Posts

Showing posts from August, 2020

प्रधानमंत्री मोदी के सपनों को ग्रहण लगा रही कार इंश्योरेंस bajaj Allianz कंपनी

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स  नोएडा/दादरी: माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जारी नव भारत निर्माण के लिए प्लास्टिक मनी, हाईटेक पॉलिसी एवं ऑनलाइन सिस्टम सुधार की पहल करते हुए अत्यधिक प्रयास किया गया लेकिन कुछ कंपनियों का रवैया अत्यधिक नकारा पन का है जिसका उदाहरण bajaj Allianz इंसुरेंस कंपनी है जिसको दिनांक 30 अगस्त 2020 को पॉलिसी संख्या OG 20 9910 18 01001 09412 ब्रेजा गाड़ी संख्या up16 बी वाई 3999 का इंश्योरेंस 9313452979 ऑनलाइन कर दिया गया। लेकिन तीन-चार दिन होने के बाद भी इंश्योरेंस पॉलिसी उपलब्ध नहीं कराई गई जिसका खामियाजा गाड़ी ओनर को भुगतना पड़ रहा है हम हाईटेक होकर भी अपने कार्यों में अधूरे नजर आते हैं। इतना ही नहीं इंश्योरेंस कंपनी से बार-बार संपर्क करने के बावजूद भी कोई संतोषजनक जवाब एवं कोई बड़ी कार्रवाई अब तक नींद नहीं की गई है इस दौरान गाड़ी ओनर अत्यधिक मानसिक पीड़ा का सामना करना पड़ रहा है आशंका है कहीं इंश्योरेंस के दिए गए पैसे डूब तो नहीं गए न दुर्भाग्य इंश्योरेंस कंपनी का अभी तक कोई उचित कार्रवाई नहीं की गई

चंद्रशेखर यूथ ब्रिगेड के पदाधिकारी ने ब्लड देकर बचाई गरीब महिला की जान।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स. अंकित गौतम धौलाना। चंद्रशेखर यूथ ब्रिगेड के नोएडा जिला अध्यक्ष अनिल गौतम ने बताया कि यूथ ब्रिगेड के जिला गौतमबुद्ध नगर के कार्यकारिणी सदस्य मनोज कुमार ने गांव घोड़ी बछेड़ा ग्रेटर नोएडा निवासी एक महिला की बीमारी के चलते नाजुक हालत थी जो ग्रेटर नोएडा के शारदा अस्पताल में भर्ती थी जैसे ही यूथ ब्रिगेड की टीम को पता चला तो तुरंत जाकर महिला में ब्लड की कमी होने के कारण तुरंत ब्लड ट्रांसफर किया। महिला की 24 घण्टे बाद ब्लड चढ़ने के बाद हालात में सुधार आ गया। जिससे बीमार महिला शारदा अस्पताल में अब सुरक्षित है। अनिल गौतम ने बताया कि भविष्य में अगर उनके मोबाइल नम्बर 9999802006 पर किसी का फोन आता है। किसी भी गरीब व्यक्ति को ब्लड की जरूरत पड़ेगी तो चंद्रशेखर यूथ ब्रिगेड गौतमबुद्ध नगर की पूरी टीम उनके साथ हमेसा खड़ी रहेगी।

धौलाना ब्राह्मण जाग्रति मंच शीध्र करेगी कमेटी गठित।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स.अंकित गौतम धौलाना :-विधानसभा में जल्द बनायें जायेंगे कमेटी के सेक्टर अध्यक्ष। ब्राह्मण जग्रर्ति मंच के अध्यक्ष पंडित अजय भारद्वाज ने एक प्रेस वार्ता कर बताया की घौलाना विधानसभा में समाज को समाजिक तौर पर संगठित किया जायेगा जिसमें ब्राह्मण और आदि ब्राह्मणों को एक साथ जोडने का कार्य किया जायेगा आज पंडित ओमकुमार शर्मा को मंच में उपाध्यक्ष बनाया और एडवोकेट संजीव गिरी को भी उपाध्यक्ष बनाया भारद्वाज ने बताया की समाज के होनहार लोगों को बहुत शीध्र छोटे छोटे कार्यक्रम करकें सम्मानित करने का कार्य किया जा रहा हैं शीध्र ही कुछ और व्यक्तियों को मंच सम्मानित करेंगे उनहोंने बताया की ब्राह्मण एक जाति नहीं विचारघारा हैं सभी को साथ लेकर चलने का कार्य समाज करता हैं।कमेटी में सम्मानित लोगों को दी जायेगी जिम्मेदारी। आयोजित मीटिंग कार्यक्रम में डा रवि शर्मा, प्रवेश शर्मा ,सुमित शर्मा ,संजय शर्मा ,विनोद शर्मा ,योगेश भारद्वाज आदि रहें।

पत्रकारों पर हो रहे आये दिन हमले, पत्रकारों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निर्णय ले सरकार : अफजाल चौधरी

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स.. अंकित गौतम         धौलाना। पत्रकारों पर आये दिन हो रहे हमलो के मामले में अब विपक्ष् भी सरकार पर निशान साधने लगा है। की भाजपा सरकार में पत्रकारों पर दिन रात हमले बढ़ने लगे है। जिससे चोथे स्तंभ की मर्यादा को ठेस पहुँच रही है।आपको बता दे कि तहसील धौलाना क्षेत्र के गांव देहरा निवासी समाजवादी पार्टी मजदूर सभा के पूर्व प्रदेश सचिव व समाजसेवी अफजाल चौधरी ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार में खुलेआम गुंडा राज कायम स्थापित हो रहा हैं दिन रात लूट, चोरी,बलत्कार, हत्या व पत्रकारों पर हमले हो रहे है। अब देश का चौथा स्तंभ भी खतरे में है। एक तरफ देश में कोरोना महामारी चरम पर है दूसरी तरफ सरकार के गुंडा राज से जनता त्रस्त हो गयी है। ऐसे में भाजपा सरकार को केंद्र व प्रदेश में बढ़ते अपराध को लेकर कड़ा रुख अपनाना चाहिए।सपा नेता अफजाल चौधरी ने बताया की जनपद गाजियाबाद में एक बार फिर K टीवी न्यूज़ चैनल के पत्रकार पर हुआ हैं। हमला के मुख्य कारण गांव की बदहाली को कवरेज करना था। उन्होंने बताया की k टीवी न्यूज चैनल के पत्रकार जयवीर मावी गांव लोनी टीला के शाहबाजपुर में रविव

प्रदेश सरकार बेरोजगारी व शिक्षित युवाओं के रोजगार पर भी रखे नजर, ना करे युवाओं की अनदेखी : आकिल पहलवान

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स. अंकित गौतम धौलाना। तहसील धौलाना के गांव देहरा में देहरा पब्लिक स्कूल में युवाओं के भविष्य को लेकर सोमवार को एक मीटिंग आयोजित हुई। जिसमे बेरोजगारी व युवाओं की अनदेखी को लेकर चर्चा की गयी। आयोजित मीटिंग के दौरान बोलते हुए देहरा समाजसेवी आकिल पहलवान ने प्रदेश सरकार से युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने की मांग की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में युवाओं की अनदेखी हो रही है। जिसके चलते बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है। भाजपा नेताओं ने चुनाव के दौरान युवाओं को रोजगार देने का वायदा किया था, लेकिन दो वर्ष बाद भी नेताओं ने अपना वायदा पूरा नहीं किया। इससे प्रदेश में बेरोजगार युवकों की संख्या बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि युवा देश की रीढ़ की हड्डी हैं। आज अधिकांश शिक्षित युवा बेरोजगार घूम रहे हैं। चयन करके भी नौकरी नही दी जा रही हैं। कुछ युवक ठोंकरे खाते-खाते रास्ते से भटक जाते हैं। इसलिए सरकार को इस दिशा में कार्य करना चाहिए। युवा नेता समीर राणा का कहना है कि चुनाव के दौरान युवाओं की वोट हथियाने के लिए लुभावने वायदे किए जाते हैं, लेकिन बाद में सभी वायदे भूल जाते हैं। इससे युवाओं में रो

हापुड़ में आईजी ने दौरा कर लाॅकडाउन का देखा हाल।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स. अंकित गौतम  लाॅकडाउन का सख्ती से पालन कराने का निर्देश। धौलाना/हापुड़। मेरठ रेंज आईजी प्रवीण कुमार ने रविवार के लाॅकडाउन का हाल देखा और अफसरों को सरकार के नियमों का सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया।आईजी ने शहर के बुलंदशहर रोड, दिल्ली गढ़ रोड, मेरठ रोड तथा कई क्षेत्रों का दौरा किया और कुछ हाॅटस्पाॅट क्षेत्र भी देखे। आईजी ने कहा कि कोरोना का संकट कम नहीं है। इसलिए पुलिस का सर्तकता कड़ी रखनी होगी। शनिवार व रविवार के लाॅकडाउन का सख्ती के साथ पालन कराएं। इस मौके पर उन्होंने ने एसपी संजीव सुमन और एएसपी सर्वेश कुमार मिश्र से जिले की कानून व्यवस्था की जानकारी की। इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर राजेश कुमार, कोतवाल सुबोध सक्सेना भी मौजूद रहे।    

