सैक्टर के अविकसित पार्क को गोद लेकर बनाएंगे हरा भरा : उम्मीद संस्था

फ्यूचर लाइन टाईम्स, महेश चन्द्रा संवाददाता ग्रेटर नोएडा वेस्ट ।

ग्रेटर नोएडा : दुजाना गांव के निवासी डॉ देवेंद्र कुमार नागर शिक्षक हैं जन्म से ही डॉ नागर को अपने दादा जी श्रीमान मुंशी राम जी से संस्कारो में पर्यावरण को साफ एवं स्वच्छ रखने तथा जरूरतमंद लोगों की मदद करना मिला है एक युद्ध बढ़ते प्रदूषण के विरुद्ध  मुहिम के अंतर्गत बेटे अभय प्रताप चौधरी के जन्मदिन के उपलक्ष में सेक्टर 3 ब्लॉक बी ग्रेनो वेस्ट के अविकसित पार्क को उम्मीद संस्था ने गोद लेकर सेक्टर वासियों के सहयोग से 101 फलदार वृक्ष लगाए भविष्य में उम्मीद संस्था इस पार्क  मैं और पौधारोपण कर हरा भरा बनाने का प्रयास करेगी डॉक्टर देवेंद्र कुमार नागर एवं जागेश कुमार ने बताया कि भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग इतने व्यस्त हो गए हैं की वह अपना अच्छा और बुरा मैं देखते हुए निरंतर पेड़ों को काटकर कंक्रीट के जंगल खड़े कर रहे हैं जिसके कारण जिले में लगातार  बच्चों की संख्या बढ़ रही है और प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है आए दिन न्यूज़ पेपरों में प्रदूषण के मामले में गौतम बुद्ध नगर और उसके आसपास के जिले टॉप कर रहे हैं प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए उम्मीद संस्था ने सेक्टरों में जो भी पार्क अविकसित हैं उन्हें गोद लेकर सेक्टर वासियों के सहयोग से  छायादार तथा फलदार वृक्ष लगाकर हरा भरा बनाने का प्रयास करेंगे भूपेंद्र नागर तथा प्रोफेसर देवेंद्र नागर अच्छेजा ने बताया कि लोगों को किसी भी खुशी के मौके पर अपने आसपास के वातावरण को साफ एवं स्वच्छ रखने के उद्देश्य से एक पेड़ अवश्य लगाएं क्योंकि इस दुनिया कि यदि सबसे बेशकीमती चीज है तो वह मानव का शरीर है मानव का स्वास्थ है डॉक्टर देवेंद्र कुमार नागर का कहना यह है कि सरकार तथा प्रशासन अपने स्तर से पर्यावरण को साफ एवं स्वच्छ रखने के लिए प्रयासरत है  उनके सहयोग के लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए प्राकृतिक संसाधनों का उचित प्रयोग करें तथा बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण करें उम्मीद संस्था ने  अन्य सामाजिक संगठनों  से भी अपील की है  वह भी  अविकसित  पार्कों को  हरा भरा  बनाने के लिए  गोद लें इस मौके पर संस्था के वरिष्ठ साथी मास्टर ब्रह्म सिंह अग्निवेश नागर संजीव मुकदम बाबू जयपाल सिंह महेंद्र प्रधान एवं सेक्टर के सभी सम्मानित व्यक्तियों न पौधारोपण में सहयोग किया। 



Post a Comment

0 Comments