किसान की सुनी नहीं जा रही किसान तीनों प्राधिकरण के काट रहे हैं चक्कर!

फ्यूचर लाइन टाईम्स, सुन्दर लाल शर्मा प्रभारी दादरी।
दादरी/ग्रेटर नोएडा। भारतीय किसान यूनियन अंबावता के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि पाल अंबावता के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट सूरजपुर मुख्यालय पर किया धरना प्रदर्शन, आज दिनांक 28 जुलाई दिन बुधवार को भारतीय किसान यूनियन अंबावता के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष रिशिपाल अंबावता के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने धरना प्रदर्शन किया जिसमें नरेश चपरगढ और प्रदेश अध्यक्ष सचिन शर्मा ने कहा है कि किसान के साथ उत्पीड़न हो रहा है किसान की सुनी नहीं जा रही किसान तीनों प्राधिकरण के चक्कर काट रहे हैं लेकिन समस्या हल करने का कोई समाधान नहीं है किसान देश का अन्नदाता है देश को खिला रहा है खेत में मेहनत कर गेहूं गा रहा है लेकिन देश का किसान बहुत दुखी है लोग बेरोजगार घूम रहे हैं रोजगार मुआवजा नहीं दी जा रहा हूं एनटीपीसी से प्रभावित किसान 30 साल से कलेक्ट्रेट के चक्कर काट रहे हैं लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष रिशिपाल अंबावता जी का कहना है कि जो भी समस्याएं हमारी अगर उनका समाधान नहीं होता है तो 1 महीने के बाद कलेक्ट्रेट का ताला लगा देंगे हमारी मुख्य मांगे नंबर 1 तीनों कृषि कानून बिल वापस हो नंबर दो एमएसपी की गारंटी हो नंबर 3 वृद्धा पेंशन हरियाणा सरकार दिल्ली सरकार के बराबर हो यूपी में भी नंबर चार अतिरिक्त प्रतिकार नंबर 5 आबादी निस्तारण हो नंबर 6 पत्रकार बंधुओं का टोल प्लाजा पर टोल फ्री हो नंबर 7 एनटीपीसी से प्रभावित किसानों को सम्मान मुआवजा रोजगार दिया जाए नंबर 8 फैक्ट्रियों में हमारे आसपास क्षेत्रों के युवाओं को रोजगार दिया दिया जाए नंबर 9 पूरे भारत में बिजली माफ किया जाए नंबर 10 किसानों का कर्ज माफ किया जाए नंबर 11 भूखंड 10 परसेंट 64 परसेंट किसानों को दिया जाए इन्हीं मांगों को लेकर अपर जिलाधिकारी दिवाकर सिंह को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें दिवाकर सिंह का कहना है कि इन सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा इस मौके पर सचिन शर्मा प्रदेश अध्यक्ष नरेश चप् र गढ़ मेरठ मंडल अध्यक्ष राजकुमार रूपवास तहसील अध्यक्ष दादरी राजेश उपाध्याय जिला अध्यक्ष गौतम बुध नगर अमित कसाना जिला अध्यक्ष गाजियाबाद बिन्नू आधा ना जिला अध्यक्ष बुलंदशहर अनिकेत प्रवीण नीटू, नासिर राहुल यादव सुरेश प्रधान प्रवीण अंबावता नरेंद्र भाटी संदीप संजय कसाना अजब सिंह जग्गी पहलवान अशोक राजपाल भगत प्रभु मनोज भाटी चित्रा वर्मा पूजा वर्मा पूजा चौधरी रोबिन जिला अध्यक्ष हापुर अनूप गोपाल शर्मा धूम सिंह प्रमोद भाटी गोपी अनिल कसाना सतीश यादव शर्मा यादव नरेश यादव ओमबीर आदि किसान मौजूद रहै।

Post a Comment

0 Comments