देश को पुनः विश्व गुरु बनाने के लिए और अपने किए हुए वादों को लेकर भाजपा कर रही हैं कार्य

फ्यूचर लाइन टाईम्स 


लोनी विधानसभा के परशुराम नगर मंडल में जन जागरण अभियान को लेकर एक बैठक आयोजित की गई । 


बैठक का शुभारंभ पं दीनदयाल उपाध्याय व डाक्टर श्याम प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर की गयी । 
बैठक में आगामी कार्यक्रमो की जानकारी मण्डल प्रवासी भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री राजेन्द्र वाल्मीकि ने दी। उन्होंने कहा सीएए के समर्थन में भारतीय जनता पार्टी शीर्ष नेतृत्व द्वारा दिनांक फरवरी एक  से 10 फरवरी तक "जन जागरण अभियान" चलाया जाएगा  जिसमें सेक्टर सयोजक बुथ स्तर तक प्रत्येक कार्यकर्ता को सौ लोगों से संपर्क करना है तथा प्रत्येक परिवार में बैठकर टोल फ्री नम्बर 8866288662 पर मिस कॉल करना तथा  तीन तलाक कानून, धारा 370, और राम मंदिर मुद्दे पर लोगों को सही जानकारी देनी है उसके उपरांत तारीख 11 को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि पर प्रत्येक बूथ पर पंडित दीनदयाल जी के  अंत्योदय के विचार को सभी लोगों तक पहुंचाना उनके संघर्ष त्याग की जीवनी पर चर्चा करनी है ।
इस अवसर पर पूर्व लोनी नगर पालिका अध्यक्ष मनोज धामा ने कहा कि आज पूरे विश्व की निगाह देश के प्रधानमंत्री के द्वारा जो धारा 370, नागरिक संशोधन अधिनियम कानून और अयोध्या में श्री राम मंदिर का भव्य निर्माण जैसे मुद्दे बिना अराजकता के लागू किए हैं जिस शांति के तहत लागू किए हैं आज हमारे प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी इस सीएए कानून को लाकर यह बता दिया है कि भारतीय जनता पार्टी वोट बैंक की भूखी नहीं है केवल अपने इस देश को पुनः विश्व गुरु बनाने के लिए और अपने किए हुए वादों को लेकर पूर्ण करने के लिए तत्परता से कार्य कर रही है ये हमारे लिए बहोत गौरव की बात है जो निःस्वार्थ कार्य करने वाले मोदी जैसे प्रधानमंत्री हमे मिले है।
इस अवसर पर निवर्तमान अध्यक्ष रूपेन्द्र चौधरी, सभासद सतपाल शर्मा, प्रेम प्रकाश दुबे, निशांत धामा, सतीश जैन,मांगेराम, राजीव शर्मा, संजीव शर्मा, ओमप्रकाश सिंह, रामनरेश, दिनेश कठेरिया, योगेन्द्र पांचाल,कुलदीप गर्ग, अविनाश त्रिपाठी सहित सैकड़ों की संख्या मे भारतीय जनता पार्टी के देवतुल्य कार्यकर्ता व भाजपा पदाधिकारी उपस्थित रहे ।


Post a Comment

0 Comments