प्रदेश सरकार बेरोजगारी व शिक्षित युवाओं के रोजगार पर भी रखे नजर, ना करे युवाओं की अनदेखी : आकिल पहलवान

फ्यूचर लाइन टाईम्स.अंकित गौतम


धौलाना। तहसील धौलाना के गांव देहरा में देहरा पब्लिक स्कूल में युवाओं के भविष्य को लेकर सोमवार को एक मीटिंग आयोजित हुई। जिसमे बेरोजगारी व युवाओं की अनदेखी को लेकर चर्चा की गयी। आयोजित मीटिंग के दौरान बोलते हुए देहरा समाजसेवी आकिल पहलवान ने प्रदेश सरकार से युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने की मांग की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में युवाओं की अनदेखी हो रही है। जिसके चलते बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है। भाजपा नेताओं ने चुनाव के दौरान युवाओं को रोजगार देने का वायदा किया था, लेकिन दो वर्ष बाद भी नेताओं ने अपना वायदा पूरा नहीं किया। इससे प्रदेश में बेरोजगार युवकों की संख्या बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि युवा देश की रीढ़ की हड्डी हैं। आज अधिकांश शिक्षित युवा बेरोजगार घूम रहे हैं। चयन करके भी नौकरी नही दी जा रही हैं। कुछ युवक ठोंकरे खाते-खाते रास्ते से भटक जाते हैं। इसलिए सरकार को इस दिशा में कार्य करना चाहिए। युवा नेता समीर राणा का कहना है कि चुनाव के दौरान युवाओं की वोट हथियाने के लिए लुभावने वायदे किए जाते हैं, लेकिन बाद में सभी वायदे भूल जाते हैं। इससे युवाओं में रोष है। सरकार ने जल्द ही उनकी मांगों को गंभीरता से लेते हुए पूरा नहीं किया तो किसी को भी वोट नही किया जायेगा। इस अवसर पर हापुड़ आम आदमी पार्टी प्रभारी मास्टर वकील चौधरी, मुस्तफा चौहान, कामिल चौधरी, इकबाल राव, आसिफ राणा, गुलफाम अली, इकराम चौधरी, खालिद चौधरी, मुशाहिद चौधरी, बस्ती खान, गुलबहार डीलर, आदि लोग उपस्थित रहे।


Post a Comment

0 Comments