Posts

Showing posts from August, 2019

सिकंदराबाद इंडस्ट्रीज एरिया फैक्ट्री में लगी भीषण आग

Image
फ्यूचर लाईन टाइम्स ब्रेकिंग बुलंदशहर  - अशोक कुमार जिला संवाददाता बुलंदशहर बुलंदशहर के सिकंदराबाद इंडस्ट्रीज एरिया में सलोनी गद्दा फैक्ट्री में लगी भीषण आग  आग से बताया जा रहा है लाखों का नुकसान दमकल की कई गाड़ियां मौके पर  दमकल की और गाड़ियां  मंगाई जा रही हैं आग बुझाने के लिए कई कंपनियों के पानी बुझाने के संसाधन लगाए आग बुझाने के लिए  आग के कारण आसमान में काला धुआं ही धुआं नजर आ रहा है आसपास की कई फैक्ट्रियों में घुसा काला धुआं  आसपास की फैक्ट्री भी लोगों से कराई गई है खाली सिकंदराबाद कोतवाली के प्रभारी  भी मौके पर पहुंचे ।

विदेशी आक्रान्ता और गुर्जर प्रतिरोध (पूर्व मध्य काल)

Image
सम्राट मिहिर भोज विदेशी आक्रमणों के सामने वह अभेद दीवार की भाति था । अपना यह गुण वह अपने उत्तराधिकारियों को विरासत में दे गया । आओ अपने ऐसे परम प्रतापी पूर्वज के याद में मिहिरोत्सव मनाये-- विदेशी आक्रान्ता और गुर्जर प्रतिरोध (पूर्व मध्य काल )                                                         डॉ सुशील भाटी  अरब साम्राज्यवाद की भारत को चुनौती- खलीफा उमर (634-44 ई) के समय अरबी साम्राज्य का तीव्र गति से विकास हुआ। 637-647 ई. के बीच हुए सैनिक अभियानों में सीरिया, इराक, ईरान और मिश्र पर मदीना का नियंत्रण स्थापित हो गया। उसके पश्चात खलीफा उस्मान (644-656 ई.) ने मध्य एशिया पर नियंत्रण के लिए सैनिक अभियान भेजे| खलीफा उस्मान के शासन काल में मिश्र और ईरान में अरब साम्राज्य का विस्तार होता रहा| इस प्रकार कुछ ही दशक में अरबी साम्राज्य मिश्र स्थित नील नदी से लेकर भारत की सीमा तक फ़ैल गया । अरबो ने भारत विजय के प्रयास सातवी शताब्दी के मध्य में ही आरम्भ कर दिए थे किन्तु आंधी तूफ़ान की गति से बढ़ रहे अरब भारत की सीमा पर ठहर गए ।  अरबो द्वारा पश्चिमीओत्तर भारत विजय अभियान तथा काबुल शाही द्वारा प्रतिर

जर्नल वीके सिंह द्वारा डीजीपी यूपी को स्मार्ट पुलिसिंग अवार्ड प्रदान किया

Image
  फ्यूचर लाईन टाइम्स दिनांक 1/9/2019,रिपोर्टर आकाश ठाकुर   इंडिया टीवी न्यूज़ द्वारा आयोजित कार्यक्रम पुलिस शौर्य सम्मान में जर्नल वीके सिंह जी द्वारा डीजीपी यूपी को स्मार्ट पुलिसिंग अवार्ड प्रदान किया गया । साथ ही 15 विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले यूपी पुलिस के अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों को भी पुरस्कृत किया गया।

लक्ष्मी पहलवान ने मथुरा चैंपियन का खिताब हासिल किया

Image
रिपोर्टर पवन चौधरी , मथुरा :  दिनांक  30 अगस्त 2019 प्रतिभा कभी सहारे की मोहताज नहीं होती  , कड़ी मेहनत लगन से बड़े से बड़ा कार्य भी संभव है ये पंक्तियों को चरितार्थ करते हुए लक्ष्मी पहलवान ने आज गणेशरा स्टेडियम में मथुरा चैंपियन की कुश्ती 65 किलो भार वर्ग मैं मथुरा चैंपियन का खिताब हासिल किया लक्ष्मी पहलवान ने खिताब जीतकर बुजुर्गों से आशीर्वाद मांगा कहा कि  आप सभी आदरणीय का आशीर्वाद चाहूंगा व मुझ बालक पर अपनी कृपा दृष्टि सदैव बनाए रखें, सर्टिफिकेट और टॉफी देते हुए खेल अध्यक्ष लक्ष्मी पहलवान को मथुरा चैंपियन की कुश्ती जो 65 किलो के भार वर्ग में थे जिसमें लक्ष्मी पहलवान ने मथुरा चैंपियन का खिताब जीता लक्ष्मी पहलवान को खिताब जीतने की खुशी में क्षेत्र के लोग बहुत उत्साहित है लोगों का कहना है कि लक्ष्मी पहलवान आगे चलकर अपने देश व समाज का नाम रोशन करेगा  लोगों ने मिठाइयों का वितरण कर खुशी मनाई।

25 हजार रुपये का ईनामी बदमाश गिरफ्तार

Image
रिपोर्टर राम अवध भगत, गाजियाबाद  दिनांक:- 31 अगस्त, 2019 पुलिस मुठभेड़ में वांछित लुटेरा एवं 25 हजार रुपये का ईनामी बदमाश गिरफ्तार, कब्जे से लूट की एक्टिवा स्कूटी, मोबाइल फोन व अवैध असलहा बरामदः - आज दिनांक 31-08-2019 को थाना इंदिरापुरम पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग वसुंधरा क्षेत्र से समय लगभग 10.20 बजे स्कूटी सवार 02 संदिग्ध व्यक्तियों को रोकने का प्रयास किया गया तो संदिग्ध बदमाशों द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर किया और फायर करते हुए भागने लगे, पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की गई, जिसमें एक बदमाश इमरान उर्फ़ जग्गा पुत्र नत्थू निवासी लोनी, गाजियाबाद गोली लगने से घायल हो गया है, जिसको गिरफ्तार कर उपचार हेतु हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। तथा गिरफ्तार बदमाश का 01 अन्य साथी नेपाली मुठभेड़ के दौरान भागने में सफल रहा, जिसकी गिरफ्तारी हेतु प्रयास किए जा रहे है। अभियुक्त इमरान थाना इंदिरापुरम के मु0अ0सं0- 1458/19 धारा 392 व मु0अ0सं0- 1876/19 धारा 392 भादवि में वाछिंत चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गा0बाद  द्वारा 25,000 रुपये का पुर

