Posts

Showing posts from January, 2021

भारत में ही ब्याज रहित इस्लामिक बैंकिग की जिद्द क्यों? डॉ. विवेक आर्य

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, डॉक्टर विवेक आर्य । विचार : इस्लामिक बैंकिग और भारत, भारत में मुस्लिम कह रहे हैं कि इस्लाम में ब्याज देना और ब्याज लेना हराम है. इसलिए हम यहाँ ब्याज रहित इस्लामिक बैंकिंग सिस्टम लाएंगे. प्रसिद्द लेखक अरुण शौरी ने एक पुस्तक लिखी है जिसका नाम है The World of Fatwas or The shariah in Action.इसका हिंदी अनुवाद वाणी प्रकाशन, दिल्ली से "फ़तवे, उलेमा और उनकी दुनिया" के नाम से प्रकाशित हुआ था। इस पुस्तक में पिछले 100 वर्षों में विभिन्न मुस्लिम संस्थानों से मौलवियों द्वारा दिए गए विभिन्न फतवों को विषयानुसार समीक्षात्मक दृष्टि से परखा गया हैं। आपको अनेक मुसलमान यह कहते मिलेंगे कि इस्लाम में सूदखोरी हराम है। क़ुरान के बाद मुसलमान जितनी श्रद्धा पैगम्बर साहिब के आखिरी ख़ुत्बे (धर्मोपदेश) से रखते हैं, उतनी किसी और दस्तावेज़ के प्रति नहीं। अपनी इन आखिरी नसीहतों में पैगम्बर साहिब ने दोहराया था, "सब किस्म की सूदखोरी को गैरकानूनी घोषित किया जाता है..... अल्लाह का यह फ़रमान है कि सूदखोरी हराम है।" अरुण शौरी अपनी पुस्तक के पृष्ठ 341 पर इस्लाम में सूदखोरी की समीक्षा करते ह

जनपद संतकबीरनगर मे सेवानिवृत्त 08 पुलिस कर्मियो को दी गयी भावभीनी विदाई।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स , संतकबीरनगर रामा नन्द तिवारी की रिपोर्ट।  संत कबीर नगर पुलिसकर्मियों को अपनी अधिवर्षता आयु पूर्ण करने पर जनपद के 08 पुलिस कर्मियों  उ0नि0 रमाकान्त पाण्डेय, उ0नि0 अत्रदेव मिश्रा,म0उ0नि0 श्रीमती कमरूनिशा, उ0नि0 अनुराग कुमार श्रीवास्तव, उ0नि0 श्रवण कुमार, उ0नि0 पासरन नाथ सिंह, हे0कां0 रामाश्रय शुक्ल एवं हे0कां0 वृन्दावन शुक्ला को पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर डॉ कौस्तुभ द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन मे माला पहनाकर, अंगवस्त्र, धार्मिक पुस्तक आदि देकर सम्मानित किया गया तथा उनकी दीर्घायु की प्रार्थना करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की गयी । सेवानिवृत्त पुलिस कर्मियों के परिजनों से भी महोदय द्वारा संवाद कर कुशलक्षेम जाना गया । सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों को पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सरकारी वाहनों में बैठाकर ढोल नगाड़ों के धुन के साथ विदा किया गया इस विदाई समारोह मे अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर श्री संतोष कुमार सिंह, प्रतिसार निरीक्षक श्री पंकज कुमार त्रिपाठी, पीआरओ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह व पुलिसकर्मियों के साथ सेवानिवृत्त कर्मियों के परिजन भी उपस्थित रहे ।

पत्रकारों व हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने मनाया धूमधाम से पत्रकार पंकज तोमर का जन्मदिन

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, अजीत रावत संवाददाता गाजियाबाद । साहिबाबाद  : पत्रकार और हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं द्वारा गगन विहार निवासी पत्रकार पंकज तोमर का जन्मदिन बहुत धूमधाम से मनाया। सभी ने पंकज तोमर को पत्रकारिता क्षेत्र में खूब आगे बढ़ने व उनकी कि लंबी आयु की कामना की। मौके पर हिंदू रक्षा दल के विष्णु प्रजापति, विजय ,कन्हैया ,संदीप प्रजापति, प्रदीप पंचशील ,संजय जाटव, रवि, नीतीश नंदा के साथ-साथ ट्रू टाइम्स अखबार व डाटला एक्सप्रेस अखबार के सभी पदाधिकारियों ने द्वारा पंकज तोमर बहुत सारी शुभकामनायें देते हुए उनकी लंबी आयु की कामना की।  मौके पर काफी संख्या में अंबुज उपाध्याय, नरेश तोमर  ,सुनील, सुधीर मलिक, राजेश भास्कर ,ओमप्रकाश प्रजापति  के साथ साथ कई लोग मौके पर मौजूद रहे।

कृषकों को पी०एम० किसान सम्मान निधि से सम्बन्धित समस्याओं का समाधान किया जायेगा - गंगवार

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, अजीत रावत संवाददाता गाजियाबाद । गाजियाबाद : 1 फरवरी से पी0एम0 किसान समाधान दिवस का आयोजन किया जायेगा -  उप कृषि निदेशक। उपकृषि निदेशक गाजियाबाद ने जानकारी देते हुए बताया है कि उत्तर  प्रदेश शासन ने प्रदेश के समस्त जनपदों में दिनांक 01 फरवरी 2021 से दिनांक 03 फरवरी 2021 तक " पी ० एम ० किसान समाधान दिवस " के आयोजन का निर्णय लिया है , जिसके  क्रम में जनपद में प्रत्येक विकास खण्ड पर स्थित राजकीय कृषि बीज गोदाम पर दिनांक 01 फरवरी 2021 से दिनांक 03 फरवरी 2021 तक पी 0 एम 0 किसान समाधान दिवस का आयोजन किया जायेगा । जिसमें कृषकों को पी ० एम ० किसान सम्मान निधि से सम्बन्धित समस्याओं का समाधान किया जायेगा । जिन किसानों का आधार नम्बर गलत होने के कारण अथवा आधार के अनुसार नाम सही न होने के कारण प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं मिल पा रहा है , वह किसान दिनांक 01 फरवरी 2021 से दिनांक 03 फरवरी 2021 तक प्रातः 10:00 बजे से सॉय 05:00 बजे तक अपने विकास खण्ड स्थित राजकीय कृषि बीज गोदाम पर अपने आधार कार्ड , बैंक खाते के विवरण की पठनीय छायाप्रति के साथ पहुंचकर अपना डाटा

तीन फरवरी को धरना स्थल पर होगी महापंचायत

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, मोहित खरवार सवांददाता गोतम बुद्ध नगर । ग्रेटर नोएडा : डीएमआईसी परियोजना से प्रभावित किसानों और भूमिहीनों नए भूमि अधिग्रहण कानून के सभी लाभ दिए जाने और सभी औद्योगिक की मांग को लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर किसानों का धरना आज 12 वें दिन भी जारी रहा। उधर 03 फरवरी को धरना स्थल पर होने वाली महापंचायत को सफल बनाने के लिए चल रहे जन जागरण अभियान के तहत आज ग्राम चिटहैरा और कठहैरा में  गली- मोहल्ला वार चलाया गया।किसानों ने चेतावनी दी है कि जब तक उनके अधिकार नहीं मिल जाते हैं तब अपनी जमीनों पर कोई निर्माण कार्य नहीं चलने दिया जाएगा।

जिला सहकारी बैंक लि0 गाजियाबाद की 22वीं वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक हुई संपन्न

