किसानों का किसान- महापड़ाव आज दसवें दिन भी रहा जारी

फ्यूचर लाइन टाईम्स, मोहित खरवार सवांददाता गोतम बुद्ध नगर ।

ग्रेटर नोएडा : डीएमआईसी एवं ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सुनियोजित विकास के नाम पर सीधे रजिस्ट्री अथवा अधिग्रहण प्रक्रिया द्वारा जमीन लिए जाने से प्रभावित किसानों को नए भूमि अधिग्रहण के अनुसार-  2013 सभी लाभ दिए जाने की मांग को लेकर किसानों का किसान- महापड़ाव आज दसवें दिन भी जारी रहा।

कल के निर्णय के अनुसार 3 फरवरी को प्राधिकरण पर होने वाली महापंचायत में अधिक से अधिक किसानों के पहुंचने का संदेश लेकर क्षेत्र के गांवों में जन-जागरण भी आज शुरू कर दिया गया गया।किसान अधिकार युवा रोजगार आंदोलन के आह्वान पर जय जवान जय जवान मोर्चा, किसान सभा, किसान संघर्ष समिति, देहात मोर्चा, किसान एकता संघ एवं भारतीय किसान यूनियन, एवं कठेहैरा, चिटहैरा, पल्ला-पाली और कैमराला- भोगपुर आदि गांवों की संघर्ष समितियों के पदाधिकारीयों ने मिलकर जन जागरण का चलाने की रणनीति बनाई।

Post a Comment

0 Comments