Posts

Showing posts from August, 2022

हिंदू मुस्लिम चाहे जो लिक्खा हो माथे पर, मगर आपके सीने पर हिंदुस्तान होना चाहिए। नवाज़ देवबंदी

Image
दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ग्रेटर नोएडा दनकौर में हुआ विराट कवि सम्मेलन, प्रसिद्ध कवि हुए शामिल। ग्रेटर नोएडा।दनकौर के श्री कृष्ण जन्मोत्सव मेला जो 19 अगस्त को शुरू हुआ था इसका समापन 29 अगस्त को होना था इस मेले को 1 दिन और बढ़ाया गया मंगलवार को यहां विराट कवि सम्मेलन आयोजित किया गया इस कवि सम्मलेन की शुरूआत डीसीपी अभिषेक वर्मा, एसीपी बृजनंदन रॉय, रानी सती एसोसिएट ग्रेटर नोएडा के पवन गोयल, अमित गोयल, धर्मेंद्र शर्मा, हिमांशु शर्मा,श्री द्रोण गोशाला समीति के अध्यक्ष राकेश गर्ग, श्री द्रोण गोशाला समीति के प्रबंधक रजनीकांत अग्रवाल, मनीष मांगलिक, संजीव मांगलिक,भाकियू नेता पवन खटाना,राजे कसाना, मनोज गर्ग ने की।कवि सम्मेलन में देश के मशहूर शायर डॉक्टर नवाज देवबंदी, अरुण जैमिनी, पवन दीक्षित, ताहिर फराज, महेंद्र अजनबी, वेद प्रकाश वेद, प्रताप फौजदार,महेंद्र शर्मा,अनिल अग्रवंशी, सुदीप भोला, दीपक सैनी शामिल हुए यह कवि सम्मेलन रात्रि 9:00 बजे शुरू हुआ जिसमें हजारों लोग जुटे।कवि सम्मेलन का संचालन दीपक सैनी ने किया। इस मौके पर कवियों ने अपनी कविताओं द्वारा मौजूद लोगों को मंत्रमु

मंदिर चांदनी वाला में की गई भगवान गजानन की स्थापना।

Image
राशिद मलिक दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स संवाददाता मुजफ्फरनगर मुजफ्फरनगर आपको बता दें कि गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर महर्षि कश्यप समिति, बुढ़ाना द्वारा भगवान गजानन की मूर्ति मंदिर श्री दुर्गा चांदनी वाला में स्थापित की गई।जिसमें 8 दिन भजन पूजन के बाद दिनांक 9/9/2022 को  शोभायात्रा के बाद विसर्जन कार्यक्रम होगा। आज शाम भगवान गजानन को ढोल-बाजे के साथ कंधे पर बैठाकर मंदिर श्री दुर्गा चांदनी वाला में स्थापित किए गए। यह कार्य पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्री जितेंद्र त्यागी, प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ.सोनू कश्यप एवं पूर्व सभासद पवन संगल द्वारा पूजा अर्चना के बाद संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुकेश कश्यप उर्फ नानु,अरूण कश्यप,सोनू कश्यप, संदीप कश्यप,अमित कश्यप आदि रहे।

संस्कृत संभाषण शिविर का हुआ समापन

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर गौतम बुद्ध नगर ग्रेटर नोएडा के सेक्टर ईटा 1 स्थित महर्षि पाणिनि गुरुकुल में संस्कृत संभाषण शिविर का आयोजन महर्षि पाणिनि धर्मार्थ ट्रस्ट (रजि.) एवं संस्कृत भारती के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। दिनांक 22 अगस्त 2022 से 31 अगस्त 2022 तक 10 दिवसीय संस्कृत संभाषण शिविर आयोजित किया जा रहा था।शिविर के समापन कार्यक्रम में गौतम बुद्ध नगर के जिला विद्यालय निरीक्षक श्री धर्मवीर सिंह ने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर कहा कि संस्कृत आज की आवश्यकता ही नहीं अपितु उसके संयोजन संवर्धन के लिए उचित कदम उठाने के लिए भी आवश्यक बताया। उन्होंने गुरुकुल प्रशासन को धन्यवाद कहते हुए कहा कि यह एक सराहनीय कदम है। मुख्यवक्ता के रूप में पधारे श्री योगेश विद्यार्थी जी ने सरल एवं दैनिक जीवन में संस्कृत प्रयोग पर बल देते हुए कहा कि गुरुकुल ऐसा प्रतिभा का स्थल है यहां आधुनिक की ही नहीं अपितु प्राचीन परंपराओं का भी संरक्षण संवर्धन उचित प्रकार से होता है। शिविर संचालक श्री वीरेंद्र जी ने गुरुकुल में विगत 10 दिन के

गणेश चतुर्थी पर नोएडा हाट में स्थापित की गणेश प्रतिमानॉर्थ-ईस्ट फेस्टिवल में मणिपुर नागालैंड के उत्पादों की रही धूम।

Image
शफी मौहम्मद सैफी दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ग्रेटर नोएडा नोएडा। सैक्टर-33 ए स्थित नोएडा हाट में गणेश चतुर्थी के अवसर पर बुधवार को भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की गई। उक्त आयोजन महाराष्ट्र संघ के सदस्यों द्वारा किया गया। मुख्य रूप से दत्तारे एंग्ले, मुकेश शर्मा, रंजना चितकारा, सीमा, निकिता, आदित्य, पिंकी तथा प्रवेश ने भगवान गणेश की प्रतिमा को विधि-विधान के साथ स्थापित किया। दत्तारे एंग्ले ने बताया कि 10 दिन तक नियमित गणेश पूजन के बाद प्रतिमा का विसर्जन किया जायेगा उधर नॉर्थ-ईस्ट फेस्टिवल में छठे दिन बुधवार को पूर्वोत्तर के मणिपुर तथा नागालैंड के उत्पादों की खासी धूम रही। मेले में मणिपुर के वाटर ग्लास द्वारा निर्मित टोकरी महिलाओं के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हैं। वहीं नागालैंड के सीताफल के बने पर्स व बैग भी लोगों की पसंद बने हैं। ज्ञात हो कि यह आयोजन भारत सरकार के मंत्रालयों डोनर मंत्रालय, मिनिस्ट्री ऑफ टैक्स्टाइल के डेवलेपमेंट कमिश्नर हैंडिक्राफ्ट तथा नेशनल डिजाइन सेंटर एवं  नार्थ ईस्ट स्टेट गार्वमेंट डिपार्टमेंट के पारटिसिपेशन सहयोग से किया जा रहा है। इसके साथ ही यहां फैस्टिव

नॉर्थ-ईस्ट फेस्टिवल में मणिपुर नागालैंड के उत्पादों की रही धूम।

Image
दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स नोएडा संवाददाता मोहित खरवार। गणेश चतुर्थी पर नोएडा हाट में स्थापित की गणेश प्रतिमा। नोएडा। सैक्टर-33 ए स्थित नोएडा हाट में गणेश चतुर्थी के अवसर पर बुधवार को भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की गई। उक्त आयोजन महाराष्ट्र संघ के सदस्यों द्वारा किया गया। मुख्य रूप से दत्तारे एंग्ले, मुकेश शर्मा, रंजना चितकारा, सीमा, निकिता, आदित्य, पिंकी तथा प्रवेश ने भगवान गणेश की प्रतिमा को विधि-विधान के साथ स्थापित किया। दत्तारे एंग्ले ने बताया कि 10 दिन तक नियमित गणेश पूजन के बाद प्रतिमा का विसर्जन किया जायेगा। ज्ञात हो कि यह आयोजन भारत सरकार के मंत्रालयों डोनर मंत्रालय, मिनिस्ट्री ऑफ टैक्स्टाइल के डेवलेपमेंट कमिश्नर हैंडिक्राफ्ट तथा नेशनल डिजाइन सेंटर एवं  नार्थ ईस्ट स्टेट गार्वमेंट डिपार्टमेंट के पारटिसिपेशन सहयोग से किया जा रहा है। इसके साथ ही यहां फैस्टिवल के दौरान नार्थ ईस्ट के परंपरागत खानपान की झलक भी देखने को मिलेगी नोएडा हॉट में आठों प्रदेशों के खाने के स्टाल भी लगाए जाएंगे। जहां खार्जी, मोमो, ऑमिटा र्खार, जैडोह, केली चना, पंच फॉरन तरकारी, चाखवी तथा थुकपा का स

