बच्चों का भविष्य खराब कर रही है जूनियर हाई स्कूल रूपवास की प्रधानाचार्य!

फ्यूचर लाइन टाईम्स, सुन्दर लाल शर्मा प्रभारी दादरी।
दादरी दादरी। तहसील के रूपवास गांव में जूनियर हाई स्कूल बना हुआ है  जहां पर शिक्षक का काम बच्चों को शिक्षा देना उनकी समस्या का समाधान करना उनकी पढ़ाई पर ध्यान देना लेकिन स्कूल में पढ़ने वालों बच्चों से पता चला है और उनके माता-पिता से की बच्चा पढ़कर जब दूसरे स्कूल के लिए जाता है तो उसके ट्रांसफर सर्टिफिकेट तुरंत काट दी जाती है लेकिन कक्षा आठ की छात्रा पूजा  ने वीडियो के माध्यम से बताया कि मेरा नाम पूजा है कि मेरी टीसी गलत काट दी जिसमें मेरा भी नाम पूजा और मेरी माता का नाम पूजा कर दिया जिसमें कि मेरी माता का नाम सरिता है मैंने प्रधानाचार्य मैडम से सही करने के लिए कहा तो मुझे डांट कर भगा दिया मैं पिछले दो-तीन हफ्ते से स्कूल के चक्कर काट रही हूं लेकिन मेरी टीसी सही करने का कोई नाम नहीं है  मुझे दूसरे स्कूल में एडमिशन नहीं मिला उन्होंने कहा कि पहले आप टीसी सही करा कर लाए मेरा भविष्य खराब हो रहा है।
ईसी प्रकार का दूसरा मामला मामला कक्षा 8 की खुशी का भी है सन 2021 की जगह  2007 कर दिया है जिससे कि कक्षा 9 मे दूसरे स्कूल में मेरा भी एडमिशन नहीं हुआ है मैं भी स्कूल के चक्कर काट रही हूं पिछले 1 हफ्ते से मेरी टीसी सही नहीं हुई है मेरा भविष्य खराब हो रहा है।

Post a Comment

0 Comments