Posts

Showing posts from January, 2020

जीवो की हत्या करने वालो पर लगे पूर्ण प्रतिबन्ध : स्वामी चक्रपाणि महाराज

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स अखिल भारत हिंदू महासभा के  राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज ने फ्यूचर लाइन टाईम्स से संवाददाता रामा नन्द तिवारी दिल्ली  को अपने विचार रखते हुए बताया कि कोराना वायरस जीव जंन्तुओ को मारकर खाने वाले मासांहारीयो के पापो का परिणाम है इनके खिलाफ कड़े से कडा कानून बनाया जाए जिससे जीवो को मारकर खाने वालो को कानून के द्वारा कड़ी सजा मिले स्वामी चक्रपाणि ने कहा कि जीवो को मार कर खाने वाले ISIS जैसे आतंकीयो से कम नही, स्वामी चक्रपाणि ने सरकार से मांग की है कि जीव हत्या करने वालों पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाया जाए।

तमंचे पे शाहीन बाग : राजेश बैरागी

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स  शाहीन बाग के आंदोलनकारियों पर एक युवक ने गोली चला दी। सरकार ऐसा नहीं चाहती थी इसलिए देश के गृहमंत्री ने पुलिस को कठोर कार्रवाई के आदेश दिए। गोपाल नामक यह युवक जेवर गौतमबुद्धनगर का निवासी बताया गया है। इस घटना को देखकर क्या अनुभव होता है? सियासत के संक्रमण काल में फंगस का उत्पादन एकाएक कई गुना बढ़ जाता है।फंगस जड़विहीन होती है। इसका सारा वजूद वातावरण पर निर्भर करता है। यह युवक फंगस या खरपतवार का प्रतीक है। सरकार को अभी सात आठ दिन और यह आंदोलन चलने देना है।जड़विहीन होने के कारण गोपाल जैसे युवा खुद पर नियंत्रण रख नहीं पाते। वक्त का साथ मिले तो खरपतवार फसल को भी दबोच लेती है। हालांकि शाहीन बाग के धरनारत लोगों को आंदोलनकारी कहना ज्यादती है।ये उकसाये हुए लोग हैं। केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा इनका दिल्ली के चुनाव में ध्रुवीकरण के लिए सदुपयोग कर रही है। बेशक सबकुछ मुफ्त के बल पर केजरीवाल पुनः दिल्ली की गद्दी हासिल कर लें परंतु नागरिकता संशोधन अधिनियम के विरोध के बहाने मुस्लिम समुदाय खामाख्वाह उजागर हो गया है। यह भाजपा की बिसात है जिस पर भाजपा हार रही है परंतु मोहरे विरोधियों

प्रतापगढ़ जिले से सात गुण्डे जिला बदर किये गये

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स  प्रतापगढ : बदमाश व्यक्तियों का आस-पास के क्षेत्रों में आतंक व भय व्याप्त है और उनके विरूद्ध कोई भी व्यक्ति कुछ बोलने अथवा साक्ष्य देने का साहस नही करता है ऐसे व्यक्तियों के विरूद्ध कड़ा रूख अपनाते हुये जिला मजिस्ट्रेट ने गुण्डा नियंत्रण अधिनियम के तहत धारा-3(3) के तहत कार्यवाही करते हुये जनपद की सीमा से 06 माह के लिये निष्कासित कर दिया है।  जिला मजिस्ट्रेट ने जिन 07 गुण्डों को जिला बदर किया है उनमें थाना अन्तू अन्तर्गत ग्राम अधारपुर के रजनीश सिंह उर्फ अतुल पुत्र संजय सिंह व ग्राम-मधावपुर के रणवीर सिंह पुत्र रामचन्द्र, थाना मानिकपुर अन्तर्गत लखपेड़ा खमसरा निवासी कुलदीप पुत्र भेड़ा व थुलथुल पुत्र पल्दी तथा ग्राम-त्रिलोचनपुर के अंकित पटेल पुत्र रमेश पटेल, थाना पट्टी अन्तर्गत रसूलहा निवासी जगदीश चतुर्वेदी पुत्र चन्द्रमणि चतुर्वेदी व विवेक चतुर्वेदी पुत्र चन्द्रमणि चतुर्वेदी के नाम सम्मिलित है।

रामजी दुबे के सेवानिवृत होने पर थाना में विदाई सम्‍मान समारोह का हुआ आयोजन

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स समारोह आयोजित कर सेवानिवृत्त एसआई को दी गई भावभीनी विदाई कोहड़ौर प्रतापगढ़ जनपद के कोहड़ौर थाने पर तैनात एसआई रामजी दुबे के  सेवानिवृत होने पर थाना परिसर में थानाध्‍यक्ष प्रवीण कुशवाहा की अध्‍यक्षता में विदाई सह सम्‍मान समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर एसआई मोइनुद्दीन वेग, एसआई कबीरदास, एसआई सन्दीप कुमार सिंह के अलावा कोहड़ौर थाना के पुलिसकर्मियों द्वारा इन्‍हें फूल मालाओं से सम्‍मानित किया गया।एसआई रामजी दुबे सन 1979 में पुलिस विभाग में कांस्टेबल के पद पर नियुक्त हुए और अपनी मेहनत और कार्यकुशलता से एसआई के पद से 31 जनवरी 2020 को सेवानिवृत्त हुए।उन्होंने बताया कि मैंने इलाहाबाद के कीडगंज थाने से अपनी ड्यूटी प्रारम्भ की और उसके बाद मैंने सुल्तानपुर, सीतापुर,बहराइच, बाराबंकी समेत कई जिलों में नौकरी की।मौके पर उपस्थित सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सेवानिवृत्त हुए दुबे ने कहा कि मैंने जब से पुलिस की नौकरी शुरू की तब से आज तक अपना सारा कार्य पूरी निष्ठा व ईमानदारी से की है।मैने किसी के साथ कोई भेद भाव नही किया है।जिसका उदाहरण आज देखने को मिला है। इस अवसर पर थानाध्‍यक्

जिला कारागार गाजियाबाद का जिला जज व अन्य अधिकारियों ने किया निरीक्षण

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स जनपद गाजियाबाद दिनांक जनवरी  31,2020 को जिला जज द्वारा जिलाधिकारी गा.बाद , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गा. बाद   व अन्य उच्चाधिकारीगण के साथ जिला कारागार गाजियाबाद का निरीक्षण किया गया । जिला कारागार के अंदर साफ सफाई को देखकर अधिकारीगणों ने प्रसन्नता व्यक्त की तथा संबंधित जेल अधीक्षक व अन्य कर्मचारियों को कैदियों के साथ शिष्टाचार व अच्छा बर्ताव करने के लिए निर्देश दिये गये ।

20 दिन पूर्व चोरी हुयी स्कूटरी हुई बरामद

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स गाजियाबाद : पीआरवी 2150 को दिनांक जनवरी 30,2020 को समय 14:10 बजे इवेंट 5373 द्वारा थाना सिहानी गेट अन्तर्गत गड़ी गांव से से कॉलर ने सूचना दी कि दो लड़के स्कुटी से उनका मोबाइल छीनक र भागे हैं । पीआरवी ने सूचना प्राप्त कर कॉलर से सम्पर्क किया तो जानकारी हुयी कि आरोपी राजनगर एक्सटेंशन की तरफ भागे हैं । पीआरवी ने तुरंत आरोपी की तलाश प्रारम्भ की करीब दो किमी आगे वीवीआईपी मॉल के पास पीआरवी ने स्थानीय लोगो की मदद से घेराबंदी कर स्कूटरी रोकी तो आरोपी स्कूटरी छोड़कर जंगल की ओर भाग गये । स्कूटरी नंबर up14dp4120  है जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त स्कूटी 20 दिन पूर्व चोरी हुयी थी । पीआरवी ने बरामद स्कूटरी  स्थानीय थाने के सुपुर्द किया ।