जय ऑटो ने स्कोडा कुशाक की मनाई गई पहली वर्षगांठ।

Image
दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स संवाददाता दिल्ली।  नई दिल्ली। दिनांक  अगस्त 31, 2022, को  जय ऑटो ने डिजाइनर रोजी अहलूवालिया द्वारा एक फैशन शो - 'विज़न ऑफ सिल्हूट' का आयोजन करके स्कोडा कुशक की पहली वर्षगांठ का जश्न मनाया। स्कोडा कुशाक एक कॉम्पैक्ट एसयूवी है जो तीन व्यापक ट्रिम्स में उपलब्ध है: एक्टिव, एम्बिशन और स्टाइल और पांच रंग: कैंडी व्हाइट, रिफ्लेक्स सिल्वर, कार्बन स्टील, हनी ऑरेंज और टॉरनेडो रेड। इसकी कीमत रुपये से शुरू होती है। 11.29 लाख (एक्स-शोरूम दिल्ली)। इस अवसर पर जय ऑटो के श्री जयपाल, श्री भावेश चौधरी,  श्री विवेक अहलूवालिया और स्कोडा के श्री निमेश उपस्थित थे। इस अवसर पर टिप्पणी करते हुए, जय ऑटो के एमडी, जयपाल ने कहा, "हम स्कोडा कुशाक के लॉन्च की सालगिरह का जश्न मनाने के लिए उत्साहित हैं। इसकी लॉन्चिंग के बाद से, स्कोडा कुशाक को हमारे ग्राहकों द्वारा सराह गया है। अब तक हमने स्कोडा कुशाक की 1000 से अधिक इकाइयां बेची हैं। उम्मीद है कि अगले वर्षों में यह संख्या बढ़ेगी। हम अपने मूल्यवान ग्राहकों के आभारी हैं जिन्होंने वर्षों से हम पर अत्यधिक विश्वास दिखाया है।

सत्यकाम इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों को एक एक कर वैदिक मूल्यों से जोड़ने की क़वायद।

Image
दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स संवाददाता मेरठ। मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर के सत्यकाम इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों को एक एक कर वैदिक मूल्यों से जोड़ने की क़वायद चल रही है। इसी कड़ी में गौ-विज्ञान के तहत “पहली रोटी गाय की” अभियान चल रहा है। इसके तहत बच्चे हर दिन घर में बनी पहली रोटी स्कूल में लेकर आते हैं। स्कूल में बच्चों की यह रोटी एकत्र कर आस पास की गायों को खिलाने के साथ ही शहर की विभिन्न गौशालाओं में भेजी जाती हैं।बच्चों को भी ग्रुप में गायों को ये रोटी अपनी टीचर की निगरानी में खिलाने का मौक़ा दिया जा रहा है। इसी तरह बच्चों को गाये और उससे जुड़ी परंपराओं की जानकारी भी दी जा रहीं हैं।

इंटर स्टेट कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन गांव चिटहेरा में हुआ।

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर। दादरी। इंटर स्टेट कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन गांव चिटहेरा में किया गया। कार्यक्रम में फ़कीर चन्द नागर पूर्व जिलाअध्यक्ष समाजवादी पार्टी के नेता मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचकर टूर्नामेंट की शुरुआत कराई I फकीर चन्द नागर को आयोजकों द्वारा पगड़ी पहना कर स्वागत किया गया I फकीर चन्द नागर ने कहा कि खेल के प्रति नौजवान युवाओं के जोश के लिए मेरा आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं कि वे अपने लक्ष्य में सफलता प्राप्त करें  और कबड्डी जैसे प्रतियोगिताओं में अपना और अपने देश का नाम रोशन करें l कबड्डी कार्यक्रम में सैकड़ों युवाओं ने भाग लिया।

थाइलैंड में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय ताईक्वांडो चैंपियनशिप में 62 किलोग्राम कैटागिरी में गोल्ड मैडल जीते विशाल नागर का जोरदार स्वागत।

Image
शफी मौहम्मद सैफी दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ग्रेटर नोएडा ग्रेटर नोएडा। थाइलैंड में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय ताईक्वांडो चैंपियनशिप में 62 किलोग्राम कैटागिरी में गोल्ड मैडल जीत प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले  विशाल नागर पुत्र  नरेश नागर निवासी सेक्टर पी थ्री ने क्षेत्र व देश का नाम रोशन किया ।जिसकी  जीत के बाद प्रथम आगमन पर बुधवार  सुबह 9:30 बजे एक्सपो मार्ट के गोल चक्कर  पर विशाल नागर का भव्य स्वागत किया गया बाद आरडब्ल्यूए सेक्टर पी 3 के अध्यक्ष एड. आदित्य भाटी ने विशाल नागर का स्वागत सेक्टर आगमन पर किया जिस मौके पर राकेश नागर , प्रमोद नागर ,संदीप कसाना ,परितोष भाटी एव सेक्टर के रेजिडेंट्स और शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे और देश एवम समाज का नाम रोशन करने पर विशाल की सराहना की । जिस मौके पर आर. डब्लू ए पी थ्री के अध्यक्ष आदित्य भाटी और पूर्व आरडब्ल्यूए अध्यक्ष राकेश नागर ने बताया की आने  वाले अग्रिम 26 जनवरी को ऐसे सभी मेधावी बच्चो को सम्मानित किया जायेगा ।

बंबावड़ गांव निवासी विनोद नागर बने आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव।

Image
शफी मौहम्मद सैफी दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ग्रेटर नोएडा नोएडा।आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव विनोद नागर का पार्टी कार्यालय नोएडा पर पार्टी पदाधिकाकारी राकेश अवाना जिला महासचिव, एडवोकेट प्रशान्त रावत जिला उपाध्यक्ष, नितिन प्रजापति,प्रवीन धीमान ने स्वागत किया ।बुधवार को लखनऊ में प्रदेश अध्यक्ष डॉ छवि यादव ने प्रदेश प्रभारी सांसद संजय सिंह की स्वीकृति से व्यापार प्रकोष्ठ की प्रदेश कार्यकारिणी घोषित की जिसमें बंबावड गाँव निवासी विनोद नागर को प्रदेश सचिव नियुक्त किया है जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह जादौन ने बताया विनोद नागर पार्टी में लम्बे समय काम कर रहे थे उनकी पत्नी आरती नागर 2021में वार्ड दो से जिला पंचायत का चुनाव आम आदमी पार्टी से लड़ी थी जादौन ने नई जिम्मेदारी मिलने पर विनोद नागर को बधाई दी।

थाईलैण्ड में गोल्ड मैडल जीतकर आये निखिल तौमर का फेडरेशन ऑफ आर०डब्ल्यू०ऐज़ ग्रेटर नोएडा के द्वारा किया गया स्वागत।

