सत्यकाम इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों को एक एक कर वैदिक मूल्यों से जोड़ने की क़वायद।

दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स संवाददाता मेरठ।
मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर के सत्यकाम इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों को एक एक कर वैदिक मूल्यों से जोड़ने की क़वायद चल रही है। इसी कड़ी में गौ-विज्ञान के तहत “पहली रोटी गाय की” अभियान चल रहा है। इसके तहत बच्चे हर दिन घर में बनी पहली रोटी स्कूल में लेकर आते हैं।
स्कूल में बच्चों की यह रोटी एकत्र कर आस पास की गायों को खिलाने के साथ ही शहर की विभिन्न गौशालाओं में भेजी जाती हैं।बच्चों को भी ग्रुप में गायों को ये रोटी अपनी टीचर की निगरानी में खिलाने का मौक़ा दिया जा रहा है। इसी तरह बच्चों को गाये और उससे जुड़ी परंपराओं की जानकारी भी दी जा रहीं हैं।

Post a Comment

0 Comments