छठवे दिन भी बिजली घर सैक्टर-16 नोएडा पर ग्रामीण विकाश समिति का धरना जारी रहा है

Image
फ्यूचर लाईन टाइम्स ,दिनांक 31 अगस्त 2019, रिपोर्टर मनोज तोमर , नोएडा-:बिजली घर धरना जारी रविवार को विधायक को देगें ज्ञापन। नोएडा, बिजली दिये जाने की मांग पर शनिवार 31.08.2019 को छठवे दिन भी बिजली घर सैक्टर-16 नोएडा पर ग्रामीण विकाश समिति का धरना जारी रहा है धरने स्थल पर हुई सभा में निर्णय लिया गया कि रविवार 1 सिम्बर 2019 को धरना स्थल से सामूहिक रूप से चल कर क्षेत्रीय विधायक माननीय पंकज जी को ज्ञापन देगे और उन्हें समस्याओं से अवगत कराते हुए हस्तक्षेप की मांग करेगें।  घरना स्थल पर हुई सभा को अध्यक्षता श्यामानन्द झा ने किया सभा को ग्रामीण विकाश समिति के नेता गोबिन्द सिंह, दयाशंकर पान्डे, गोपी, लायक हुसैन, राम विलास पाल, राजेश राठौर, मालती देवी, गुडडी, सिवा देवी, इन्द्रावती, संध्या आदि ने सम्बोधित किया।  

विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने किया पैंशन शिविर का उदघाटन

Image
दिनांक 31 अगस्त 19 ,लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने किया पैंशन शिविर का उदघाटन, अधिकारियों से कहा लोनी में हर पात्र व्यक्ति का पारदर्शिता एंव बिना भेदभाव के बनाई जाए पेंशन , रिपोर्टर मनोज तोमर गाजियाबाद : शनिवार को लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने लोगों द्वारा पेंशन से संबंधित आ रही परेशानियों के हल की दिशा में कदम बढ़ाते हुए रामेश्वर पार्क के स्प्रिंगफील्ड कॉवेंट स्कूल में अधिकारियों की मौजूदगी में प्रतिनिधि पंडित ललित शर्मा के साथ पेंशन शिविर का उद्घाटन किया। इस दौरान समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित पेंशन शिविर में वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन व दिव्यांगजन पेंशन में सैंकड़ों की संख्या में पात्र स्थानीय लोगों ने लाभ उठाया। जनपद के सांसद व केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह के सहयोगी देवेंद्र व ललित भी इस दौरान मौजूद रहें। शिविर में पात्र लाभार्थियों को क्षेत्रीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने पात्रता सार्टिफिकेट वितरण करते हुए कहा कि हमारा लक्ष्य है कि *हम अंत्योदय से भारत उदय के भाव को चरितार्थ करते हुए और उसके लक्ष्य की प्राप्ति के लिए लोनी विधानसभा में जरूरतमंद वृद्ध बुजुर्गो, निरा

राणा संग्राम सिंह इण्टर कालिज द्वारा स्वच्छता रैली का आयोजन

Image
एनटीपीसी दादरीः 31अगस्त 19,  स्वच्छता पखवाड़ा (16-31 अगस्त, 2019) स्कूली बालिकाओं को स्वास्थ्य, सुरक्षा पर व्याख्यान , रिपोर्टर मनोज तोमर, दादरी : -राणा संग्राम सिंह इण्टर कालिज, बिसाहड़ा (गौतम बुद्ध नगर) की कक्षा 11 और 12 में अध्यनरत बालिकाओं को डा. मनीषा पाण्डेय, एसीएमओ एनटीपीसी अस्पताल द्वारा स्वच्छता एवं स्वास्थ्य पर व्याख्यान दिया अपने व्याख्यान के माध्यम से गन्दगी के कारण व्यक्तिगत रुप से स्वास्थ्य के उपर पडने वाले कुप्रभावों के साथ ही व्यक्तियों को आत्म निर्भर व आत्म सुरक्षा तथा आत्म स्वाभिमान के विषय में देश में महिलाओं की भगीदारी का उदाहरण जैसे खेल जगत में लड़कीया नाम रोशन कर रही हैै इनसे प्रेरणा लेने का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर एनटीपीसी सीएसआर की तरफ से प्रतिनिधि वतौर श्री वीरेन्द्र सिंह नागर, कनिष्ठ अधिकारी (विधि) श्री सतीष कुमार व सुभाष चन्द शर्मा के साथ कालिज के प्रधानाचार्य श्री रामकुमार राणा, उप प्रधानाचार्य, आकाश सैगर, रामकुमार शर्मा, चन्द्र प्रकाश शर्मा व आजाद सिंह सहित अन्य स्टाफ उपस्थित रहा। नुक्क्ड़ नाटक द्वारा स्वच्छता का संदेश ,स्वच्छता पखवाड़े कें अंतर्गत दिनांक 30.

भीम आर्मी भारत एकता मिशन ने गाजियाबाद डीएम को सोपा ज्ञापन

Image
रिपोर्टर राम अवध भगत , गाजियाबाद :भीम आर्मी भारत एकता मिशन के लोगो की मांग गाजियाबाद डीएम को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि हमारी मांगे पूरी की जाए  भीम आर्मी प्रमुख एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय सिंह समेत  उनके 96 निर्दोष लोगों को तत्काल मुकदमे वापस किए जाऐं गुरु  संत रविदास मंदिर का पुर्न निर्माण किया जाऐं देश में बहुजन पर हो रहे जुल्म अत्याचार पर  जल्दी से जल्द रोक लगाई जाए दिल्ली के तुग़लकाबाद मैं 10 अगस्त 2019 को संत रविदास जी के 550 वर्ष पुराने मंदिर को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद तोड़ दिया गया था ।

प्रशासन की निगाह में गैंगस्टर बिल्डर !

