बच्चों को संगीत व खेल के माध्यम से किया-जागरूक

फ्यूचर लाइन टाईम्स 


 प्रतापगढ़ के कुण्ड़ा तहसील क्षेत्र  बिहार ब्लाक के बंसिआरा गांव में चाइल्डलाइन 1098 प्रतापगढ़ द्वारा नन्हे मुन्ने बच्चों के साथ ओपेन हाऊस किया गया।


बच्चों को खेल,संगीता व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से छोटे-छोटे बच्चों को बाल अधिकार के विषय में जागरूक किया गया। जिसमें मो. समीम ने बाल मजदूरी पर चर्चा करते हुए कहा कि  चाइल्डलाइन 1098  बच्चों के अधिकार पर काम करता है। यह एक  इमरजेंसी सेवाएं है। जो 0 से लेकर 18 वर्ष के नीचे के बच्चों के लिए काम करता है। 1098 एक टोल फ्री नंबर हैं। जो दिन रात काम करता है। इसका उपयोग आप लोग किसी भी समय किसी भी जगह से कर सकते है
 यह नम्बर पूरी तरह नि:शुक हैं। इसी क्रम में चाइल्डलाइन के सदस्य हकीम अंसारी ने बच्चों को स्वच्छता पर टिप्स देते हुए कहा कि नाखून दांत की सफाई करने से हमारे शरीर को रोगो से बचाता हैं भोजन करने से पहले साबुन से हाथ जरूर धुले। और सभी बच्चों को साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। तभी हम स्वच्छ भारत का निर्माण कर सकते हैं। जिसमें बच्चों का योगदान अहम है। सभी बच्चों को चाइल्डलाइन की तरफ से  मंजन ब्रश व डिटॉल साबुन वितरित किया गया। अंत मे रीना यादव ने बताया कि मुसीबत में फंसे बच्चों की सहायता के लिए 1098 का प्रयोग करें। आपका एक फोन किसी बच्चे की जिंदगी  संवार सकती हैं। बच्चों के मद्द के लिए हम सब को आगे आना होगा।  अगर कही भी हम सब को अनाथ बच्चा, गुमशुदा बच्चा दिखाई दे तो इसकी सूचना चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर जरूर दे। संचालन आजाद ने किया। कार्यक्रम में सैकड़ों की सख्यां मे बच्चे व महिला पुरुष उपस्थित रहे।


Post a Comment

0 Comments