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने अवैध मीट की दुकानों को बन्द करवाने की पुलिस से की मांग

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स  जनपद गाजियाबाद : बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने अवैध मीट की दुकानों को बन्द करवाने की पुलिस से मांग की थाना इंदिरापुरम क्षेत्र के वसुंधरा सेक्टर 2 मेवाड़ कॉलेज के सामने अवैध तरीके से मीट कार्टन चल रहा था जिसे देखते हुए बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने वहां पहुंचकर पुलिस को मौके पर सूचना दी और कार्यकर्ताओं का कहना यह था की हर वर्ष सावन के महीने में कांवड़ियों के लिए पंडाल का आयोजन किया जाता है यहां जिसको लेकर के कावड़ यात्री यहां पर विश्राम करते हैं और अपनी कावड़ जल को यहां रखते है हुए ऐसे पावन जगह पर मीट का अवैध तरीके से कार्टन एक बड़ा सवाल उठता है स्थानीय लोगों का कहना है कि इन लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए पहले भी इनके खिलाफ कार्रवाई होती रही है पर फिर भी यह लोग काटन की प्रक्रिया जारी है आज मौके पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस को सूचना देते हुए उन पर कठोर कार्रवाई करने करे 

गाँव को खुले में शौच मुक्त करने पर सम्मान व किट वितरण किया गया

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स..   डाबर द्वारा पोषित स्वंय सेवी संस्था संदेश द्वारा ग्राम सुखदेवपुर में शौचालय सफाई किट वितरण किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि संदेश संस्था के प्रबन्धक सीएसआर सुशील कुमार रहे ।सुशील कुमार ने उपस्थित महिला व पुरुषों को बताया कि गांधी जी ने रामराज का जो सपना देखा था कि कतार में खड़े अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ मिलना चाहिये। वह धीरे धीरे सभी के प्रयासों से सफल हो रहा है ।गांव के अंतिम परिवार तक शौचालय पहुचने का काम संदेश संस्था द्वारा किया गया है।प्रधानमंत्री जी के सपनों को साकार करने वाली स्वच्छ भारत मिशन योजना को साकार करते हुए संदेश संस्था द्वारा 700 से 7 कदम परियोजना के तहत धौलाना ब्लॉक में 28 गावों को खुले में शौच मुक्त किया जा चुका है। गांव सुखदेवपुर के हर 225 परिवारों को शौचालय सफाई किट का निःशुल्क वितरण किया जा रहा है।संदेश संस्था एवं डाबर के सहयोग से गाँव सुखदेवपुर में 106 व्यक्तिगत शौचालय का निर्माण करके गांव को खुले में शौच मुक्त किया गया है।संस्था के कार्यकर्ता सुमित कुमार ने बताया कि संस्था के प्रबन्धक सुशील कुमार के आदेश पर गांव का सर्वे करने के पश्चात लाभ

पूर्व राष्ट्रपति एवं भारत रत्न प्रणब मुखर्जी का निधन देश के लिए अपार क्षति है : स्वामी चक्रपाणि महाराज

Image
फ्यूचर लाइन टाइम  दिल्ली  : अखिल भारत हिंदू महासभा के  राष्ट्रीय अध्यक्ष  स्वामी चक्रपाणि पूर्व राष्ट्रपति भारत रतन प्रणब मुखर्जी स्मृतियों को संभालते हुए कहना है कि पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न प्रणव मुखर्जी का निधन देश का क्षति है अखिल भारत हिंदू महासभा एवं संत महासभा,भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करती हैं राष्ट्रपति के पद पर रहते हुए उन्होंने राष्ट्रहित के अनेकों कार्य किए जिसके लिए वे हमेशा आमजन के दिलों में राज करेंगे ऐसे महान व्यक्तित्व का जाना देश लिए बहुत बड़ी क्षति है ।   स्वामी चक्रपाणि महाराज संत महासभा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ श्री प्रणब मुखर्जी से मिलकर ज्ञापन देते हुए (फाइल फोटो)

2022 मे अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री देखना चाहती है उत्तर प्रदेश जनता : फकीरचंद नागर

Image
फ्यूचर लाइन टाइम    नोएडा  :समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष फकीर चंद नागर जिला मुरादाबाद में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश अखिलेश यादव के दिशा निर्देश पर जितेंद्र गुर्जर के आवास पर एवं सिरसा गांव में राजवीर गुर्जर के आवास पर पहुंचकर गुर्जर नेताओं की सूची बनाई और सपा सरकार में हुए विकास के कार्यों को विस्तार से बताया क्षेत्र में बीजेपी का विरोध देखने को मिल रहा है जैसे डीजल पेट्रोल के रेट बढ़ाना बिजली की दरें बढ़ाना बढ़ती महंगाई की मार से लोग परेशान हैं 2022 में जनता साइसिकल को वोट देकर जिताना चाहती है और अखिलेश को मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहती है

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण भेदभाव व अन्याय बन्द करे : दीपक कुमार भाटी

Image
 फ्यूचर लाइन टाईम्स  ग्रेटर नोएडा दीपक कुमार भाटी ने कहा कि  आज ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ऐसे कार्य कर रहा है जैसे अंग्रेजी हकूमत कार्य कर रही हो  आज के समाचार पत्रों से ज्ञात हुआ है कि  ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बड़ी बड़ी योजनाओं  के लिए जमीन उपलब्ध करा रही है  जमीन का क्षेत्रफल लगभग 5 एकड़ तक के भूखण्ड होंगे। एक तरफ तो प्राधिकरण के पास बड़े बड़े पूंजीपतियों व उधोगपतियों के लिए पर्याप्त जमीन है। लेकिन उस किसान के लिए जमीन नही है जिस किसान ने इस शहर के विकास के लिए जमीन दी और प्राधिकरण ने ओने पौने दामो में जमीन लेकर 6% व 10% के भूखण्ड देने का करार किसान से किया लेकिन किसान के लिए इनके पास जमीन नही है। और उद्योगपति के लिए जमीन है। मेरे गाँव साकीपुर व रसूलपुर की जमीन का अधिग्रहण वर्ष 2003 व 2005 में हुआ था लेकिन साकीपुर के किसानों को 6%के भूखण्ड आजतक नही मिल पाए है इन 17 सालों में न जाने कितने किसान भूखण्ड का सपना लेकर स्वर्ग सिधार गए है। देखते ही देखते बिल्डिंगें खड़ी हो गयी किसान के पक्ष में माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद ने 6 के बजाय10% भूखण्ड का आदेश पारित कर दिया क्योकि 1999 के समझौते व तत्

राजीव गांधी जिला स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन सितंबर मे होगा

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स नोएडा : कॉन्ग्रेस के वरिष्ठ नेता  दिनेश अवाना  सदस्य एआईसीसी  ने बताया कि राजीव गांधी ज़िला स्तरीय द्वितीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता दिनाक 13-14 सितंबर 2020 किसी भी एक दिन समय 3 से 7 बजे के बीच समय सीमा 30 मिनट की होगी। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का विषय भारत के सशक्तिकरण यात्रा से सम्बंधित सामान्य ज्ञान प्रशन 60 शीर्षक मैं युवा हूँ, मेरा भी एक सपना है।आयु सीमा उत्तर प्रदेश के ही 16 से 22 वर्ष तक के छात्र छात्राएं के लिए है विशेष यह प्रतियोगता ऑनलाइन होगी घर मे रहे सुरक्षित रहे फार्म भरते समय रेफरल कोड 15482 अवश्य भरे रजिस्ट्रेशन हेतु वेबसाइट www.yuvajosh.in रजिस्ट्रेशन वेबसाइड लिंक पाने के लिए मिस्ड कॉल करें 9090807010 ,पुरस्कार 1 पुरस्कार लैपटॉप 2 मोबाइल 3 टैबलेट सैकड़ो सांत्वना पुरस्कार एवं सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट भी दिए जाएंगे !