प्राधिकरण द्वारा आवंटित भूमि पर फ्लैट बनाकर बेचना न केवल महंगा है बल्कि गरीब लोगों को अपोलो जैसे अस्पताल में इलाज कराने के बराबर है -: राजेश बैरागी - गौतमबुद्धनगर जिला प्रशासन हाथ धोकर उन बिल्डरों के पीछे पड़ गया है जिनपर नियमों की अवहेलना कर बिल्डिंग बनाने का आरोप है। इन्हें गैंगस्टर और रासुका की जंजीरों में जकड़ा जा रहा है। कौन हैं ये बिल्डर? गांव, गली, शहरों, महानगरों में झोलाछाप डॉक्टर जिस प्रकार सरकारी चिकित्सालयों की पहुंच से दूर गरीब जनता को सस्ता इलाज मुहैया कराते हैं ठीक उसी प्रकार ये बिल्डर हैं। थोड़ी पूंजी में अच्छे आशियाने की इच्छा रखने वाले लोगों को ये बिल्डर राहत देते हैं। कृषि भूमि अथवा गांव की आबादी के निकट खाली पड़ी भूमि पर कई मंजिला भवन बनाकर बेचना फायदे का सौदा तो है ही, गरीब लोगों की उम्मीदों का गंतव्य भी है। प्राधिकरणों द्वारा आवंटित भूमि पर फ्लैट बनाकर बेचना न केवल महंगा है बल्कि गरीब लोगों को अपोलो जैसे अस्पताल में इलाज कराने के बराबर है। जैसे महंगी चिकित्सा और गरीब रोगियों के बीच झोलाछाप डॉक्टर राहत का प्रतीक है उसी प्रकार ये बिल्डर हैं। परंतु सरकारें चिकित्सा स

विज्ञापन प्रकाशित करना धंधे का विषय हो सकता है परंतु समाचारों में स्थान मिलना विशुद्ध बाजारवाद है !

लाल और गुलाबी सिंदूर की जगह काले और ड्रेस से मैच करते सिंदूर ने ले ली है। मॉम डे, फादर्स डे,हग डे, चॉकलेट डे जैसे फालतू और पश्चिम से आयातित त्यौहार बाजार की देन हैं।राजेश बैरागी - भारतीय संस्कृति में त्यौहारों का जितना महत्व है आजकल त्यौहारों में बाजार का भी उतना ही महत्व है। सदियों पहले के समृद्ध भारत में लोग त्यौहार का उत्सव मनाया करते थे। विदेशी आक्रमणों और लूटपाट के बावजूद त्यौहारों का महत्व तो कम नहीं हुआ परंतु मनाने के तौर-तरीकों में बदलाव आया तथा उत्सव फीके पड़ने लगे। देश गरीब हो गया था। स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चात कुछ नये प्रकार के त्यौहारों मसलन स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस का जन्म हुआ और ये त्यौहार राष्ट्रीय स्तर पर मनाये जाने लगे।१९९१ में तत्कालीन नरसिंहा राव सरकार द्वारा विश्व बाजार के लिए अपने द्वार खोल देने का बहुत बड़ा प्रभाव हमारे त्यौहारों पर भी पड़ा है।अब बाजार हमें न केवल त्यौहारों की सूचना देते हैं बल्कि त्यौहार मनाने के लिए उकसाते भी हैं। उदाहरण के लिए रक्षाबंधन के पर्व पर राखी के नये नये रूप और उनको लेकर नये नये उपमान गढ़े जाते हैं। पंचांग देखकर त्यौहार मनाने क

मेरठ के आई जी अलोक कुमार व ग़ाज़ियाबाद एसएसपी सुधीर कुमार ने प्रगति सेंटर का उदघाटन किया

Image
दिनांक 31 अगस्त 19, प्रगति सेंटर का उद्देश्य जो बच्चे रास्ता भटक गए है उन्हें अच्छी ट्रेनिंग दे कर रोजगार दिलाया जायेगा , रिपोर्टर  अजीत रावत , ग़ाज़ियाबाद : मेरठ तिराहे पे किया गया श्री राधा कृष्णा इंफोटेक प्राइवेट लिमिटेड ने की तरफ से प्रगति सेंटर का उदघाटन किया , उदघाटन मेरठ आई  अलोक कुमार के व ग़ाज़ियाबाद एसएसपी सुधीर कुमार के हाथों दीप प्रज्वलित कर के इसका उदघाटन किया गया जिसमे आई जी मेरठ का कहना है कि जो बच्चे रास्ते भटक गए है उन्हें अच्छे ट्रेनिंग दे कर बच्चों को रोजगार दिया जायेगा कई कंपनियों मैं ट्रेनिंग देने के बाद उन्हें अलग अलग कंपनीयो मैं रोजगार लगवाया जाएगा जिसे रोजगार की कमी खत्म हो सके और प्रधानमंत्री रोजगार योजना के तहत बच्चों के भविष्य को उज्वल करना जिसमें की कई बच्चों को अवार्ड से समानित किया गया और आगे और बच्चों तक अधिक से अधिक सेवा पाहुचा सके और जागरूक किया गया ।

उत्तरप्रदेश में २२ करोड़ पौधे लगाने का रिकॉर्ड , कितने लगे और कितने बचे ।

Image
राजेश बैरागी -अगस्त क्रांति दिवस(९ अगस्त)को हरित क्रांति दिवस के रूप में मनाने की घोषणा के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा समूचे उत्तरप्रदेश में २२ करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य भी सरकारी हो चला है। पौधे लगाने का हिसाब कागज पर तो है परंतु जमीन पर नहीं।          वर्षाकाल में प्रत्येक वर्ष पौधे लगाने की परंपरा रही है।इस वर्ष उत्तरप्रदेश की योगी सरकार ने विश्व अभिलेख बनाने के उद्देश्य से अगस्त क्रांति दिवस को हरित क्रांति दिवस के रूप में मनाने और एक दिन में २२ करोड़ पौधे लगाने का जुनूनी फैसला किया।भारी भरकम सरकारी तंत्र के सामने यह लक्ष्य कुछ ज्यादा बड़ा भी नहीं था।गत ९ अगस्त को समूचे उत्तरप्रदेश में पौधे लगाने, फोटो खिंचवाने और समाचार माध्यमों से प्रचार करने का कार्य किया गया। गौतमबुद्धनगर जिले में जिला प्रशासन व नौएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना प्राधिकरण ने भी बड़े स्तर पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया। लगभग २० दिनों में यह वर्ल्ड रिकॉर्ड कार्यक्रम भुलाया जा चुका है।लगाये गये पौधों की फिलहाल कैसी गुजर रही है आमतौर पर कोई नहीं जानता। मौसम की कृपा से कोई पौधा खुद नहीं मरेगा। हालांकि नौएड