पांच शातिर वाहन चोरो को पुलिस ने गिरफ्तार

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स थाना खोड़ा पुलिस ने पांच शातिर वाहन चोरों को किया गिरफ्तार व चोरों से 14 मोटरसाइकिल, एक स्कूटी, तीन अवैध चाकू, एक कंप्यूटर के उपकरण फर्जी कागजात बरामद हुए  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी के कुशल निर्देशन में थाना खोङा पुलिस को  शातिर अंतरराज्यीय वाहन चोरों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान  के दौरान उस समय महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई जब खोड़ा पुलिस पार्टी द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान हिंडन नहर पटरी खोङा से *पांच शातिर अपराधियों से 14 चोरी की मोटरसाइकिल,  एक चोरी की स्कूटी, फर्जी नंबर प्लेटें, फर्जी कागजात , मोहरे , फर्जी कागजात बनाने के उपकरण , तीन चाकू नाजायज बरामद किए गए।  गिरफ्तार किए गए अभियुक्त सोनू उर्फ कृष्णपाल पुत्र पतराम निवासी किलोड़ा थाना भोजपुर जिला गाजियाबाद पर  दिल्ली एनसीआर क्षेत्र  में करीब एक दर्जन मुकदमे दर्ज है अभियुक्त राकेश कुमार पुत्र कालीचरण निवासी कोटला मेवातियान थाना कोतवाली जिला हापुड़, अभियुक्त इमरान पुत्र रोजुद्दीन निवासी देहरा थाना धौलाना जिला हापुड़ पर करीब एक दर्जन चोरी लूट के मुकदमे दर्ज हैं अभियुक्त सालिम पुत्र आस मोहम्मद निवासी लाल

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत कार्यक्रम का आयोजन महामाया स्टेडियम गाजियाबाद मे हुआ

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स  मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल के निर्देशन में महिला कल्याण विभाग द्वारा जिला प्रोबेशन अधिकारी विकास चन्द्र की अध्यक्षता में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत महामाया स्टेडियम गाजियाबाद में स्कूल की छात्राओं के मध्य खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,जिसमें  ऋषि कुमार , युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया गया। प्रतियोगिताओं में मुख्य रूप से 200 मी0 दौड़ , 100 मी0 दौड़ एवं लम्बी कूद का आयोजन किया गया ।  खेल कूद प्रतियोगिता में लगभग 50 छात्राओं ने प्रतिभाग किया एवं विभिन्न स्कलों की लगभग 2000 छात्राएं उपस्थित रहीं । कु0 प्रगति मौर्या ने लम्बी कूद , एवं 200 मी दौड़ में प्रथम मी0 दौड में द्वितीय स्थान पर रहीं । कु0 कविता ने लम्बी कूद में द्वितीय स्थान एवं 100 मी0 दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा 200 मी0 दौड़ में कु0 पावनी द्वितीय स्थान पर रहीं । 200 मी० दौड़ में कु0 सिमरन तृतीय स्थान पर लम्बी कूद में कुछ छाया तृतीय तथा 100 मी0 दौड़ में कुछ मधू एवं स्वाति तृतीय स्थान पर रहीं । प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्

अब किन्नर बनेंगे समाज का सहारा

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स  देश के सबसे अग्रणी महिला संगठन वूमेन पॉवर सोसाइटी ने किन्नर विंग का शुभारंभ कर समाज को पहला राष्ट्रीय अध्यक्ष काजल मंगल मुखी को नियुक्त किया वूमेन पावर सोसाइटी लम्बे समय से किन्नरों को लेकर चल रही समाज मे गलत कुरीतियों को लेकर हमेशा संवेदनशील रही है।  और उनको बराबरी का हक दिलवाने के लिए उन्होंने इस विंग की शुरूआत की है  सोसायटी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मोनिका अरोड़ा ने बताया कि सेक्टर 30 स्थित काली माता मंदिर में सोसायटी के सभी पदाधिकारियों के समक्ष काजल मंगल मुखी को नवीन पद का नियुक्ति पत्र व पहचान पत्र सौपकर सभी सदस्यों की सहमति से उन्होंने इस पद पर निर्वाचित किया है ।  मंदिर प्रधान राकेश पाल मौदगिल जी ने माता काली की संध्या कालीन आरती का आयोजन काजल जी करवाया व माता की चुनरी उन्हें भेंट स्वरूप प्रदान कर उन्हें समाज मे हो रही कुरीतियों के विरुद्ध माँ काली की तरह ही बनने का आशीर्वाद दिया,ऐसा पहली बार हुआ कि किसी संस्था ने पहली कोई अपनी इस तरह की शाखा का निर्माण किया राष्ट्रीय सलाहकार रेणु अरोड़ा ने उन किन्नरों से उनकी समास्यायों  सुनी जिन बच्च्यो को उनके माता पिता ने उन्ह

देश को पुनः विश्व गुरु बनाने के लिए और अपने किए हुए वादों को लेकर भाजपा कर रही हैं कार्य

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स  लोनी विधानसभा के परशुराम नगर मंडल में जन जागरण अभियान को लेकर एक बैठक आयोजित की गई ।  बैठक का शुभारंभ पं दीनदयाल उपाध्याय व डाक्टर श्याम प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर की गयी ।  बैठक में आगामी कार्यक्रमो की जानकारी मण्डल प्रवासी भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री राजेन्द्र वाल्मीकि ने दी। उन्होंने कहा सीएए के समर्थन में भारतीय जनता पार्टी शीर्ष नेतृत्व द्वारा दिनांक फरवरी एक  से 10 फरवरी तक "जन जागरण अभियान" चलाया जाएगा  जिसमें सेक्टर सयोजक बुथ स्तर तक प्रत्येक कार्यकर्ता को सौ लोगों से संपर्क करना है तथा प्रत्येक परिवार में बैठकर टोल फ्री नम्बर 8866288662 पर मिस कॉल करना तथा  तीन तलाक कानून, धारा 370, और राम मंदिर मुद्दे पर लोगों को सही जानकारी देनी है उसके उपरांत तारीख 11 को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि पर प्रत्येक बूथ पर पंडित दीनदयाल जी के  अंत्योदय के विचार को सभी लोगों तक पहुंचाना उनके संघर्ष त्याग की जीवनी पर चर्चा करनी है । इस अवसर पर पूर्व लोनी नगर पालिका अध्यक्ष मनोज धामा ने कहा कि आज पूरे विश्व की निगाह देश

ऋषि दयानन्द ने “सत्यार्थप्रकाश” को तीन प्रयोजनों से लिखा था

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स सत्यार्थप्रकाश का प्रयोजन... ले. पं. गंगाप्रसाद उपाध्याय १. वैदिक धर्म के प्राचीन मन्तव्यों का प्रचार. २. वर्तमान समय के हिन्दुओं में जो नई-नई कुरीतियां, दोष आ गये है तथा जिनके कारण वैदिक धर्म में विकार से अनेक मत मतान्तर हो गये है उनको दूर किया जाये. ३. उन परकीय सम्प्रदाय व सभ्यताओं का सामना किया जावे जिन्होनें वैदिक आर्य सभ्यता संस्कृति पर आक्रमण करके भारत में अपना प्रभुत्व जमा रखा है. इस आक्रमण का सामना करते हुए विजय पाना व आक्रांन्ता को पराभूत करना इसका एक उद्देश्य है. यदि इन तीनों बातों को ध्यान में रखकर "सत्यार्थप्रकाश" का अध्ययन किया जावे तो कहना पडता है कि "सत्यार्थप्रकाश" से बढकर इन तीनों रोगों की और कोई औषधि नहीं है. वैदिक धर्म के प्रेमियों को स्वीकार करना पडेगा कि वैदिक धर्म की जो रूपरेखा स्वामी दयानन्द ने हमारे सम्मुख रखी है उससे उत्तम और इतने विस्तार से आज तक के किसी भी अन्य ग्रन्थ में नहीं पाई जाती है. हिन्दू धर्म के वर्तमान रोगों तथा उनकी औषधि जिस उत्तमता से ऋषि दयानन्द ने इस ग्रन्थ में बतलाई है वह किसी अन्य ग्रन्थ में नहीं मिल सकती

तालीम ( कविता )

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स  तालीम ज़िंदगी की है वक़्त से ही पाई । कभी ख़ुशियों के पल हैं होते,कभी साथ है तन्हाई।। कभी साथ साथ चलते,करते थे कितनी बातें। आज चल रहीं हूँ तन्हा बस याद तेरी आई ।। ये रोज के नज़ारे हज़ार नेमतें हैं । कभी गुल खिलें हैं सारे,कभी खिजां चली आई।। ये ख़्वाब तेरे मेरे जो हो सकें ना पूरे । नही अफ़सोस कोई इनका,ये बात किस पे आई।। तालीम वक़्त ने दी मुझको लगा के ठोकर नहीं कोई आरज़ू है,ठोकर है जब से खाई। स्वरचित निशाअतुल्य

