मनमानी फीस वसूली को लेकर अभिभावकों का प्रदर्शन

 फ्यूचर लाइन टाईम्स 



नोएडा।जेएसएस स्कूल के द्वारा कई महीनों से स्कूल द्वारा फीस में छूट पर कोई कार्यवाही नही हो रही थी तो मजबूरन अभिभावकों द्वारा स्कूल के सामने मनमानी फीस वसूली को लेकर प्रदर्शन किया और विद्यालय प्रशासन से 50 प्रतिशत कटौती की मांग की और प्रिन्सिपल को उक्त संबंध मे एक ज्ञापन सौपा।प्रिंसिपल ने आश्वासन दिया कि वो मैनजमेंट से उक्त संदर्भ मे वार्ता कर अभिभावकों को कुछ राहत की उम्मीद रखी।जे एस एस पब्लिक स्कूल के अभिभावकों ने आल गौतमबुद्धनगर पैरंट्स एसोसिएशन (ए जी पी ए) के पदाधिकारियों को प्रर्दशन के समर्थन के लिए आमंत्रित किया गया। ए जी पी ए के मनोज कटारिया ने कहा कि स्कूल आनलाइन कक्षाओं के नाम पर शिक्षा का व्यापार चला रहे हैं। अभिभावकों के पास शुल्क देने के लिए पैसे नहीं और स्कूल उन्हे लिखित में "फीस कब तक देगें" मांग रहा है।अभिभावक हैरान व परेशान है कि उनको अभी अपनी वित्तीय स्थिति खुद साफ नही है तो वो स्कूल को क्या उत्तर दे। मनीष गुप्ता, दीपक श्रीवास्तव, सुशील, अखिलेश सिंह, कपिल शर्मा, मनीष सिंह, विजय श्रीवास्तव, अमित आदि दर्जनो अभिभावकों  प्रर्दशन में भाग लिया।


Post a Comment

0 Comments