भाजपा सरकार में कानून से बड़ा कोई नहीं -: लोनी विधायक

Image
लोनी विधायक प्रतिनिधि ललित शर्मा ने कहा कि लोनी चेयरमैन  के अधिकार सीज हो  विधायक नंदकिशोर ने  कहा  की प्रकरण की जानकारी नहीं ! रिपोर्टर अजीत रावत , लोनी दिनांक 30 अगस्त , लोनी विधायक प्रतिनिधि ललित शर्मा ने एसडीम से की नगरपालिका चैयरमेन की शिकायत, कहा शासनादेश के उल्लंघन और वित्तीय अनियमितता के कारण सीज हो लोनी नगरपालिका चैयरमेन के अधिकार, नियुक्त किया जाए प्रशासक शुक्रवार को लोनी विधायक प्रतिनिधि पंडित ललित शर्मा ने नगरपालिका चैयरमेन  रंजीता धामा पर शासनादेश का उल्लंघन करते हुए डेढ़ साल पूर्व उद्घाटित हो चुके विकास कार्यों के शिलान्यास पट्ट का  पुनः उद्घाटन करने की शिकायत लोनी उप जिलाधिकारी को दी। विधायक प्रतिनिधि पंडित ललित शर्मा ने बताया कि जिन शिलान्यास पट्टों का उद्घाटन लोनी नगर पालिका चेयरमैन श्रीमती रंजीता धामा द्वारा किया जा रहा है उसका डेढ़ साल पूर्व कारवां बैंकट हॉल में उद्घाटन किया जा चुका है जिस पर शासनादेश के अनुसार माननीय मुख्यमंत्री नगर विकास मंत्री, सांसद  व  विधायक का नाम अंकित किया जाना अनिवार्य है। लेकिन राजनीतिक दुर्भावना से ग्रस्त एवं सस्ती लोकप्रियता बटोरने के लि

जान जोखिम में डालकर बहादुरी का परिचय देते हुए लोगों की जान बचाई जाने पर मिलेगा शौर्य सम्मान चिन्ह

शौर्य सम्मान चिन्ह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिया जाएगा , 30 अगस्त रिपोर्टर  मनोज  तोमर:  दिनांक 31अगस्त 2019 को इंडिया न्यूज़ चैनल यू0पी0 की ओर से माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा लखनऊ में अनिल कुमार झा ,अ पर पुलिस अधीक्षक यातायात/प्रोटोकॉल,गौतमबुद्धनगर को जनपद में सुदृढ़ यातायात व्यवस्था के लिए एवं  महेश कुमार फायरमैन,जनपद गौतमबुद्धनगर द्वारा मेट्रो हॉस्पिटल सेक्टर-12 नोएडा में लगी आग की घटना के दौरान अपनी जान जोखिम में डालकर बहादुरी का परिचय देते हुए लोगों की जान बचाई गई  तथा आग पर काबू पाने के लिए शौर्य सम्मान चिन्ह प्रदान किया जाएगा।

चलती गाड़ी में लगी आग

Image
समय कब किसका आ जाए कुछ पता नहीं ! युवक व बुजुर्ग बाल बाल बचे , लोनी  : रिपोर्टर अजीत रावत ,दिनांक 30 अगस्त लोनी क्षेत्र के बंथला चिरोडी नहर पर सिखरानी गांव के पास एक चलती कार में लगी आग बंथला पुलिस  चौकी प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके पर फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुँच कर बुझाई आग कार सवार युवक व बुजुर्ग बाल बाल बचे शालीमार गार्डन निवासी गौरव अपने चाचा ओमवीर सिंह को लेकर अपने गांव बागपत जा रहा था चलती गाडी में लगी आग

मार्गों पर अतिक्रमण करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई

Image
यातायात नियमों का पालन करना की प्रत्येक व्यक्ति की  जिम्मेदारी है, गाजियाबाद राज नगर एक्सटेंशन, रिपोर्टर राम अवध भगत दिनाँक 30.08.19 एसएसपी गा0बाद द्वारा यातायात पुलिस व स्थानीय पुलिस टीम के साथ राजनगर एक्सटेंशन क्षेत्र में जहाँ-तहाँ वाहनों को खड़े कर व वाहनों की सेल परचेस लगाकर सड़कों/मार्गों पर अतिक्रमण करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई एवं इस प्रकार के अतिक्रमण को हटाने व भविष्य में पुनावृत्ति न करने की चेतावनी दी गयी ।

ड्रग्स के सेवन से समाज देश तथा परिवार व स्वाथ्य को हानि होती है-:एसपी देहात

Image
नशा के ज़हर से बच्चों का भविष्य सुधारें रिपोर्टर राम अवध भगत , दिनाँक 30 अगस्त 2019 को मोदीनगर एसपी देहात द्वारा SRM कॉलेज, मोदीनगर के छात्रों को "Operation Narcos" के तहत  नशीले/मादक प्रदार्थो के सेवन से दूर रहने एवं मादक प्रदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह/व्यक्तियों के झांसे में आकर देश एवं स्वयं की हानि न करें, इस विषय मे कॉलेज के युवाओं को जागरूक किया गया। ड्रग्स के सेवन से समाज देश तथा परिवार व स्वाथ्य को हानि होती है। "नशे को कहे ना स्वाथ्य को कहे हाँ" का नारा दिया।

एहसास महिला समिति द्वारा विशेष दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन