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर। ग्रेटर नोएडा ‌। दिनाँक 31/08/2022 को अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो चैम्पियन सिप थाईलैंड में गोल्ड मैडल जीतकर ग्रेटर नोएडा शहर का नाम रोशन करने वाले निखिल तौमर निवासी डेल्टा 1 का स्वागत व पटका व सम्मान प्रतीक चिन्ह देकर फेडरेशन ऑफ आर०डब्ल्यू०ऐज़ ग्रेटर नोएडा के द्वारा संम्मानित किया गया ,और फेडरेशन के महासचिव दीपक भाटी द्वारा कहा कि  निखिल तौमर व पी 3 निवासी विशाल नागर ने ग्रेटर नोएडा शहर का नाम रौशन किया है ये युवा बच्चे आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा है और इनका सम्मान इनके मनोबल को और मजबूत करता है ।फेडरेशन ईश्वर से प्रार्थना करती है कि यह प्रतिभाए भविष्य में वर्ल्ड चैम्पियनसिप व कॉमनवेल्थ जैसे गेम्स में अपने माता पिता ,ग्रेटर नोएडा शहर व देश का नाम रोशन करे। मौके पर ऋषिपाल भाटी, धर्मवीर मावी, इंजी श्यामवीर सिंह, रंजीत प्रधान, बीरेश बेशला,सोमेश्वर तौमर आदि उपस्थित रहे।        

मच्छरों का प्रकोप है जिससे बड़ी बीमारी होने का खतरा है : किसान यूनियन

Image
राशिद मलिक संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स मुजमुजफ्फरनगर। कंपनी गार्डन में साफ-सफाई की कोई व्यवस्था नहीं है| मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर के कंपनी गार्डन में सुबह-शाम टहलने के लिए बड़ी संख्या में लोग आते हैं अपने स्वास्थ्य में सुधार के लिए कोशिश करते हैं लेकिन वहां साफ-सफाई की कोई व्यवस्था नहीं है, जिससे लोगों के स्वास्थ्य पर बीमारी होने का खतरा बना रहता है।इस संबंध में आज किसान यूनियन ने एक ज्ञापन देकर मुजफ्फरनगर ड़ी ,एम का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की है इस संबंध में ज्ञापन में कहा गया है कि कंपनी गार्डन में जहां लोग टहलते हैं वहां उन्हें आवारा कुत्तों से परेशानी का सामना करना पड़ता है, साफ-सफाई के अभाव में मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता है जिससे बड़ी बीमारी फैलने का खतरा रहता है. वे सभी मशीनें जिनके द्वारा लोग व्यायाम करके अपने शरीर को फिट और स्वस्थ रखने की कोशिश करते हैं, टूटी और बेकार हैं वह मशीने खराब हो चुकी हैं और किसी काम की नहीं हैं, इसके अलावा, किसान यूनियन ने मांग की है कि जो लोग अपनी मोटरसाइकिल के साथ कंपनी गार्डन में आते हैं, उनकी मोटरसाइकिल चोरी होने का खतरा होता

हरतालिका तीज के पर्व पर पत्नियों के द्वारा पति के लंबी आयु के लिए गीत गाते कामना करते नजर आए‌

Image
दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स संवाददाता  रामा नन्द तिवारी,संत कबीर नगर‌। हरतालिका तीज का त्योहार है आया, पिया के स्नेह और विश्वास का ये पर्व है, संग में खुशियां और प्यार है लाया । तीज व्रत रखा मैंने, बस एक प्यारी सी ख्वाहिश के साथ। हो लंबी उम्र पति की, और हर जन्म मिले एक-दूजे का साथ। भोला ख़ुशी में कमाल कर बैठे भोला ख़ुशी में कमाल कर बैठे वो तो गौरा से प्यार कर बैठे  मैंने ढोलक मंगाई भोले के लिए वो तो डमरू से प्यार कर बैठे भोला ख़ुशी में कमाल कर बैठे  मैंने गाड़ी मंगाई भोले के लिए वो तो नंदी से प्यार कर बैठे भोला ख़ुशी में कमाल कर बैठे  मैंने माला मंगाई भोले के लिए वो तो नागो से प्यार कर बैठे भोला ख़ुशी में कमाल कर बैठे  मैंने भोजन मंगाया भोले के लिए वो तो भंगिया से प्यार कर बैठे भोला ख़ुशी में कमाल कर बैठे  मैंने गागर भराई भोले के लिए वो तो गंगा  से प्यार कर बैठे भोला ख़ुशी में कमाल कर बैठे वो तो गौरा से प्यार कर बैठे माथे पर बिंदिया, मांग में सुहाग की निशानी हो, हाथों में रची हो पिया के नाम की मेहंदी,की निशानी हो, हाथों में लाल रंग का चूड़ा हो, चुनरी रहे हमेशा लाल, होंठों पर मुस्कान ह

अन्नू त्यागी एवं इंगिला त्यागी के परिवार से मिलेगा सपा प्रतिनिधि मंडल।

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर। नोएडा:- गत दिनों सेक्टर 93 स्थित ओमेक्स सोसाइटी मैं श्रीकांत त्यागी और एक महिला के बीच हुए विवाद के मामले में श्रीकांत त्यागी की पत्नी अन्नू त्यागी एवं इंगिला त्यागी के प्रकरण के सम्बन्ध में सपा एक प्रतिनिधिमंडल आगामी 2 सितंबर को अनु त्यागी एवं परिजनों से मुलाकात कर मामले की जानकारी हासिल कर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को रिपोर्ट सौंपेगा। यह जानकारी देते हुए समाजवादी पार्टी के निवर्तमान जिला अध्यक्ष इन्दर प्रधान ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार 9 सदस्य प्रतिनिधि मंडल 2 सितंबर को दोपहर 11:00 बजे ओमेक्स सोसायटी सेक्टर 93 नोएडा स्थित अनु त्यागी एवं इंगिला त्यागी के आवास पर पहुंचकर उनसे और उनके परिजनों से मुलाकात कर घटना की पूरी जानकारी लेंगे। इस प्रतिनिधिमंडल में सपा विधायक एवं पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर, पूर्व मंत्री नारद राय, मुजफ्फरनगर के निवर्तमान जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी, गौतमबुद्धनगर के निवर्तमान जिलाध्यक्ष इन्दर प्रधान, नोएडा के  प्रत्याशी सुनील चौधरी, प्रदेश कार

धूमधाम से निकाली भगवान गणेश की शोभायात्रा।

Image
कर्मवीर आर्य संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ग्रेटर नोएडा वेस्ट।   दादरी:- गणेश चतुर्थी के अवसर पर गांव सादोपुर में सुरेन्द्र पँडित परिवार व ग्रामीणों द्वारा भगवान गणेश की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई।  गाँव निवासी जिला प्रवक्ता रोहित मत्ते गुर्जर ने बताया भगवान गणेश की आकर्षक मूर्ति के साथ शोभा यात्रा  पूरे गांव में धूम धाम से निकाली गई। इस दौरान पूरे विधि-विधान से भगवान गणपति का पूजन किया गया और सुख शांति की मंगल कामना की गई। शोभा यात्राओं के दौरान भक्तों में काफी उत्साह देखने को मिला। इस शोभायात्रा में गांव की सैकड़ों महिला एवं पुरुषों ने भाग लिया।

