निःशुल्क चिकित्सा व स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

फ्यूचर लाइन टाईम्स


लायंस क्लब प्रतापगढ़ हर्ष व अवध के तत्वावधान मे निःशुल्क चिकित्सा व स्वास्थ्य शिविर का आयोजन डा. अतुल शुक्ला के मार्गदर्शन व बृजेश शुक्ला प्रधान के संयोजन में माडल अपर प्रायमरी स्कूल रेड़ी जेठवारा में किया गया।


लायंस क्लब हर्ष के कोषाध्यक्ष आशुतोष तिवारी ने बताया कि शिविर में यूरिक एसिड श्वास रोग, मधुमेह, ब्लड पे्रशर, हार्ट व न्यूरो आदि का विशेष परीक्षण निःशुल्क रूप से किया गया तथा डा. अतुल शुक्ला द्वारा मरीजों का उपचार किया गया।
लायंस क्लब हर्ष के अध्यक्ष अनिल विद्यार्थी, सचिव उत्कर्ष आनंद, रीजन चेयर परसन संतोष भगवन,लायंस क्लब अवध के अध्यक्ष सन्तोष पाण्डेय, सचिव नीलेश मिश्रा, राजेन्द्र दीनबन्धु, बृजेश मिश्र संजय सर्वेश मिश्र, शैलेन्द्र मिश्र, रजनीश सिंह, शारदा प्रसाद मिश्र धर्मराज मिश्र सुरेश विश्वकर्मा, रमाकांत, उमेश तिवारी, राजकुमार विश्वकर्मा प्रधानाध्यापक, विजय कुमार विश्वकर्मा,खुशबू शुक्ला, रजनी शुक्ला, नागेन्द्र सिंह, अरूण सिंह, सुनीलदुबे, मनीष पाण्डेय , प्रवीन पाण्डेय, हेमन्त पाण्डेय, अनुराग प्रजापति, मनोज शर्मा, इन्द्रजीत यादव ,संदीप, धीरेन्द्र का विशेष सहयोग रहा।
शिविर में अस्थमा की जांच पुनीत बारी, पवन यादव, सुगर की जांच पुनीत कुमार, रणविजय सिंह यूरिक एसिड की जांच बागीश मिश्रा द्वारा की गई तथा मैक्लियाड, मैन काइंड, ग्लेन मार्क, हेटरो, बायु, अरिस्टो, न्यूट्राजेरिक्स, ब्लू क्रास एम. साल्वे आदि दवा कम्पनियों के सौजन्य से निःशुल्क दवा वितरित किया गया।


Post a Comment

0 Comments