गाजियाबाद मे एक बार फिर हुआ K टीवी न्यूज़ चैनल के पत्रकार पर हमला, दी जान से मारने की धमकी

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स.. पंकज तोमर संवाददाता उत्तर प्रदेश :- जनपद गाजियाबाद में एक बार फिर K टीवी न्यूज़ चैनल के पत्रकार पर हुआ हमला गांव की बदहाली को कवरेज करने गए पत्रकार के साथ ग्राम प्रधान के बेटे ने मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। आपको बता दें K न्यूज़ चैनल के संवाददाता जयवीर मावी का आरोप है कि चैनल ने गांव की बदहाली को लेकर खबर कवरेज करने के लिए कहा था, जिसके बाद वो खबर कवरेज करने के लिए लोनी टीला शाहबाजपुर गांव पहुंचा, उसी दौरान वहां पर ग्राम प्रधान के बेटे के साथ उसके कुछ साथी पहुंचे और पत्रकार जयवीर मावी के साथ मारपीट करने लगे और जान से मारने की धमकी दे डाली आपको बता दे कि इससे पहले भी खुद ग्राम प्रधान पत्रकार जयवीर मावी को फोन पर धमकी दे चुका है। अब पत्रकार ने अपनी जान का खतरा बताते हुए प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है। वहीं इस तरह की लगातार घटनाएं सामने आने पर सवाल उठना लाजिमी हैं कि अभी कुछ दिन पहले ही पत्रकार विक्रम जोशी की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी प्रशासन पत्रकारों की सुरक्षा के लिए बदमाशों पर सख्त कार्रवाई क्यों नहीं करता हैं या फिर ऐसे ही एक के बाद एक पत्रकारों

डाॅ आखिल खान ने पौधे रोपकर बेटे का मनाया जन्मदिन।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स. अंकित गौतम संवाददाता 1. समाजसेवी मास्टर वकील चौधरी ने कार्यक्रम में पहुंच दी बधाई धौलाना। कोरोना योध्दा डाॅ आखिल खान देहरा निवासी ने अपने बेटे अविश चौधरी का जन्मदिन पौधे रोपण कर मनाया। जिससे क्षेत्र में एक अलग संदेश दिया। आपको बता दें कि डाॅ आखिल खान पिलखुवा के एक निति हास्पिटल में कोरोना योध्दा के रूप में मरिजों को इलाज करने में लगे है। शुक्रवार को डाॅ आखिल खान ने अपने बेटे का सोशल डिस्टेंस अपनाते हुए। क्षेत्र के गणमान्य लोगो की उपस्तिथि में अविश चौधरी का धुमधाम से जन्मदिन मनाया। डाॅ आखिल खान देहरा निवासी ने कहा कि उन्होनें लोगो को संदेश देते हुए पौधे लगाने की बात की। उन्होनेें बताया कि देहरा के इकराम पब्लिक स्कुल में पौधे रोपण कर शाम को अपने पुत्र अविश चौधरी का जन्मदिन धुमधाम से मनाया। जन्मदिन पर 11 पौधे रोपे गये व इस मौके पर उपस्तिथि समाजसेवी मास्टर वकील चैधरी, खालीद चैधरी, मुक्करम अली, मारूफ चैधरी, खालीद चौधरी, इकराम प्रधान, ने पौधरोपण के साथ ही पौधों की सुरक्षा का संकल्प लिया।

राजपूत समाज एकता के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल राजपूत का युवाओं ने धूम धाम से मनाया 22 वां जन्मदिन

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स. अंकित गौतम संवाददाता.धौलाना। राजपूत समाज एकता संगठन साठा चौरासी धौलाना हापुड़ उत्तर प्रदेश के सदस्यों ने संगठन के राष्ट्रीय अध्य्क्ष राहुल राजपूत का 22 वां जन्मदिन धूम धाम से मनाया। जन्मदिवस के मौके पर राजपूत समाज एकता संगठन द्वारा रविवार को युवा मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में धौलाना क्षेत्र के युवाओं ने उमड़ राहुल राजपूत को जन्मदिन की हार्दिक बधाई दी। संगठन के अध्यक्ष राहुल राजपूत निवासी करनपुर जट्ट ने अपने जन्मदिन के मौके पर समाज के युवाओं को एकता व मजबूती के साथ रहने की सलाह दी। व बधाई देने वालों का तहदिल से आभार व्यक्त किया।राहुल राजपूत के जन्मदिन समारोह में पहुँचे समाजसेवी संजू ठाकुर ने कहा कि राजपूत समाज एकता संगठन साठा चौरासी क्षेत्र में सामाजिक व धार्मिक कार्याे में बढ़चढकर हिस्सा ले रहा है और समाज को एक दिशा देने का काम कर रहा है। उन्होंने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि सभी युवाओं को एकता व भाई चारे के साथ मिलजुल कर रहना है। व समाज की उन्निति के लिए आगे बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले। जन्मदिन के शुभ अवसर पर राहुल राजपूत ने कहा कि सभी युवा एकता भाईचारे के सा

  प्यावली गांव में जैविक कृषि केंद्र का उदघाटन हुआ। 

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स.. . गौतम बुध नगर :-भारत सरकार के मिशन " जहर मुक्त हिंदुस्तान, खुशहाल भूमि, खुशहाल किसान" के अनुरूप कार्य कर रही जैविक कृषि संस्थान "बायोवेल ऑर्गेनिक" प्रदेश भर में जैविक कृषि केंद्र स्थापित कर रही है, जोकि दिनांक 30 अगस्त 2020 को ग्राम पंचायत प्यावली, एनटीपीसी, दादरी में जैविक कृषि केंद्र का उदघाटन हुआ। मुख्य अतिथि बायोवेल संस्थान के अधिकारी बलजीत सिंह सिसौदिया, नरेश चौहान, सचिन सिसौदिया, एड० विमलेश रावल, महेंद्र सिंह रावल, कान्ति पाल, देवेंद्र खारी, केंद्र संचालक महेंद्र नगर व ग्रामीण मौजूद रहे।

 नोएडा में घर मकानों व पार्क को किया सैनिटाइज, और जरूरतमंदों में मास्क व सेनीटाइजर का किया वितरण-"गंगेश्वर दत्त शर्मा"

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स..  गौतम बुध नगर:-नोएडा कोरोना महामारी में जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत दीदी की रसोई संस्था की टीम जिसमें सामाजिक कार्यकर्ता रितु सिन्हा, गंगेश्वर दत्त शर्मा, भारती नेगी, सरिता चंद्र, बबीता, विनिता  आदि ने सेक्टर 70 नोएडा आरडब्ल्यूए अध्यक्ष जंटर सिंह, व उनके सहयोगी साधु राम गुप्ता, संगीता चौधरी, राजकुमारी, सीमा, चंचल, बब्बन, मानसिंह आदि के सहयोग से सेक्टर 70 नोएडा में जरूरतमंदों के बीच फेस मास्क, सैनिटाइजर, का वितरण किया और सेक्टर के मकानों व बड़ा पार्क में लगे ओपन जिम को दवा छिड़ककर सेनेटाइज किया गया।उपरोक्त कार्य के लिए सेक्टर वासियों ने काफी प्रशंसा किया और पूरी टीम को धन्यवाद अदा किया।

प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण करना हमारा नैतिक कर्तव्य:

Image
  फ्यूचर लाइन टाईम्स..  गौतम बुध नगर :-ग्रेटर नोएडा के विश्नोली गांव में उम्मीद,सेफ,एवं महिला उन्नति, संस्थाओं ने सामूहिक रूप से जल पंचायत के द्वारा क्षेत्र मैं घटते भूमि जल स्तर के प्रति लोगों को जागरूक करने का अभियान चलाया जा रहा है उम्मीद संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र प्रधान तथा महासचिव जागेश कुमार ने कहां की लगातार भूजल का स्तर गिरना क्षेत्र तथा आम जन के लिए चिंता का विषय है क्षेत्र में गिरते भूजल स्तर के कारण किसानों के सामने फसलों के लिए पानी की समस्या धीरे-धीरे पांव पसार रही है हमें अधिक से अधिक पानी बचाने के तरीकों पर विचार करना होगा तथा पानी की बर्बादी को रोकना होगा उम्मीद संस्था के संस्थापक एवं संयोजक डॉक्टर देवेंद्र नागर तथा सेफ संस्था के अध्यक्ष विक्रांत तोगड तथा किसान यूनियन अंबावता के तहसील अध्यक्ष राजकुमार रूपबास ने बताया कि भूजल स्तर गिरने का मुख्य कारण तेजी से बढ़ती जनसंख्या,बढ़ता औद्योगिकरण, फैलते शहरीकरण के अलावा ग्लोबल वार्मिंग से उत्पन्न जलवायु परिवर्तन भी इसके लिए जिम्मेदार है, प्राकृतिक जंगलों के स्थान पर कंक्रीट के जंगल खड़े हो रहे हैं जंगलों के काटने से ध

उम्मीद एक सामाजिक संस्था के सर्वसम्मति से राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए महेंद्र सिंह नागर