गाँव दुजाना मे मनाई गई गुर्जर सम्राट मिहिर भोज की जयंती।

Image
कर्मवीर आर्य संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ग्रेटर नोएडा वेस्ट। दादरी। दुजाना गाँव के प्राचीन शिव मंदिर पर गाँव के बुजुर्गों व युवाओं ने गुर्जर सम्राट मिहिर भोज की जयंती मनाई। इस अवसर पर ग्रामवासियों ने सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित करते हुए पुष्प अर्पित कर उनको श्रद्धाजलि दी। इस अवसर पर एड सुखवीर नागर,मास्टर भूपेन्द्र नागर व मनोज नागर ने अपने विचार रखते हुए समाज को शिक्षित व संघठित बनाये रखने की बात कही।   गुर्जर सम्राट मिहिर भोज प्रतिहार वंश के चक्रवर्ती सम्राट थे जिन्होंने विदेशी आक्रांताओं से सनातन धर्म व संस्कृति की रक्षा करते हुए उत्कृष्ट कार्य किये। इनका शासन मुल्तान से लेकर पश्चिमी बंगाल तक व कश्मीर से लेकर कर्नाटक तक रहा था। इनके पास 36 लाख सैनिकों की विशाल सेना थी जिसने अनेक युद्ध लड़ते हुए विजय श्री हासिल की थी। इस अवसर पर एड अनिल नागर,सुनील नागर, धूम सिंह,एड रविन्द्र नागर, जय भगवान सिंह, जगत नागर, रणजीत, महेश नागर,बलराम सिंह,महिपाल, रोहित,गगन, रजनीश नागर, पम्मी,रविन्द्र आदि लोगों की उपस्थिति रही।

अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा ने दादरी में मनाई गुर्जर सम्राट मिहिर भोज की जयंती।

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर। दादरी -अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा गौतमबुद्धनगर इकाई के द्वारा अंतरराष्ट्रीय गुर्जर दिवस के अवसर दादरी स्थित मिहिर भोज इंटर कॉलेज के प्रांगण में कार्यक्रम का आयोजन कर गुर्जर प्रतिहार सम्राट मिहिर भोज की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर समाज के प्रतिभाशाली छात्रों को सम्मानित किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व कैबिनेट मंत्री वेदराम भाटी एवं संचालन अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्याम सिंह भाटी ने किया।इस अवसर पर सरधना विधायक अतुल प्रधान ने कहा कि सम्राट मिहिर भोज एक चक्रवर्ती सम्राट थे। उन्होंने 836 ईस्वीं से 885 ईस्वीं तक 49 साल के लंबे समय तक शासन किया था। उन्होंने विदेश आक्रांताओं से भारत की रक्षा की और सनातन संस्कृति की रक्षा के लिए उत्कृष्ट कार्य किये। सम्राट मिहिर भोज के राज्य का विस्तार वर्तमान मुल्तान से लेकर बंगाल तक और कश्मीर से लेकर कर्नाटक तक फैला हुआ।इस अवसर पर सरधना विधायक अतुल प्रधान ने कहा कि सम्राट मिहिर भोज एक चक्रवर्ती सम्राट थे। उन्होंने 836 ईस्वीं से 885 ईस्वीं तक

अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा बागपत ने मनाई मिहिर भोज की जयंती।

Image
गुर्जर प्रतिहार राजवंश के महान सम्राट मिहिर भोज की जयंती के अवसर पर बागपत के गुर्जर भवन में हुआ पांच कुण्ड़ीय हवन का आयोजन।  कार्यक्रम में आये अतिथियों का फूल मालाओं के साथ किया गया भव्य स्वागत, इस अवसर पर लगे भण्ड़ारे में सैकड़ो लोगों ने किया प्रसाद ग्रहण । बागपत, उत्तर प्रदेश। अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा बागपत द्वारा 13वें अंतरराष्ट्रीय गुर्जर दिवस के अवसर पर गुर्जर प्रतिहार राजवंश के महान सम्राट मिहिर भोज की जयंती को बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बागपत के गुर्जर भवन में इस अवसर पर पांच कुण्ड़ीय विशाल हवन का आयोजन किया गया। हवन में क्षेत्र की जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की। सम्राट मिहिर भोज की जयंती कार्यक्रम में आये अतिथियों का अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा बागपत के जिलाध्यक्ष एड़वोकेट रणवीर चौधरी और उनकी टीम ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। युवा समाज सेवी सुनील गुर्जर मेवला ने अतिथियों को साहित्य भेंट कर सम्मानित किया। रणवीर चौधरी सहित अनेकों वक्ताओं ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सम्बोधित किया और सम्राट मिहिर भोज के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनकी महानता से

अशोकानंद जी महाराज बने महामंडलेश्वर तो बधाई देने का श्रद्धालुओं का लगा तांता

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर गौतम बुद्ध नगर सूर्यवंशी के अखाड़े के सुप्रीमो आचार्य महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 स्वामी देवेंद्र जी महाराज पुर्तगाली बाबा ने किया आचार्य अशोकानंद जी महाराज का पटाभिषेक स्वामी देवेंद्र जी महाराज के सानिध्य में आचार्य अशोकानंद जी महाराज को अंतरराष्ट्रीय अखाड़े का महामंडलेश्वर मनोनीत किया एवं अंतरराष्ट्रीय सूर्यवंशी अखाड़े के वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद से भी सुशोभित किया। इस मौके पर जर्मनी से विशेष रूप पधारीं श्री श्री 1008 साध्वी मेखला दत्त गिरी जी एवं दिल्ली से श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी राजेश्वरानंद जी महाराज एवं गाजियाबाद से श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी विजयेशनाथ एवं बड़ी संख्या में पधारे सभी संतो ने आचार्य अशोकानंद जी महाराज को शुभकामनाएँ दी अशोकानंद जी  महाराज ने कहा कि वह अखाड़े मर्यादा में रहते हुए देश विदेश में सनातन धर्म के प्रचार प्रसार को निरंतर आगे बढ़ाएंगे व स्वामी जी देवेंद्र जी महाराज के कंधे से कंधा मिलाकर इस परिवार को और विशाल बनाएंगे।आचार्य अशोकानंद जी महाराज ने इस मौके पर यथाशक्ति दान द

sbpbicराष्ट्रीय खेल दिवस समारोह..

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर गौतम बुद्ध नगर S.B.P.B.I.C ने राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया।  राष्ट्रीय खेल दिवस हर साल 29 अगस्त को मनाया जाता है।  यह हॉकी के महानतम हॉकी खिलाड़ी, हॉकी के महान खिलाड़ी ध्यानचंद की जयंती है।  स्कूल का खेल का मैदान बड़े जोश और उत्साह से भरा हुआ था।  आयोजन को लेकर सभी छात्र-छात्राओं विशेषकर प्रतिभागियों में खासा उत्साह देखा गया।  कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गीत से हुई।  इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जाने-माने एथलीट श्री प्रमोद कुमार उपस्थित थे।योग और एरोबिक्स के बाद भाषणों के साथ उत्सव की शुरुआत हुई।  छात्रों ने कई कार्यक्रम प्रदर्शित किए, जिन्होंने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।  कक्षा I-V के नन्हे-मुन्नों ने मस्ती भरी दौड़ में भाग लिया और उसके बाद पुरस्कार वितरण समारोह में भाग लिया, जहाँ श्री प्रमोद कुमार ने कक्षा I-V के विजेताओं और राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार जीतने वाले बच्चों को भी पुरस्कार दिए।श्री प्रमोद कुमार ने एक बच्चे के जीवन में खेल के महत्व पर जोर दिया और कर्मचारियों और छात्रों द्वारा किए गए प्रयासों की सरा

दनकौर पुलिस द्वारा 03 शराब तस्कर गिरफ्तार, कब्जे से 88 पव्वे देशी शराब, 01 आरी मय ब्लेड, 01 कार एसएक्स 4 व 14,000 रुपये बरामद।