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, अजीत रावत संवाददाता गाजियाबाद । गाजियाबाद : जिला सहकारी बैंक लि0 गाजियाबाद मुख्यालय आर डी0सी0 ए -20 राजनगर गाजियाबाद के सभाकक्ष में बैंक की 22वी वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक का आयोजन किया गया। वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में चौधरी भूपेन्द्र सिंह पंचायती राज मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार , विशिष्ट अतिथि चौधरी तेजवीर सिहं पूर्व सांसद एवं अध्यक्ष उत्तर प्रदेश कोआपरेटिव बैंक लि 0 लखनऊ की गरिमयी उपस्थिति रही तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता चौधरी हरिराज सिहं अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक लि 0 गाजियाबाद द्वारा की गई। बैंक की 22 वीं वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक के दौरान बैंक के मुख्य कार्यपालक अधिकारी दिवाकर सिंह ने बैक की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई तथा अपनी प्रगति रिपोर्ट में अवगत कराया कि गाजियाबाद जिला सहकारी बैंक प्रदेश के अग्रणीय सहकारी बैंक है तथा बैंक उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिये गये निर्देशो के अनुरूप विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से माध्यम से जिला सहकारी बैंक लि 0 गाजियाबाद से सम्बद्व जनपद गाजियाबाद , हापुड एव नोएडा के ऐसे सदस्यों / समितियों / संस्था

गुर्जर परिवार मिलन समारोह का हुआ वर्चुअल आयोजन

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, मोहित खरवार सवांददाता गोतम बुद्ध नगर ।     नोएडा : जी-वन (ट्रस्ट)जी-वन संस्था (ट्रस्ट) द्वारा अपना वार्षिक कार्यक्रम गुर्जर परिवार मिलन समारोह को वर्चुअल आयोजन एक सीरीज ऑनलाइन-मीट-ग्रीट इंटराक्शन (OMG I) के रूप मे मनाने का निर्णय लिया था। इस सीरीज के प्रथम चरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें अलग अलग क्षेत्रों के अनुभवी जैसे शिक्षण, डॉक्टर, प्रशासनिक अधिकारी आदि को आमंत्रित किया। तथा दूसरे चरण मे अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों और योगा विशेषज्ञ को किया गया।  कार्यक्रम का संचालन अध्यक्षा सुनीता खटाना व एडवोकेट रणपाल आवाना ने किया। प्रथम चरण मे उपस्थित अतिथियों मे शिक्षाविद  रणवीर सिंह (उपायुक्त, केंद्रीय विद्यालय), दिनेश नागर (न्यायधीश) हरेंद्र छपराणा  (प्रशासनिक अधिकारी) डॉo अमित गुर्जर ( सर्जन,अपोलो हॉस्पिटल, सरिता विहार, दिल्ली) आदित्य भाटी आई एफ एस एवं  द्वितीय चरण में खेल जगत से उभरती हुई प्रतिभाओं मे से बबीता नागर कॉमनवेल्थ खेलों मे भारत की ओर से सिल्वर मेडल, सागर कसाना मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी से सम्मानित व खेलो इंडिया से स्वामी विवेकानंद अवार्ड प्राप्त

ज्यूँ २ अध्यक्ष पद पर कुँवरपाल नागर व किशोरी लाल ने किया नामांकन

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, मोहित खरवार सवांददाता गोतम बुद्ध नगर । ग्रेटर नोएडा :रणजीत प्रधान संरक्षक फेडरेशन ऑफ आर०डब्ल्यू०ऐज़ ग्रेटर नोएडा मुख्य चुनाव अधिकारी आर०डब्ल्यू०ए सेक्टर ज्यूँ 2 ने बताया कि दिनाँक 31/1/21को तय कार्यक्रम के अनुसार फेडरेशन ऑफ आर०डब्लू०ऐज़ ग्रेटर के संरक्षक श्री रणजीत प्रधान की देखरेख में सेक्टर ज्यूँ 2 सेक्टर की आर०डब्ल्यू०ए के चुनाव की प्रक्रिया चल रही है। सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे तक आर०डब्ल्यू०ए के तीन पदों पर नामांकन हुआ। अध्यक्ष पद पर  कुँवरपाल नागर व किशोरी लाल द्वारा नामांकन किया , महासचिव पद पर  एस०पी कर्दम व मनोज कुमार द्वारा नामांकन किया। कोषाध्यक्ष पद पर दिनेश कुमार , नरेन्द्र, सतेंद्र कुमार ने नामांकन किया।  इस प्रकार कोषाध्यक्ष पद पर 3 नामांकन प्राप्त हुए व अन्य पदों पर दो, दो नामांकन प्राप्त हुए ।                    जाँच उपरांत सभी नामांकन सही पाए गए । मौके पर मुख्य चुनाव अधिकारी रणजीत प्रधान , फेडरेशन के अध्यक्ष देवेंद्र टाइगर , धर्मवीर मावी, धर्मवीर नागर,दीपक भाटी एडवोकेट, कैलाश भाटी व सेक्टर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।                                   

ATM से पैसा निकाल रहे बुजुर्ग का एटीएम कार्ड धोके से बदलकर 2500 रुपयें निकाल लिये

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, पंकज तोमर ब्यूरो चीफ गाजियाबाद । गाजियाबाद : थाना साहिबाबाद के अंतर्गत लाजपत नगर पुलीस चोकी से कुछ मीटर की दूरी पर एटीएम से पैसा निकाल  रहै व्यक्ति से एक अनजान व्यक्ति ने सहायता करने के बहाने पिन पूछ लिया व एटीएम कार्ड बदल दिया एटीएम कार्ड व्यक्ति की बेटी का था उसके बाद मोबाइल पर पहले 10000 फिर 10000 ओर बाद में 5000 निकालने का मोबाइल पर मेसेज आया थाना साहिबाबाद मे शिकायत दर्ज करवा दी गयी है। 

गाजियाबाद का जाट समाज और प्रबुद्धजन आये लोनी विधायक के समर्थन में

Image
फ्यूचर फ्यूचर लाइन टाईम्स, पंकज तोमर ब्यूरो चीफ गाजियाबाद । गाजियाबाद : गाजियाबाद का जाट समाज और प्रबुद्धजन आये लोनी विधायक के समर्थन में, वीडियो जारी कर कहा नंदकिशोर गुर्जर कभी नहीं गए गाजीपुर, विधायक स्वंय कह रहे है साबित होने पर छोड़ देंगे विधायकी, किसान आंदोलन में घुसे राष्ट्रविरोधियों द्वारा तिरंगे के अपमान पर विधायक का गुस्सा है जायज, राष्ट्रभक्त जाट समाज विधायक के खिलाफ षड्यंत्र की निंदा और जाट और गुर्जर समाज के बीच खाई पैदा करने की कोशिश करने वालों की भर्त्सना करता है। 

नाहल गाँव मे गिल्ली डंडे को लेकर हुआ विवाद गोली लगने से एक की मौत

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, अजीत रावत संवाददाता गाजियाबाद । गाजियाबाद | ग्राम नाहल में दो पक्षों में गोली चलने से एक युवक की मौत गांव के ही ग्राउंड में शौकीन व सलमान गिल्ली डंडा खेलने के लिए शनिवार की सुबह 11:00 बजे गए थे किसी बात को लेकर आपस में खेल खेल में विवाद हो गया जिसमें काफी मारपीट के बाद ग्रामीणों ने दोनों को शान्त कर उनके घर भेज दिए घर जाने के बाद सलमान पुत्र सलीम ने अपने घर से तमंचा लाकर शौकीन पर गोली चलाई जिससे शौकीन गंभीर रूप से घायल हो गया आनन-फानन में शौकीन को रामा हॉस्पिटल ले जाया गया जिसको डॉक्टरों ने मृतक घोषित कर दिया  परिवार वालों ने बताया कि शौकीन घर से खेलने के लिए गया था खेल खेल में किसी बात को लेकर आपस में विवाद हो गया सलमान व शौकीन गुस्से में अपने घर आ गए और आपस में गाली गलौज करने लगे सलमान ने शौकीन पर गोली चलाई जिससे पेट मे गोली लगने से शौकीन  गंभीर रूप से घायल हो गया सूचना मिलने पर एसपी देहात ईरज राजा एसएचओ रघुवेंद्र सिंह अपनी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुँचकर घटना का जायजा लिया और सलमान को मौके पर ही गिरफतार कर आगे की कारवाई शुरू कर दी गई है। 

