तहसील दिवस और थाना दिवस की शिकायतों को गंभीरता से लें अधिकारी- सेंथिल पांडियन सी

फ्यूचर लाइन टाईम्स, पंकज तोमर ब्यूरो चीफ गाजियाबाद ।

गाजियाबाद : आई0जी0आर0एस0, तहसील दिवस और थाना दिवस की शिकायतों को गंभीरता से लें अधिकारी। नोडल अधिकारी सेंथिल पांडियन सी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में  बैठक हुई आयोजित। समस्त अधिकारी विकास कार्यों, निर्माण कार्यों, वसूली, वादों समस्त कार्यों और योजनाओं  को करें समय से पूर्ण - नोडल अधिकारी। नोडल अधिकारी सेंथिल पांडियन सी की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में  विकास कार्यो से सम्बंधित निर्धारित विन्दुओं पर अधिकारियों की समीक्षा बैठक आहूत हुई। इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों को विकास कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने जनपद में चल रहे विकास कार्यों, निर्माण कार्यों, वसूली, वादों समस्त कार्यों और योजनाओं के बारे में मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल से जानकारी प्राप्त की और संबंधित अधिकारियों को विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश भी दिए। समीक्षा में नोडल अधिकारी द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे सभी योजनाओं में निर्धारित लक्ष्य के साथ त्वरित व गुणवत्तापूर्ण उपलब्धि अर्जित कर विकास कार्यों में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। उन्होंने लंबित शिकायतों के निस्तारण के संबंध में निर्देशित किया कि इनके त्वरित निस्तारण के साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि शिकायतकर्ता निस्तारण से पूरी तरह संतुष्ट है या नहीं। उन्होंने सभी अधिकारियों को आइ0जी0आर0एस0 पोर्टल पर पर शिकायतों को देखने तथा उनका तत्काल समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिक्षण अभियंता विधुत को यह भी निर्देश दिए कि जर्जर तारों व ट्रासफार्मरों की क्षमता के अनुसार ही कनेक्शन वितरीत किए जाए ताकि आए दिन फूंकने वाले ट्रांसफार्मरों को रोका जा सकें एवं वसूली की कार्रवाई अधिक से अधिक सुनिश्चित कराने के निर्देश भी दिए। नोडल अधिकारी ने विकास कार्यों की समीक्षा की और समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण में तेज गति लाएं साथ ही उन्होंने विद्युत, पेयजल अधिकारियों को विद्युत ,पेयजल की सुविधा बेहतर करने के निर्देश दिए। उन्होंने जनपद में आयुष्मान भारत योजना के तहत परिवारों को गोल्डन कार्ड दिए जाने के लक्ष्य के सापेक्ष गोल्डन कार्ड की स्थिति संतोषजनक नहीं पाए जाने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि भारत सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ अधिक से अधिक परिवारों को पहुंचाने के उद्देश्य से आवश्यक कार्रवाई कराना सुनिश्चित कराएं। उन्होंने परिवहन विभाग से आए ए0आर0टी0ओ0 विश्वजीत सिंह को निर्देश दिए कि सड़क सुरक्षा से संबंधित सभी आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित कराते हुए अवैध वाहनों एवं ट्रैफिक का उल्लंघन करने वालों पर अभियान चलाकर अर्थदंड लगाया जाए ताकि सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण रखा जा सके। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल, अपर जिलाधिकारी वि0 एवं रा0 यशवर्धन श्रीवास्तव, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी वीर सिंह सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी गण एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments