कृषकों को पी०एम० किसान सम्मान निधि से सम्बन्धित समस्याओं का समाधान किया जायेगा - गंगवार

फ्यूचर लाइन टाईम्स, अजीत रावत संवाददाता गाजियाबाद ।

गाजियाबाद : 1 फरवरी से पी0एम0 किसान समाधान दिवस का आयोजन किया जायेगा -  उप कृषि निदेशक। उपकृषि निदेशक गाजियाबाद ने जानकारी देते हुए बताया है कि उत्तर  प्रदेश शासन ने प्रदेश के समस्त जनपदों में दिनांक 01 फरवरी 2021 से दिनांक 03 फरवरी 2021 तक " पी ० एम ० किसान समाधान दिवस " के आयोजन का निर्णय लिया है , जिसके  क्रम में जनपद में प्रत्येक विकास खण्ड पर स्थित राजकीय कृषि बीज गोदाम पर दिनांक 01 फरवरी 2021 से दिनांक 03 फरवरी 2021 तक पी 0 एम 0 किसान समाधान दिवस का आयोजन किया जायेगा । जिसमें कृषकों को पी ० एम ० किसान सम्मान निधि से सम्बन्धित समस्याओं का समाधान किया जायेगा । जिन किसानों का आधार नम्बर गलत होने के कारण अथवा आधार के अनुसार नाम सही न होने के कारण प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं मिल पा रहा है , वह किसान दिनांक 01 फरवरी 2021 से दिनांक 03 फरवरी 2021 तक प्रातः 10:00 बजे से सॉय 05:00 बजे तक अपने विकास खण्ड स्थित राजकीय कृषि बीज गोदाम पर अपने आधार कार्ड , बैंक खाते के विवरण की पठनीय छायाप्रति के साथ पहुंचकर अपना डाटा ठीक करायें । जिन किसानों का योजना को कम से कम एक किश्त प्राप्त हो चुकी है । किन्तु उनका आधार संख्या या नाम त्रुटिपूर्ण होने के कारण आगामी किश्त प्राप्त नही हो पा रही है । ऐसे किसानों का बैंक अभिलेख में अंकित पता सम्बन्धित बैक के शिविर में उपस्थित बैंक कर्मी से प्राप्त करते हुए प्रभारी बीज गोदाम ऐसे कृषकों का डाटा मौके पर ही ठीक करायेंगे । उप कृषि निदेशक प्रतितिदन अनुश्रवण करते हुए संशोधन हेतु की जा रही कार्यवाही की समीक्षा करेंगे । जिसमें की लम्बित प्रकरणों का समाधान निर्धारित किये गये दिवसों के अन्दर कर लिया जायें । यह समाधान दिवस मुख्य रूप से इनवेलिड आधार एवं आधार के अनुसार नाम सही कराने के लिए आयोजित किया जा रहा है । इसके अतिरिक्त अन्य समस्याओं को लेकर यदि किसान समाधान दिवस में आता है तो उसका भी यथोचित उत्तर व निराकरण समाधान दिवस में किया जायेगा । विकास खण्ड स्तर पर स्थित राजकीय कृषि बीज गोदाम प्रभारी द्वारा समाधान दिवस का संचालन किया जायेगा । जिनके सहयोग के लिए श्रेणी -2 के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गयी है तथा सम्बन्धित विकास खण्डों में जनपद स्तरीय अधिकारी जिला कृषि रक्षा अधिकारी , जिला गन्ना अधिकारी , भूमि संरक्षण अधिकारी एवं उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी मोदीनगर गाजियाबाद को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है ।

Post a Comment

0 Comments