गंगा प्रसाद मेमोरियल एकेडमी में धूमधाम से मनाया गया गणतन्‍त्र दिवस समारोह

फ्यूचर लाइन टाईम्स 


गंगा प्रसाद मेमोरियल एकेडमी में गणतन्त्र दिवस समारोह पूरे धूमधाम व सांस्‍कृतिक प्रस्‍तुतियों के बीच मनाया गया और इसी बीच मुख्य अतिथि अखिल देव त्रिपाठी पूर्व उपाध्यक्ष विश्व बिद्यायलय प्रबंधक प्रदीप तिवारी, संरक्षक प्रमोद तिवारी, प्रधानाचार्य सुशील पांडेय, अध्यापक विकास तिवारी, अजय तिवारी, सचिन पांडेय, अध्यपिका गुंजा यादव, रिंकी यादव ,मेनिका तिवारी ,प्रिया मिश्रा, छात्र एवं छात्रा राज शुभम शिवम , गंगेश्वर, लाजो ,सोनी,हरिप्रिया तिवारी, श्रद्धा, बिशाखा,गरिमा, अंचल, इसानी के द्वारा ध्‍वजारोहण किया गया ।ध्‍वजारोहण के पश्‍चात सर्वप्रथम महापुरुषों, मां सरस्‍वती को याद कर तथा प्रबंधक प्रदीप तिवारी व अखिल देव त्रिपाठी को माल्‍यार्पण किया गया और बच्‍चों को सम्‍बोधित करते हुए अखिल देव त्रिपाठी व प्रदीप जी ने कहा कि बहुत ही कुर्बानियों के बाद हमें आजादी मिली। उसके बाद देश को चलाने के लिए संविधान की आवश्‍यकता हुई तो हमारे मनीषियों ने संविधान बनाया तथा लागू किया। उसी की याद में यह गणतन्‍त्र दिवस मनाया जाता है। यह हमें अपने अधिकारों के साथ ही कर्तव्‍यों की भी याद दिलाता है। प्रबन्‍धक प्रदीप तिवारी ने सभी बच्‍चों को सम्‍बोधित करते हुए कहा कि हम सभी लोगों को हमेशा अपने संविधान का आदर करना चाहिए। इसी के आधार पर देश संचालित होता है। इस दौरान अध्यापक बिकास तिवारी ने कहा कि संविधान ही हमारे भारत की आत्‍मा है। उन्‍होने सभी बच्चों को पठन पाठन के साथ आगे आने वाली परीक्षाओं की तैयारी में जुट जाने को कहा। प्रधानाचार्य सुशील पांडेय ने सभी को स्‍वतन्‍त्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।


Post a Comment

0 Comments