जबरदस्ती का कुपोषण : राजेश बैरागी

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स  मैंने क्वांटम थ्योरी नहीं पढ़ी परंतु क्वांटिटी थ्योरी से मैं भली-भांति परिचित हूं। दिनों दिन बढ़ते बच्चे को खाने में क्या क्या मिलना चाहिए? एक सामान्य आय वाला परिवार रोटी, सब्जी के अतिरिक्त अपने बच्चों को दूध और फल खिलाने के बारे में सोचता है। जैसा कल मैंने लिखा शहरों कस्बों में दूध की शुद्धता अब किंवदंती बन चुकी है। पैक्ड और दुकानों पर खुला बिकने वाला दूध वास्तव में क्या है कौन बता सकता है। फलों का भाव आम आदमी की क्षमता को चुनौती देता है। मौसमी फल बामुश्किल एक हफ्ते के लिए सहज सुलभ होते हैं। फलों को गलने सड़ने से बचाने के लिए उनके ऊपर रसायनों की परत चढ़ाई जाती है। इससे दो नुकसान स्पष्ट हैं। एक तो फलों के साथ जबरन जहरीले रसायनों को भी खाना पड़ता है जो स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है। दूसरे फलों को लंबे समय तक सुरक्षित रखने से उन्हें मनमर्जी दामों पर बेचा जाता है। गांवों के देश भारत में घी की बहुत महत्ता रही है। कड़ी मेहनत करने वाले किसान से लेकर मेहमानों तक को घी खिलाना जरूरत और शौक होता था। आयुर्वेद में घृत को अमृत समान बताया गया है।आज एलोपैथी के चिकित्सक चाहे जितना मना

जीवेत शरद शतम् : राजेश बैरागी

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स  संस्कृत का उपरोक्त वाक्य यदि आयु का उचित पैमाना है तो मैंने कल जीवन का आधा सफर पूरा कर लिया। आगे का सफर आज से शुरू हो गया। बीसवीं सदी के सत्तरवें साल में आज की दिनांक में मैंने एक निम्न मध्यमवर्गीय परिवार में जन्म लिया। मेरे पिताजी कभी विद्यालय नहीं गये थे परंतु उनकी बुद्धि विलक्षण थी। फिल्म, साहित्य, समाज, राजनीति का उन जैसा ज्ञान मुझे अन्यत्र कम देखने को मिला। उन्होंने सादा जीवन जिया और धन, प्रतिष्ठा,लोभ जैसे आकर्षण उन्हें कभी भी पथभ्रष्ट नहीं कर सके। उनकी जिन बातों को हमने जवानी के जोश में नकार दिया था,उन बातों के स्मरण से हम आज मार्गदर्शन पाते हैं। उन्होंने हम सभी भाई बहनों को यथासंभव शिक्षित करने का प्रयास किया।मुझ पर उनका सर्वाधिक भरोसा था। यह आलोचना का विषय हो सकता है कि मैं उनके भरोसे पर कितना खरा रहा परंतु सक्षम बनने की अतीव इच्छा ने मुझे किशोरावस्था से ही घर परिवार की जिम्मेदारी ओढ़ा दीं। मैंने बड़े और छोटे चचेरे भाइयों की नौकरियां लगाईं और उनके दुख दर्द में यथासंभव सहयोग किया। पढ़ने में श्रेष्ठ होने के बावजूद मेरी शिक्षा टुकड़ों में हुई। मैं परिवार और रिश

दादरी को मेट्रो से जोड़ने की भारी दरकार : डॉक्टर आनंद आर्य

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स दादरी के वरिष््ट समाजसेवी डॉ आनंद आर्य, जिला उपाध्यक्ष-आर्य प्रति निधि सभा आम बजट में  दादरी में एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग की है जनपद गोतमबुद्धनगर नोएडा के सन्दर्भ में दादरी को जनपद रेलवे स्टेशन का दर्जा प्राप्त है जो रेलवे के लिहाज से अतिमहत्वपूर्ण है लेकिन यहां वर्षो की मांग के बावजूद भी एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव नहीं हो पाया हैं । सांसद व विधायक से सहयोग की अपेक्षा है ।अब जबकि उपरोक्त हॉइ स्पीड कॉरिडोर दिल्ली से दादरी होकर गुजरेगा तो अब और भविष्य की जरुरतो को देखते हुए दादरी में एक्सप्रेस ट्रेनो का ठहराव जरूरी हे, इसके लिए नोएडा, ग्रेटर नोएडा सहित जनपद की जनता को लम्बीदुरी की एक्प्रेस ट्रेनों को पकड़ने के लिए गाजियाबाद या दिल्ली दौड़ना नहीं पड़ेगा । इसके लिए बजट में जनपद के प्रमुख और अपेक्षाकर्त सेंटर में पड़ने वाले दादरी रेलवे स्टेशन को मेट्रो से भी जोड़ने की भारी जरूरत है जिसके प्रति बजट में यहाँ एक्सप्रेस ट्रेनो के ठहराव के अलावा दादरी को मेट्रो से जोड़ने की भारी दरकार है ताकि नोएडा  और ग्रेटर नोएडा सहित सम्पूर्ण जनपद के लोग आसानी से लम्बी दूरी की गाडीयों

विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ भव्य आयोजन

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स विज्ञान प्रदर्शनी के दसवें दिन दिनांक जनवरी  29 -2020 कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ विनीत कुमार सिंह असिस्टेंट प्रोफेसर भौतिकी विभाग गोरखपुर विश्वविद्यालय ने प्रौद्योगिकी के बारे में विस्तार से जानकारी दी। पेटीएम के इनोवेटिव आइडिया के बारे में विस्तृत जानकारी देने के साथ समाज में कैसे जागरूक रहें बिना नौकरी के हर क्षेत्र में उपलब्ध संभावनाओं के बारे में बताया आधुनिक भारत डिजिटल इंडिया के बारे में प्रकाश डाला स्किल डेवलपमेंट के बारे में विस्तार से जानकारी सौर ऊर्जा के बारे में जानकारी के बारे में बताया कि इस्तेमाल किया जाता है इसके बारे में बताया कि क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं । मुख्य अतिथि को मेमोटो व शाल स्मृति पत्र के द्वारा सम्मानित संस्था के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने किया।  विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारंभ दीप प्रज्वलित व सरस्वती वंदना द्वारा हुआ विज्ञान प्रदर्शनी में एमपी गर्ल्स इंटर कॉलेज गोरखपुर के विद्यार्थियों द्वारा वैज्ञानिक मॉडल प्रस्तुत किया गया जिसका अवलोकन मुख्य अतिथि एवं उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों ने किया डिजिटल इंडिया मॉडल को प्राप्त हुआ कार्यक्रम

ग्राम विकास अधिकारी के कार्यों की क्षेत्र में हो रही है प्रशंसा

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स ग्राम विकास अधिकारी/सचिव के कार्यों की क्षेत्र में प्रशंशनीय                                गौरा, प्रतापगढ़ : विकास खण्ड गौरा में नवनियुक्त ग्राम विकास अधिकारी संजय कुमार पाण्डेय इन दिनों अपने सभी आवंटित ग्राम पंचायतों में समयबद्धता से पहुंचकर सभी कार्यों का निरीक्षण और निस्तारण डी0सी0मनरेगा एवं खण्ड विकास अधिकारी गौरा अजय पाण्डेय के निर्देशन उच्चाधिकारियों के आदेश के तहत कार्य कर रहे हैं इसी क्रम में ग्राम पंचायत नरायनपुर कला में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत ग्राम पंचायत के आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं के जीवन स्तर को उच्च करने हेतु एक वर्ग के तमाम प्रकार के व्यावसायिक उन्नति खेती बागवानी सिलाई कढ़ाई ब्यूटी पार्लर आदि करके आत्मनिर्भर बनने के उद्देश्य से महिलाओं का समूह गठन करके खाता खुलवाने का कार्य करते हुए दिखे जिस दौरान ग्राम प्रधान,पंचायत मित्र और गाँव की तमाम महिलाओं समेत अन्य सम्मानित लोगों की उपस्थिति रही पाण्डेय द्वारा अपने क्षेत्र के सभी ग्राम पंचायतों में हो रहे कार्य खडंजा निर्माण हो या मनरेगा के तहत हो रहे प्रत्येक कार्यों की पूर्ण जिम्मेदारी क