गाजियाबाद नगर निगम के द्वारा प्रारंभ की गई केस लेस टैक्स जमा करने की नई पहल

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, अजीत रावत संवाददाता गाजियाबाद की रिपोर्ट।  गाजियाबाद : गाजियाबाद महापौर आशा शर्मा व नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर के कुशल नेतृत्व मे मुख्य कर निर्धारण अधिकारी डॉ संजीव सिन्हा द्वारा आईसीआई बैंक के सहयोग से हैंड होल्ड केस लेस मशीन के द्वारा टैक्स जमा करने का शुभारंभ किया गया। जिसके अंतर्गत डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड से अपना हाउस टैक्स जमा करने का कैशलेस का लाभ जनता को मिलेगा। दिनांक 30 जनवरी 2021 को गाजियाबाद नगर निगम के मुख्यालय में माननीय महापौर आशा शर्मा जी द्वारा सिटी जॉन के तीन हाउस टैक्स मशीन द्वारा जमा किए गए कैशलेस हाउस टैक्स जमा करने की मशीन डायरेक्ट संपत्ति कर के सॉफ्टवेयर इंटीग्रेटेड की गई है जिसकी ऑनलाइन रसीद प्राप्त होते ही मुख्य लेजर में स्वयं ही पोस्टिंग हो जाएगी। मौके पर नगर निगम के कार्यवाहक नगर आयुक्त प्रमोद कुमार, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी डॉक्टर संजीव सिन्हा, जोनल प्रभारी मोहन नगर एसके गौतम, जोनल प्रभारी  सुनील कुमार राय , जोनल प्रभारी हरिकिशन गुप्ता,  प्रभारी विजय नगर जोन बनारसीदास,जोनल प्रभारी सिटी जोन गजेंद्र कुमार तथा आईसीआई सीआई बैंक के प्रतिनि

भारतीय किसान यूनियन भानु ने लिया निर्णय , 11 फ़रवरी से उत्तर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय पर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन होगा।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स । उत्तर प्रदेश : भारतीय किसान यूनियन भानु के प्रदेश महामंत्री बी सी प्रधान ने बताया कि प्रदेश कार्यालय इमलिया उम्मरगढ़ टूंडला जिला फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश की मीटिंग में भारतीय किसान यूनियन भानु ने निर्णय लिया है कि, 11 फ़रवरी से उत्तर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय पर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया जाएगा। बेठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानुप्रताप सिंह, राष्ट्रीय महासचिव चौधरी बेगराज गुर्जर, महासचिव प्रदेश प्रवक्ता _ मास्टर मनोज नागर , प्रदेश अध्यक्ष _योगेश प्रताप सिंह, प्रदेश प्रभारी राजीव अधाना आदि मौजूद रहे ।

गेहूँ में खरपतवार, आलू में पछेता झुलसा एवं सरसो में माहू कीट नियंत्रण के बताये उपाय।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, राजेंद्र चौधरी संवादाता गाजियाबाद । गाजियाबाद : सकरी व चौडी पत्ती दोनो प्रकार के खरपातवारों के नियंत्रण के लिए पेडी मैथलीन, ई0सी0 को पानी में घोल बनाकर बुवाई के 3 के अन्दर छिडकाव करे। जिला कृषि रक्षा अधिकारी गाजियाबाद ने जानकारी देते हुए बताया कि गेहूँ फसल में दो प्रकार के खरपातवार होते है। सकरी पत्ती- गेहूसा एवं जगली जई ,चौडी पत्ती वाले- बथुआ सैन्जी, कृष्णनील चटरी मटरी, अकरा अकरी जगली गाजर प्याजी आदि।  इसको नियंत्रण किया जा सकता है सकरी व चौडी पत्ती दोनो प्रकार के खरपातवारों के नियंत्रण के लिए पेडी मैथलीन 30% ई0 सी0 को 3.3 लीटर मात्रा 400 लीटर पानी में घोल बनाकर बुवाई के 3 दिन के अन्दर छिडकाव करे, सल्फोसल्फयूरान 75% W.P+मैट सल्फयूरान मिथाइल 5% w.P 40 ग्राम मात्रा  एवं क्लोडिनाफास 15 % w.P + मैट सल्फयूरान 1 % W.P की 400 ग्राम मात्रा प्रति है 0 की दर से छिडकाव कर दे। उन्होंने आगे बताया कि आलू में पछेता  झुलसा रोग यह आलू में फफूद से लगने वाली एक भयानक बीमारी है।  जिसका असर आलू की पत्ती, तना तथा कन्द सभी भागो पर होता है। इसको नियंत्रण करने के लिए 0.20% मैकोजेब 2 KG दवा

प्रदेश में वाटरशेड विकास घटक के अन्तर्गत भूमि उपचारित कर कृषि योग्य बनाया गया

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, अजीत रावत संवाददाता गाजियाबाद । गाजियाबाद : प्रदेश में काफी भूमि ऊसर, बन्जर, ऊँची-नीची, सूखा प्रभावित परती, अनुपजाऊ ऊबड खाबड आदि पड़ी है। ऐसी जमीनों को सही ढंग से उपचारित कर कृषि योग्य बनाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना-वाटरशेड विकास घटक (आई0डब्लू0एम0पी0) का संचालन समान मार्गदर्शी सिद्वान्त के दिशा निर्देशों के क्रम में प्रदेश के 71 जनपदों (जनपद गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, सम्भल एवं शामली को छोड़कर) में संचालित किया जा रहा है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य वर्षा सिंचित क्षेत्रों में वर्षा जल संचयन, प्राकृतिक संसाधनों के समुचित प्रबन्धन तथा उसका दीर्घ कालिक उपयोग सुनिश्चित करना है। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम के अन्तर्गत अस्थामूलक कार्यकलाप, क्षमता निर्माण, आजीविका संवर्धन, उत्पादन प्रणाली एवं सूक्ष्म उद्यम विकास आदि कार्य सम्पादित किया जाता है। कार्यक्रम के सुगम संचालन हेतु जनपद स्तर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में वाटरशेड सेल कम डाटा सेन्टर (डब्लू0सी0डी0सी0) तथा ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में जल संग्रहण समितियों (डब्लू0सी0) का ग

प्राधिकरण को 2 फरवरी तक का अल्टिमेटम दिया किसानों नें।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, सोमेश्वर वशिष्ट संवाददाता दादरी । दादरी : किसान अधिकार युवा रोजगार आंदोलन के आह्वान पर नए भूमि अधिग्रहण कानून के सभी लाभ दिए जाने की मांग को लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय के सामने डीएमआईसी आदि परियोजनाओं से प्रभावित किसानों का धरना आज 11 वें दिन भी जारी रहा। किसानों ने अपनी मांगों को पूरा किए जाने हेतु प्राधिकरण को 2 फरवरी तक का अल्टिमेटम किसानों ने दिया हुआ है, 3 फरवरी को धरना स्थल पर होने वाली महापंचायत को सफल बनाने के लिए गांव गांव जनजागरण अभियान जारी है। आज धरना स्थल से आंदोलन की टीम पाली और बोड़ाकी गांव पहुंची और नुक्कड़ सभाएं की गईं और अपनी मांगों के पर्चे भी बंटवाए गए। उधर साथ ही किसानों के एक प्रतिनिधि मंडल ने दादरी विधायक तेजपाल नागर, जेवर विधायक ठाकुर धीरेन्द्र सिंह व विधान परिषद सदस्य नरेंद्र भाटी से भी किसानों की मांगें पूरी कराने की बात कही।