Image
 फ्यूचर लाइन टाईम्स...  गौतमबुद्धनगर:- नोएडा के बिशनौली गांव में उम्मीद,सेफ,एवं महिला उन्नति, संस्थाओं ने सामूहिक रूप से जल पंचायत के द्वारा क्षेत्र मैं घटते भूमि जल स्तर के प्रति लोगों को जागरूक करने का अभियान चलाया जा रहा है उम्मीद संस्था के नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र प्रधान तथा महासचिव जागेश कुमार ने कहां की लगातार भूजल का स्तर गिरना क्षेत्र तथा आम जन के लिए चिंता का विषय है क्षेत्र में गिरते भूजल स्तर के कारण किसानों के सामने फसलों के लिए पानी की समस्या धीरे-धीरे पांव पसार रही है हमें अधिक से अधिक पानी बचाने के तरीकों पर विचार करना होगा तथा पानी की बर्बादी को रोकना होगा उम्मीद संस्था के संस्थापक एवं संयोजक डॉक्टर देवेंद्र नागर तथा सेफ संस्था के अध्यक्ष विक्रांत तोगड बताया कि भूजल स्तर गिरने का मुख्य कारण तेजी से बढ़ती जनसंख्या,बढ़ता औद्योगिकरण, फैलते शहरीकरण के अलावा ग्लोबल वार्मिंग से उत्पन्न जलवायु परिवर्तन भी इसके लिए जिम्मेदार है, प्राकृतिक जंगलों के स्थान पर कंक्रीट के जंगल खड़े हो रहे हैं जंगलों के काटने से धरती के अंदर पर्याप्त मात्रा में वर्षा जल नहीं पहुंच पा रहा

सिचाई विभाग कर रही है किसी बड़े हादसे का इंतजार

Image
 फ्यूचर लाइन टाईम्स गाजियाबाद  : थाना इंदिरापुरम क्षेत्र के हिंडन बैराज मैं सिंचाई विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है किस तरीके से सेल्फी पॉइंट लोगों ने बना रखा है हाय आयदिन यहां पर हादसे होते रहते हैं जबकि बैराज के चारों तरफ सीसीटीवी कैमरा मौजूद है सिंचाई विभाग के छोटा सा कार्यालय हिंडन बैराज पर बना हुआ है जिसमें की किसी भी कर्मचारी का ना होना एक बड़ी लापरवाही को चुनौती देता है हादसे के समय सिंचाई विभाग के कर्मचारी अपना पल्ला झाड़ लेते हैं*

फकीर चंद नागर पूर्व जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी पहुंचे बरेली

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स   फकीर चंद नागर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी बरेली पहुंचे ।  गौतम बुध नगर / बरेली : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव के दिशा निर्देश पर जिला बरेली के पूरन सिंह गुर्जर के गांव खुदाई नागर व वीरपाल गुर्जर के गांव बलाई मैं पहुंच कर गुर्जर नेताओं की सूची बनाई और सपा सरकार में हुए विकास के कार्यों के बारे में लोगों को विस्तार से समझाया वहां पर लोगों ने भाजपा की सरकार से नाराजगी जाहिर की और 22 में बाइसिकल को जिताने का संकल्प लिया और माननीय अखिलेश यादव को दोबारा मुख्यमंत्री बनाने का क्षेत्रवासियों ने आश्वासन दिया।

शिक्षा सत्र 2020- 21 के अंतर्गत ऑनलाइन बायोलॉजी की कक्षा निशुल्क चालू

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स    दादरी : अपना जनहित समिति संयोजक अभिषेक मित्र एडवोकेट ने बताया कि विश्वव्यापी महामारी कोरोना की वजह से बच्चे अपनी शिक्षा सही प्रकार से नहीं प्राप्त कर पा रहे हैं और इस महामारी का सही होने की संभावनाएं अभी दूर-दूर तक दिखाई नहीं दे रही हैं जिसकी वजह से सी बी एस सी 11वीं और 12वीं के बच्चों की शिक्षा पर असर पड़ रहा है, इसी को देखते हुए आकाश इंस्टीट्यूट के प्रोफेसर रजनीश के द्वारा शिक्षा सत्र 2020- 21 के अंतर्गत ऑनलाइन बायोलॉजी की कक्षाओं का निशुल्क चालू कर रही है छात्र छात्राओं को रजनीश से बायोलॉजी की पढ़ाई करना चाहते हैं वह हमें निम्नलिखित नंबर पर व्हाट्सएप के माध्यम से अपनी जानकारी प्रदान कर सकते हैं हमारा प्रयास होगा की प्रोफेसर रजनीश के साथ हम आपको online बायोलॉजी विषय के शिक्षा प्रदान करा पाने में सक्षम हो सकें। आगे भी प्रयास करेंगे कि जिस प्रकार हम गणित, बायोलॉजी की शिक्षा देने का प्रयास रहे हैं। उसी प्रकार रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान ,अंग्रेजी, एकाउंट, आदि विषयों की भी शिक्षा ऑनलाइन जल्द से जल्द आप लोगों के बीच अच्छे प्रशिक्षित प्रोफ़ेसर के द्वारा इस सत्र में

भाजपा नेता राजसिंह तोमर ने दी नवनियुक्त प.उ.प्र अध्यक्ष मोहित बेनीवाल को बधाई गाजियाबाद

Image
फ्यूचर लाईन टाईम्स  गाजियाबाद। भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के सभी छः क्षेत्रों के क्षेत्रीय अध्यक्षों की सूची आज प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के द्वारा की गई थी जिसमे पश्चिमी उत्तर प्रदेश की कमान अध्यक्ष के रूप में मोहित बेनीवाल को सौंपी गई है। नवनियुक्त अध्यक्ष मोहित बेनीवाल से भाजपा के वरिष्ठ नेता राजसिंह तोमर ने मिलकर बधाई व शुभकामनाए दी। इस अवसर पर भाजपा नेता राजसिंह तोमर ने कहा कि श्री बेनीवाल जी बेहद ही मेहनती कार्यकर्ता है और निष्पक्ष भाजपा परिवार के कार्य करते है आज पार्टी के उच्च नेतृत्व ने बेनीवाल जी भरोशा जता कर बहुत ही सही निर्णीय लिया है और युवाओ में एक उत्साह बना हुआ है और एक ख़ुशी की लहर सी दौड़ गई है।

शातिर वाहन चोर को थाना एक्सप्रेसवे पुलिस ने किया गिरफ्तार

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स नोएडा।अपराध पर निरंतर अंकुश लगाने वाली नोएडा पुलिस को उस वक्त एक नई सफलता मिली जब थाना एक्सप्रेसवे पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया।जिसके खिलाफ विभन्न थानों में कई मामले दर्ज है।आपको बता दे कि पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के निर्देश पर जिले में वांछित अपराधियों के खिलाफ निरंतर कारवाई हो रही है।इसी क्रम में थाना प्रभारी एक्सप्रेसवे के नेतृत्व में उ.नि. अंकुर चौधरी ने दिनांक 27.08.2020 को एक शातिर वाहन चोर को थाना क्षेत्र के ग्राम रायपुर पुस्ता से गिरफ्तार किया।पकड़े गये अभियुक्त की पहचान उमेश पुत्र रामभजन निवासी ग्राम मडकावली थाना गुन्नौर, जिला सम्भल (उ0प्र) के रुप में हुयी।जिसके कब्जे से एक वैगनार कार बरामद हुयी जो थाना बिसरख के मु0अ0सं0 70/20 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित है।अभियुक्त के खिलाफ थाना में मु0अ0सं0 49/20 धारा 414/420/467/468/471 के तहत अभियोग पंजीकृत हुआ था।जिसमें वह काफी समय से वांछित चल रहा था।पुछताछ में पता चला कि अभियुक्त शातिर किस्म का वाहन चोर है जो पहले भी कई बार जेल जा चुका है।बताते चले कि उ.नि.अंकुर चौधरी पहले भी अपनी सूझबूझ से कई अपराधियों को

निजी शिक्षण संस्थानों द्वारा अभिभावकों का किया जा रहा है शोषण : गगन वत्स

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स  दादरी  :  शिक्षा के निजी संस्थानों द्वारा अभिभावकों का किया जा रहा शोषण जिसमें बालाजी एंक्लेव निवासी अभिभावक गगन वत्स निजी शिक्षण संस्थानों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मैंने प्रधानमंत्री, उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर शिकायत की है कि दादरी के निजी शैक्षिक संस्थान सेंट हुड कॉन्वेंट स्कूल आम का रोड दादरी गौतम बुद्ध नगर उत्तर प्रदेश संबंधित सीबीएसई न्यू दिल्ली द्वारा शिक्षा के नाम पर ठगाई का काम किया जा रहा है। और कहां की प्रधानमंत्री की अपील की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की धज्जियां किस प्रकार उड़ाई जा रही है । मेरी बेटी जिसका नाम सिद्धि शर्मा उम्र 6 वर्ष यूकेजी में उक्त संस्थान की छात्रा है । मेरी पुत्री सिद्धि शर्मा की करीब 3 महीने पहले संस्थान द्वारा दबाव डालकर पुस्तके खरीद वाई गई जो करीब 8000 कीमत की थी जबकि उस वक्त स्कूल बंद थे ।बुक सेंटर से खरीदी गई किताबों पर कोई मूल्य निर्धारित नहीं था । केवल उक्त संस्थान का नाम छपा हुआ है जानकारी में आया कि संस्थान द्वारा निर्धारित बुक सेंटर से कमीशन बनता है। जबकि स्कूल के करीब 5 माह से बंद है संस्थान

