शिवपुर प्रधान ने गरीबों को बांटें 350 कम्बल

फ्यूचर लाइन टाईम्स, अखिलेश तिवारी संवाददाता प्रतापगढ़ ।

कोहड़ौर मकूनपुर।जरूरतमंद गरीब की सहायता करना एक पुनीत कार्य है।इस शीत लहर के समय में क्षेत्र के गरीबों को कम्बल वितरण कर प्रधान ने महादान किया है।चुनाव जीतने के 3 माह बाद ही कोरोना ने हम सभी के हाथ पांव बांध दिए।विधान सभा का चुनाव जीतने के बाद क्षेत्र में घूमकर जनता का आशीर्वाद ही प्राप्त कर रहा था।तभी कोरोना ने विकास कार्यों पर ताला लगा दिया।इस संकट की घड़ी में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ ने देश और प्रदेश की गरीब जनता को मुफ्त राशन दिया तथा परदेश में फंसे लोगों को उनके घर भेजने की व्यवस्था किया।मैं लोगों का आशीर्वाद ही प्राप्त करने के लिए सभी के पास पहुंच रहा हूँ।गलती इंसान से ही होती है गलती के ठेकेदार भी हमी सब हैं।कोरोना के चलते आज तक  विकास निधि का दर्शन नही हुआ है।लेकिन अब कोरोना की स्थिति सामान्य हो रही है।एक साल कार्यकाल बचा है इसमें भरपूर विकास कार्य कराने का वादा करता हूँ।विधायक से सांसद बने भाई संगम लाल ने क्षेत्र में काफी कार्य कराया है।हम दोनों भाई मिलकर क्षेत्र का विकास करने में कोई कोर कसर नहीं छोडेगें।संगम लाल ने चमरौड़ा नाले पर पुल बनवा कर मां चंडिका देवी का दर्शन क्षेत्र की जनता के लिए आसान किया।हम उस ऊबड़ खाबड़ सड़क का चौड़ीकरण कराने का काम करेंगें।मेरी सरकार ने सभी के घर पेय जल के लिए हैण्डपम्प देने के बजाय जल शक्ति विभाग बनाकर घर घर टोंटी से पेयजल मुहैया कराने की योजना बनाई है।उक्त बातें सदर विधान सभा विधायक राजकुमार पाल ने विकास खंड मंगरौरा की ग्राम सभा शिवपुर खुर्द प्रधान सुधा दूबे द्वारा बुधवार को आयोजित कम्बल वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कही। केवल दलित ही सहायता पाने का हकदार नहीं होता है।हर जाति का गरीब दलित की तरह होता है।उसे हर तरह से सहायता करना  पुण्य कार्य है।गरीबी बहुत ही कष्टदायक होती है।गरीब की सहायता करना हर समर्थवान को चाहिए।किसी को अपनी समस्या अपने नेता को बताने के लिए बिल्कुल संकोच नहीं करना चाहिए न किसी विचौलिये को माध्यम बनाना चाहिए।यह समझना चाहिए कि यह वही नेता है जो चुनाव के समय मेरे पास आकर वोट के लिए पैर पकड़कर गिड़गिड़ाये थे।इस लिए निडर होकर स्वयं नेता से अपनी मजबूरी और समस्या सुनानी चाहिए।ग्रामीण पत्रकार गांव और गली कूंचों की समस्याएं गरीबों की पीड़ा को आफिस में बैठे पत्रकारों तक पहुंचाता है।जो समाज के लिए  अधिक सम्मानित कार्य करता है।शासन और अधिकारियों तक उसी के परिश्रम से जुटाई गई गांव की समस्या पहुंचती है।उक्त बातें कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि विशिष्ट अतिथि के रूप संगम यूथ ब्रिगेड अध्यक्ष दिनेश कुमार गुप्ता ने कही।प्रधान पति विभाकर द्विवेदी ने संचलन किया।ग्राम सभा के जनता से जाने अंजाने में हुई भूल और गलती के लिए क्षमा मांगी।ग्राम सभा में की  5  वर्ष का प्रधान का वेतन सुरक्षित रखा है।उससे जरूरतमन्द लोगों को जहां हैंड पम्प की जरूरत है वहां लगवाने को कहा।इस मौक़े पर शिवपुर,पूरब पट्टी पूरे उदयराम गांव के गरीबों को विधायक और सांसद प्रतिनिधी के हाथों कंम्बल वितरण संम्पन्न हुआ।क्षेत्र के पत्रकारो और सम्मानित लोगों को अंगवस्त्र से संम्मानित किया गया।प्रभाकर द्विवेदी,उषाकर द्विवेदी,महेंद्र पांडेय,अनिल कुमार गुप्ता,भागीरथी पांडेय,जगदीश गुप्ता,श्रीकृष्ण यादव प्रधान पति परसूपुर,हंसराज तिवारी,जगदीश गुप्ता,राजेश दूबे मुख्यरूप से मैजूद रहेl

Post a Comment

0 Comments