खोड़ा नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी ने अपने ऊपर लगाये आरोपों को बेबुनियाद बताया।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स , अजीत रावत संवाददाता गाजियाबाद । गाजियाबाद : गाजियाबाद के खोड़ा नगर पालिका की चेयरमैन रीना भाटी है। रीना भाटी और उनके प्रतिनिधि योगेश भाटी ने खोड़ा नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी के के भड़ाना के ऊपर कई आरोप लगाये है। जिसके बाद खोड़ा नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी के के भड़ाना ने कहा कि सभी आरोप निराधार है। शुरू से ही उनके ऊपर चेयरमैन और उनसे जोड़े लोग दबाव बनाने का कार्य कर रहे है। के के भड़ाना ने कहा कि वो किसी के दबाव में आ कर कार्य नही करेंगे। में सरकारी कर्मचारी हु और सरकार के आदेश अनुसार कार्य करूंगा। चेयरमैन अपने निजी काम करवाने के लिये दबाव बनाने का लगातार प्रयास कर रही है। 

खोड़ा चेयरमेन ने रोकी अधिसासी अधिकारी की सैलरी

Image
 फ्यूचर लाइन टाईम्स, राजेंद्र चौधरी संवाददाता गाजियाबाद । गाजियाबाद : ईओ की मनमानी से तंग आकर खोड़ा चेयरमैन ने किया ऑफिस का बहिष्कार खोड़ा चेयरमेन ने रोकी अधिसासी अधिकारी की सैलरी। अधिसासी अधिकारी पर लगाया भ्रष्टाचार और मनमानी का आरोप।  ग़ाज़ियाबाद। खोडा चेयरमेन रीना भाटी ने खोडा नगर पालिका के अधिसासी अधिकारी पर भ्रष्टाचार और मनमानी का आरोप लगाया है। खोडा चेयरमेन अधिसासी अधिकारी पर आरोप लगाते समय भावुक हो गई और उनकी आखो से आसू छलक गए।  खोडा चेयरमेन का कहना है कि उन्हे जनता ने चुनकर चेयरमेन बनाया है लेकिन अधिसासी अधिकारी गलत कार्य कर उनकी छवि को धूमिल कर रहे है। अधिसासी अधिकारी ने कई कर्मचारियो को बिना किसी कारण के नौकरी से निकाल दिया लेकिन जब उन्होने इसकी जानकारी पत्राचार के माध्यम से लेनी चाही तो उनके पत्रो को जमीन पर पटक कर जानकारी देने से इंकार कर दिया।  भाटी ने बताया कि अधिशासी अधिकारी गरीब जनता से पानी की पर्ची के रूप में भारी वसूली कर चुुके है जबकि वह कह चुकी है कि खोडा में पानी के लिए कोई भी पर्ची नही काटी जाए और इसके साथ अवैध उगाही करके बेसमेंट और बहुमंजिला ईमारतो का अवैध निर्माण

भगवान श्री राम मंदिर निर्माण हेतु समर्पण राशि के रूप में निजी खाते से ₹ 51 हजार दिए दान

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गोतम बुद्ध नगर । दादरी : भगवान श्री राम मंदिर निर्माण हेतु समर्पण राशि के रूप में कचैडा गांव के वरिष्ठ समाजसेवी विनोद नागर ने अपने निजी बैंक खाते से ₹51000 का चेक काट कर दादरी के विधायक तेजपाल नागर के नेतृत्व में उनके आवास पर दीया। मौके पर भाजपा के जिला प्रतिनिधि महेंद्र सिंह नागर बादलपुर व संघ से राजकुमार आर्य  उपस्थित रहे । विधायक तेजपाल नागर ने कहा भगवान श्री राम मंदिर निर्माण के लिए प्रत्येक समाज से बढ़-चढ़कर लोग हिस्सा ले रहे हैं विशेष तौर पर उन्होंने कचैडा के विनोद नागर का आभार व्यक्त किया तथा इस मौके पर कचैडा गांव के साथ-साथ बादलपुर के वरिष्ठ लोग उपस्थित रहे उनके साथ  दुजाना गांव के प्रधान रणपाल  राजेंद्र सिंह, महेंद्र मुंशी , महेंद्र कैप्टन, सुनील समाजसेवी, जगवंश,  मास्टर भगत सिंह,प्रवीण नागर, सुमित कसाना, ओमवीर सिंह, रोहताश सिंह ,सत्यवान समाजसेवी  व भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

तहसील दिवस और थाना दिवस की शिकायतों को गंभीरता से लें अधिकारी- सेंथिल पांडियन सी

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, पंकज तोमर ब्यूरो चीफ गाजियाबाद । गाजियाबाद : आई0जी0आर0एस0, तहसील दिवस और थाना दिवस की शिकायतों को गंभीरता से लें अधिकारी। नोडल अधिकारी सेंथिल पांडियन सी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में  बैठक हुई आयोजित। समस्त अधिकारी विकास कार्यों, निर्माण कार्यों, वसूली, वादों समस्त कार्यों और योजनाओं  को करें समय से पूर्ण - नोडल अधिकारी। नोडल अधिकारी सेंथिल पांडियन सी की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में  विकास कार्यो से सम्बंधित निर्धारित विन्दुओं पर अधिकारियों की समीक्षा बैठक आहूत हुई। इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों को विकास कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने जनपद में चल रहे विकास कार्यों, निर्माण कार्यों, वसूली, वादों समस्त कार्यों और योजनाओं के बारे में मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल से जानकारी प्राप्त की और संबंधित अधिकारियों को विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश भी दिए। समीक्षा में नोडल अधिकारी द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे सभी योजनाओं में निर्धारित लक्ष्य के साथ त्वरित व गुणवत्तापूर्ण उपलब्धि अर्ज

अपर जिला न्यायाधीश ने की आत्महत्या

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, पंकज तोमर ब्यूरो चीफ गाजियाबाद । गाजियाबाद : गाज़ियाबाद के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट संख्या 9 योगेश कुमार ने संदिग्ध परिस्थितियों में फाँसी लगाकर आत्महत्या करी है। योगेश कुमार ने थाना सिहानी गेट के जज कॉलोनी में आत्महत्या करी है। योगेश कुमार वर्ष 2020 में HJS चयनित हुए थे। सूचना मिलते ही सुनकर उनके परिजन आवास पर पहुंचे। उन्होंने बताया मूल रूप से योगेश कुमार बहुत ही मिलनसार खुशमिजाज व्यक्ति थे। फहिलाल पुलिस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है। जांच के बाद ही आत्महत्या करने का कारण स्पष्ट हो पायेगा।

शिवपुर प्रधान ने गरीबों को बांटें 350 कम्बल

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, अखिलेश तिवारी संवाददाता प्रतापगढ़ । कोहड़ौर मकूनपुर।जरूरतमंद गरीब की सहायता करना एक पुनीत कार्य है।इस शीत लहर के समय में क्षेत्र के गरीबों को कम्बल वितरण कर प्रधान ने महादान किया है।चुनाव जीतने के 3 माह बाद ही कोरोना ने हम सभी के हाथ पांव बांध दिए।विधान सभा का चुनाव जीतने के बाद क्षेत्र में घूमकर जनता का आशीर्वाद ही प्राप्त कर रहा था।तभी कोरोना ने विकास कार्यों पर ताला लगा दिया।इस संकट की घड़ी में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ ने देश और प्रदेश की गरीब जनता को मुफ्त राशन दिया तथा परदेश में फंसे लोगों को उनके घर भेजने की व्यवस्था किया।मैं लोगों का आशीर्वाद ही प्राप्त करने के लिए सभी के पास पहुंच रहा हूँ।गलती इंसान से ही होती है गलती के ठेकेदार भी हमी सब हैं।कोरोना के चलते आज तक  विकास निधि का दर्शन नही हुआ है।लेकिन अब कोरोना की स्थिति सामान्य हो रही है।एक साल कार्यकाल बचा है इसमें भरपूर विकास कार्य कराने का वादा करता हूँ।विधायक से सांसद बने भाई संगम लाल ने क्षेत्र में काफी कार्य कराया है।हम दोनों भाई मिलकर क्षेत्र का विकास करने में कोई कोर कस