Image
शफी मौहम्मद सैफी दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ग्रेटर नोएडा ग्रेटर नोएडा। थाना दनकौर पुलिस द्वारा शराब तस्कर अभियुक्तों  राकेश पुत्र नत्थू लाल निवासी आलीगांव 320 सरिता बिहार दिल्ली,सुरेन्द्र पुत्र मदनलाल निवासी अरनिया मन्सूरपुर खुर्जा शहर जिला बु0शहर 3- गुरमीत पुत्र छिद्दीराम निवासी गोपालगढ थाना जेवर गौतमबुद्धनगर वर्तमान पता- पुल प्रहलादपुर लाल कुआं -आई-169 दिल्ली को क्राउन प्लाजा होटल ग्राम चीती के पास सिकन्द्राबाद दनकौर रोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से 88 पव्वे देशी शराब ,एक आरी मय ब्लेड एवं चोरी की घटनाओं में प्रयुक्त एक कार एसएक्स 4 तथा 14,000 रुपये बरामद किए हैं

गलगोटिया विश्वविद्यालय में शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन के पांचवे हार्डवेयर संस्करण का हुआ समापन।

Image
  दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ग्रेटर नोएडा ग्रेटर नोएडा। गलगोटिया विश्वविद्यालय में शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन के पांचवे हार्डवेयर संस्करण का भव्य समापन किया। गलगोटिया विश्विद्यालय को हार्डवेयर संस्करण के लिए नोडल सेंटर चुना गया था। जहाँ से भारत सरकार के शिक्षा राज्य मंत्री डॉ० सुभाष सरकार ने देश के सभी75 नोडल सेंटर का एक साथ उद्घाटन किया था और माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी  ने ऑनलाइन रूप से जुड़कर सभी छात्रों से संवाद किया था। विश्वविद्यालय में देश के 7 राज्यों की 22 टीमों ने भाग लेकर शिक्षा मंत्रालय, इलैक्ट्रोनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, जल शक्ति मंत्रालय के 5 प्रॉब्लम स्टेटमेंट पर लगातार 120 घंटे कार्य किया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल ने अलग-अलग पांच प्रोबलम पर के आधार पर पांच टीमों को विजेता घोषित किया।अम्मन एण्ड टैक्नोलाॅजी की टीम (टैक नाईटस) को विकलांग बच्चों के लिए शिक्षा वितरण और सीखने के परिणाम में सुधार करने के लिये श्रीकृष्णा काॅलिज ऑफ टैक्नोलाॅजी की टीम हेफेस्टस को रेमेड के लिए धीमे सीखने वाले की पहचान करनें के लिय

किसान एकता संघ ने यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों को दनकौर में टुटे खराब मार्गो का निरीक्षण कराया।

Image
शफी मौहम्मद सैफी दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ग्रेटर नोएडा दनकौर। किसान एकता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान के नेतृत्व में यमुना प्राधिकरण में प्राधिकरण के सीईओ से सोमवार को वार्ता हुई वार्ता के दौरान कई मार्गो लिखित में दिया आज संगठन के जिला अध्यक्ष अरविंद सेक्रेटरी के साथ यमुना प्राधिकरण के डीजीएम एके सिंह, जेई सहित अन्य अधिकारियों के साथ दनकौर के बाईपास का मार्ग सिलारपुर मार्ग से होते हुए रीलखा का मार्ग ग्राम अट्टा गुजरान का मार्ग व दनकौर खेडा देवत सहित अन्य गाँवो केे मार्गों का मौके पर जाकर निरीक्षण किया‌ डीजीएम ने रास्तो का जल्दी से जल्दी टेंडर निकाल कर बनवाने के लिए आश्वासन दिया इस मौके पर सोरन प्रधान बृजेश नवादा, मोहनपाल नागर, अरविंद सेक्रेटरी, सतीश कनारसी सहित आदि लोग मौजूद रहे

गलगोटिया विश्वविद्यालय में शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन के पांचवे हार्डवेयर संस्करण का हुआ समापन।

Image
  दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ग्रेटर नोएडा ग्रेटर नोएडा। गलगोटिया विश्वविद्यालय में शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन के पांचवे हार्डवेयर संस्करण का भव्य समापन किया। गलगोटिया विश्विद्यालय को हार्डवेयर संस्करण के लिए नोडल सेंटर चुना गया था। जहाँ से भारत सरकार के शिक्षा राज्य मंत्री डॉ० सुभाष सरकार ने देश के सभी75 नोडल सेंटर का एक साथ उद्घाटन किया था और माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी  ने ऑनलाइन रूप से जुड़कर सभी छात्रों से संवाद किया था। विश्वविद्यालय में देश के 7 राज्यों की 22 टीमों ने भाग लेकर शिक्षा मंत्रालय, इलैक्ट्रोनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, जल शक्ति मंत्रालय के 5 प्रॉब्लम स्टेटमेंट पर लगातार 120 घंटे कार्य किया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल ने अलग-अलग पांच प्रोबलम पर के आधार पर पांच टीमों को विजेता घोषित किया।अम्मन एण्ड टैक्नोलाॅजी की टीम (टैक नाईटस) को विकलांग बच्चों के लिए शिक्षा वितरण और सीखने के परिणाम में सुधार करने के लिये श्रीकृष्णा काॅलिज ऑफ टैक्नोलाॅजी की टीम हेफेस्टस को रेमेड के लिए धीमे सीखने वाले की पहचान करनें के लिय

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के जनस्वास्थ्य विभाग ने कूड़े का निस्तारण नहीं करने पर दो मैरिज प्लेस पर 22-22 हजार रुपये का जुर्माना लगाया।

Image
शफी मौहम्मद सैफी दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ग्रेटर नोएडा ग्रेटर नोएडा।ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के जनस्वास्थ्य विभाग ने कूड़े का निस्तारण नहीं करने पर दो मैरिज प्लेस पर 22-22 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। साथ ही, सीएंडडी वेस्ट को ग्रीन बेल्ट में फेंकने पर सोसाइटी पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। जुर्माने की रकम तीन कार्य दिवस में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के खाते में जमा कराने के निर्देश दिए गए हैं।ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण एरिया में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट नियम 2016 लागू है। इसके तहत सभी बल्क वेस्ट जनरेटर के लिए खुद से कूड़े का निस्तारण करना अनिवार्य है।जनस्वास्थ्य विभाग के प्रभारी डीजीएम सलिल यादव ने बताया कि टीम ने ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-20 स्थित मैरिज प्लेस अवध ग्रीन और द रॉयल हेबिटेट सेंटर का जायजा लिया। दोनों जगह सॉलिड वेस्ट का निस्तारण उचित ढंग से नहीं किया जा रहा था। इसके चलते प्राधिकरण ने दोनों पर 22-22 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।विभाग की टीम ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित निराला एस्टेट सोसाइटी पर भी 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है क्योंकि सोसाइटी की तरफ से सीएंडड

उत्तराखंड की कवीशा वर्मा और दिल्ली की सुषमा ने प्रीमियम ब्यूटी पेजेंट ग्लैम गाइडेंस मिस/मिसेज इंडिया यूनिवर्स 2022 में जीत हासिल कर विनर का ताज किया अपने नाम।

