29 जनवरी से आंदोलन तेज करने की दी चेतावनी।

फ्यूचर लाइन टाईम्स, मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गोतम बुद्ध नगर ।

ग्रेटर नोएडा : किसानों ने प्राधिकरण को याद दिलाया पूर्व में हुई वार्ता में 28 जनवरी तक शासन स्तर से समस्याएं हल कराए जाने का  वायदा, मांगें पूरी न किए जाने पर 29 जनवरी से आंदोलन तेज करने की दी चेतावनी।

दिल्ली- मुंबई औद्योगिक कॉरिडोर से प्रभावित सभी किसानों को नए भूमि अधिग्रहण कानून-2013 के सभी लाभ दिए जाने की मांग को लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय पर चल रहा किसान- महापड़ाव आज 8 वें दिन भी जारी रहा। किसानों ने प्राधिकरण पर लगातार शोषण करने का आरोप लगाया, पल्ला- पाली, चिटहैरा- कटहैरा एवं बोड़ाकी आदि गांवों के किसान बाजार दर का 4 गुना मुआवजा, 20% प्लॉट तथा जनपद की सभी इकाइयों में स्थानीय युवाओं को रोजगार हेतु 50% आरक्षण लागू किए जाने तथा गांवों का विकास किए जाने की मांग को लेकर 20 जनवरी से आंदोलनरत हैं। किसानों ने सर्व सम्मति से क्षेत्र के सभी गांवों में जन जागरण अभियान चलाया हुआ है।किसान- महापड़ाव में भारी संख्या में महिलाएं व किसान मौजूद रहे।


Post a Comment

0 Comments