गाँव को खुले में शौच मुक्त करने पर सम्मान समारोह व किट वितरण कार्यक्रम

Image
 फ्यूचर लाइन टाईम्स..  गौतम बुध नगर :-डाबर की सहयोगी संदेश संस्था द्वारा ग्राम सीदीपुर, विकास खण्ड दादरी, जिला गौतमबुद्धनगर उ0प्र0 में शौचालय सफाई किट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि संदेश संस्था के प्रबन्धक सी0एस0आर0 सुशील कुमार, संस्था के सहायक प्रबन्धक आर0पी0सिंह, परियोजना पर्यवेक्षक शरत चन्द्र ओझा एवम् सुमित कुमार उपस्थित थे। डाबर इंडिया लिमिटेड के 700 से 07 कदम परियोजना के अंतर्गत आर्थिक सहयोग एवं संदेश संस्था के अथक प्रयास से ग्राम पंचायत सीदीपुर में 71 शौचालय बनवाने में आर्थिक मदद देकर गांव को खुले में शौच मुक्त गांव घोषित किया गया। कार्यक्रम के दौरान 250 परिवारों को स्वच्छता किट प्रदान किये गये। इस कार्यक्रम में कार्यक्रम अध्यक्ष सी0पी0 सिंह, ग्राम प्रधान पति जगपाल सिंह, ग्राम पंचायत अधिकारी बिनोद गोयल उपस्थित थे। प्रबन्धक सुशील कुमार ने उपस्थित महिला व पुरुषों को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों को साकार करने वाली स्वच्छ भारत मिशन योजना को साकार करते हुए संदेश संस्था द्वारा 700 से 7 कदम परियोजना के तहत दादरी ब्लॉक में 04 गावों को खुले में शौच म

हिन्दू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्य्क्ष पिंकी चौधरी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स..   गाजियाबाद :-हिन्दू रक्षा दल के हिन्दू हृदय सम्राट युवा दिलो की धड़कन राष्ट्रीय अध्य्क्ष भूपेंद्र हिन्दू पिंकी भैया  का जन्मदिन हिन्दू रक्षा दल के युवा विभाग अध्य्क्ष सुजल सक्सेना अपनी टीम के साथ पूरी धूमधाम से बनाया और पिंकी चौधरी की लम्बी उम्र के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी इसी मोके पर सभी कार्येकर्ताओ में बहुत जोश और  खुशी के साथ सभी कार्येकर्ताओ ने अपने राष्ट्रीय अध्य्क्ष को जन्मदिन की बधाई दी जिसमे इस मोके पर सुजल सक्सेना , मुकुल , रितेश , प्रिंस , दीपक , अमित , राहुल , आशुतोष और अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे !!

नो स्कूल नो फीस का सुभाष पार्टी ने किया समर्थन

Image
प्रैस फ्यूचर लाइन टाईम्स   गाजियाबाद : सुभास पार्टी का आल स्कूल पेरंट्स एसोसिएशन द्वारा चलायी जा रही नो स्कूल नो फीस को समर्थन। दिनांक 27 अगस्त 2020, दिन बृहस्पतिवार,  सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी सुभास पार्टी के प्रभारी मुरादनगर मनोज कुमार शर्मा ‘होदिया’ के नेतृत्व में एसोसिएशन के द्वारा चलायी जा रही मुहिम को अपना समर्थन देते हुए कहा कि एसोसिएशन द्वारा नो स्कूल नो फीस के अन्तर्गत चलायी जा रही मुहिम में जिसमें बच्चों की करोना महामारी के दौरान आन लाइन पढ़ाई, फीस न जमा होने के कारण आन लाइन कक्षा में शामिल न होने देना दुर्भाग्य पूर्ण है। सुभास पार्टी के संस्थापक सतेन्द्र यादव ने कहा आज कोरोना काल जैसी विश्वव्यापी महामारी ने देश की अर्थव्यवस्था को कमजोर कर दिया है जिससे करोड़ों की संख्या में लोग बेरोजगार हो चुके है जो आज बच्चों की स्कूल फीस जमा न करने की स्थिति में नहीं है। सुभास पार्टी जिसमें एसोसिएशन स्कूल के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु जिला शुल्क नियामक समिति मीटिंग की मांग का समर्थन के साथ-साथ सुभाष पार्टी एसोसिएशन द्वारा चलायी जा रही नो स्कूल नो फीस मुहिम में एसोसिएशन के साथ है व सुभा

कठेहरा के तालाब व शमशान की बदहाल स्थिति को सही कराने के सम्बंध में लिखा पत्र

Image
फ्यूचर लाईन टाईम्स दादरी  : मुख्यविकाश अधिकारी, गौतम बुद्ध नगर  -गाँव -कठेहरा के तालाब व शमशान की बदहाल स्थिति,को सही कराने के सम्बंध में लिखा पत्र  । ग्राम-कठेहरा में तालाब कि साफ़ सफ़ाई बहुत हि ख़राब स्थिति हो रही है तालाब के चारों तरफ़ झंडियाँ उगी पड़ीं हुईं है गंदगी के अंबार लगे पड़ें है लगभग 20-25वर्षों से तालाब कि साफ़ सफ़ाई नहीं हुई है बरसात के मोसम में पानी ऊपर तक भर जाता है आस-पास के रास्तों पर भी गंदा पानी भर जाता है वही परेशानी शमशान घाट कि बनी हुई है शमशान के रास्ते भी टूटे पड़ें है चारों तरफ़ झाड़ियाँ उगी हुई है साफ़ सफ़ाई भी नहीं हुई काफ़ी वर्षों से ग्रामपंचायत का भी ध्यान नहीं है और दूसरी ओर आपके लापरवाह विभाग के अधिकारियों दुआरा सही ढंग से कार्य नहीं हो रहा अनदेखी के कारण सभी ग्रामवासियों में आक्रोश है रास्ते में निकलने में बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है जब अंतिम संस्कार के लिए जाते है रहा है कई बार तहसील दिवस पर भी शिकायत कर चुके है ग्रामवासी पर समस्या का हल नहीं निकलता और फिर आयें दिन साँप कीड़े-मकोड़े निकलते रहते है दुर्घटना होने का डर बना रहता है तालाब व शमशान

पत्रकारों की सुरक्षा की गारंटी ले सरकार: अनिल रायॅल

Image
फ्यूचर लाईन टाईम्स  मुजफ्फरनगर  :  मीडिया सैन्टर के पदाधिकारियों ने डीएम को सौंपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन  मुजफ्फरनगर। प्रदेश भर में पत्रकारो पर हो रहे हमलों व अभी हाल ही में बलिया के पत्रकार रतन सिंह व गाजियाबाद में भी एक पत्रकार की हत्या के विरोध में आज मीडिया सैन्टर के बैनर तले पत्रकारो का एक प्रतिनिधि मण्डल अध्यक्ष अनिल रॉयल के नेतृत्व मेें जिलाधिकारी से मिला तथा मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन उन्हे सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि प्रदेश में पत्रकारो पर लगातार हो रहे हमलो व गत दिनो पत्रकार की निर्मम हत्या से प्रदेश ही नही देश भर के पत्रकारो मे रोष व्याप्त है। मीडियाकर्मी अपनी सुरक्षा के प्रति बेहद चिन्तित है। बलिया में हाल ही में एक पत्रकार को गोली का शिकार बनाया गया है  जबकि इससे पहले गाजियाबाद में सरेआम कुछ हत्यारों ने पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पत्रकारों पर हो रहे लगातार हमलों से पत्रकारों पर असुरक्षा के बादल मंडराने लगे हैं। ऐसे हालातो में पुलिस प्रशासन द्वारा पत्रकारों के प्रति जो बर्ताव किया जाता है वह भी निश्चित ही चिंता को बढ़ाता है। मीडिया सैन्टर मुजफ्फरनगर