Image
एहसास महिला समिति द्वारा विशेष दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन। मोदीनगर ,रिपोर्टर  मनोज तोमर ,शुक्रवार दिनांक, 30 अगस्त 2019, चिकित्सकों द्वारा 180 बच्चों के दातों की जांच की गई मोदीनगर एहसास महिला समिति मोदीनगर द्वारा आदर्श प्राथमिक विद्यालय गोविन्दपुरी में एक विशेष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कालका डेंटल काॅलिज की दंत चिकित्सक विभाग की टीम द्वारा डिपार्टमेंट एवं हेड डाक्टर गरिमा शर्मा के नेतृत्व में प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए दातों की जांच की गई। एहसास संस्था की अध्यक्ष अनुप्रीत कौर ने जानकारी दी कि एहसास नि:शुल्क स्वास्थ्य समिति की टीम के नेतृत्व में आज दंत चिकित्सकों द्वारा 180 बच्चों के दातों की जांच की गई तथा सभी बच्चों को दातों को साफ एवं स्वस्थ रखनें के गुर सिखाये गये। एहसास संस्था की नवनियुक्त सदस्या तनु साहनी ने भी दांतों की बीमारी के प्रति बच्चों को जागृत किया। डाक्टर आलिया, डाक्टर साहिबा, डाक्टर आसिफ, डाक्टर राहुल, डाक्टर रोहित, डाक्टर अंश, प्रिंसिपल पूनम राणां,  शालिनी चौधरी, रूचि विज आदि का विशेष योगदान

घायलों की राज्यमंत्री ने की मदद, अस्पताल की इमरजेंसी में लेकर पहुंची राज्यमंत्री,

Image
रिपोर्टर मनोज तोमर, बिग ब्रेकिंग न्यूज-उन्नाव : राज्यमंत्री नीलिमा कटियार ने की मदद, सड़क किनारे पड़े बाइक सवार 2 घायलों की राज्यमंत्री ने की मदद, मंत्री नीलिमा कटियार ने स्कॉर्ट की मदद से अपनी गाड़ी में बैठाया, जिला अस्पताल की इमरजेंसी में लेकर पहुंची राज्यमंत्री, कानपुर से लखनऊ कार्यालय जा रहीं थीं राज्यमंत्री नीलिमा कटियार।

चार सीलिंग फैन नि:शुल्क वितरण किये गये

Image
मनोज तोमर ,दादरी गौतमबुद्धनगर  : के  ग्राम ततारपुर  मैं डाबर इण्डिया की वित्त पोषित संदेश स्वयं सेवी संस्था द्वारा आज दिनांक 30.08.2019 दिन शुक्रवार को प्राथमिक विद्यालय ग्राम ततारपुर, विकास खण्ड दादरी जिला गौतमबुद्ध नगर (उ०प्र०) में 04 सीलिंग फैन निःशुल्क वितरित किये गये।सीलिंग फैन देने का मुख्य उद्देश्य इस भीषण गर्मी में छात्र-छात्राओं को पठन-पाठन में असुविधाओं को ध्यान में रखते हुए यह सुविधा प्रदान प्रदान की गई ।इस अवसर पर संदेश संस्था के परियोजना निरीक्षक शरत चन्द्र ओझा, संजीव कुमार विद्यालय हेड शिक्षिका श्रीमती सरोज, जितेंद्र सिंह तथा अन्य शिक्षकगण उपस्थित थे ।

स्पोर्ट्स स्टेडियम गौतमबुद्धनगर में खेल मेले का आयोजन किया गया

Image
रिपोर्टर मनोज तोमर, गौतमबुद्धनगर : से खेल दिवस के शुभ अवसर पर  मलकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम गौतम बुध नगर में खेल मेले का आयोजन किया गया जिसमें खेल मेले का उद्घाटन एडीएम प्रशासन श्रीमान दिवाकर सिंह जी के द्वारा किया गया किया गया। फिट इंडिया मूवमेंट के अंतर्गत सभी खिलाड़ियों को उप क्रीड़ा अधिकारी पूनम विश्नोई के द्वारा सामूहिक रूप से शपथ ग्रहण कराई गयी। खेलेगा इंडिया खेलेगा इंडिया माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा भारतवर्ष में खेल चैतन्य आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए सभी खिलाड़ियों को आगे आकर खेलने की प्रेरणा दी गई। आज के समारोह में बालिका जूडो, बालिका कुश्ती, बालिका बॉक्सिंग, बालिका कबड्डी, बालिका रस्सा कसी, बालकों की दौड़, बालकों की हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमान जिलाधिकारी बीएन सिंह के द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस के शुभ अवसर पर दादा ध्यानचंद के खेल जीवन के बारे में प्रकाश डाला गया। संपूर्ण विश्व में दादा ध्यानचंद की देशभक्ति का उदाहरण प्रस्तुत प्रस्तुत किया जाता है। ऐसा देश भक्त बनने की प्रेरणा दी। जिलाधिकारी द्वारा खेल दिवस के शुभ अव

सरकारी स्कूलों में सभी बच्चों को गुणवत्ता पूर्वक मध्यान भोजन उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध

Image
रिपोर्टर अजीत रावत : गौतमबुद्धनगर : सरकारी स्कूलों में सभी बच्चों को गुणवत्ता पूर्वक मध्यान भोजन उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध। जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देश पर निरंतर रूप से केंद्रीय किचन का विभागीय अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है निरीक्षण, जिला अधिकारी बीएन सिंह उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप बेसिक शिक्षा विभाग के सभी स्कूलों में मध्यान भोजन गुणवत्ता पूर्वक बच्चों को उपलब्ध कराने के लिए पूर्ण रूप से कटिबद्ध हैं। जिलाधिकारी के निर्देश पर शिक्षा विभाग के अधिकारी गण इस योजना में कार्य कर रही स्वैच्छिक संस्थाओं की केंद्रीय किचन का विभागीय अधिकारियों के द्वारा निरंतर रूप से निरीक्षण किया जा रहा है ताकि सभी बच्चों को गुणवत्ता पूर्वक मध्यान भोजन उपलब्ध हो सके। इस क्रम में आज सुबह बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित मध्यान्ह भोजन योजना में कार्य कर रहे स्वयंसेवी संस्थाओं के केंद्रीय किचन का निरीक्षण  जिला समन्वयक प्रकाश सिंह के द्वारा किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बालमुकुंद प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया है कि जिलाधिकारी के निर्देश पर यह कार्य निरंतर रूप से सुनि