अवैध शराब तस्करो को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स दो शातिर शराब तस्कर अबैध शराब की तीन सौ 4 बोतल सहित गिरफ्तार गाजियाबाद शराब तस्करो के विरुद्ध निरंतर चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत प्रभारी निरीक्षक विजय नगर नागेंद्र चौबे के नेतृत्व में दिनांक जनवरी 29,2020 को थाना विजय नगर पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर मिलिट्री ग्राउंड से दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से अरुणाचल प्रदेश तथा पंजाब से तस्करी कर लाई जा रही अंग्रेजी शराब की 304 बोतल बरामद की गई पुलिस द्वारा पूछताछ पर शातिर शराब तस्कर छोटे लाल पुत्र सुदामा निवासी माधोपुरा विजय नगर व रवि पुत्र दिलीप प्रसाद निवासी शांति नगर थाना विजय नगर गाजियाबाद बताये जिन पर फिलहाल पुलिस ने आबकारी एक्ट की उचित धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

भाकियू भानु कार्यकर्ताओ की बजट पर हुई चर्चा

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स दिनांक जनवरी 30, 2020 को नोएडा भाकियू कार्यालय पर बैठक का आयोजन हुआ जिसमें विचार रखते हुए चौधरी बीसी प्रधान प्रदेश महामंत्री भाकियू भानु उ०प्र० ने आने वाले बजट पर चर्चा की बजट पर चर्चा मे वित्तमंत्री हम आपसे उम्मीद करते हैं कि यह बजट गरीब मज़दूर किसान के लिए बेहतर हो जिससे हमारे किसान भाइयों को आत्महत्या के लिए मजबूर न होना पड़े आज महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ रखी है उससे लोगों को कुछ राहत मिल सके और वह अपने परिवार का लालन पालन अच्छे से कर सकें नहीं तो गरीब मज़दूर किसान को हर बजट से निराश ही हाथ लगती हैं उम्मीद है इस बार सरकार लगातार कह रही हैं कि किसानों की आय दुगुनी करेंगे तो वित्तमंत्री ने कुछ बेहतर करेेंगे ।  

मासिक धर्म स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Image
15 गांवों में महिलाओं व किशोरियों के लिए माहवारी स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है।  गौतमबुद्धनगर : सस्टेनेबल डेवलपमेंट सोसाइटी संदेश संस्था द्वारा जनपद गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद तथा हापुड़ के 15 गांवों में महिलाओं व किशोरियों के लिए माहवारी स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत महिलाओं व किशोरी बालिकाओं को माहवारी प्रबन्धन में जानकारी दी जा रही है। संस्था जुलाई 2018 से मासिक धर्म स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन वियोमनी संस्था के सहयोग से कर रही है। संदेश संस्था द्वारा 15 गांवों की लगभग 2500 महिलाओं व किशोरी बालिकाओं को इस कार्यक्रम से जोड़ा जा चुका है! इसी क्रम में, आज दिनांक जनवरी 29,2020 को ग्राम समाना के बी0आर0 इण्टर काॅलेज व कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका जूनियर हाई स्कूल धौलाना,  विकास खण्ड धौलाना, जिला हापुड़ उ0प्र0 में माहवारी प्रबन्धन एवम् स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संदेश संस्था के प्रबन्धक  सुशील कुमार ने बताया कि उपरोक्त कार्यक्रम का उद्देश्य जरूरतमंद महिलाओं एवम् किशोरी बालिकाओं को माहवारी प्रबन्धन के सम्बन्ध में जागरूक कर

किसान एकता संघ ने यूपीएसआईडीसी के फाइनेंस अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स किसान एकता संघ के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष जतन प्रधान के नेतृत्व में यूपीएसआईडीसी से प्रभावित किसानों की समस्याओं के संबंध में यूपीएसआईडीसी के फाइनेंस अधिकारी प्रदीप कुमार को ज्ञापन सौंपा संगठन के जिलाध्यक्ष कृष्ण नागर ने बताया की यूपीएसआईडीसी से प्रभावित गांवों में आज तक कोई मूलभूत सुविधाओं का कार्य यूपीएस आईडी द्वारा नहीं किया गया गांव में खेल का मैदान बारात घर गांव का संपूर्ण विकास सभी मूलभूत सुविधाओं के संबंध में आज क्षेत्र के कई गांवों के किसानों ने कासना स्थित यूपीएसआईडीसी कार्यालय जाकर इन सभी मांगों को पूरा करने की मांग की इस मौके पर जतन प्रधान,रमेश कसाना,सुबोध भाटी, राकेश नागर,लोकेश भाटी,प्रवीण भाटी,कृष्ण नागर,अजब सिंह,सोनू भाटी,कंचन शर्मा,ताराचंद,सलमान व रणबीर आदि मौजूद रहे

वार्ड 27 के पार्षद ललित कश्यप ने स्कूल में किए कप वितरण

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स  गाजियाबाद लाइनपार क्षेत्र के वार्ड 27 पार्षद ललित कश्यप ने प्राथमिक विधालय बिहारीपुरा के बच्चों को दूध के कप वितरण किए इस अवसर पर प्राथमिक विधालय बिहारीपुरा के प्रधानाचार्य राजपाल सिंह अध्यापक संगीता वर्मा, सुनीता वर्मा, उमा,नीरज,मास्टर किशनपाल सिंह,पार्षद चंपा माहौर,पप्पू आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे

ग्राम शाहपुर फगौता का मुख्य मार्ग बदहाल

Image
  फ्यूचर लाइन टाईम्स कीचड़ से भरे होने पर ग्रामीणों का निकलना मुश्किल धौलाना : तहसील क्षेत्र के गांव शाहपुर फगौता में आरसीसी रोड टूटी पड़ी है जिस पर बरसात के कारण  जल एवं कीचड़ भरा भरा है जिससे ग्रामीणों को निकलने में अत्यंत संघर्ष करना पड़ रहा है जिससे ग्रामीण काफी परेशान है यह मार्ग रामवीर मास्टर  के घर से लेकर मनोज  सूबेदार के मकान तक है जिसकी विभिन्न बार शिकायत की गई है लेकिन दबंगों के दबाव से ग्राम प्रधान कोई भी कार्यवाही नहीं कर रहे हैं जिससे ग्रामवासियों को परेशानी का घनघोर सामना करना पड़ रहा है।

किसान एकता संघ के जिलाध्यक्ष ने यमुना प्राधिकरण के सीईओ को लिखा पत्र

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स  किसान एकता संघ के जिला अध्यक्ष कृष्ण नागर ने यमुना प्राधिकरण के सीईओ डा अरुण वीर सिंह को पत्र लिखा जिसमें यमुना प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाली गलगोटिया यूनिवर्सिटी में मूलभूत सुविधाओं के संबंध में पत्र लिखा जिसमें गलगोटिया यूनिवर्सिटी के अंदर पीने के पानी की व्यवस्था बिल्कुल चरमराई हुई है और बच्चे अपने घर से पानी लाने को मजबूर हैं यूनिवर्सिटी के अंदर टॉयलेट की हालात बहुत खराब है गंदगी का अंबार लगा पड़ा है इन सभी मूलभूत सुविधाओं के संबंध में  सीओ महोदय ने पत्र का तुरंत संज्ञान लेते हुए जल्द से जल्द सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने का आदेश दिया है

राष्ट्रीय बाल दिवस पर इकराम पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओ के स्वास्थ की गयी जांच

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स  धौलाना : राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम  के दौरान धौलाना स्वास्थ विभाग की टीम ने तहसील धौलाना क्षेत्र के गांव देहरा में स्तिथ इकराम पब्लिक हाई स्कूल देहरा में बच्चों के स्वास्थ्य की जांच करते हुए डॉक्टर शादाब खान, डॉ पंकज तोमर ,डॉ मीनाक्षी रॉय के द्वारा बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की गई और सभी बच्चों को विभिन्न बीमारियों के बारे में और उनके बचाव के बारे में विस्तार से बताया गया जिसमें प्रबंधक वकील चौधरी और स्कूल का स्टाफ मौजूद रहा।