लोनी चैयरमैन ने की लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर को पार्टी से निकाषित करने की मांग

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, अजीत रावत संवाददाता गाजियाबाद । गाजियाबाद : भाजपा पार्टी की छवि खराब करने के लिए विधायक ने किसानों को उकसाया है। पार्टी की छवि लोनी विधायक ने पहले भी की थी खराब,विपक्ष नेताओ के साथ मिलकर विधानसभा के बाहर दिया था धरना। लोनी चेयरमैन ने पत्र में लिखा विधायक की विधानसभा की सदस्यता रद्द,और कथित किसान नेताओ से है विधायक के संबंध,इसकी गोपनीय जांच की मांग की। लोनी चेयरमैन ने पत्र में लिखा राकेश टिकैत पहले शांतिपूर्ण तरीके से गिरफ्तारी देने के लिए तैयार था राकेश टिकेट ने विधायक नंद किशोर गुर्जर के आंदोलन स्थल पर पहुचने के बाद न तो गिरफ्तारी दी है और न ही धरना खत्म होने दिया।साथ ही धरना पर जो 500-700 आदमियों का समूह था। विधायक नंद किशोर ने जानबूझकर उसे हज़ारों की भीड़ में तब्दील कर दिया।लोनी चेयरमैन ने पत्र में लिखा आने वाले विधानसभा चुनाव में विधानसभा नंद किशोर गुर्जर समाजवादी पार्टी के साथ जुड़कर चुनाव लड़ना चाहता है। इसलिए ये सरकार को खोखला करने की निरंतर साजिश करते चले आ रहे है।

राकेश टिकैत के आरोपों पर बोले बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, अजीत रावत संवाददाता गाजियाबाद । गाजियाबाद : दिनांक जनवरी 28 को गाजीपुर बॉर्डर पर किसान आंदोलन का 64 वां दिन था। कल ऐसा लगने लगा था कि आंदोलन खत्म हो जायेगा । लेकिन तभी राकेश टिकैत ने आरोप लगाया कि बीजेपी विधायक नंद किशोर गुज्जर और सुनील शर्मा आंदोलन स्थल पर अपने समर्थकों कर साथ आये और किसानों के साथ बदसलूकी और खदेड़ने की बात कह साजिश रची। हमसे बात करते हुए नंद किशोर गुज्जर ने कहा कि वो गाजीपुर बॉर्डर पर कल गए ही नही थे। किसान आंदोलन के नाम पर जो कुछ 26 जनवरी को हुआ देश की अस्मिता को रोकने का काम था । मैं मांग करता हु की मेरीी फौन की लोकेशन और सीसीटीवी खगांले जाए अगर मैं वाह मिलता हु तो न सिर्फ विधानसभा से इस्तिफा दे दूंगा बल्कि सक्रिय राजनीति से भी सन्यास ले लूंगा।राकेश टिकैत के आरोप से वो हैरान है । राकेश टिकैत के लिए कहा कि वो झूठे आरोप लगा रहे हैं । पूरे मामले की जांच की मांग उन्होंने कही उनका कहना है वो उस जगह के 10 किलोमीटर के दायरे में कल नही गये । और जो आरोप लगाए गए वो अगर सच साबित हो तो वो जेल जाने और राजनीति से सन्यास लेने को तैयार हैं ।

मंगलम हॉस्पिटल में तीन दिन से चलने वाले निशुल्क कैंप का समापन

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स,सोमेश्वर वशिष्ट संवाददाता दादरी की रिपोर्ट । दादरी : दिनांक 29-01-21 को मंगलम हॉस्पिटल में तीन दिन से चलने वाले निशुल्क केम्प का समापन हुआ।जिसके अंदर निशुल्क परामर्श,निशुल्क जाँच,एवं निशुल्क दवाईयों का वितरण किया गया। केम्प मे पिछ्ले तीन दिनो में सैकड़ो  मरीजों का परीक्षण किया गया। हॉस्पिटल के डायरेक्टर्स संजीव कंसल,उमेश शर्मा,पुलकित कंसल ने मंगलम हॉस्पिटल के डॉ शिप्रा वार्ष्णेय,डॉ शालिनी,डॉ सुधीष मिश्रा,डॉ राकेश सिंह एवं समस्त स्टाफ का केम्प को सफल बनाने के लिये आभार किया तथा यह भी आश्वासन दिया की ऐसे केम्प हर माह निशुल्क लगाये जायेंगे।

किसानों का किसान- महापड़ाव आज दसवें दिन भी रहा जारी

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, मोहित खरवार सवांददाता गोतम बुद्ध नगर । ग्रेटर नोएडा : डीएमआईसी एवं ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सुनियोजित विकास के नाम पर सीधे रजिस्ट्री अथवा अधिग्रहण प्रक्रिया द्वारा जमीन लिए जाने से प्रभावित किसानों को नए भूमि अधिग्रहण के अनुसार-  2013 सभी लाभ दिए जाने की मांग को लेकर किसानों का किसान- महापड़ाव आज दसवें दिन भी जारी रहा। कल के निर्णय के अनुसार 3 फरवरी को प्राधिकरण पर होने वाली महापंचायत में अधिक से अधिक किसानों के पहुंचने का संदेश लेकर क्षेत्र के गांवों में जन-जागरण भी आज शुरू कर दिया गया गया।किसान अधिकार युवा रोजगार आंदोलन के आह्वान पर जय जवान जय जवान मोर्चा, किसान सभा, किसान संघर्ष समिति, देहात मोर्चा, किसान एकता संघ एवं भारतीय किसान यूनियन, एवं कठेहैरा, चिटहैरा, पल्ला-पाली और कैमराला- भोगपुर आदि गांवों की संघर्ष समितियों के पदाधिकारीयों ने मिलकर जन जागरण का चलाने की रणनीति बनाई।

एनटीपीसी दादरी अस्पताल में कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरु90 हैल्थवर्कस को वैक्सीन दी गयी।

Image
गौतम बुद्ध नगर:-मनोज तोमर  गौतम बुद्ध नगर:-केरोना वायरस से बचाव के लिए एनटीपीसी दादरी स्थित अस्पताल में 28 जनवरी 2021 को शुरु हुए कोविड-19 टीकाकरण अभियान के अंतर्गत अस्पताल के डाक्टरों और अन्य हैल्थ वर्कस को वैक्सीन दी गयी। इस अभियान में 90 हैल्थवर्कस को वैक्सीन लगाई गयी।स्बसे पहले एनटीपीसी दादरी अस्पताल के मुख्य चिकित्साधिकारी डा. ए जी रिजबुड को वैक्सीन लगाया गया और उसके बाद सभी डाक्टरों और अस्पताल स्टाफ एवं हैल्थ वर्कर्स को वैक्सीन दी गयी। एनटीपीसी दादरी अस्पताल दादरी ब्लॉक के अंतर्गत वैक्सीनेशन के लिए चिन्हित अस्पतालों में से एक है।इस अभियान में एनटीपीसी दादरी अस्पताल के मुख्य चिकित्साधिकारी डा. ए जी रिजबुड, डा. मनीषा पांडेय, डा. लक्ष्मी गोयल, अस्पताल स्टाफ एवं सीएचसी, दादरी के डा. बालेन्द्र का प्रमुख योगदान रहा।

