गुर्जर परिवार मिलन समारोह का हुआ वर्चुअल आयोजन

फ्यूचर लाइन टाईम्स, मोहित खरवार सवांददाता गोतम बुद्ध नगर ।

   

नोएडा : जी-वन (ट्रस्ट)जी-वन संस्था (ट्रस्ट) द्वारा अपना वार्षिक कार्यक्रम गुर्जर परिवार मिलन समारोह को वर्चुअल आयोजन एक सीरीज ऑनलाइन-मीट-ग्रीट इंटराक्शन (OMG I) के रूप मे मनाने का निर्णय लिया था। इस सीरीज के प्रथम चरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें अलग अलग क्षेत्रों के अनुभवी जैसे शिक्षण, डॉक्टर, प्रशासनिक अधिकारी आदि को आमंत्रित किया। तथा दूसरे चरण मे अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों और योगा विशेषज्ञ को किया गया।  कार्यक्रम का संचालन अध्यक्षा सुनीता खटाना व एडवोकेट रणपाल आवाना ने किया। प्रथम चरण मे उपस्थित अतिथियों मे शिक्षाविद  रणवीर सिंह (उपायुक्त, केंद्रीय विद्यालय), दिनेश नागर (न्यायधीश) हरेंद्र छपराणा  (प्रशासनिक अधिकारी) डॉo अमित गुर्जर ( सर्जन,अपोलो हॉस्पिटल, सरिता विहार, दिल्ली) आदित्य भाटी आई एफ एस एवं  द्वितीय चरण में खेल जगत से उभरती हुई प्रतिभाओं मे से बबीता नागर कॉमनवेल्थ खेलों मे भारत की ओर से सिल्वर मेडल, सागर कसाना मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी से सम्मानित व खेलो इंडिया से स्वामी विवेकानंद अवार्ड प्राप्त पर्वतारोही, अर्जुन भाटी मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी से सम्मानित व लक्ष्मण अवार्ड प्राप्त अंतरराष्ट्रीय जूनियर गोल्फर तथा मंदीप आवाना योगा विशेषज्ञ ने युवाओ के लिए काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी। महासचिव मनोज कटारिया ने बताया कि जी-वन संस्था द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है जिसमे हम गुर्जर समाज के विभिन्न क्षेत्रों से अनुभवी एवं प्रतिभाशाली व्यक्तियों को आमंत्रित करते हैं और उनके अनुभवों से हमारी युवा पीढ़ी को मार्गदर्शन मिलता है जिससे युवा पीढ़ी देश के विकास मे अपना योगदान दे सकते हैं। अतिथियों से उपाध्यक्ष गीता रेक्सवाल व सचिव अंजलि नागर विधूड़ी ने काफी रोचक व ज्ञानवर्धक प्रश्न पूछे व उनके पेशे से जुड़ी काफी महत्वपूर्ण जानकारी ली तथा कार्यक्रम के संचालन मे सहयोग किया ।


Post a Comment

0 Comments