थाना विजय नगर पुलिस द्वारा एक अपराधी को तमंचा व कारतूस सहित किया गिरफ्तार

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स  गाजियाबाद थाना विजय नगर प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र चौबे के नेतृत्व में विजय नगर पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर ब्रह्मपुत्र वाले रास्ते पर चौराहे के पास से एक शातिर अपराधी संजू पुत्र नवीन निवासी केलाखेड़ा शिव मंदिर के पास विजय नगर गाजियाबाद को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर मय दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए।

देश बालवीर हकीकत राय से ले प्रेरणा : स्वामी चक्रपाणि महाराज

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स दिल््ली : अखिल भारत हिन्दू महासभा भवन दिल्ली में स्वामी चक्रपाणि महाराज के नेतृत्व में बालवीर हकीकत राय का बलिदान दिवस मनाया गया,इस अवसर स्वामी ने कहा की बालवीर हकीकत राय ने धर्म के लिए अपनी जान दे दिया लेकिन मुगलो के सामने धर्म नही बदला, देश को प्रेरणा लेने चाहिए इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं भण्डारा हुआ तथा बालवीर हकीकत राय के प्रतिमा का सजाया गया था कार्यक्रम में राष्ट्रीय महामंत्री डां इन्दिरा तिवारी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश रैना व श्रीवास्तव-राष्ट्रीय-संगठन मंन्त्री-अखिल भारत हिन्दू महासभाआदि ने भी अपने विचार व्यक्त किया

खाना मजबूरी है, शौक था कभी : राजेश बैरागी

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स  अपने बच्चों के लिए दूध खरीदने वालों की हसरतें मर चुकी हैं। बच्चों को दूध एक मात्रा में चाहिए।कम से कम एक पाव दूध तो एक बच्चे को मिलना चाहिए।दूध की दर उसकी शुद्धता को तय करती है।आज पुरानी दिल्ली के एक घनी आबादी वाले मोहल्ले में एक दूध की दुकान पर बैठे रहने के दौरान इस सच्चाई का अहसास हुआ। वहां 46 ₹ लीटर दूध बेचा जा रहा था।लगे बंधे ग्राहक आते, अपना बर्तन आगे करते और दूध लेकर चल देते। उनकी आंखों के सामने टब में जो दूध था वह शुद्ध नहीं था। उसमें और कुछ ना सही पानी तो था ही।दूध में पानी क्यों मिलाया जाता है? इससे दूध की मात्रा बढ़ जाती है,दर कम हो जाती है। इससे दूध खरीदने वालों को राहत मिलती है। सरकार एक विभाग बनाकर अपमिश्रण करने वालों पर कार्रवाई करती रहती है।आज गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी डॉ बी एन सिंह ने खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों को फिर कड़े निर्देश दिए। उन्होंने अपर जिलाधिकारी प्रशासन की देखरेख में खाद्य अपमिश्रण एवं अधोमानक दवाईयों की बिक्री पर रोक लगाने के लिए अभियान चलाने का आदेश दिया। गौतमबुद्धनगर दिल्ली से सटा हुआ जिला है। ऊपर जिक्र की गई

दिल्ली के द्वारका जिले इलाके में एक बार फिर मेवाती गैंग चढ़ा पुलिस के हत्थे 

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स  दिल्ली में एटीएम लूटने की शिकायत आये दिन मिलती रहती थी यह बारदात कौन कर रहा है । इस गिरोह को ढूंढने के लिए पुलिस के पसीने छूटे हुए थे । इसी चक्र में पुलिस ने कितने ही चकरविउ रचे मगर कामयाबी नही मिल रही थी तब यह मामला स्पेशल स्टाफ को दे दिया गया इंसपेक्टर नवीन कुमार के नेटरतब में उत्तमनगर छावला थाना इलाके के लूटे गए एटीएम का जायजा लिया गया तो पता चला कि यह गिरोह  एटीएम में घुसते ही सीसीटीवी पर सप्रे कर उसे धुन्दला कर देते थे जिससे कुछ पता न चले कड़ी मेहनत के बाद पुलिस ने सायबर सेल की मदद ली और घटनाओं के समय मोबाइल लोकेशन देखी गई इसी से इस गिरोह की एक्टिव नेस पता चली और जनवरी 26 को इन्हें दबोच लिया गया इनके द्वारा एटीएम को काटने बाली गैस कटर और रुपये डालने बाली एटीएम की ट्रे भी ब्रआमद करली गयी इतना ही नही यह लोग हथियारों का भी इस्तेमाल करते थे इनके पास से दो देसी कटे और बटन दार चाकू भी बरामद हुए है पुलिस और भी मामलो की छानबीन में लगी है क्योंकि यह मेवात का गिरोह हरियाणा,उत्तर प्रदेश और राजस्थान कई राज्यों में एटीएम लूट चुके है ।

गाय से टकराने से दो बच्चे गंभीर रूप से हुए घायल !

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स  कब किसके साथ क्या हो जाए कुछ नहीं पता  ऐसी ही घटना जेवर के पास रनहेरा गांव में आदर्श इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले दो बच्चे  गांव से ट्यूशन पढ के अपने घर जा रहे थे बस ना मिलने पर एक गाड़ी में लिफ्ट ली उसी गाड़ी का गांव किशोरपुर पर किसी गाय से टकराने से एक्सीडेंट हो गया जिसमें दोनों बच्चों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई गाड़ी चलाने वाले व्यक्ति गांव रण्हेरा के थे जिनमें दोनों की हालत अभी गंभीर है घायलों को कैलाश हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया

तम्बाकू की आदत कैंसर को दावत

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स स्कूलों को तंबाकू मुक्त बनाने मे शिक्षाक करें सहयोग-चतुर्वेदी प्रतापगढ़ लालगंज तहसील के सांगीपुर ब्लॉक संसाधन केंद्र पर तरुण चेतना के तत्वाधान एवं सलाम मुंबई के निर्देशन में ब्लॉक स्तरीय तंबाकू मुक्त विद्यालय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित केंद्र प्रभारी गिरीश शुक्ला आपने उद्बोधन में कहा कि कि तम्बाकू की आदत कैंसर को दावत तंबाकू हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है इसके सेवन से जिंदगी भी जा सकती है। इसमें निकोटीन नामक पदार्थ पाया जाता है। अपने विचार के साथ साथ अपने स्कूल को भी तंबाकू से दूर रखना होगा इसके लिए हम सभी अध्यापकों को एक साथ मिलकर लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है। तंबाकू सेवन से मुंह गले का कैंसर बहुतायत होता है इस कार्यक्रम में सहायक अध्यापक सत्य प्रकाश ने कहा कि मुंह में अनेक प्रकार के रोग होते हैं इसलिए तंबाकू के सेवन पर प्रतिबंध लगाया जाए अपने स्कूलों को भी तंबाकू मुक्त रखना होगा। और कहा कि जब तक वयस्क लोग तंबाकू नहीं छोड़ेंगे तब तक नई पीढ़ी में बदलाव नहीं आ सकता इस कार्यक्रम के समन्वयक संतोष कु

थाना विजय नगर में मनाया गया 71 वां गणतंत्र दिवस

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स  गाजियाबाद थाना विजय नगर में 71 वां गणतंत्र दिवस पर्व मनाया गया और समस्त स्टाफ ने ध्वजारोहण कर झंडे को सलामी दी साथ शपथ ग्रहण कर देश के प्रति ईमानदारी रखने ओर सँविधान की रक्षा करने की कसम भी खाई। थाना प्रभारी नागेंद्र चौबे ने बताया कि जनवरी 26 के अवसर पर 71 वां  गणतंत्र दिवस पर्व मनाया गया और थाने के समस्त स्टाफ ने ध्वजारोहण कर झंडे को सलामी दी, और सभी ने सम्मान पूर्वक राष्ट्रगान गाकर,शपथ ग्रहण कर देश के प्रति ईमानदारी रखने और सँविधान की रक्षा करने की कसम शपथ दिलाई इस दौरान क्षेत्र के समस्त चौकी इंचार्ज ओर पुलिसकर्मिगण मौजूद रहे।

