परसन्ना पार्क और महाराजा अग्रसेन पार्क जी.टी.बी. एन्क्लेव में वृक्षारोपण कार्यक्रम हुआ आयोजित ।

फ्यूचर लाइन टाईम्स, सुनील गौतम प्रभारी दिल्ली।
दिल्ली: भारत- तिब्बत सहयोग मंच, जिला नवीन शाहदरा की महिला अध्यक्ष प्रेमलता के आहवान पर प्रकृति संरक्षण प्रकोष्ठ द्वारा प्रकृति संरक्षण सप्ताह 24 से 31 जुलाई का समापन किया गया।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक एवं भारत- तिब्बत सहयोग मंच के मार्गदर्शक माननीय इंद्रेश कुमार के मार्गदर्शन ,भारत- तिब्बत सहयोग मंच के राष्ट्रीय महामंत्री पंकज गोयल के नेतृत्व और जिला नवीन शाहदरा,दिल्ली के अध्यक्ष विनोद साहू और महिला अध्यक्षा श्रीमति प्रेमलता के आहवान पर भगवान भोलेनाथ को समर्पित श्रावण मास में प्रकृति संरक्षण प्रकोष्ठ द्वारा प्रकृति संरक्षण सप्ताह 24 से 31 जुलाई का समापन किया गया।
जिला नवीन शाहदरा,दिल्ली की महिला अध्यक्षा श्रीमति प्रेमलता ने बताया की राष्ट्रीय महामंत्री श्री पंकज गोयल के नेतृत्व में प्रकृति संरक्षण सप्ताह के अंतर्गत दिलशाद कॉलोनी स्थित परसन्ना पार्क और महाराजा अग्रसेन पार्क जी.टी.बी. एन्क्लेव में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किये गए। उन्होंने बताया की भारत- तिब्बत सहयोग मंच, जिला नवीन शाहदरा द्वारा जिले में घर-घर जाकर मंच के कार्यों, उद्देश्यों, गतिविधियों और मिशन से आम जन को अवगत कराया गया और जन जागरण अभियान चलाकर वृक्षारोपण किया गया।
प्रकृति संरक्षण सप्ताह को सफल बनाने में जिला नवीन शाहदरा,दिल्ली के अध्यक्ष विनोद साहू और महिला अध्यक्षा प्रेमलता के साथ नीतू भंडारी महा मंत्री, मौसमी सरकार जिला उपाध्यक्ष, सीमा शर्मा उपाध्यक्ष, निशा वर्मा मंत्री, आरती पोखरियाल, रीना शर्मा, रेनू शर्मा, दीपा सैनी, किरन शर्मा और कार्यकताओ ने अपने दृढ़ संकल्प एवं इरादों के साथ इस साप्ताहिक कार्यक्रम को सफल बनाया और सभी को संदेश देते हुए कहा की धरती को हमे प्रदूषण से बचाना है ओर ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाना है।

Post a Comment

0 Comments