समस्त सरकारी/गैर सरकारी संस्थानों पर लहराया तिरंगा

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, ब्रजेश यादव संवाददाता कासगजं । 26 जनवरी 2021 को जनपद में 72वें गणतंत्र दिवस पर हुये विभिन्न आयोजन। समस्त सरकारी/गैर सरकारी संस्थानों पर लहराया तिरंगा। कासगंज: जनपद में गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) परम्परागत ढंग से धूमधाम के साथ मनाया गया। सभी सरकारी भवनों तथा विद्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया एवं संविधान में उल्लिखित संकल्प को स्मरण कराकर राष्ट्रगान का गायन तथा देषभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में प्रातः 8ः30 बजे ध्वजारोहण किया गया तथा संविधान में उल्लिखित संकल्प को पढ़ कर दोहराया गया तथा राष्ट्रगान का गायन हुआ। जिलाधिकारी ने जनपदवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें देते हुये कहा कि आज हम अपना 72वां गणवतंत्र दिवस मना रहे हैं। विगत वर्ष हम सब ने बहुत ही विपरित परिस्थितियों का सामना किया। हमारे कुछ साथी महामारी का शिकार हुये और कुछ को समय ने हमसे छीन लिया लेकिन हम उन परिस्थितियों से लड़कर मजबूत बने हैं और विजय प्राप्त की है। उन्होने कहा कि हम अब जिम्मेदार पदों पर हैं जब आपके पास कोई अपनी समस्या लेकर

ग्रामीण युवाओं के सर्वागींण विकास के लिए प्रदेश सरकार युवा मंगल दलो एवं खेलकूद के माध्यम से करती है प्रोत्साहित

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, पंकज तोमर ब्यूरो चीफ गाजियाबाद। गाजियाबाद : प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ युवाओं के सर्वागींण विकास के लिए कई योजनायें संचालित करते हुए उन्हे लाभान्वित करा रहे है। शिक्षा के क्षेत्र में युवाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जा रही है, वहीं कौशल विकास मिशन के माध्यम से तकनीकी प्रशिक्षण देते हुए उन्हें रोजगार से लगाया जा रहा है। युवा हमारे देश और प्रदेश के भविष्य है, और उनकी संख्या भी पूरी जनसंख्या में काफी अधिक है। यदि 15 वर्ष से 35 वर्ष की आयु के युवाओं की जनसंख्या देखे तो इनकी संख्या भी 35 प्रतिशत से अधिक होती है। प्रदेश सरकार 15 से 35 वर्ष के ग्रामीण युवाओं को राष्ट्रीय एकता एवं देश की सांस्कृतिक विरासत से परिचित कराते हुए, विभिन्न रचनात्मक कार्यों के माध्यम से, उनका शारीरिक एवं मानसिक विकास कर रही है। प्रदेश में युवा कल्याण विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में युवकों/युवतियों के मंगल दलो का गठन कराते हुए विभिन्न राष्ट्रीय कार्यक्रमों में सहयोग लिया जाता है। ग्रामीण युवको/युवतियो को राष्ट्रीय रचनात्मक कार्यों में सहयोग करने एवं उनके शारीरिक व मानसिक विकास, सामाजि

उत्तरप्रदेश के परिवहन मंत्री अशोक कटारिया आये गाजियाबाद

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, अजीत रावत संवाददाता की रिपोर्ट । गाजियाबाद : उत्तरप्रदेश के परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने गाजियाबाद में शिरकत की। उत्तरप्रदेश का प्रथम निजी ऑटोमेटिक प्राधिकृत वाहन परीक्षण केंद्र का उद्घाटन किया है। वही राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह अभियान चलाया हुआ है। अभियान 1 महीने तक चलेगा। अभियान 17 जनवरी को शुरू किया है जो 18 फरबरी तक चलेगा। अभियान के तहत लोगों को जागरूक किया जा रहा है। जिससे सड़क पर हो रही दुर्घटनाओं में कमी आये।

अधिवक्ताओं की समस्याओं का निस्तारण करने हेतु एकमात्र संगठन है एडवोकेट वेलफेयर एसोसिएशन - शैलेंद्र कुमार

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, विनय चौहान के सोजन्य से।  संगठन द्वारा जिला कार्यालय पर पदाधिकारियों को बांटे नियुक्ति पत्र एवं आई कार्ड।  बुलंदशहर। अधिवक्ताओं के लिए मजबूती से कार्य करने वाला संगठन दिन पर दिन विस्तार कर रहा है प्रदेश ही नहीं राष्ट्रीय में एकमात्र ऐसा संगठन एडवोकेट वेलफेयर एसोसिएशन है जो हर वक्त अधिवक्ताओं की समस्याओं को आगे बढ़कर आवाज उठाता है और उनकी समस्याओं का निस्तारण कराता है। जिसके लिए एडवोकेट वेलफेयर एसोसिएशन ने किया संगठन का विस्तार एवं सभी पदाधिकारियों को बांटे नियुक्ति पत्र एवं आई कार्ड जिन्हें पाकर सभी अधिवक्ताओं हुए खुश एवं दिया धन्यवाद। जनपद बुलंदशहर में एडवोकेट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा जिला कार्यालय पर दोपहर 2 बजे प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार के नेतृत्व में एक कार्यक्रम  का आयोजन किया गया। जिसमें संगठन का विस्तार किया गया अनेक अधिवक्ताओं को पद देकर नियुक्ति पत्र एवं आई कार्ड वितरित किए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष आमिर खान एडवोकेट द्वारा की गई तथा संचालन प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार एडवोकेट द्वारा किया गया तथा राष्ट्रीय महासचिव  शिवकुमार  एवं राष्ट्

क्रुश डिवाइन अस्पताल में लगाया गया कोविड टीकाकरण कैम्प।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, सोमेश्वर वशिष्ट संवाददाता दादरी की रिपोर्ट । दादरी : क्रुश डिवाइन अस्पताल के मैनेजर सचिन लोहिया ने बताया कि क्रुश डिवाइन अस्पताल में दुसरे चरण मे कोविड टीकाकरण कैम्प लगाया गया। दादरी में रेलवे रोड स्थित क्रुश डिवाइन अस्पताल में कोविड 19 टीकाकरण किया गया। मौके पर दादरी विधायक तेजपाल सिंह नागर व अस्पताल के चिकित्सक उपस्थित रहे।

बाइक सवार बदमाश बेकोफ चेन लूटकर मौके से हुए फरार

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स , पंकज तोमर ब्यूरो चीफ गाजियाबाद । गाजियाबाद : गाजियाबाद के टीला मोड़ थाना क्षेत्र के भोपुरा रोड  पर बाइक पर आए दो लड़कों ने चैन स्नैचिंग की घटना को दीया अंजाम सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद वही  पीड़ित ने पुलिस को घटना  की जानकारी  दी पुलिस मौके पर पहुंची आपको बताते चलें की पीड़ित ने बताया कि जो चैन पीड़ित ने अपने गले में पहनी हुई थी वह 5 तोले की थी सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि बदमाशों के हौसले कितने बुलंद हैं पहले तो काफी देर तक पीड़ित के पास खड़ा होगा फोन पर बातें करता रहा और उसके बाद पलक झपकते ही पीड़ित के गले से चेन तोड़कर मौके से फरार हो गया। वही पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कही है और जल्द ही इन बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए भी प्रयास किया जा रहा है। 