एक दिवसीय 51 कुंडलीय यज्ञ व सत्संग प्रवचन ,

Image
रिपोर्टर मनोज तोमर ,ग्रेटर नोएडा : आर्य समाज मंदिर डेल्टा प्रथम ग्रीन सिटी हॉस्पिटल के सामने ग्रेटर नोएडा गौतम बुद्ध नगर का एक दिवसीय 51 कुंडी  यज्ञ व सत्संग प्रवचन ,दिनांक 1 सितंबर 2019 शुक्ल पक्ष भाद्रपद मास तिथि त्रयोदशी विक्रम संवत 2076 साकेसंवत 1941 सृष्टि संवत एक अरब 96 करोड़ 8 लाख 53 हजार 120 वां वर्ष दिन रविवार को यज्ञ के ब्रह्मा आचार्य  जयेंद्र कुमार शास्त्री व उनके सहयोगी आचार्य ओम प्रकाश शास्त्री के सानिध्य में संपन्न होगा जिसमें यजमान अलग अलग बेदी में रहेंगे आप सभी आर्य बंधुओं  से अनुरोध है की यज्ञ में अधिक से अधिक संख्या में पधार कर धर्म लाभ प्राप्त करें भजन समय प्रातः 8:00 से 10:00 तक यज्ञ और 10:00 से 12:00 तक भजन व प्रवचन 12:00 बजे के बाद  प्रसाद व भोजन    समस्त आर्य बंधु आर्य समाज मंदिर डेल्टा प्रथम ग्रेटर नोएडा गौतम बुद्ध नगर उत्तर प्रदेश मोबाइल नंबर 989 9 5414 83

रिपोर्टर मनोज तोमर,गाजियाबाद :बिग ब्रेकिंग न्यूज़  रोड़ी से भरा हुआ डम्फर अनियंत्रित होकर पलटा, 

Image
रिपोर्टर मनोज तोमर,गाजियाबाद :बिग ब्रेकिंग न्यूज़  रोड़ी से भरा हुआ डम्फर अनियंत्रित होकर पलटा,  डम्फर के नीचे दबकर दो की दर्दनाक मौत,  पुलिस और प्रशासन की टीम रोड़ी हटाकर मृतको को उठाने में जुटी,  हादसे के वक्त पैदल जा रहे थे दो शख्स,  अभी नही हुई शिनाख्त,  इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में एनएच 24 छिजारसी कट की घटना।

बादलपुर पुलिस बदमाशों के बीच मुठभेड़

रिपोर्टर मनोज तोमर , दादरी : एनटीपीसी लाइन के पास बादलपुर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ आर्टिका कार में सवार थे चार बदमाश दो बदमाशों  मौके से हुए थे फरार मुठभेड़ के दौरान दरोगा को भी लगी गोली दो बदमाश हुए घायल फरार चल रहे हैं बदमाशों की जिले में चली कांबिंग फरार चल रहे दो बदमाशों को दादरी पुलिस ने धर दबोचा एक बदमाश को गोली से हुआ घायल सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में कराया भर्ती बदमाशों के पास से तमंचा आर्टिका कार हुई बरामद।

लूटेरे गैंग का सरगना व गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त संदीप वर्मा गिरफ्तार

Image
रिपोर्टर अजीत रावत , गाजियाबाद : थाना इंदिरापुरम जनपद गाजियाबाद लूटेरे गैंग का सरगना / गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त संदीप वर्मा गिरफ्तार सामान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर तृतीय महोदय द्वारा गैंगस्टर एक्ट के वाछित अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान मे प्रभारी निरक्षक इंदिरापुरम के  नेतृत्व में थाना इंदिरापरम पुलिस टीम द्वारा दिनाक 29 . 08 . 19 का गैंगस्टर एक्ट में फरार चले रहे एक शातिर अभियुक्त को मैट्रो स्टेशन वैशाली से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है । गिरफ्तार किये गये गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता : 1 - संदीप वर्मा पुत्र राजपाल वर्मा निवासी मकना-न - 241 गली न0 - 1 गाँव जीतपुर रावली रोड थाना मुरादनगर जनपद गाजियावाद । अभियुक्तगण एक शातिर लूटपाट करने वाले गंग का सरगना है जो कि पेशे से मुरादनगर मे सुनार का काम करता है जो प्रायोजित तरीके से लूटपाट / स्नैचिंग करवाता है तथा लुटपाट करने वाले अपराधियों का गैंग बनाकर उनको संसाधन मुहैया कराकर लूटपाट करने के लिए एनसीआर क्षेत्र में भेजता है तथा लूट गये सामान को अपने पा

इंदिरापुरम थाना का सफल प्रयास , गुमशुदा चार लडकियो का सकुशल बरामद

Image
रिपोर्टर अजीत रावत , गाजियाबाद : थाना इंदिरापुरम जनपद गाजियाबाद दिनांक 23 . 08 . 2019 को इंदिरापुरम क्षेत्र से अचानक एक साथ गायब हुई 04 लडकियां मात्र 05 दिन में सकुशल बरामद श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर च क्षेत्राधिकारी नगर तृतीय महोदय द्वारा वर्तमान परिपेक्ष्य में नाबालिक बच्चों के अपहरण की घटनाओं की गम्भीरता तथा दिन दहाड़े हुए नाबालिक बच्चे के अपहरण से समाज में व्याप्त रोष को दृष्टिगत रखते हुए चौकी क्षेत्र प्रहलाद गढी से दिनाक 23 . 08 . 2019 को अचानक सनसनीखेज तरीके से 04 लडकिया गायब हो गयी थी प्रकरण की गम्भीरता को दृष्टिगत रखते हुए थाना इंदिरापुरम पर अ0स ) - 1856 / 19 धारा 385 भादवि पंजीकृत कर प्रभारी निरीक्षक इंदिरापुरम के नेतृत्व में चौकी प्रभारी प्रहलाद गढी व थाना इंदिरापुरम की एसओजी टीम को उक्त घटना का सफल अनावरण हेतु लगाया गया था । उक्त टीम द्वारा तत्परता से कड़ी मेहनत व लगन से कार्यवाही करते हुए सोशल मीडिया ( फेसबुक , ट्वीटर , व्हाट्सएप, सर्विलांस ) व अन्य माध्यमों से आपसपास के जनपदों के भीड भाड वाले इलाके माल एवं औद्योगिक क्षेत्रों म