मनमानी फीस वसूली को लेकर अभिभावकों का प्रदर्शन

Image
 फ्यूचर लाइन टाईम्स  नोएडा।जेएसएस स्कूल के द्वारा कई महीनों से स्कूल द्वारा फीस में छूट पर कोई कार्यवाही नही हो रही थी तो मजबूरन अभिभावकों द्वारा स्कूल के सामने मनमानी फीस वसूली को लेकर प्रदर्शन किया और विद्यालय प्रशासन से 50 प्रतिशत कटौती की मांग की और प्रिन्सिपल को उक्त संबंध मे एक ज्ञापन सौपा।प्रिंसिपल ने आश्वासन दिया कि वो मैनजमेंट से उक्त संदर्भ मे वार्ता कर अभिभावकों को कुछ राहत की उम्मीद रखी।जे एस एस पब्लिक स्कूल के अभिभावकों ने आल गौतमबुद्धनगर पैरंट्स एसोसिएशन (ए जी पी ए) के पदाधिकारियों को प्रर्दशन के समर्थन के लिए आमंत्रित किया गया। ए जी पी ए के मनोज कटारिया ने कहा कि स्कूल आनलाइन कक्षाओं के नाम पर शिक्षा का व्यापार चला रहे हैं। अभिभावकों के पास शुल्क देने के लिए पैसे नहीं और स्कूल उन्हे लिखित में "फीस कब तक देगें" मांग रहा है।अभिभावक हैरान व परेशान है कि उनको अभी अपनी वित्तीय स्थिति खुद साफ नही है तो वो स्कूल को क्या उत्तर दे। मनीष गुप्ता, दीपक श्रीवास्तव, सुशील, अखिलेश सिंह, कपिल शर्मा, मनीष सिंह, विजय श्रीवास्तव, अमित आदि दर्जनो अभिभावकों  प्रर्दशन में भाग लिया।

शासकीय अधिवक्ता को जनहित मुद्दे की शिकायत करना पड़ा महंगा, जिलाधिकारी ने रोका शासकीय नवीनीकरण!

Image
फ्यूचर लाइन टाइम्स नोएडा : श्याम सिंह चौधरी एडवोकेट सदस्य बार एसोसिएशन गौतम बुध नगर ने बताया कि दिनांक 25-04-2019 को गाँव मंगरौली, याकूतपुर, गुलवाली में सक्रिय भूमाफियाओ के विरुद्ध अवैध खनन, डूब क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग, सरकारी संपत्ति के संबंध में दी थी। उपरोक्त शिकायत की जाँच जिलाधिकारी को पत्रांक संख्या 503/एस टी-डी एम/2019 , दिनांक 25-04-2019 को अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) दीवाकर सिंह को दी गई थी तथा इसमे तत्कालिक लेखपाल व तहसीलदार को भी भूमाफियाओ के साथ संलिप्त बताया गया था। अपनी जाँच के दौरान अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) ने 2015 से डूब क्षेत्र में केवल एक गाँव की लगभग 3000 अवैध आवासीय बैनामे की सूची उप निबंधक सदर से मंगाई गई जो भूमाफियाओ द्वारा की गई थी एवं उन्ही फर्जी बैनामे का दाखिल खारिज तहसीलदार व लेखपाल द्वारा फर्जी तरीके से कर दिया था। जिसकी सूची मैंने RTI द्वारा अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) से प्राप्त कर ली थी, परन्तु इन सभी साक्ष्यों के प्राप्त होने के बावजूद भी अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा दोषियों के विरुद्ध किसी प्रकार की कार्यवाही नही की गई। नामित भूमाफियाओ के विरुद्ध जनपद के व

विद्यालय द्वारा ली जा रही फीस का क्या औचित्य है ? सुभाष चौधरी

Image
फ्यूचर लाइन टाइम्स नोएडा : भारतीय किसान यूनियन राजनीतिक संगठन एनसीआर के अध्यक्ष सुभाष चौधरी ने विद्यालयों द्वारा ली जा रही फीस के संबंध में रोष जताते हुए कहा कि केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार को इस ओर ध्यान देना होगा और कोई विशेष निर्णय लेते हुए आमजन को आम जन को विद्यालय की फीस से छुटकारा दिलाया जाए और कहा कि छात्रों से फीस लेकर भी अध्यापकों को नही दी जा रहीं सैलरी अध्यापकों की नौकरी गईं पर छात्रों से भी फीस बसूली गयी आखिर किस नियम के तहत बन्द स्कूलों में भी छात्रों से फीस बसूली गयी जब फीस ली गयी तो अध्यापकों को पूर्ण सैलरी क्यो नही मिली सुभाष चौधरी एनसीआर अध्यक्ष भाकियू (अराजनैतिक)

शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने चेतन चौहान का चित्र लगाकर , दी श्रद्धांजली ।

Image
 फ्यूचर लाइन टाईम्स दादरी  : गौतम बुध नगर जिले के कस्बा दादरी शहर में शिव सेना के जिला महामंत्री विनय पंडित के नेतृत्व मे दिनांक 26 अगस्त 2020 दिन बुद्धवार को सांय 7 बजे चेतन चौहान का चित्र लगाकर कैन्डिल मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजली देते हुऐ  गौतम बुध नगर के शिव सैनिकों ने चेतन चौहान की आकस्मिक मृत्यू की सीबीआई जाँच की माँग की । मौके पर युवा शिवसेना जिला महासचिव दीपक राजपूत शिवसेना आईटी सेल जिला सह प्रभारी अरुण सिंह बघेल , दादरी देहात मंडल अध्यक्ष कपिल सेन , मंडल उपाध्यक्ष रवि कुमार, महासचिव रिंकू भाटी पूर्व दादरी नगर महासचिव कपिल कोरी प्रदीप शर्मा एडवोके वरिष्ठ साथी युवा नेता अभिषेक उपाध्याय आदि शिवसैनिक बंधु उपस्थित रहै।

कस्बा इंचार्ज अनुज कुमार का दादरी नगर वासियों ने मनाया जन्मदिन

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स  दादरी  : गौतम बुद्ध नगर जिले के कस्बा दादरी शहर के चहेते कस्बा इंचार्ज अनुज कुमार का भगत ट्रेडर्स पर जन्मदिन दादरी नगर के सम्मानित निवासी गणों ने धूमधाम के साथ मनाया  । सामाजिक कार्यकर्ता एच के शर्मा ने कस्बा इंचार्ज अनुज कुमार को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अनुज कुमार एवं उनकी टीम के द्वारा शहर में किए जा रहे कार्य की जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है। शुरुआती समय में बहुत तेजी से बढ़े कोरोना काल मे लोक डाउन के समय अत्यधिक सतर्कता के साथ दिन-रात कार्य किया। जिस कारण से दादरी में कोरोना संक्रमित की संख्या बहुत कम है इस वजह से दादरी कस्बा इंचार्ज अनुज कुमार वे उनकी पूरी टीम सम्मान के पात्र हैं। मौके पर सोनू भगत एच के शर्मा ,हरिओम दरोगा ,गंगा शरण,मनोज वर्मा,लोकेश शर्मा, मनीराम,ईश्वर वर्मा, अमित शर्मा उर्फ बाबा ,प्रदीप शर्मा एडवोकेट, पुलिस प्रशासन साथी उपस्थित रहे ।

राष्ट्रीय राज्य मार्ग 91 मैं सड़क गड्ढे में है गड्ढे सड़क में है अनुमान लगाना मुश्किल : फ्यूचर लाइन टाईम्स

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स  दादरी : देश के किसी भी राष्ट्रीय राजमार्ग पर टोल वसूलने से पहले राष्ट्रीय राजमार्ग की मरम्मत मूलभूत सुविधाएं एवं जन सुविधाएं देने का प्रावधान है लेकिन राष्ट्रीय राजमार्ग 91 लाल कुआं से सिकंदराबाद तक का हिस्सा  पूरी तरह एक अव्यवस्थित राष्ट्रीय राजमार्ग कह सकते हैं ।क्योंकि गाजियाबाद से आरंभ हो रहा है राष्ट्रीय राजमार्ग 91 अव्यवस्थाओं का आलम पूरी तरह देख सकते हो लाल कुआं पर जबरदस्त जाम से जूझते हुए हैं आमजन को मिंटो का सफर घंटों में तय करना पड़ता है वही थोड़े से आगे बढ़े छपरोला पर अव्यवस्था व गड्ढों का अंबार लगा हुआ है । बारिश के पानी में यह पता नहीं लग पाता है सड़कों में गड्ढे है या गड्ढे में सड़क हैं ।थोड़ा सा आगे और बड़े धूम पर दृष्टि डालें वही स्थिति छपरौला जैसी ही है उससे पूर्व केआरबीएल में सही सामने गड्ढे सड़क में है या सड़क गड्ढे में है अनुमान लगाना मुश्किल है उससे थोड़ा आगे और बड़े  लुहार्ली टोल पर उगाई करने के नाम पर गुंडागर्दी, बदतमीजी गाली गलौज और जाम भरपूर मात्रा में देखा जा सकता है लेकिन फिर भी 91 राष्ट्रीय राजमार्ग श्रेणी में आने वाला राजमार्ग को राष्ट्र