11 साल के बच्चे ने यूट्यूब से हैकिंग सीख पिता से मांगी 10 करोड़ की फिरौती।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, अजीत रावत संवाददाता गाज़ियाबाद । गाजियाबाद : पांचवीं क्लास में पढ़ने वाले 11 साल के बच्चे से आप क्या-क्या करने की उम्मीद कर सकते हैं. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के एक 11 वर्षीय बच्चे ने ऐसा अपराध किया, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है. इस बच्चे ने यूट्यूब से हैकिंग सीखी और इसके बाद अपने ही पिता ईमेल भेजकर 10 करोड़ रुपए की मांग की. जब पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि जिस आईपी एड्रेस से ईमेल भेजा गया था, वह पीड़ित पिता के घर से ही था. आइए जानते हैं पूरा मामला एक हफ्ते पहले गाजियाबाद के एक शख्स को धमकी भरा ईमेल आया. इसमें लिखा था कि अगर 10 करोड़ रुपए नहीं दिए तो तुम्हारी अश्लील तस्वीरें सार्वजनिक कर देंगे. तुम्हें मार देंगे और तुम्हारे परिवार को भी. ईमेल में दावा किया गया था कि ये ईमेल एक हैकर्स ग्रुप ने भेजा है पीड़ित व्यक्ति गाजियाबाद के वसुंधरा कॉलोनी में रहता है. धमकी में साफ-साफ लिखा था कि अगर 10 करोड़ रुपए नहीं दिए तो तुम्हारी अश्लील तस्वीरें और घर के सदस्यों के निजी डिटेल्स इंटरनेट पर वायरल कर दिए जाएंगे इसके बाद पीड़ित शख्स पुलिस के पास पहुंचा. शख्स ने कहा कि उ

गाजियाबाद के लोनी नगर पालिका में सफाई कर्मियों ने किया पत्रकारों पर हमला तीन पत्रकार हुए घायल।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, अजीत रावत संवाददाता गाजियाबाद । गाजियाबाद : गाज़ियाबाद के लोनी नगर पालिका में सफाई कर्मी अपनी वेतन को लेकर लोनी तहसील में इकट्ठा हुए थे और अपनी वेतन को लेकर विरोध प्रदर्शन नगरपालिका के खिलाफ कर रहे थे तभी कवरेज के लिए पहुंचे पत्रकारों पर सफाई कर्मियों ने हमला बोल दिया जिसमें तीन पत्रकार घायल हो गए दो पत्रकारों की हालत अभी गम्भीर बताई जा रही है पत्रकारों को जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया है हमलावरों के विरुद्ध लोनी थाने में तहरीर दे दी गई है ईओ लोनी शालिनी गुप्ता ने उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है। ईओ वाइट  वहीं इस मामले में नगर पालिका अधिशासी अधिकारी का कहना है कि कुछ छुट्टियां पढ़ने की वजह से इनका वेतन रुक गया था कुछ सफाई कर्मियों ने अपनी औपचारिकताएं पूरी नहीं कर पाई इसलिए इनका वेतन रुका हुआ था लेकिन वेतन इनको मिल जाएगा और रही बात पत्रकारों पर हमले की तो जिन लोगों ने इनके ऊपर हमला किया उनके खिलाफ लिखित तहरीर उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

ग़ाज़ियाबाद ने फिर से ओढ़ी घने कोहरे की चादर

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, अजीत रावत संवाददाता गाजियाबाद । गाजियाबाद : गाजियाबाद मे आज फिर  सुबह घने कोहरे के साथ हुई. ग़ाज़ियाबाद की सड़कों पर चारों तरफ सिर्फ धुंध और कोहरा दिखाई दिया. आज सुबह सड़कोंपरइक्के-दुक्के वाहन दिखाई दिए. जो वाहन चल रहे थे वो भी लाइट जला कर बेहद कम स्पीड में रेंगते हुए नजर आ रहे थे ।। तस्वीरे ब्यान कर रही है किस तरह शहर ने घने कोहरे की चादर ओढ़ी हुई है । ये तस्वीरें ग़ाज़ियाबाद के सबसे ज्यादा बिजी रहने वाले पुराने बस अड्डे की है । जहाँ 30 मीटर की विजिबिलिटी भी नही है ।। जिसकी वजह से सुबह नोकरी पेशा लोगों को घर से निकलने और काम धंधे पर पहुँचने में बेहद कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है ।। वही सड़क पर कुछ लोग अलाव का सहारा ले रहे है तो कुछ चाय की चुस्की से ठण्ड दूर करने में लगे है ।। शहर ने आज सुबह से ही घने कोहरे की चादर ओढ़ी है तो वही तापमान में भी लगातार गिरावट दर्ज हो रही है , जिसका कारण है पहाड़ी इलाके में हो रही जबरदस्त बर्फ़बारी जिसकी वजह से लगातार शीत लहर मैदानी इलाकों में चल रही है और उसकी वजह से तापमान 5 डिग्री से नीचे चला गया है ।

दरबाजे का कुंडा काट कर लाखो की नगदी व समान चोरी

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, जितेन्द्र सैन संवाददाता गाजियाबाद । गाजियाबाद : ग़ाज़ियाबाद थाना विजयनगर क्षेत्र के प्रताप विहार में आने वाली कांसीराम योजना में मकान न0 9/522 को बीती रात चोरों ने निसाना बनाया घर का कुंडा काट कर चोरो ने लाखो के समान व नगदी पर किया हाथ साफ इस चोरी की घटना को चोरो ने उस समय अंजाम दिया जब मकान मालिक परिवार सहित अपनी रिश्तेदारी में गया हुआ था आज सुबह पड़ोसियों द्वारा उस को  सूचना मिली कि उसके घर का कुंडा टूटा हुआ है जब वह वापसी आया तो उसने देखा कि घर का कुंडा कटा हुआ था तथा पीड़ित में मुताबिक घर मे रखी हुई लाखों की नगदी व सामान गायब है पीड़ित ने कहा कि उसकी जीवन भर की जमा पूंजी चोरी हो गई है। चोरी की घटना की जानकारी थाना विजय नगर को पीड़ित की तरफ से दे दी गई है पुलिस चोरो की तलाश में जुट गई है।

भाजपा पार्षद ने नगर निगम की कॉन्टैक्टर वेब कंपनी पर लगाए आरोप

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, जितेन्द्र सैन संवाददाता गाजियाबाद । गाजियाबाद : गाजियाबाद वार्ड 27 भाजपा पार्षद ललित कश्यप ने लगाए निगम कॉन्टैक्टर पर आरोप उन्होंने कहा कि वेब कंपनी जिसको निगम में सीवर सफाई करने का ठेका दिया गया है कंपनी उस कार्य को नही कर रही है पार्षद का कहना है कि मेने नगर निगम कार्यालय में हरिओम को सुबह फोन पर जानकारी दी कि शांतिनगर में सीवर जाम पड़ा है कृपया आप सीवर साफ करने के लिए एक मशीन भेज दीजिए लेकिन मशीन दोपहर बाद करीब 2:30 पर आई मसीन पर कार्यरत कर्मचारियों द्वारा स्थानीय लोगो से सीवर लाइन साफ करने के लिए पैसे मांगे गए जब इस कि सूचना मुझे मिली तो मेने तुरंत निगम में फोन कर हरिओम से फोन पर बात की तो उन्होंने आश्वासन दिया कि जो कर्मचारी पैसे मांग रहे है उन पर कार्यवाही कर कल उनको निकाल दिया जाएगा। पार्षद ने वेब कंपनी की घोर निंदा करते हुए कहा कि ऐसे कर्मचारियों की वजह से निगम व भारतीय जनता पार्टी की छवि खराब हो रही है ऐसे व्यक्तियों की वजह से जनता में योगी सरकार के प्रति गलत मैसेज जा रहा हैं उन्होंने कहा कि नगर निगम के जोनों में वेब कंपनी को ठेका दिया गया है लेकिन इस कंपनी

