नौएडा प्राधिकरण कर्मचारी जल के प्रति बेपरवाह : बीसी प्रधान

फ्यूचर लाइन टाईम्स



नोएडा : भारतीय किसान यूनियन भानू के वरिष्ठ नेता बीसी प्रधान ने  बताया कि दिन रविवार 23 अगस्त को C-1 सैक्टर 49 से बरौला नाले के साथ साथ सैक्टर 50 की टंकी तक बहुत जगह जल बर्बाद होने के संबंध में को लेकर भाकियू भानु ने नोएडा प्राधिकरण की सीईओ को पत्र के माध्यम से अवगत कराया था कि लापरवाह अधिकारी व कर्मचारियों की वजह से बेवजह अनमोल जल बर्बाद होता रहता है जिससे सैक्टर व गाँवों में पानी का प्रेशर भी कम रहता है लोगों ने इसकी शिकायत कई बार अधिकारियों से भी की मगर उनके द्वारा जब कोई संज्ञान नहीं लिया गया तो मामले की गंभीरता को समझते हुए भारतीय किसान यूनियन भानू के प्रदेश महामंत्री चैधरी बीसी प्रधान ने नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी को पत्र लिखकर मामले से अवगत कराते हुए जल्द से जल्द शहर वासियों को इस समस्या से निजात दिलाने की माँग रखी। जिसका मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी जी ने तुरन्त संज्ञान लेते हुए अपने जल संबंधित अधिकारीयों को मौक़े पर भेज कर एक वर्ष से जूझ रही समस्या का एक ही दिन में समस्याओं का समाधान कराया । बी सी प्रधान ने मीडिया बंधुओं अपील करते हुए कहा ने जनता के सरोकारों से जुड़े मुद्दों को उठा सार्वजनिक कर आम जनता सरकार के प्रतिनिधियों व अधिकारियों तक पहुँचा कर एक अनमोल ख़ज़ाना जीवन रक्षक जल को बर्बाद होने से बचाने का कार्य किया है।


Post a Comment

0 Comments