बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत कार्यक्रम का आयोजन महामाया स्टेडियम गाजियाबाद मे हुआ

फ्यूचर लाइन टाईम्स 


मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल के निर्देशन में महिला कल्याण विभाग द्वारा जिला प्रोबेशन अधिकारी विकास चन्द्र की अध्यक्षता में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत महामाया स्टेडियम गाजियाबाद में स्कूल की छात्राओं के मध्य खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,जिसमें  ऋषि कुमार , युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया गया। प्रतियोगिताओं में मुख्य रूप से 200 मी0 दौड़ , 100 मी0 दौड़ एवं लम्बी कूद का आयोजन किया गया ।  खेल कूद प्रतियोगिता में लगभग 50 छात्राओं ने प्रतिभाग किया एवं विभिन्न स्कलों की लगभग 2000 छात्राएं उपस्थित रहीं । कु0 प्रगति मौर्या ने लम्बी कूद , एवं 200 मी दौड़ में प्रथम मी0 दौड में द्वितीय स्थान पर रहीं । कु0 कविता ने लम्बी कूद में द्वितीय स्थान एवं 100 मी0 दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा 200 मी0 दौड़ में कु0 पावनी द्वितीय स्थान पर रहीं । 200 मी० दौड़ में कु0 सिमरन तृतीय स्थान पर लम्बी कूद में कुछ छाया तृतीय तथा 100 मी0 दौड़ में कुछ मधू एवं स्वाति तृतीय स्थान पर रहीं । प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्राओं को प्रमाण पत्र दिया गया तथा प्रथम द्वितीय एवं तुतीय स्थान पर रही छत्राओं को क्रमशः 1500 / - रू0 , 1000 / - रू0 एवं 500 / - रू0 का डमी चैक दिया गया, जिसकी धनराशि उनके खाते में विभाग द्वारा अन्तरित की जायेगी। प्रतियोगिता के आयोजन में  अनिता नागर , सहायक क्रीडा अधिकारी , गाजियाबाद , लोकेन्द्र सिंह , विधि सह परिवीक्षा अधिकारी एवं  नेहा वालिया , जिला समन्वयक , महिला शक्ति केन्द्र उपस्थित रहीं । महिला कल्याण विभाग गाजियाबाद द्वारा जिला प्रोबेशन अधिकारी , गाजियाबाद के निर्देशन में आज दिनांक जनवरी 31,2020 को गुरू नानक बालिका इन्टर कॉलेज लोहिया नगर गाजियाबाद में सिक्ख धर्म गुरूओं के साथ में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में महिला कल्याण विभाग , गाजियाबाद से उपस्थित लोकेन्द्र सिंह , विधि सह परिवीक्षा अधिकारी द्वारा भारत सरकार द्वारा संचालित बेटी बचाओं बेटी पढाओं योजना के अन्तर्गत चलाये जा रहे बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के सम्बन्ध में जानकारी दी गई तथा समाज में बेटियो को समानता का अधिकार दिये जाने की आवश्यकता पर बल दिया गया । कार्यक्रम में संस्था के प्रबन्धक  मनजीत सिंह मिक्ख धर्म में शुरूआत से ही बेटा बेटी में कोई भेदभाव नहीं किया जाता है । समाज में फैली लैंगिक असमानता को दूर करने का हर संभव प्रयास सिक्ख धर्म द्वारा किया जा रहा है । बेटियों को शिक्षित करना हमारे धर्म में एक पवित्र कार्य माना गया है । हमारे धर्म की बेटियाँ भारत में ही नहीं विश्व के अनेक देशों में शिक्षा ग्रहण कर समाज की सेवा कर रहीं हैं । इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से कॉलेज की प्रिसिपल अर्चना रस्तोगी , संस्था के प्रबन्धम  गुरूजीत सिंह हंसपाल व अध्यापिकायें तथा बालिकायें उपस्थित रहीं


Post a Comment

0 Comments