बच्चों को संगीत व खेल के माध्यम से किया-जागरूक

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स   प्रतापगढ़ के कुण्ड़ा तहसील क्षेत्र  बिहार ब्लाक के बंसिआरा गांव में चाइल्डलाइन 1098 प्रतापगढ़ द्वारा नन्हे मुन्ने बच्चों के साथ ओपेन हाऊस किया गया। बच्चों को खेल,संगीता व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से छोटे-छोटे बच्चों को बाल अधिकार के विषय में जागरूक किया गया। जिसमें मो. समीम ने बाल मजदूरी पर चर्चा करते हुए कहा कि  चाइल्डलाइन 1098  बच्चों के अधिकार पर काम करता है। यह एक  इमरजेंसी सेवाएं है। जो 0 से लेकर 18 वर्ष के नीचे के बच्चों के लिए काम करता है। 1098 एक टोल फ्री नंबर हैं। जो दिन रात काम करता है। इसका उपयोग आप लोग किसी भी समय किसी भी जगह से कर सकते है  यह नम्बर पूरी तरह नि:शुक हैं। इसी क्रम में चाइल्डलाइन के सदस्य हकीम अंसारी ने बच्चों को स्वच्छता पर टिप्स देते हुए कहा कि नाखून दांत की सफाई करने से हमारे शरीर को रोगो से बचाता हैं भोजन करने से पहले साबुन से हाथ जरूर धुले। और सभी बच्चों को साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। तभी हम स्वच्छ भारत का निर्माण कर सकते हैं। जिसमें बच्चों का योगदान अहम है। सभी बच्चों को चाइल्डलाइन की तरफ से  मंजन ब्रश व डिटॉल साबुन वितरित

पूर्वांचल विकास सेवा समिति ने किया ध्वजारोहण

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स  गाजियाबाद विजय नगर बेहरामपुर में पूर्वांचल विकास सेवा समिति के ओर से  ध्जारोहन एवं समाज के नन्हे-मुन्ने बच्चों के साथ नित्य,गीत संगीत,सांस्कृतिक साहित्यिक कार्यक्रम किया गया। जिसमें समाज के एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए पुर्वांचल विकास सेवा समिति के अध्यक्ष ताराकान्त मिश्रा, संस्थापक संतोष चौधरी,महासचिव मुकेश कुमार ने अपने विचार रखे, इस मौके पर उपाध्यक्ष रोशन विश्वकर्मा, सतबीर चौधरी,अमर सिंह,अनिल ठाकुर,पप्पू वर्मा,आशुतोष,अश्रि्वनी मिश्रा,मोहन ठाकुर,चन्द्र मोहन मिश्रा,कोषाध्यक्ष,दिलीप झा,संजीव झा, बसंत वैली आर डब्ल्यू के अध्यक्ष डी बी सिंह, पुर्वांचल छठ पूजा समिति के अध्यक्ष प्रजापती दिनेश शर्मा समस्त टीम के साथ उपस्थित रहे।

उज्जवल भविष्य कोचिंग सेंटर ने 71वाँ गणतंत्र दिवस बड़े धूम-धाम से मनाया 

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स  गाजियाबाद लोहांमडी विवेकांननद नगर में चलाए जा रहे शिक्षाविद व समाजसेवी मोहित नागर इकला द्वारा जरूरतमंद लोगों के लिए फ्री उज्जवल भविष्य कोचिंग सेंटर में 71वाँ गणतंत्र दिवस बड़े धूम-धाम से मनाया गया,छोटे - छोटे बच्चो ने बहुत अच्छे देशभक्ति गीत व नृत्य प्रस्तुत किये। कोचिंग के डायरेक्टर मोहित नागर ने कहा कि शिक्षा से ही देश व परिवार का भविष्य संभव है इसलिए सभी बच्चो को मन लगाकर पढना चाहिए। कार्यक्रम के बाद बच्चो को स्टेशनरी व मिठाई बाटी गयी।इस अवसर पर पार्षद आनंद चौधरी, गौरव शर्मा,ललिता,पासवान,उमेश आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।

शाहीन बाग प्रकरण व शरजील इमाम को गिरफ्तार करने में केंद्र सरकार हुई असहाय !

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह राष्ट्र विरोधी जेएनयू छात्र शरजील इमाम को गिरफ्तार करने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री से अनुमति मांग रहे है यह प्रकरण ऐसा प्रतीत हो रहा जैसे सूर्य तारो से रोशनी मांगा हो रहा हो वही शाहीन बाग में चल रहे धरने को असामाजिक तत्व व राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में समलित होने की सूचना के उपरान्त व देश विरोधी भाषण देने के आरोपी जेएनयू के छात्र शरजील इमाम के खिलाफ एक्शन लेने पर केंद्र सरकार असहाय नजर आ रही है । शाहीन बाग में जारी धरने को लेकर सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री और दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आमने-सामने आ गए हैं रिठाला के और जनकपुरी चुनावी सभाओं में शाह ने सवाल उठाया है कि केजरीवाल बताएं कि वह शरजील को गिरफ्तार करने के पक्ष में है या नहीं जेएनयू शरजील राष्ट्र विरोधी नारे लगाने वाले राष्ट्र विरोधी वीडियो वायरल के खिलाफ मुकदमे की इजाजत देंगे या नहीं ! मान्यवर केंद्रीय गृह मंत्री आपको क्या मुख्यमंत्री की परमिशन की आवश्यकता है क्या अगर देश में राष्ट्र विरोधी ताकते बढ़ती हैं आप उनको गिरफ्तार करने के लिए भी मुख्यमंत्री केजरीवाल की परमिशन ही

गैस रिफलिंग कर नियमों की उड़ाई जा रही है धज्जियां !

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स पुलिस की नाक के नीचे गैस रिफलिंग का काम जोरो पर थाना इंदिरापुरम क्षेत्र के अंतर्गत खुलेआम गैस कारोबारी कर रहे गैस रिफलिंग।पुलिस प्रशासन की नाक के नीचे चल रही गैस रिफलिंग  एजेंसी सप्लायरों द्वारा बुकिंग गैस के सिलेंडरों में से खाली की जा रही गैस। गाँव कनावनी मे खुलेआम बुकिंग सिलेंडरो में खाली कर बेची जा रही गैस।बीते कुछ दिनो पश्चात ही कनावनी मे गैस रिफलिंग की  वजह से हुआ था बड़ा हादसा।आपको बताते चले कि अवैध गैस रिफलिंग की वजह से 3 से 4 बार आग की चपेट में आने से कनावनी की झुग्गियों मे लग चुकी है आग।जानकारी के अनुसार पुलिस की मिली भगत से रिफलिंग के काम को बखूबी अंजाम दिया जा रहा है। बड़ा सवाल क्या इस अवैध काम की खबर कनावनी चौकी इंचार्ज रविता चौधरी को नही है अभी कुछ दिन पहले ही कनावनी की झुग्गियों मे आग लगने के बाद आलाअधिकारी आते हैं पूरी तरह से निर्देश दिए जाते है की इस इलाके मे कहीं भी गैस रिफिलिंग करते कोई दिखाई देता है तो उस  पे सख्त कार्यवाही की जाएगी। बाबजूद इसके गैस रिफलिंग कर बेचने का कारोबार जोरो पे चल रहा है। अब देखना ये है की पुलिस प्रशासन की नींद आखिर कब तक खुल

गंगा देवी कपिल देव तिवारी महाविद्यालय के प्रबंधक अंकुर राज तिवारी ने गणतंत्र दिवस की दी बधाई

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स  संतकबीर नगर -भूजैनी स्थित गंगा देवी कपिल देव तिवारी महाविधालय के प्रबंधक अंकुर राज तिवारी ने गणतंत्र दिवस के शुभ पावन अवसर पर सभी जनपद वासियों, प्रदेश वासियों, देशवासियों को बधाई देते हुए उनके सुख समृद्धि की कामना की। तिवारी ने कहा कि देश की स्वतंत्रता के लिए अपना सर्वस्व निछावर करने वालों का अभिनंदन करते हुए उनके स्वराज के सपने को पूरा करने के संकल्प साकार करने का आवाहन किया। उन्होंने कहा कि आज ही के दिन भारत के संविधान को लागू किया गया था। हमें संविधान का सम्मान और आपसी भाईचारा तथा सामाजिक सौहार्द को हर कीमत पर बनाए रखने का संकल्प लेना चाहिए। अंकुर राज तिवारी  ने कहा कि भारतीय संविधान की प्रस्तावना में सामाजिक, आर्थिक, और राजनीतिक, न्याय विचार, अभिव्यक्ति ,विश्वास धर्म और उपासना की स्वतंत्रता प्रतिष्ठा का अवसर की समता सुनिश्चित की गई है। उन्होंने कहा की यह पर्व हमें आपसी  सौहार्द , शांति ,तथा भाईचारा कायम करने के लिए प्रेरित करता है। हमें अपने पूर्वजों से प्राप्त अनुभव तथा चिंतन की समृद्ध विरासत से देश व प्रदेश के विकास में सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि गणतंत्