Image
शफी मौहम्मद सैफी दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ग्रेटर नोएडा गुड़गांव। द ब्रिस्टल गुड़गांव फाइव स्टार होटल में 28 अगस्त को ग्लैम गाइडेंस मिस/मिसेज इंडिया यूनिवर्स 2022 का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।  जिसमें पूरे भारत से आए प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई।  भारत के सभी फाइनलिस्ट ने अपनी-अपनी संस्कृति दिखाई और अपने-अपने राज्य का प्रतिनिधित्व किया। ये सभी प्रतिभागी देश के लगभग सभी राज्यों से आए थे।  ग्लैम गाइडेंस के संस्थापक गिरीश कुमार ने बताया कि इन सभी फाइनलिस्ट को होटल में 3 दिनों के लिए ग्लैम गाइडेंस द्वारा प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें उन्हें कैटवॉक, कोरियोग्राफी, इमेज कंसल्टिंग, चिंता प्रबंधन, शारीरिक फिटनेस और अन्य महत्वपूर्ण ग्रूमिंग और प्रशिक्षण सिखाया गया है।ग्लैम गाइडेंस मिस इंडिया यूनिवर्स 2022 की विजेता कवीशा वर्मा हैं जो उत्तराखंड के हरिद्वार की रहने वाली हैं।  ग्लैम गाइडेंस मिसेज इंडिया यूनिवर्स 2022 की विजेता दिल्ली की सुषमा हैं।  ग्लैम गाइडेंस मिस/मिसेज इंडिया यूनिवर्स 2022 एक राष्ट्रीय प्रतियोगिता है जो अंतरराष्ट्रीय मानकों पर प्रतियोगियों का परीक्षण करती है।  विज

दनकौर में आज होगा विशाल कवि सम्मेलन, देश के बड़े कवि होंगे शामिल।

Image
शफी मौहम्मद सैफी दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ग्रेटर नोएडा ग्रेटर नोएडा।दनकौर के श्री कृष्ण जन्मोत्सव मेला जो 19 अगस्त को शुरू हुआ था इसका समापन 29 अगस्त को होना था लेकिन अब इस मेले को 1 दिन और बढ़ा दिया गया है यह जानकारी हमें श्री द्रोण गौशाला समिति के प्रबंधक रजनीकांत अग्रवाल ने दी उन्होंने बताया कि इस मेले को 1 दिन और बढ़ाया गया है 30 तारीख को यहां विराट कवि सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है इस बारे में कवि सम्मेलन के संयोजक संदीप कुमार जैन ने बताया बताया कि इस कवि सम्मेलन में डॉक्टर नवाज देवबंदी, अरुण जैमिनी, पवन दीक्षित, ताहिर फराज, महेंद्र अजनबी, वेद प्रकाश वेद, प्रताप फौजदार,महेंद्र शर्मा,अनिल अग्रवंशी, सुदीप भोला, दीपक सैनी इस विराट कवि सम्मेलन में शामिल होंगे इस बारे में कवि सम्मेलन के संयोजक सोनू वर्मा ने बताया कि यह कवि सम्मेलन रात्रि 9:00 बजे शुरू होगा जिसमें मुख्य अतिथि रामअवतार गोयल अरविंद गोयल धर्मेंद्र शर्मा हिमांशु शर्मा व विशिष्ट अतिथि शशि गर्ग (सीए) व पवन गोयल दनकौर वाले रहेंगे कवि सम्मेलन के संयोजक मुकुल बंसल ने बताया कि इस कवि सम्मेलन में भारी भीड़ जुटने की संभ

15 साल की उम्र में मेहुल कर रहे जनसेवा, जगह जगह स्कूली छात्रों को मुफ्त शिक्षा सामग्री बांट रहे हैं मेहुल।

Image
शफी मौहम्मद सैफी दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ग्रेटर नोएडा  ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के मेहुल श्रीवास्तव ने सफलतापूर्वक एक एड-टेक प्लेटफॉर्म बनाया है जहां वे छात्रों को पढ़ाते हैं और उन्हें कुछ प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मुफ्त में तैयार करते हैं।मेहुल द्वारा केवल 15 साल की उम्र में बनाए गए मंच के बारे में अनूठी बात यह है कि यह मंच सभी छात्रों के लिए शिक्षा का लोकतंत्रीकरण करके छात्रों की मदद करता है, चाहे उनकी पृष्ठभूमि कुछ भी हो।  उन्होंने खुद प्लेटफॉर्म बनाकर यह मुकाम हासिल किया, वह भी 9वीं कक्षा पूरी करते हुए।  उन्होंने सभी छात्रों के लिए शिक्षा मुफ्त उपलब्ध कराने के लिए इस मंच का निर्माण किया।  उन्होंने इसकी आवश्यकता महसूस करने के बाद इस मंच का निर्माण किया जब उन्होंने अपने साथी छात्रों के बीच इसकी आवश्यकता को समझा, जो कोचिंग के लिए प्रीमियम संस्थानों तक नहीं पहुंच सके।  जेएसटीएसईगुरु "सभी के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा" के सामाजिक कारण के लिए खड़ा है और इस विचारधारा का पालन करते हुए जेएसटीएसईगुरु सभी स्कूली छात्रों को अपनी सामग्री मुफ्त प्रदान कर रहा है।  इसका मतल

गुर्जर सम्राट मिहिर भोज की जयंती के अवसर पर गुर्जर नेताओं ने भरी हुंकार ।

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर दादरी -अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा गौतमबुद्धनगर इकाई के द्वारा अंतरराष्ट्रीय गुर्जर दिवस के अवसर दादरी स्थित मिहिर भोज इंटर कॉलेज के प्रांगण में कार्यक्रम का आयोजन कर गुर्जर प्रतिहार सम्राट मिहिर भोज की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर समाज के प्रतिभाशाली छात्रों को सम्मानित किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व कैबिनेट मंत्री वेदराम भाटी एवं संचालन अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्याम सिंह भाटी ने किया।  इस अवसर पर सरधना विधायक अतुल प्रधान ने कहा कि  सम्राट मिहिर भोज एक चक्रवर्ती सम्राट थे। उन्होंने 836 ईस्वीं से 885 ईस्वीं तक 49 साल के लंबे समय तक शासन किया था। उन्होंने विदेश आक्रांताओं से भारत की रक्षा की और सनातन संस्कृति की रक्षा के लिए उत्कृष्ट कार्य किये।  सम्राट मिहिर भोज के राज्य का विस्तार वर्तमान मुल्तान से लेकर बंगाल तक और कश्मीर से लेकर कर्नाटक तक फैला हुआ था। हमें सम्राट मिहिर भोज को आदर्श मानते हुए अपने राष्ट्र और संस्कृति की रक्षा के लिए कार्य करने चाहिए। इस अवसर पर पूर्व मंत्री वेदरा

सपा ने चलाया सदस्यता अभियान

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स  धौलाना समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री माननीय श्री अखिलेश यादव जी के निर्देश अनुसार समाजवादी सदस्यता अभियान के दौरान 30/8/2022 धौलाना विधानसभा क्षेत्र के गांव धौलाना, शेखुपुर खिचड़ा , देहरा ,सिखेड़ा पिपलडा विभिन्न गांवों में जाकर लोगों को जागरूक किया और सदस्यता ग्रहण कराई सदस्यता ग्रहण करने वाले समाजवादी साथी फुरकान कुरेशी ,शहजाद अल्वी, नवेद आलम ,रईस प्रधान ,साहिल ,कलाम भाई ,इमरान खान, साकिर भाई मारूफ राणा ,मुस्तफा राणा, इन सभी साथियों ने सदस्यता ग्रहण की

ईएमसीटी की ज्ञान शाला में पढ़ायी के साथ साथ व्यायाम और खेल कूद को भी दी जा रही है प्राथमिकता ।

