दादरी को मेट्रो से जोड़ने की भारी दरकार : डॉक्टर आनंद आर्य

फ्यूचर लाइन टाईम्स


दादरी के वरिष््ट समाजसेवी डॉ आनंद आर्य, जिला उपाध्यक्ष-आर्य प्रति निधि सभा आम बजट में  दादरी में एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग की है जनपद गोतमबुद्धनगर नोएडा के सन्दर्भ में दादरी को जनपद रेलवे स्टेशन का दर्जा प्राप्त है जो रेलवे के लिहाज से अतिमहत्वपूर्ण है लेकिन यहां वर्षो की मांग के बावजूद भी एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव नहीं हो पाया हैं । सांसद व विधायक से सहयोग की अपेक्षा है ।अब जबकि उपरोक्त हॉइ स्पीड कॉरिडोर दिल्ली से दादरी होकर गुजरेगा तो अब और भविष्य की जरुरतो को देखते हुए दादरी में एक्सप्रेस ट्रेनो का ठहराव जरूरी हे, इसके लिए नोएडा, ग्रेटर नोएडा सहित जनपद की जनता को लम्बीदुरी की एक्प्रेस ट्रेनों को पकड़ने के लिए गाजियाबाद या दिल्ली दौड़ना नहीं पड़ेगा । इसके लिए बजट में जनपद के प्रमुख और अपेक्षाकर्त सेंटर में पड़ने वाले दादरी रेलवे स्टेशन को मेट्रो से भी जोड़ने की भारी जरूरत है जिसके प्रति बजट में यहाँ एक्सप्रेस ट्रेनो के ठहराव के अलावा दादरी को मेट्रो से जोड़ने की भारी दरकार है ताकि नोएडा  और ग्रेटर नोएडा सहित सम्पूर्ण जनपद के लोग आसानी से लम्बी दूरी की गाडीयों को दादरी रेलवे स्टेशन पर पकड़कर कानपूर, लख़नऊ,प्रयागराज ,वाराणसी ,पटना,कोलकाता आदि के लिए सीधे बैठ सकें


Post a Comment

0 Comments