सैक्टर के अविकसित पार्क को गोद लेकर बनाएंगे हरा भरा : उम्मीद संस्था

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, महेश चन्द्रा संवाददाता ग्रेटर नोएडा वेस्ट । ग्रेटर नोएडा : दुजाना गांव के निवासी डॉ देवेंद्र कुमार नागर शिक्षक हैं जन्म से ही डॉ नागर को अपने दादा जी श्रीमान मुंशी राम जी से संस्कारो में पर्यावरण को साफ एवं स्वच्छ रखने तथा जरूरतमंद लोगों की मदद करना मिला है एक युद्ध बढ़ते प्रदूषण के विरुद्ध  मुहिम के अंतर्गत बेटे अभय प्रताप चौधरी के जन्मदिन के उपलक्ष में सेक्टर 3 ब्लॉक बी ग्रेनो वेस्ट के अविकसित पार्क को उम्मीद संस्था ने गोद लेकर सेक्टर वासियों के सहयोग से 101 फलदार वृक्ष लगाए भविष्य में उम्मीद संस्था इस पार्क  मैं और पौधारोपण कर हरा भरा बनाने का प्रयास करेगी डॉक्टर देवेंद्र कुमार नागर एवं जागेश कुमार ने बताया कि भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग इतने व्यस्त हो गए हैं की वह अपना अच्छा और बुरा मैं देखते हुए निरंतर पेड़ों को काटकर कंक्रीट के जंगल खड़े कर रहे हैं जिसके कारण जिले में लगातार  बच्चों की संख्या बढ़ रही है और प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है आए दिन न्यूज़ पेपरों में प्रदूषण के मामले में गौतम बुद्ध नगर और उसके आसपास के जिले टॉप कर रहे हैं प्रदूषण के बढ़ते स्तर को

डेल्टा-2 निवासीयों ने चोर को किया पुलिस के हवाले।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स , मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गोतम बुद्ध नगर । ग्रेटर नोएडा :अजब सिंह प्रधान अध्यक्ष आरडब्लूए व मनीष भाटी बीडीसी उपाध्यक्ष ने समस्त सेक्टर डेल्टा-2 वासियों को सूचित किया कि दिनांक 27/1/2021 समय लगभग 11:0 बजे सिक्योरिटी गार्ड का फोन आया की मंदिर के अंदर दानपात्र को चोरी कर लिया गया है और वह चोर दानपात्र के ताले को तोड़ रहा है। तुरंत मौके पर मनीष भाटी भी पहुंच चुके थे। मंदिर के अंदर निरीक्षण किया तो वहां पर मंदिर समिति के द्वारा रखा गया सिक्योरिटी गार्ड सो रहा था। पुलिस कंट्रोल रूम को फोन करके इस चोर को पुलिस के हवाले कर दिया गया। सेक्टर वासियों शिव मंदिर डेल्टा टू के अंदर से पहले भी चोरी की घटना को अंजाम दिया जा चुका है यह मंदिर समिति के लिए सोचने का विषय है हम सभी श्रद्धालु बड़ी-बड़ी श्रद्धा के साथ मंदिर के अंदर दान करते हैं और उस दानको मंदिर के अंदर से चोरी कर लिया जाए यह एक सोचने का विषय है। 

29 जनवरी से आंदोलन तेज करने की दी चेतावनी।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गोतम बुद्ध नगर । ग्रेटर नोएडा : किसानों ने प्राधिकरण को याद दिलाया पूर्व में हुई वार्ता में 28 जनवरी तक शासन स्तर से समस्याएं हल कराए जाने का  वायदा, मांगें पूरी न किए जाने पर 29 जनवरी से आंदोलन तेज करने की दी चेतावनी। दिल्ली- मुंबई औद्योगिक कॉरिडोर से प्रभावित सभी किसानों को नए भूमि अधिग्रहण कानून-2013 के सभी लाभ दिए जाने की मांग को लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय पर चल रहा किसान- महापड़ाव आज 8 वें दिन भी जारी रहा। किसानों ने प्राधिकरण पर लगातार शोषण करने का आरोप लगाया, पल्ला- पाली, चिटहैरा- कटहैरा एवं बोड़ाकी आदि गांवों के किसान बाजार दर का 4 गुना मुआवजा, 20% प्लॉट तथा जनपद की सभी इकाइयों में स्थानीय युवाओं को रोजगार हेतु 50% आरक्षण लागू किए जाने तथा गांवों का विकास किए जाने की मांग को लेकर 20 जनवरी से आंदोलनरत हैं। किसानों ने सर्व सम्मति से क्षेत्र के सभी गांवों में जन जागरण अभियान चलाया हुआ है।किसान- महापड़ाव में भारी संख्या में महिलाएं व किसान मौजूद रहे।

रोटरी क्लब दादरी द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गोतम बुद्ध नगर । दादरी : जिसमें रक्तदान वीरों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और 58 यूनिट ब्लड का रक्तदान करके रोटरी ब्लड बैंक को 58 यूनिट ब्लड एकत्रित करके दिया।रोटरी क्लब से अध्यक्ष मनोज मित्तल, सचिव गौरव गर्ग, सुशील आहूजा, संजीव गर्ग, विनय गर्ग, उमेश शर्मा, राकेश भाटी, उमंग गर्ग, तुषार, इत्यादि लोगों ने भाग लिया।

भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने गणतंत्र दिवस पर हुए उपद्रव को बताया आतंकी हमला,

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, पंकज तोमर ब्यूरो चीफ गाजियाबाद । गाजियाबाद : गाजियाबाद के लोनी से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने गणतंत्र दिवस पर हुए उपद्रव को बताया आतंकी हमला, गृह मंत्री अमित शाह को लिखा पत्र, कहा भारतीय स्वतंत्रता और अस्मिता के प्रतीक लालकिला और तिरंगा के अपमान से लोगों में है भारी आक्रोश, तिरंगा के समानांतर झंडा लगाने पर कहा जो काम पाकिस्तान और चीन आजतक नहीं कर पाए उसे संयुक्त किसान मोर्चा के आतंकियों ने दिया अंजाम, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, योगेंद्र यादव, राकेश टिकैत और संयुक्त मोर्चा के किसानों को बताया दिल्ली उपद्रव का मास्टरमाइंड, रासुका के तहत मुकदमा दर्ज कर की फ़ास्ट ट्रेक में फांसी देने की मांग, विधायक ने बताया आईएसआई, खलिस्तानियों, मुस्लिम कट्टरपंथी देशों, वामपंथी और विपक्ष के इशारे पर किया गया गणतंत्र दिवस को विश्वभर में कलंकित, विधायक ने कहा सरकार दें परमिशन तो राष्ट्रहित में 24 घंटे में लोनी के लोग खाली करवा देंगे दिल्ली की सीमा, उपद्रव करने वालों को चिन्हित कर शूट एट साइट के आदेश देने की मांग की। 

भाकियू भानु लालकिले घटना की घोर निंदा करती है। दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाये।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स, मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गोतम बुद्ध नगर । नोएडा : भारतीय किसान यूनियन भानु का केंद्र सरकार द्वारा लाए कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ चिल्ला बोर्डर 58 दिन अनिश्चित कालीन धरना चला। जब पंजाब व हरियाणा का किसान दिल्ली कूच पर ठण्ड के मौसम में पानी की बौछारों, आँसु गैस के गोले व लाठीयों से पिट रहा था तो भाकियु भानु  ने इसका पुरज़ोर विरोध किया और दिल्ली कूच करते हुए 58 दिन तक अनिश्चित कालीन धरना दिया।    लेकिन 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली की आड़ में देश तिरंगे के छेड़ छाड़,लालक़िले पर दूसरा झण्डा लगाना, अपने ही पुलिस के जवनों के बेरहमी से पिटाई करना व हिंसा करना , इसे किसी भी क़ीमत बरदास्त नहीं किया जा सकता। भाकियू भानु इस कृत्य की घोर निंदा करती है और माँग करती है कि निष्पक्ष जाँच कर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाये। और फ़िलहाल धरने को स्थगित किया जाता है।    भाकियू भानु किसानों की सभी माँगों को लेकर अपने दम पर अलग से हमेशा देश के किसानों की लड़ती रहेगी। आज राष्ट्रीय अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने प्रेस कोंफ़्रेंस कर यह घोषणा की।उनके साथ राष्ट्रीय महासचिव बेगराज गुर्जर, उपाध्यक्ष अजबसि