निजी शिक्षण संस्थानों द्वारा अभिभावकों का किया जा रहा है शोषण : गगन वत्स

फ्यूचर लाइन टाईम्स 



दादरी  :  शिक्षा के निजी संस्थानों द्वारा अभिभावकों का किया जा रहा शोषण जिसमें बालाजी एंक्लेव निवासी अभिभावक गगन वत्स निजी शिक्षण संस्थानों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मैंने प्रधानमंत्री, उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर शिकायत की है कि दादरी के निजी शैक्षिक संस्थान सेंट हुड कॉन्वेंट स्कूल आम का रोड दादरी गौतम बुद्ध नगर उत्तर प्रदेश संबंधित सीबीएसई न्यू दिल्ली द्वारा शिक्षा के नाम पर ठगाई का काम किया जा रहा है। और कहां की प्रधानमंत्री की अपील की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की धज्जियां किस प्रकार उड़ाई जा रही है । मेरी बेटी जिसका नाम सिद्धि शर्मा उम्र 6 वर्ष यूकेजी में उक्त संस्थान की छात्रा है । मेरी पुत्री सिद्धि शर्मा की करीब 3 महीने पहले संस्थान द्वारा दबाव डालकर पुस्तके खरीद वाई गई जो करीब 8000 कीमत की थी जबकि उस वक्त स्कूल बंद थे ।बुक सेंटर से खरीदी गई किताबों पर कोई मूल्य निर्धारित नहीं था । केवल उक्त संस्थान का नाम छपा हुआ है जानकारी में आया कि संस्थान द्वारा निर्धारित बुक सेंटर से कमीशन बनता है। जबकि स्कूल के करीब 5 माह से बंद है संस्थान द्वारा अब अभिभावकों से बार-बार फौन द्वारा दबाव बनाकर पहले 5 महीने की फीस वसूलने का प्रयास किया जा रहा है । बच्ची की पढ़ाई प्रभावित कर दी हैं केवल महा जुलाई से बच्ची को ऑनलाइन पढ़ाने का आधार बताया जा रहा है। संस्थान की पहले भी किताबों आदि को लेकर शिकायत सुनने को मिल रही है। अभिभावक जब शिकायत करते हैं तो प्रबंधन कमेटी दबाव डालकर समझौते का प्रयास करते हैं ।प्रबंधक कमेटी के सदस्य अपने आप को ब्राह्मण समाज का नेता बता कर आमजन को गुमराह करते हैं। जिस कारण से संस्थान के खिलाफ अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है ।यह केवल एक निजी विद्यालय का चलन नहीं है ऐसा लगभग दादरी के सैकड़ों विद्यालयों द्वारा अभिभावकों को अत्यधिक परेशान किया जा रहा है। निजी शिक्षण संस्थानों की शिकायत मैंने प्रधानमंत्री ,मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री से की है।


Post a Comment

0 Comments