नौएडा प्राधिकरण कर्मचारी जल के प्रति बेपरवाह : बीसी प्रधान

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स नोएडा : भारतीय किसान यूनियन भानू के वरिष्ठ नेता बीसी प्रधान ने  बताया कि दिन रविवार 23 अगस्त को C-1 सैक्टर 49 से बरौला नाले के साथ साथ सैक्टर 50 की टंकी तक बहुत जगह जल बर्बाद होने के संबंध में को लेकर भाकियू भानु ने नोएडा प्राधिकरण की सीईओ को पत्र के माध्यम से अवगत कराया था कि लापरवाह अधिकारी व कर्मचारियों की वजह से बेवजह अनमोल जल बर्बाद होता रहता है जिससे सैक्टर व गाँवों में पानी का प्रेशर भी कम रहता है लोगों ने इसकी शिकायत कई बार अधिकारियों से भी की मगर उनके द्वारा जब कोई संज्ञान नहीं लिया गया तो मामले की गंभीरता को समझते हुए भारतीय किसान यूनियन भानू के प्रदेश महामंत्री चैधरी बीसी प्रधान ने नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी को पत्र लिखकर मामले से अवगत कराते हुए जल्द से जल्द शहर वासियों को इस समस्या से निजात दिलाने की माँग रखी। जिसका मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी जी ने तुरन्त संज्ञान लेते हुए अपने जल संबंधित अधिकारीयों को मौक़े पर भेज कर एक वर्ष से जूझ रही समस्या का एक ही दिन में समस्याओं का समाधान कराया । बी सी प्रधान ने मीडिया बंधुओं अपील करते हु

जलपुरा ग्राम मे सपा छोड़कर आजाद समाज पार्टी की सदस्यता की ग्रहण : रविंद्र भाटी

Image
 फ्यूचर लाइन टाईम्स   ग्रेटर नोएडा  : आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय कोर कमेटी के सदस्य एडवोकेट रविंद्र भाटी ने बताया कि गौतमबुध नगर के हल्द्वानी जलपुरा ग्राम मे मुस्लिम समाज के लोगों ने सपा छोड़कर आजाद समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद के संघर्ष से प्रभावित होकर हर दिन सपा के लोग आजाद समाज पार्टी जॉइन कर रहे हैं ! राष्ट्रीय कोर कमेटी सदस्य एडवोकेट रविंद्र भाटी मुख्यप्रभारी -आगरा जोन प्रभारी - बनारस जोन जिलाध्यक्ष योगेंद्र सिंह भाटी, उदय सिंह भाटी चौधरी अमजद और हाजी सईद की अध्यक्षता में कारी जववाद साहब, हाजी शहादत, शमीम BDC, फौजी अलीमुद्दीन, मोहम्मद इरफान, मोहम्मद इकबाल, रईसुद्दीन, मुकेश , मो.हामिद ,मो.शानू ,मो.नदीम, मो.साबिर ,मो.हाशिम.मो.नदीम, रिजवान, मो.तहजीब, मो.जैद, मो.शहीजउद्दीन, इमरान ,बिट्टू, वाहिद ,इरफान ,मो.साहिल, नईमुद्दीन ,गुलफाम ,आदि लोगों ने आजाद समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की! मौके पर उपस्थित - जिलाध्यक्ष योगेंद्र सिंह भाटी जिला संगठन मंत्री उदय सिंह , जिला उपाध्यक्ष सलमू सैफी, जगन पहलवान आदि पदाधिकारी मौजूद रह

पत्रकार रतन सिंह की हत्या के विरोध में गाजियाबाद के पत्रकारों ने दिया धरना

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स  गाजियाबाद  : लोकतंत्र का  चौथा  स्तंभ  कहे जाने वाले  पत्रकारों की  योगीराज के राज में  लगातार हत्या की जा रही है । हत्या के विरोध में  गाजियाबाद के पत्रकार काफी आक्रोश में दिखे  वही आज गाजियाबाद डीएम को सौपा गयापन ,गाजियाबाद में पत्रकारों ने यूपी के बलिया में हुए सहारा समय के पत्रकार रतन सिंह की हत्या के बाद विरोध प्रदर्शन कर अपना गुस्सा जाहिर किया। जिस प्रकार से उत्तर प्रदेश में लगातार पत्रकारों को टारगेट करके हत्या की जा रही है। गाजियाबाद श्रमजीवी पत्रकार संघ के पत्रकारों ने जिलाधिकारी से मिलकर अपना गुस्सा व्यक्त किया साथ ही पत्रकारों की सुरक्षा के मुद्दे को मजबूती से उठाया। इसके अलावा पीड़ित पत्रकार को 50 लाख की आर्थिक मदद परिवार को सरकारी नौकरी व सुरक्षा मुहैया कराने का महत्वपूर्ण मुद्दा रहा। इस दौरान श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष अनुज चौधरी, वरिष्ठ पत्रकार अशोक ओझा अशोक कौशिक,अजय औदिच्य,मनोज शर्मा,एसपी सिंह,विभु मिश्रा,प्रवीण अरोरा लोकेश राय,राजू मिश्रा,पिंटू तोमर,तेजेश चौहान,सोनू अरोड़ा, शक्ति सिंह,दीपक चौधरी,चिंन्तु तयगी, अनिल अग्रवाल, जितेंद्र भाटी,सुमन चौ

गणपति बप्पा को रिझाने के लिए भक्तों ने की पूजा-अर्चना

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स    अमांपुर में तीसरे दिन भी गणपति बप्पा मोरिया की रही धूम। गणपति बप्पा को रिझाने के लिए भक्तों ने की पूजा-अर्चना। अमांपुर । कस्बा में चल रहे दस दिवसीय श्रीगणेश चतुर्थी महोत्सव में तीसरे दिन सोमवार को भगवान श्रीगणेश को रिझाने के लिए घरों में भोर से ही लोगों ने पूजा अर्चना की। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर ज्यादातर श्रद्धालुओं ने घरों में ही रहकर गणेश जी को प्रसन्न किया। भगवान श्रीगणेश को प्रसन्न करने के लिए उन्हे अत्यंत प्रिय मोदक, धुवा, लड्डू, पान, फूल, मेवा, चढ़ाकर पूजा-अर्चना की। सुबह से ही कस्बे में गणपति बप्पा मोरिया, मंगल मूर्ति मोरया की गूंज सुनाई दी। दस दिवसीय श्री गणेश चतुर्थी महोत्सव में तीसरे दिन सोमवार को भी मंदिरों में ना ही लोगों की लम्बी कतारें थी। ना ही भक्तगणों की भीड़ देखने को मिली। गांधीनगर, सराफा बाजार, शास्त्री नगर, इन्द्रानगर नगर, सुभाष नगर, जवाहर नगर सहित आदि घरों में सुबह और शाम भगवान श्रीगणेश की आरती के लिए भक्त उमड़ रहे है। मथुराधीश मंदिर एवं बीजेपी जिला उपाध्यक्ष मीना चौहान के आवास पर गणेशजी का आकर्षक श्रृंगार कर महाआरती का आयोजन क

कांग्रेस के 23 नेताओं ने हमेशा सत्ता का सुख भोगा और अपने भविष्य को सुरक्षित करने के लिये ये ड्रामा किया है ! रघुराज सिंह

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स  नोएडा  : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता  एवं दादरी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी रघुराज सिंह ने  राहुल गांधी को कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने के समर्थन में कहा कि जब राहुल गांधी ने राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था तब यही मीडिया कभी ज्योतिरादित्य सिंधिया तो कभी अन्य युवाओ को उनका उत्तराधिकारी बता रहा था। सामूहिक चिट्ठी लिखने वालों को भी जनता और कॉंग्रेस के कार्यकर्ता भली भांति जानते है कि इनमें कितनी नेतृत्व छमता है। विपक्षी नेता के तौर पर सिर्फ और सिर्फ एक ही नेता है वो राहुल गांधी । चिट्ठी लिखने वाले नेताओं का तो पता ही नही कि ये है कहाँ । इन 23 लोगो ने हमेशा सत्ता का सुख भोगा और अपने भविष्य को सुरक्षित करने के लिये ये ड्रामा किया गया है । इनमें तो कुछ ऐसे नेता भी है जो हम जैसे लोगो से भी जूनियर है । इनकी निष्ठा स्वम के प्रति है नाकि पार्टी के प्रति । बीते दिनों इनकी और कुछ नेताओं की कांग्रेस प्रेम और नेहरू-गांधी परिवार के प्रति निष्ठा उजागर हुई। कांग्रेस को एक सूत्र में रखने और देश को गांधी-नेहरू-अंबेडकर की सोच के साथ देश को आगे बढ़ाने का काम करने के

गाँधी का हिंदुत्व के खिलाफ उनके नफ़रत की पराकाष्ठा को सबके सामने नँगा कर दिया !

