पत्रकारों पर हो रहे आये दिन हमले, पत्रकारों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निर्णय ले सरकार : अफजाल चौधरी

फ्यूचर लाइन टाईम्स.. अंकित गौतम


 


 


 


 


धौलाना। पत्रकारों पर आये दिन हो रहे हमलो के मामले में अब विपक्ष् भी सरकार पर निशान साधने लगा है। की भाजपा सरकार में पत्रकारों पर दिन रात हमले बढ़ने लगे है। जिससे चोथे स्तंभ की मर्यादा को ठेस पहुँच रही है।आपको बता दे कि तहसील धौलाना क्षेत्र के गांव देहरा निवासी समाजवादी पार्टी मजदूर सभा के पूर्व प्रदेश सचिव व समाजसेवी अफजाल चौधरी ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार में खुलेआम गुंडा राज कायम स्थापित हो रहा हैं दिन रात लूट, चोरी,बलत्कार, हत्या व पत्रकारों पर हमले हो रहे है। अब देश का चौथा स्तंभ भी खतरे में है। एक तरफ देश में कोरोना महामारी चरम पर है दूसरी तरफ सरकार के गुंडा राज से जनता त्रस्त हो गयी है। ऐसे में भाजपा सरकार को केंद्र व प्रदेश में बढ़ते अपराध को लेकर कड़ा रुख अपनाना चाहिए।सपा नेता अफजाल चौधरी ने बताया की जनपद गाजियाबाद में एक बार फिर K टीवी न्यूज़ चैनल के पत्रकार पर हुआ हैं। हमला के मुख्य कारण गांव की बदहाली को कवरेज करना था। उन्होंने बताया की k टीवी न्यूज चैनल के पत्रकार जयवीर मावी गांव लोनी टीला के शाहबाजपुर में रविवार को बदहाली को लेकर कवरेज करने गए थे। उसी दौरान वहां पर ग्राम प्रधान के बेटे के साथ उसके कुछ साथी पहुंचे और पत्रकार जयवीर मावी के साथ मारपीट करने लगे और जान से मारने की धमकी दे डाली। अब पत्रकार ने अपनी जान का खतरा बताते हुए प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है। जब भाजपा सरकार में चौथे स्तंभ ही सुरक्षित नही है तो ऐसे में जनता का क्या हाल होगा। जिसको लेकर समाजसेवी व सपा नेता अफजाल चौधरी ने पत्रकारों की सुरक्षा व्यवस्था हेतु सरकार से निर्णय लेने की मांग की।


 


 


Post a Comment

0 Comments