गंगा प्रसाद मेमोरियल एकेडमी में धूमधाम से मनाया गया गणतन्‍त्र दिवस समारोह

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स  गंगा प्रसाद मेमोरियल एकेडमी में गणतन्त्र दिवस समारोह पूरे धूमधाम व सांस्‍कृतिक प्रस्‍तुतियों के बीच मनाया गया और इसी बीच मुख्य अतिथि अखिल देव त्रिपाठी पूर्व उपाध्यक्ष विश्व बिद्यायलय प्रबंधक प्रदीप तिवारी, संरक्षक प्रमोद तिवारी, प्रधानाचार्य सुशील पांडेय, अध्यापक विकास तिवारी, अजय तिवारी, सचिन पांडेय, अध्यपिका गुंजा यादव, रिंकी यादव ,मेनिका तिवारी ,प्रिया मिश्रा, छात्र एवं छात्रा राज शुभम शिवम , गंगेश्वर, लाजो ,सोनी,हरिप्रिया तिवारी, श्रद्धा, बिशाखा,गरिमा, अंचल, इसानी के द्वारा ध्‍वजारोहण किया गया । ध्‍वजारोहण के पश्‍चात सर्वप्रथम महापुरुषों, मां सरस्‍वती को याद कर तथा प्रबंधक प्रदीप तिवारी व अखिल देव त्रिपाठी को माल्‍यार्पण किया गया और बच्‍चों को सम्‍बोधित करते हुए अखिल देव त्रिपाठी व प्रदीप जी ने कहा कि बहुत ही कुर्बानियों के बाद हमें आजादी मिली। उसके बाद देश को चलाने के लिए संविधान की आवश्‍यकता हुई तो हमारे मनीषियों ने संविधान बनाया तथा लागू किया। उसी की याद में यह गणतन्‍त्र दिवस मनाया जाता है। यह हमें अपने अधिकारों के साथ ही कर्तव्‍यों की भी याद दिलाता है। प्रबन

किसानो की विभिन्न मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स  कचहरी स्थित पुलिस ऑफिस में दर्जनों से अधिक की संख्या में पहुंचे भारतीय किसान यूनियन अंबावता के कार्यकर्ता जिन्होंने जिलाध्यक्ष मोहम्मद शाह आलम के नेतृत्व  किसानो एंव आमजन मानस से जुडी विभिन्न समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री के नाम एसपी सिटी सतपाल अंतिल को सौंपा। ज्ञापन सौपते हुए बताया कि किसानों का गन्ना अभी खेत में खड़ा हुआ है इसलिए हम चाहते हैं कि गन्ना सप्लाई मिलों में  समय से की जाए,किसानों का गन्ना बकाया भुगतान 14 दिनों के अंदर किया जाए। बिजली की बढ़ी हुई दरों को वापस लिया जाए और किसानों के लिए ट्यूबवेल बिल फ्री किया जाए। उन्होंने कहा की जब नहरों की तरह किसानों की खेती में इस्तेमाल होने वाली वस्तु खाद्य दवा आदि की कीमत न बढ़ाई जाए किसानों द्वारा फसलों पर लिया ऋण मय ब्याज सहित माफ किया जाए। संपूर्ण भारत में वृद्धा पेंशन ₹5000 प्रति माह की जाए, जिले की समस्त सड़कें गड्ढा मुक्त की जाए क्योंकि किसानों को अपने गन्ने की ट्राली व बुग्गी ले जाने में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है।

जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स सचिन पब्लिक स्कूल शालीमार गार्डन मे गणतंत्र दिवस पर जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई गाजियाबाद के साहिबाबाद  क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले  शालीमार गार्डन में स्थित सचिन पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस के अवसर जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की जयंती बहुत धूमधाम से मनाई गई इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि महानगर अध्यक्ष बडे भाई संजीव शर्मा, पप्पू पहलवान, पार्षद सुरेन्द्र सैन, कृष्णा बंसल , जयभगवान चंदेला , भोपुरा मण्डल अध्यक्ष बडे भाई कुलदीप कसाना , मण्डल उपाध्यक्ष राजकुमार चंदेला, बृहमपाल चंदेला , सचिन चंदेला, दीपक सेन, के साथ-साथ भाजपा के कई वरिष्ठ पदाधिकारी वह कार्यकर्ता मौजूद रहे  और सैन समाज के गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे

निःशुल्क चिकित्सा व स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स लायंस क्लब प्रतापगढ़ हर्ष व अवध के तत्वावधान मे निःशुल्क चिकित्सा व स्वास्थ्य शिविर का आयोजन डा. अतुल शुक्ला के मार्गदर्शन व बृजेश शुक्ला प्रधान के संयोजन में माडल अपर प्रायमरी स्कूल रेड़ी जेठवारा में किया गया। लायंस क्लब हर्ष के कोषाध्यक्ष आशुतोष तिवारी ने बताया कि शिविर में यूरिक एसिड श्वास रोग, मधुमेह, ब्लड पे्रशर, हार्ट व न्यूरो आदि का विशेष परीक्षण निःशुल्क रूप से किया गया तथा डा. अतुल शुक्ला द्वारा मरीजों का उपचार किया गया। लायंस क्लब हर्ष के अध्यक्ष अनिल विद्यार्थी, सचिव उत्कर्ष आनंद, रीजन चेयर परसन संतोष भगवन,लायंस क्लब अवध के अध्यक्ष सन्तोष पाण्डेय, सचिव नीलेश मिश्रा, राजेन्द्र दीनबन्धु, बृजेश मिश्र संजय सर्वेश मिश्र, शैलेन्द्र मिश्र, रजनीश सिंह, शारदा प्रसाद मिश्र धर्मराज मिश्र सुरेश विश्वकर्मा, रमाकांत, उमेश तिवारी, राजकुमार विश्वकर्मा प्रधानाध्यापक, विजय कुमार विश्वकर्मा,खुशबू शुक्ला, रजनी शुक्ला, नागेन्द्र सिंह, अरूण सिंह, सुनीलदुबे, मनीष पाण्डेय , प्रवीन पाण्डेय, हेमन्त पाण्डेय, अनुराग प्रजापति, मनोज शर्मा, इन्द्रजीत यादव ,संदीप, धीरेन्द्र का विशेष सहयोग

नेशनल हाईवे 58 पर हुआ भीषण सड़क हादसा।

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स  तेज रफ़्तार ट्रक की चपेट में आने से बाईक सवार घम्भीर घायल, सूचना के बाद भी नही पहुंची पुलिस नेशनल हाईवे 58 पर सन्धावली कट पर फिर बड़ा हादसा, तेज रफ़्तार ट्रक की चपेट में आने से बाईक सवार घम्भीर घायल, ट्रक की डीजल टँकी फ़टी हाईवे पर बहा डीजल। आस पास के ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना कर ट्रक के नीचे फंसे घायल को उठाकर अस्पताल भेजा। सूचना के बाद भी नही पहुची दो थानो की पुलिस बताया जा रहा है की दिन भर हाईवे कट से रोंग साईड गुजरते सैंकड़ों बड़े वाहन जिनसे लगातार बढ़ रहा है ऐक्सिडेंट होने का खतरा। थाना नई मण्डी व थाना मंसूरपुर क्षेत्र के मध्य गांव संधावली कट नेशनल हाईवे 58 की घटना।

