रामजी दुबे के सेवानिवृत होने पर थाना में विदाई सम्‍मान समारोह का हुआ आयोजन

फ्यूचर लाइन टाईम्स


समारोह आयोजित कर सेवानिवृत्त एसआई को दी गई भावभीनी विदाई


कोहड़ौर प्रतापगढ़ जनपद के कोहड़ौर थाने पर तैनात एसआई रामजी दुबे के  सेवानिवृत होने पर थाना परिसर में थानाध्‍यक्ष प्रवीण कुशवाहा की अध्‍यक्षता में विदाई सह सम्‍मान समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर एसआई मोइनुद्दीन वेग, एसआई कबीरदास, एसआई सन्दीप कुमार सिंह के अलावा कोहड़ौर थाना के पुलिसकर्मियों द्वारा इन्‍हें फूल मालाओं से सम्‍मानित किया गया।एसआई रामजी दुबे सन 1979 में पुलिस विभाग में कांस्टेबल के पद पर नियुक्त हुए और अपनी मेहनत और कार्यकुशलता से एसआई के पद से 31 जनवरी 2020 को सेवानिवृत्त हुए।उन्होंने बताया कि मैंने इलाहाबाद के कीडगंज थाने से अपनी ड्यूटी प्रारम्भ की और उसके बाद मैंने सुल्तानपुर, सीतापुर,बहराइच, बाराबंकी समेत कई जिलों में नौकरी की।मौके पर उपस्थित सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सेवानिवृत्त हुए दुबे ने कहा कि मैंने जब से पुलिस की नौकरी शुरू की तब से आज तक अपना सारा कार्य पूरी निष्ठा व ईमानदारी से की है।मैने किसी के साथ कोई भेद भाव नही किया है।जिसका उदाहरण आज देखने को मिला है।
इस अवसर पर थानाध्‍यक्ष ने कहा कि इनके साथ मुझे काम करने का काफी समय तक मौका मिला।इनकी कार्य क्षमता और कार्य कुशलता से मैं बेहद प्रभावित रहा। इनके जाने का मुझे बहुत अफसोस है, लेकिन एक सरकारी सेवक को एक न एक दिन इस घड़ी से गुजरना पड़ता है।


Post a Comment

0 Comments