खेल दिवस के अवसर पर खेल विभाग के तत्वाधान में महामाया स्टेडियम में खिलाड़ियों के द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताएं की गई

Image
रिपोर्टर राम अवध भगत,गाजियाबाद : खेल दिवस के अवसर पर खेल विभाग के तत्वाधान में महामाया स्टेडियम में खिलाड़ियों के द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताएं की गई आयोजित। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने इस अवसर पर पहुंचकर खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला ,भारत के माननीय प्रधानमंत्री के द्वारा आज फिट इंडिया मूवमेंट अभियान के शुभारंभ के संबंध में बच्चों को दिलाई गई शपथ। खेल दिवस के अवसर पर जनपद के खेल विभाग के तत्वाधान में आज महामाया स्टेडियम में खेल संबंधित विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई, जिसमें मुख्यतः हॉकी, 5 किलोमीटर क्रॉस कंट्री रेस एवं कुश्ती की प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों के द्वारा भाग लिया गया। यहां पर जिला अधिकारी अजय शंकर पांडेय के द्वारा भी सुबह 10:00 बजे पहुंचकर खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया गया और उन्हें फिट इंडिया मूवमेंट अभियान की शपथ सभी बच्चों को दिलाई गई। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने इस अवसर पर अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि आज भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा फिट इंडिया मूवमेंट अभियान का शुभारंभ किया गया है। इस महत्वपूर्ण अभ

मुरादनगर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया

Image
रिपोर्टर राम अवध भगत, गाजियाबाद : मुरादनगर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया ग़ाज़ियाबाद  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जनपद न्यायाधीश गाजियाबाद के निर्देशन में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेश पर तहसील विधिक सेवा समिति   मोदीनगर के सहयोग से जवाहर लाल मेमोरियल कन्या इंटर कॉलेज आयुध निर्माणी मुरादनगर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता सीनियर डिवीजन सिविल जज सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण  रत्नेश दीप कमल आनंद ने  की। संचालन शहजाद अली के द्वारा किया गया।  शिविर में उपस्थित  एसपी यादव  जिला अग्रणी बैंक एसएन शर्मा उमाकांत तिवारी तहसीलदार मोदीनगर, कृष्ण पाल शर्मा  कानूगो  मुरादनगर, राकेश कुमार  जिला प्रोबेशन विभाग प्रीति चौधरी अनुराधा अभिषेक कुमार डिस्टिक कोऑर्डिनेटर कॉमन सर्विस सेंटर गाजियाबाद प्रबंधक  आवोकेशनल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट मुरादनगर मुकेश सैनी जेल विजिटर नामित अधिवक्ता महेश यादव एसएन शर्मा वरिष्ठ परामर्शदाता सिंडीकेट बैंक द्वारा आयोजित  वित्तीय साक्षरता केंद्र गाजियाबाद के वरिष्ठ परामर्शदाता द्वारा बैंकिंग वित्तीय राज्य सरकार एवं कें

एटीएम में नकली नोट निकलने का मामला

Image
रिपोर्टर मनोज तोमर,नोएडा : एटीएम में फेंक करेंसी निकलने का मामला,,ATM से निकला 2 हज़ार का एक नकली नोट, ICICIBank  के ATM से निकला 2000 का नकली नोट, पीड़ित ने पुलिस और बैंक में दी नकली नोट की शिकायत, बैंक ने नोट को किया जब्त फेक करंसी का लगाया स्टाम्प,नोएडा सैक्टर 121स्थित ICICI बैंक के एटीएम का मामला।

एनटीपीसी प्लांट एरिया में कर्मचारियों ने स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया

Image
रिपोर्टर मनोज तोमर  , दादरी :एनटीपीसी दादरी में स्वच्छता पखवाड़ा  के अंतर्गत को गैस पावर स्टेशन में कर्मचारियों ने स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (दादरी)  अपूर्ब कुमार दास ने वरिष्ठ अधिकारियों, कर्मचारियों और कान्ट्रेक्ट वर्कर्स को स्वच्छता शपथ ग्रहण करवाई।  दास ने कर्मचारियों से जीवन में स्वच्छ रहने और अपने आस-पास के क्षेत्रों को साफ रखने की अपील की।दास ने स्वच्छता अभियान में हिस्सा लेकर कर्मचारियों को व्यक्तिगत स्वच्छता और साफ-सफाई के प्रति जागरुक रहने का आग्रह किया। इस अभियान के अंतर्गत गैस प्लांट पेरिफेरल रोड पर क्लोरिनेशन प्लांट और स्विचयार्ड के मध्य सफाई, झाड़ियों को हटाना, पेडों की ट्रिमिंग तथा कूड़ा हटाकर साफ सफाई की गयी। इसी क्रम में कोल स्टेशन स्टेज-2 में आयोजित स्वच्छता अभियान में कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लेकर साफ-सफाई की।

सामान्य रोग व  महिलाओं के लिये विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

Image
रिपोर्टर मनोज तोमर, दादरी : गौतमबुद्ध नगर के ग्राम चौना में"संदेश" स्वयं सेवी संस्था व चुन्नीलाल मेडिकल ट्रस्ट एवं नॉर्दन एरोमेटिक लिमिटेड साहिबाबाद के सहयोग से सन्देश एकीकृत ग्रामीण उत्थान केन्द्र ग्राम चौना , जिला गौतमबुद्ध नगर   में सामान्य रोग व  महिलाओं के लिये विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन  ग्रामवासियों   के लिऐ किया गया। इस शिविर में कुल  35 मरीजों ने इस विशेष स्वास्थ्य  शिविर से लाभान्वित हुए । स्वास्थ्य शिविर में डाबर व संदेश के प्रोजेक्ट हेड  सी0 एस0 आर0 श्री सुशील कुमार जी ने बताया कि प्रत्येक महीने में यह कैम्प दूर-दराज के प्रत्येक गावँ में लगाया जाता है इस कैम्प के माध्यम से सारे गाँवों के गरीब से गरीब  लोगों को लाभान्वित करने का लक्ष्य है।  इस शिविर ने  डाॅ0 हरीश कुमार वर्मा द्वारा  जाँच व उपचार  किया गया। इस शिविर से आस-पास के गाँव हसनपुर देहरा, नंगला उदयरामपुर, चौना, ततारपुर, सीदीपुर,पिपलैहडा और खिचरा के लोगों को लाभान्वित किया गया ।  इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संदेश सस्था  व चुन्नीलाल मेडिकल ट्रस्ट से मोहन सिंह सैनी , शरत चन्द्र ओझा, जसवंत सिंह, शिवचेत तो