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स  वह ऐतिहासिक घटना, जिसने गाँधी का हिंदुत्व के खिलाफ उनके नफ़रत की पराकाष्ठा को सबके सामने नँगा कर दिया! 1920 में अचानक भारत की तमाम मस्जिदों से दो किताबें वितरित की जाने लगी एक किताब का नाम था “कृष्ण तेरी गीता जलानी पड़ेगी" दूसरी किताब का नाम था "उन्नीसवीं सदी का लंपट महर्षि" यह दोनों किताबें अनाम थी इसमें किसी लेखक या प्रकाशक का नाम #नहीं था और इन दोनों किताबो में भगवान श्री कृष्ण हिंदू धर्म इत्यादि पर बेहद अश्लील बेहद घिनौनी बातें लिखी गई थी और इन किताबों में तमाम देवी देवताओं के बेहद अश्लील रेखाचित्र भी बनाए गए थे। और धीरे-धीरे यह दोनों किताबे भारत की हर एक मस्जिदों में वितरित किए जाने लगे। यह बात जब महात्मा गांधी तक पहुंची तब महात्मा गांधी ने इसे अभिव्यक्ति की आजादी की बात बता कर खारिज कर दिया और कहा भारत में सब को अपनी बात रखने का हक है लेकिन इन दोनों किताबों से भारत का जनमानस काफी उबल रहा था। फिर 1923 में लाहौर स्थित राजपाल प्रकाशक के मालिक महाशय राजपाल ने एक किताब प्रकाशित की जिसका नाम था रंगीला_रसूल" उस किताब का लेखक का नाम गुप्त रखा गया था

हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के सबसे बड़े योद्धाओं में एक शिवराम हरि राजगुरु की जयंती पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स.. गौतम बुध नगर:-आज हिंदू युवा वाहिनी दनकौर नगर के कार्यकर्ताओं ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के सबसे बड़े योद्धाओं में एक शिवराम हरि राजगुरु की जयंती पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनको याद किया। भगत सिंह और सुखदेव के साथ हंसते-हंसते फांसी के फंदे को चूम गए। चंद्रशेखर आजाद, भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु जैसे क्रांतिकारियों को आतंकी कहकर इतिहास लेखन के साथ धृष्टता की गई है। दनकौर नगर संयोजक सोनू योगी कहा कि राजगुरु संकल्प शक्ति के धनी और बड़े क्रांतिकारी थे। राजगुरु ने चंद्रशेखर आजाद के सानिध्य में भगत सिंह, सुखदेव जैसे क्रांतिकारियों के साथ मिलकर अंग्रेजों के दांत खट्टे कर दिए थे। इस मौके पर जिला कोषाध्यक्ष सुंदर खटाना जिला सह मीडिया प्रभारी हरीश शर्मा नीरज सरपंच जिला कार्यकारिणी सदस्य विवेक कसाना जिला कार्यकारिणी धर्मेंद्र भाटी जिला कार्यकारिणी दनकौर नगर अध्यक्ष मोहित दक्ष दनकौर नगर कोषाध्यक्ष रविंद्र गौतम करण नागर जिला कार्यकारिणी सुशील खटाना भूपेंदर शर्मा कई कार्यकर्ता मौजूद रहे

गोकशी की घटना को अंजाम देने वाले को पुलिस ने भेजा जेल

Image
 फ्यूचर लाइन टाईम्स जेवर  :  जिला गौतम बुध नगर के जेवर क्षेत्र के निकट गांव झगीरा की झोपड़ी मैं रोड के किनारे चारा खाती हुई गौ को एक जिहादी ने जान से मारने की कोशिश की  गौ तस्कर ने भाले से वार किया कुछ ग्रामीण लोगों ने पहुंचकर गाय को बचाया सूचना मिलने पर राष्ट्रीय योगी सेना गौरक्षा प्रकोष्ठ अरविंद ठाकुर जिला अध्यक्ष पवन ठाकुर उपाध्यक्ष की टीम पहुंची थाना जेवर को सूचना कोतवाली इंचार्ज बहादुर सिह ने गौ का ट्रीटमेंट करा कर मुकदमा दर्ज कर अपराधी को जेल भेजा

सालारपुर उच्च प्राथमिक विद्यालय में गांव के युवाओ ने की साफ सफाई

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स..  गौतम बुध नगर :-दनकौर क्षेत्र के सलारपुर गांव में विद्यालय ने नहीं सुनी तो युवाओं ने ही जिम्मा उठाया और करवा डाली स्कूल के फिल्ड में साफ-सफाईप्रशासन द्वारा विद्यालय खोलने से पहले विधालयो में साफ सफाई के निर्देश दिए जाते हैं,इसके बावजूद उच्च प्राथमिक विद्यालय सालारपुर में बड़ी बड़ी झाड़ियों , घास से भरा हुआ था। लेकिन विद्यालय द्वारा आज तक भी सफाई नहीं कराई गई है जिससे सांप और गुहेरे का भी डर बना रहता है। गांव के सुभाष नागर ने बताया कि पहले भी इसकी कई बार शिकायत प्रशासन से कर चुके हैं लेकिन कोई भी संबंधित अधिकारी जिम्मेदारी नहीं लेता एक दूसरे का काम बताते रहते है जिससे विद्यालय और खेल के मैदान में एक जंगल का रूप ले लिया है लेकिन अधिक झाड़ियां होने के कारण गांव के बच्चे वहां खेलने से डरते हैं गांव का बारिश का पानी भी स्कूल के अंदर आ जाता है जिससे स्कूल की दीवार गिरने का भी डर बना रहता है.जिसको देखते हुए ग्रामीण ने ही की सफाई जिसमें मुकेश नागर, पुष्पेंद्र भाटी, डाक्टर सचिन नागर , संदीप भाटी, सागर कसाना, साहिद सैफी, और आदि मौजूद रहे

पानी को बर्बाद होते हुए देख चौधरी बीसी प्रधान ने लिखा प्राधिकरण को पत्र

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स नोएडा  : चौधरी बीसी प्रधान बरौला प्रदेश महामंत्री भाकियू भानू  ने बताया कि  रि तु महेश्वरी मुख्य कार्यपालक अधिकारी सैक्टर 6 नोएडा प्राधिकरण को C-1 सैक्टर 49 से बरौला नाले के साथ साथ सैक्टर 50 पानी की टंकी तक काफ़ी समय से जल बर्बाद होने के संबंध में। उत्तर प्रदेश सरकार व नोएडा प्राधिकरण द्वारा, पानी बचाओ भविष्य बचाओ, नारा लगाया जाता है वहीं दूसरी तरफ़ कई सेक्टर व सड़कों के किनारे बिना ज़रूरत के पानी बहता रहता है जिससे सैक्टर और गाँवों में पानी का प्रेशर भी कम रहता है और शिकायत करने के बावजूद सम्बंधित अधिकारी देख कर भी नज़रंदाज़ कर रहे हैं। जैसे आपके स्वच्छता के अथक प्रयासों को असफल किया जा रहा है। यहाँ जल इकट्ठा होने से गंदगी भी होती है। चेयरमैन से अनुरोध  क़िया अनमोल जल बचाने हेतु कार्यवाही करे।

अजीज चिकन फ्राई पॉइंट उड़ा रहा है योगी सरकार के आदेशों की धज्जियां

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स..    पंकज तोमर गाजियाबाद के साहिबाबाद क्षेत्र अंतर्गत आने वाले भोपुरा तुलसी निकेतन जीडीए फ्लैट में खुलेआम शाशन व प्रशासन के आदेशों/उपदेशों की खुलेआम धज्जियां अजीज चिकन फ्राई पॉइंट्स द्वारा उड़ाई जा रही है।यह तो सबको ग्यात है कि कोरोना महामारी की रोकथाम के मद्देनज़र सप्ताहांत शुक्रवार रात्री 10 बजे से सोमवार सुबह 05 बजे तक जिले में संपूर्ण लॉकडाउन रखा जाता है जिसके अंतर्गत कुछ विशेष सेवाओं को छोड़ बाकी सारी आर्थिक गतिविधियां को बंद रखा जाता है। पुलिस के बंद करवाने के बावजूद भी पुलिस के जाने के बाद दोबारा से चोरी चुपके दुकान को खोल लेता है शनिवार रविवार में राज्य सरकार के आदेश अनुसार करोना महामारी को देखते हुए लॉकडाउन की घोषणा कर रखी है बावजूद इसके भी यह लोग योगी सरकार की आदेशों को अपने जूते की नोक पर रखते हो खुलेआम चिकन फ्राई के रेस्टोरेंट खोल कर चला रहे हैं इस में मुख्य भूमिका फूड विभाग की मानी जाती है क्योंकि फूड विभाग के अधिकारी एक भी दिन लॉकडाउन के दौरान किसी भी जगह रेस्टोरेंट्स या खाने पीने की चीजों का निरीक्षण करने क्षेत्र में नहीं आए और उन्हीं की मिलीभगत से इन