ठाकुर मान सिंह चौहान, समरपाल सिंह चौहान और ठाकुर नरेश कुमार चौहान बने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट के द्वारा ठाकुर मान सिंह चौहान को वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, ठाकुर समरपाल सिंह चौहान  को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और ठाकुर नरेश कुमार चौहान  को भी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया  अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट रजिo के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषिपाल सिंह परमार ने नोएडा में जनवरी 26 को अपने संगठन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का विस्तार किया जिसमें ठाकुर मान सिंह चौहान को वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, ठाकुर समरपाल सिंह चौहान  को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और ठाकुर नरेश कुमार चौहान  को भी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया!.संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष  ऋषिपाल सिंह परमार ने अपने तीनो पदाधिकारियों को बधाई दी और पदाधिकारी से अनुरोध किया है कि आप सभी पदाधिकारी राजपूत समाज के हित में कार्य करते हुए राजपूत समाज को शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में सहयोग करते हुए गरीब राजपूत के बच्चों की शिक्षा और उनकी बेटियों की शादी में कन्यादान करके अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे जिसमें संगठन के सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों ने विश्वास दिलाया है कि वो कभी भी अपनी जिम्मेदारी से पीछ

अनुसूचित जाति शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के जिले की कार्यकारणी का हुआ गठन

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स अनुसूचित जाति शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के जिले की कार्यकारणी का हुआ गठन गाजियाबाद अनुसूचित जाति शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की सभा शंभू दयाल इंटर कॉलेज गाजियाबाद में आयोजित की गई जिसमें जिला गाजियाबाद की कार्यकारिणी का गठन किया गया इस अवसर पर विभिन्न वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए एसोसिएशन के महासचिव वर्तमान प्रधानाचार्य देवेंद्र कुमार ने कहा कि वर्तमान परिदृश्य में शिक्षकों के सामने जो समस्याएं आ रही हैं उन्हें संगठन के माध्यम से और संगठित रहकर ही निपटाया जा सकता है ऐसोसिएशन के अध्यक्ष ब्रह्मदेव ने नई गठित गाजियाबाद कि कार्यकारिणी से अपेक्षा व्यक्त की है कि जनपद कार्यकारिणी संगठन के आशा और उद्देश्यों की पूर्ति अपने पूरे मनोबल और मनोयोग से करेगी। गठित की गई कार्यकारिणी में संरक्षक कविता सिम श्याम लाल अध्यक्ष ज्ञानेश कुमार वरिष्ठ उपाध्यक्ष सचिव सुरेंद्र कुमार कोषाध्यक्ष रवि कुमार संगठन सचिव डीपी सिंह संगठन उप सचिव देवेंद्र कुमार मीडिया प्रभारी रणवीर सिंह सरोज बाला तेज प्रताप सिंह सह सचिव सीमा रानी वरिष्ठ उपाध्यक्ष मधुबाला है

गांजा तस्कर दो स्त्री एक पुरुष को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गाज़ियाबाद महोदय द्वारा जनपद में नशा तस्करों के विरुद्ध निरंतर चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम के कुशल निर्देशन में एवं प्रभारी निरीक्षक विजय नगर नागेंद्र चौबे के नेतृत्व में दिनांक जनवरी 26,2020 को थाना प्रभारी थाना विजय नगर नागेन्द्र चौबे को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक महिला जो बड़ी गांजा तस्कर है उसकी गांजे की भारी मात्रा मे तस्करी कर लायी गयी खेप एवं गांजे की सप्लाई नशे के आदी लोगो को छोटे छोटे पाउच बनाकर बिकवाने हेतु माधोपुरा के आसपास सप्लाई करने वाली है। सूचना पर एस आई विनोद अहलावत एवं उ0नि0 शेषम सिंह द्वारा मय महिला कर्मियो द्वारा टीम बनाकर थाने से रवाना किया गया कि पुलिस टीम द्वारा मुखबिर का बातये स्थान पर पहुँचकर चेकिंग कर एकरामू पुत्र ठाकुर दास निवासी म0न0 563 माधोपुरा थाना विजय नगर अन्य दो महिला को शुलभ शौचालय माधोपुरा के पास से गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से बिक्री हेतु 194 पाउच गांजे के वजन एक किलो 600 ग्राम बरामद किया गया, गिरफ्तार महिला ने पूछताछ पर बत

धरोहर परिवार ने गणतन्त्र दिवस पर परिवार मिलन समारोह का कराया आयोजन

Image
  फ्यूचर लाइन टाईम्स धरोहर परिवार ने  गणतन्त्र दिवस के शुभअवसर पर शक्ति खंड 3 में पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन किया  इंदिरापुरम धरोहर प्रवासी समिति का गठन वर्ष 2007 में हुआ था, इसके गठन का मुख्य उद्देश्य उत्तराखण्ड और उत्तराखंड के लोगों के हितों का संरक्षण एवम उनमें एकता का भाव पैदा करके उनके विकास के लिये कार्य करना है साथ ही साथ धरोहर सामाजिक सरोकारों के मुद्दे पर भी कार्य करती है, जिसमें गंगा बचाओ, सफ़ाई व्यवस्था, मेडिकल कैम्प महिलाओं के स्वास्थ के साथ बच्चों की शिक्षा पर भी काम करती है, इसके साथ ही, धरोहर परिवार सालाना तौर पर उत्तराखण्ड की होली, भागवत और रामलीला का आयोजन करती है । धरोहर परिवार ने आज गणतन्त्र दिवस के शुभअवसर पर आज शक्ति खंड 3 में पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन किया जिसमे धरोहर संस्था के सरंक्षक चंदन गुसाई,एस, के नेगी,बिमला रावत,संस्कृति अध्यक्ष  लता वबाड़ी, धरोहर अध्यक्ष संदीप रावत, धरोहर महासचिव-लक्ष्मण बोहरा, राजेश जोशीसलाहकार  राजेन्द्र रावत, बॉबी रावत, सयोजक मोहन सिंह नेगी,मीडिया प्रभारी  शिवराज  रावत, मनोज तोमर ,राजपाल पायल,लक्ष्मी रावत,संगीत रावत, हेमा बिष्ट,श

राष्ट्रीय मतदाता दिवस ब्लॉक लोनी मैं मनाया गया

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स  राष्ट्रीय मतदाता दिवस ब्लॉक लोनी मैं मनाया गया लोनी ब्लॉक मे राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मानव कल्याण चैरिटेबल फाउंडेशन के राष्ट्रीय चेयरमैन धर्मेंद्र त्यागी उपाध्यक्ष रवि शर्मा को लोनी उपजिलाधिकारी आदरणीय खालिद अंजुम साहब लोनी क्षेत्राधिकारी राजकुमार पांडे जी के द्वारा मानव कल्याण   चैरिटेबल फाउंडेशन के उत्कृष्ट कार्यो व  लोनी में शांति व्यवस्था बनाए रखने के योगदान को लेकर प्रशस्ति पत्र सोल  भेंट कर किया सम्मानित  वहीं दूसरी तरफ डॉन पब्लिक स्कूल मैं भी संस्था के उत्कृष्ट  कार्यों से प्रेरित होकर रामेश्वर पार्क कॉलोनी में 71 वां गणतंत्र  के अवसर पर मानव कल्याण चैरिटेबल फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र त्यागी उपाध्यक्ष रवि शर्मा को मटका पहनाकर स्मृति   चिन्ह देकर किया सम्मानित क्षेत्रवासियों ने संस्था द्वारा समाज हित में किए गए कार्यों की प्रशंसा करते हुए शुभकामनाएं दी

मुरादनगर की ईदगाह कालोनी मे गणतंत्र दिवस पर किया गया ध्वजारोहण 

Image
फ्यूचर लाइन टाईम्स  मदरसा दारुलउलूम  सादिया  फिरदौस मस्जिद चौड़ा खडंजा ईदगाह कालोनी मुरादनगर मे हर वर्ष की तरह बच्चो ने कौमी तराना पेश किया और रंगारंग कार्यक्रम पेश किया इस मौके पर सभी वक्ताओ  ने देश की एकता और अखंडता पर जोर देकर कहा अपने मुल्क की तरक्की के लिए आपसी भाईचारे की जरूरत है इस मौके पर मुख्य अतिथि  इंडिया इस्टाईल फैस्ट के डायरेक्टर राजीव बिल्ला कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महताब पठान मदरसा मोहतमीम कारी खलील मौलाना रिजवान मुफ्ती असद  मौलाना जिकरया कारी अमीर कारी जुबेर मौलाना  असजद मुफ्ती  शहाआलम  मास्टर एतशाम मास्टर आबिद आदि मौजूद रहे