लिए रजिस्ट्री करवाने के लिए पत्र दिया।
नेफोमा ने प्राधिकरण के सीईओ को पत्र सौपकर  टेक्जॉन 4 ग्रेटर नोएडा बेस्ट की ग्रीनआर्क, हिमालय प्राइड सोसाइटी के पीछे ग्रीन बेल्ट की जगह है जो कि बिल्डर द्वारा फ़्लेट बेचते समय फ्लैट बॉयर्स से बोला गया था कि यह ग्रीन बेल्ट की जगह है जो प्राधिकरण द्वारा विकसित की जाएगी, पिछले 2 वर्ष से नेफोमा ने प्राधिकरण के अधिकारियों को सर्वे भी कराया गया और उक्त जगह को प्राधिकरण द्वारा साफ सफाई कराई गई, ग्रीनआर्क, हिमालय प्राइड व चेरी कॉन्त्री सोसाइटी व छोटी मिल्क ग्राम के निवासियों लिए ग्रीन बेल्ट को विकसित कर सौन्दरीयकर्ण कर पार्क व ओपन जिम खुलवाने की मांग की है ।
नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट की अधिकतम सोसायटीओं में फ्लैट बायर्स की रजिस्ट्री नहीं हुई है हजारों फ्लैट बायर्स बिल्डर को पूरे पैसे देकर भी मालिकाना हक से वंचित इसलिए हमने प्राधिकरण के सीइओ से मांग की है कि कोई रास्ता निकालकर फ़्लेट निवासियों की रजिस्ट्री कराई जाए ।
नेफोमा महासचिव रश्मि पाण्डेय  ने बताया कि टेक्जॉन में छोटी मिल्क ग्राम की यह जगह कूड़ा घर बनी हुई थी, गन्दा पानी भरा हुआ था, तीन साल शिकायत कर कर के प्राधिकरण के सहयोग से साफ सफाई कराई गई थी, ग्राम वासियो को ग्राम सौन्दरीयकर्ण बनाने के लिए भी कई प्रोग्राम कराए गए। इस ख़ाली पड़ी ज़मीन पर ओपन जिम, पार्क या कम्यूनिटी हाल का सामुदायिक विस्तार होना चाहिए क्यूँकि गाँव की आबादी के लिए बच्चों किसी भी तरह के पार्क की व्यवस्था नहीं की गयी है। 
मीटिंग में नेफोमा सदस्य अभय जैन, दीपक  श्रीवास्तव , मन्दिर सिंह, डीके सिन्हा, विनय गुप्ता, रोहित गुप्ता व ग्राम छोटी मिल्क से मास्टर विजेंदर , संजय सिंह, संदीप सिंह आदि सदस्यों ने भाग लिया।

Post a Comment

0 Comments