Image
महेश चन्द्रा संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ग्रेटर नोएडा वेस्ट। ग्रेटर नोएडा वेस्ट। सर्वशिक्षा अभियान के तहत ईएमसीटी की ज्ञान शाला में पढ़ायी के साथ साथ व्यायाम और खेल कूद को भी दी जा रही है प्राथमिकता ।  ईएमसीटी(एथोमार्ट चेरिटबल ट्रस्ट) ज्ञान शाला में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिये लगातार प्रयास किए जा रहे है बच्चों को पढ़ायी के साथ साथ खेल कूद एवं अन्य गतिविधियों पर भी ज़ोर दिया जा रहा है।  ईएमसीटी ज्ञान शाला की  अध्यापिका सरिता सिंह द्वारा बताया गया कि बच्चों में काफ़ी सुधार है और यह बच्चे हर दिन कुछ नया सीखते है।  हम बच्चों को ध्यान एकाग्रता की कई गतिविधियाँ भी करवाते है ताकि बच्चों का पढ़ायी में मन लगे, साथ ही साथ बच्चों में स्पोर्ट्स ऐक्टिविटी भी करवायी जा रही है।  ईएमसीटी ज्ञानशाला की अध्यापिका सरिता वर्मा ने बताया की ज्ञानशाला के तीन से पाँच साल के छोटे बच्चे भी काफ़ी उत्साहित रहते है बच्चों के मौखिक और लिखित शैलियों पर ध्यान दिया जाता है। आज बच्चों की पढ़ायी , योग, स्पोर्ट्स ऐक्टिविटी के साथ साथ बच्चों के स्कूल की पाठ्य सामग्री कॉपी पेन्सल इत्यादि की नियमित

थाना बिसरख पुलिस द्वारा गांजा तस्कर गिरफ्तार, कब्जे से एक किलो 400 ग्राम अवैध गांजा किया बरामद।

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर। नोएडा।‌ दिनांक 30.08.2022 को थाना बिसरख पुलिस द्वारा अभियुक्त कृष्णा पुत्र ओमप्रकाश नि0 लोकप्रिय बिहार थाना खोड़ा जनपद गाजियाबाद को ग्रीन आर्च के सामने ग्रीन बेल्ट का पार्क से गिरफ्तार किया गया है। कब्जे से एक किलो 400 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया। गांजा तस्कर क्रष्णा पर  मु0अ0सं0 528/2022 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना बिसरख गौतमबुद्धनगर में दर्ज किया गया गया है‌।

मोटर साईकिल की नम्बर प्लेट बदल कर गांजा ले जाते हुये गांजा तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर। नोएडा। थाना सेक्टर 63, नोएडा पुलिस द्वारा चोरी की मोटर साईकिल पर नम्बर प्लेट बदल कर गांजा ले जाते हुये अभियुक्त गिरफ्तार। दिनांक 30.08.2022 को थाना सेक्टर 63 पुलिस द्वारा चोरी की मोटर साईकिल पर नम्बर प्लेट बदल कर गांजा ले जाते हुये गांजा तस्कर अभियुक्त 1 राजेश पुत्र दुष्यंत नि0 बडागांव थाना लौधे जिला अलीगढ वर्तमान पता जितेन्द्र कालोनी चोटपुर थाना सेक्टर 63 गौतमबुद्धनगर को अल्ट्राटेक कट सेक्टर 63 से गिरफ्तार किया गया है, कब्जे से चोरी की एक मोटर साईकिल व 500 ग्राम गांजा बरामद।

एसीआईसी गाजियाबाद टीम ने राष्ट्रीय खेल दिवस पर खेल आयोजित कर मेजर ध्यानचंद को दी श्रद्धांजलि।

Image
राजेंद्र चौधरी ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गाजियाबाद। गाजियाबाद । भ्रष्टाचार मुक्त भारत के लिए संकल्पित संस्था एंटी करप्शन इंटरनेशनल काउंसिल की गाजियाबाद टीम ने राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर आर एन टी स्कूल में कबड्डी व ताइक्वांडो  का आयोजन किया।मंच संचालन मंडल महासचिव राजीव बग्गा ने किया। कार्यक्रम संचालक गाजियाबाद चेयरमैन रामानंद सिंह व जिला मुख्य निदेशक (खेल) कमल सिंह रहे। कार्यक्रम  की शुरुआत राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मुकुल शर्मा ने व आर एन टी स्कूल चेयरमैन रितेश त्यागी ने बच्चों की टीमों को संबोधित कर की। आज के दिन की महत्ता को बताते हुए मेजर ध्यानचंद को समर्पित खेल दिवस के बारे में जानकारी दी। डॉ शर्मा ने बच्चों को नेकी की राह पर चलने व मानवता के लिए कार्य करने के लिए प्रेरित किया।कार्यक्रम के दौरान स्कूल के अंडर-14 आयु के बच्चों द्वारा कबड्डी व ताइक्वांडो के खेल प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में लगभग 100 बालक व बालिकाओं ने हिस्सा लिया।जिसमें बालिकाओं में सलोनी, कुमकुम,  हिमांशी ने कबड्डी में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग में अमन, मोहित, शानू व नि

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के लिए पूर्व सीएमओ जगबीर सिंह ने सोनिया गांधी को लिखी चिट्ठी

Image
राशिद मलिक दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स मुजफ्फरनगर संवाददाता मुजफ्फरनगरबुढ़ाना कांग्रेस के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. 17 अक्टूबर को पार्टी के नए अध्यक्ष के लिए वोटिंग होगी। वहीं 19 अक्टूबर को काउंटिंग होगी। इससे पहले कांग्रेस वर्किंग कमेटी की वर्चुअल बैठक हुई थी। इसमें अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और प्रियंका गांधी के साथ पार्टी सांसद राहुल गांधी भी शामिल हुए थे।  राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष बनने के लिए राजी नहीं  हुवे  इसी बीच एक चिट्ठी पूर्व सीएमओ जगबीर सिंह सचिव उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी लखनऊ  (एस सी एस टी सैल) ने एक चिट्ठी लिखी जिसमे लिखा गया मैं स्पष्ट करता हूं कि जैसे-जैसे मीडिया में खबरें आ रही हैं कि कांग्रेस का हर वरिष्ठ व्यक्ति कांग्रेस अध्यक्ष बनने के लिए अनिच्छुक है। अगर कोई आगे आने को तैयार नहीं है तो मैंने खुद को अध्यक्ष पद के लिए पेश किया, मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि मैं पार्टी के लिए अपना 100% योगदान दूंगा। यह कहने के लिए मैं स्वस्थ मन से पूरी तरह से जागा हुआ हूं। कृपया एक अद्वितीय

थाईलैंड ओपन ताइक्वांडो में रायन ग्रेटर नोएडा को मिले तीन स्वर्ण पदक,विशाल नागर,निखिल तोमर व पार्थ उपाध्याय ने स्वर्ण पदक जीते।

Image
शफी मौहम्मद सैफी दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ग्रेटर नोएडा संवाददाता ग्रेटर नोएडा।थाईलैंड ताइक्वांडो संघ के तत्वाधान में आयोजित बैंकाक ओपन ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन थाईलैंड के बुरीराम शहर में 25 से 28 अगस्त तक किया गया जिला ताइक्वांडो संघ गौतमबुद्धनगर के 3 छात्रों ने अपने देश के लिए 3 स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया इस प्रतियोगिता में 5 देशों के 5000 प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया। यह तीनों छात्र अपने स्कूल जिला व प्रदेश और देश का प्रतिनिधित्व कर रहे थे।जिसमें विशाल नागर ने 58 किलो, निखिल तोमर में 78 किलो तथा पार्थ उपाध्याय ने 52 किलो में स्वर्ण पदक जीते। ग्रेटर नोएडा के रायन इंटरनेशनल स्कूल 12वीं क्लास के ये तीनों छात्र पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी उत्कृष्ट स्थान प्राप्त कर रहे हैं तीनों खिलाडियों द्वारा पदक जीतने पर उनके प्रशिक्षक समरेंद्र ठाकुर ने कहा कि यह उनके परिश्रम का परिणाम है आगे चुनौतियां काफी हैं उनकी तैयारी अभी करनी है उन्होंने बताया कि तीनों का आगमन 31 अगस्त को होगा और ग्रेटर नोएडा के पी 3 सेक्टर के निवास पर स्वागत कार्यक्रम होगा वही रायन स्कूल की प्रधानाच

दनकौर के बाईपास को जल्दी से जल्दी बनाया जाए। डॉक्टर अरुणवीर सिंह

Image
शफ़ी मोहम्मद शैफ़ी संवाददाता फ्यूचर लाइन टाईम्स संवाददाता ग्रेटर नोएडा। किसान एकता संघ ने यमुना प्राधिकरण में हुई वार्ता। दनकौर के बाईपास की मिली स्वीकृति। ग्रेटर नोएडा।  दिनांक 29/8/2022  किसान एकता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान के नेतृत्व में यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण में वार्ता हुई‌। इस दौरान जिला अध्यक्ष अरविंद सेक्रेटरी ने बताया क्षेत्र के किसानों की मुख्य से रूप से इंटरचेंज से प्रभावित किसानों को  3640 प्रति वर्ग मीटर मुआवजा, किसानों का 64.7% मुआवजा, आवादी निस्तारण, गांवों के विकास से संबंधित स्ट्रीट लाइट मार्ग आदि समस्याओं को लेकर यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉक्टर अरुणवीर सिंह एसीओ रविंद्र सिंह ओएसडी शैलेंद्र सिंह ओएसडी महराम सिंह, सहित अन्य अधिकारियों के साथ वार्ता हुई। वार्ता के दौरान दनकौर के बाईपास से खेड़ादेवत का रोड व दनकौर का श्मशान घाट की भी स्वीकृति हुई। मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉक्टर अरुणवीर सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिया की दनकौर के बाईपास को जल्दी से जल्दी बनाया जाए। मौके पर सोरन प्रधान, बृजेश नवादा, सतीश कनारसी, अरविंद सेक

बिमारी से ग्रस्त दुधारू पशुओं की मौत,पशु पालक सदमे में,कैसे मिले बिमारी से निजात!

Image
राशिद मलिक संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर।तहसील सदर क्षेत्र की ग्राम पंचायत शाहबुद्दीनपुर में शहीद नामक व्यक्ति के पशुओं को बिमार ने अपनी चपेट में ले लिया है। एक माह में दौ पशुओं की मौत हो चुकी है।बाकी तीन पशु बिमारी से ग्रस्त हैं।नाज़ कालौनी मिमलाना रोड के निवासी शहीद नामक व्यक्ति ने बताया कि हमारे पास 04 पशु थे। एक माह के अंदर दौ दुधारू पशुओं की मौत हो गई है।उन्होंने बताया कई दिनों से पशु बिमार चल रहे हैं।जिनका इलाज सूजडू गांव के एक डॉक्टर कर रहे हैं। बिमारी से पशुओं को निजात नहीं मिल रही है, ओर एक-एक करके दुधारू पशुओं की मौत हो रही हैं।अचानक रविवार को गाय के मुंह से पानी निकलने लगा ओर उसने तड़फते हुए दम तोड दिया।काफी इलाज कराने के बाद भी दुधारू पशुओं की मौत हो गई।इन्हीं पशुओं का दुध बेचकर हम अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहे थे।हमारे पास दौ पशु बचे हैं,वह भी इसी तरह की बिमारी से ग्रस्त है।एक माह के अंदर दौ पशुओं की मौत हो चुकी है।पशु पालक शहीद ने बताया कि चार-पांच दिन पहले पशु चारा खाना बंद कर देता है।ओर वह जमीन पर बैठ जाता है।पशु बिमारी में इतना

नॉर्थ-ईस्ट फेस्िटवल में सोमवार को उमड़ी भीड़।

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर। लोगों ने जमकर की आठ राज्यों के उत्पादों की खरीददारी। नोएडा। सैक्टर-33 स्थित नोएडा हाट में आयोजित नॉर्थ-ईस्ट फैसटिवल के चौथेे दिन सोमवार को यहां खरीददारों का सैलाब उमड़ पड़ा। इस दौरान लोगों ने यहां जमकर खरीददारी की। आसाम के सीतलपट्टी के बने बैग एवं पर्स लोगों को खूब पसंद आये। वहीं मणिपुर की हाथी मिर्ची, कटोरे, प्लैटस आदि, मिजोरम के बेंम्बू के सामान, बास्केट, हस्त निर्मित कपडे व खिलौने, नागालैंड की नागा शॉल, आभूषण, लैदर आदि के सामान, त्रिपुरा के हस्त निर्मित सामान, फर्निचर, सिल्वर ज्वैलरी आदि ने लोगों को खासा आकर्षित किया। ज्ञात हो कि यह आयोजन भारत सरकार के मंत्रालयों डोनर मंत्रालय, मिनिस्ट्री ऑफ टैक्स्टाइल के डेवलेपमेंट कमिश्नर हैंडिक्राफ्ट तथा नेशनल डिजाइन सेंटर एवं  नार्थ ईस्ट स्टेट गार्वमेंट डिपार्टमेंट के पारटिसिपेशन सहयोग से किया जा रहा है। इसके साथ ही यहां फैस्टिवल के दौरान नार्थ ईस्ट के परंपरागत खानपान की झलक भी देखने को मिलेगी नोएडा हॉट में आठों प्रदेशों के खाने के स्टाल भी लगाए जाएंगे। जहां खार्जी, मोमो,

दक्ष प्रजापति शिक्षा प्रचार समिति के अध्यक्ष बने प्रमोद कुमार प्रजापति।

Image
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर। नोएडा।  दक्ष प्रजापति शिक्षा प्रचार समिति के अध्यक्ष बने प्रमोद कुमार प्रजापति पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत दिनांक 29/08/2022 को दक्ष प्रजापति शिक्षा प्रसार समिति रजि0, के नवनिर्मित कार्यालय स्थान -महारानी लक्ष्मीबाई कालोनी रिछपाल गढ़ी, नोएडा गुरुद्वारे के पास गोरसिटी के पास पर, मुख्य निर्वाचन अधिकारी होरामसिंह की अध्यक्षता में निर्वाचन का कार्यक्रम प्रातः 07 बजे से प्रारम्भ किया गया। निर्वाचन प्रक्रिया में सहायक निर्वाचन अधिकारी सर्व सुरेन्द्र कुमार प्रजापति, हरबीर सिंह,लटूर सिंह, टेकचंद, रजनी कान्ता प्रजापति एडवोकेट, उपस्थित रहे, । निर्वाचन शान्ति पूर्वक सोहार्द पूर्ण रूप से निर्विरोध निम्न प्रकार सम्पन्न हुआ ---- 1--अध्यक्ष प्रमोद कुमार प्रजापति 2--उपाध्यक्ष जगदीश  3--सचिव/महामंत्री --डा0वेदप्रकाश 4--सहसचिव वीरसिंह  5--कोषाध्यक्ष --निर्मल कुमार प्रजापति 6--आडीटर राजबीर सिंह कार्यकारिणी सदस्य  7--सर्वश्री सुरेश पाल सिंह वीर लोनी 8--नवरत्न सिंह बुलन्दशहर 9--जगदीश सिंह बुलन्दशहर 10--सत्य प्रकाश SP Motorsगाजियाबा