समाजवादी सांसद आजम खां  पर डकैती का मामला दर्ज

Image
रिपोर्टर  मनोज तोमर : समाजवादी पार्टी के नेता और लोकसभा सांसद आजम खान के लिए मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. आज उनकी एक अग्रिम जमानत याचिका खारिज हुई है और आज ही उनके ऊपर डकैती का एक मामला दर्ज हुआ है. उत्तर प्रदेश पुलिस ने आजम खान के ऊपर यह मामला एक स्कूल के लिए ली गई जमीन के सिलसिले में दर्ज किया है. समाजवादी पार्टी के नेता के ऊपर दर्ज साजिश, फर्जीवाड़े और डकैती की इस एफआईआर में उनके साथ ही संबंधित इलाके के पूर्व सर्किल ऑफिसर अलै हसन, फशाहत शानू, वीरेंद्र गोयल और कॉन्स्टेबल धर्मेंद्र का नाम भी शामिल है. यह एफआईआर नन्हे नाम के एक स्थानीय व्यक्ति की शिकायत के बाद दर्ज की गई है. इस बारे में रामपुर के पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा ने बताया है कि नन्हे ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि आजम खान ने एक स्कूल बनवाने के लिए उनकी जमीन छीनी थी. शिकायतकर्ता का दावा है कि इस दौरान उस जमीन पर बना उनका घर गिरवा दिया गया और घर में मौजूद जेवरात, निजी सामान और उनकी गाय-भैंस भी ले ली गईं.इस शिकायत में यह भी कहा गया है कि नन्हे को उनकी जमीन के बदले एक दूसरी जमीन देने का वादा किया गया था लेकिन ऐ

अयोध्या मामले पर सुनवाई के 15 वें दिन

Image
रिपोर्टर अजीत रावत, दिल्ली : अयोध्या मामले पर सुनवाई के 15 वें दिन राम मंदिर पुनरोद्धार समिति के वकील पीएन मिश्रा ने संवैधानिक बैंच के सामने दलील पेश की। पीएन मिश्रा ने कहा कि मुस्लिम पक्षकार ने कहा कि हाई में यह साबित नहीं कर पाए थे कि मस्जिद का निर्माण बाबर ने करवाया था। पीएन मिश्रा ने कहा कि हाई कोर्ट ने माना था और मुस्लिम पक्ष ने माना था कि ऐसा कोई सबूत नहीं है कि मस्जिद बाबर ने बनवाया था। अयोध्या मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में 15वें दिन हुई सुनवाई में वकील पीएम मिश्रा ने कहा कि इस बारे में सबूत नहीं है कि 1528 में मस्जिद का निर्माण किया गया और न ही इस बात के सबूत है कि इसका निर्माण बाबर ने किया था। पीएम मिश्रा ने कहा कि यह तो स्पष्ट है कि मस्जिद को मंदिर के ऊपर बनाया गया था क्योंकि मंदिर के अवशेष उस जगह से मिले है, कुछ लोगों का मानना है कि मंदिर को गिरा कर मस्जिद बना जबकि कुछ लोगों का मानना है कि मंदिर को ध्वस्त करके मस्जिद बनाई गई। बता दें कि राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट आज से सुनवाई शुरू हो गई है, मध्यस्थता के जरिए विवाद का कोई हल निकालने का प्र

संपूर्ण समाधान कैंप लगाया गया गढ़मुक्तेश्वर मैं

Image
रिपोर्टर आकाश ठाकुर,  गढ़मुक्तेश्वर : संपूर्ण समाधान कैंप द्वारा आज गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा क्षेत्र के बहादुरगढ़  मंडल के ग्राम सदरपुर के सागर फार्म हाउस में ग्राम सदरपुर, भैना बहापुर ठैरा ग्रामवासियों की समस्याओं को सुना जिसमें अपने स्वास्थ्य विभाग, श्रम विभाग, समाज कल्याण विभाग, बिजली विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, जल निगम, कृषि विभाग, विकलांग विभाग, तहसीलदार, उपजिलाधिकारी राजस्व आपूर्ति सप्लाई इंस्पेक्टर, थाना निरीक्षक  बहादुरगढ़  बाक़ी सभी जिले के अधिकारी उपस्थित रहे। जिसमें समस्याओं का तत्काल प्रभाव से निस्तारण कराया। कब जानकारी डॉ कमल सिंह मलिक विधायक विधायक गढ़मुक्तेश्वर हापुड़ के द्वारा।

भू माफियाओं से कब्रिस्तान की भूमि को कब्जा मुक्त कराने के लिए नेकपुर साबित नगर के लोगों ने डीएम गाजियाबाद से लगाई

रिपोर्टर अजीत रावत , गाजियाबाद: योगीराज में कब्रिस्तान भी नहीं है सुरक्षित भू माफियाओं से कब्रिस्तान की भूमि को कब्जा मुक्त कराने के लिए नेकपुर साबित नगर के लोगों ने डीएम गाजियाबाद से लगाई गुहार ।मामला जनपद गाजियाबाद के नेकपुर साबित नगर का है जहां पर कुछ दबंग लोगों ने कब्रिस्तान की जमीन पर घर अवैध रूप से कब्जा कर घर बना लिए है आपको बताते चलें कि नेकपुर साबित नगर में कब्रिस्तान की जमीन पर भूमाफियाओ द्वारा कब्जे को लेकर काफी दिनों से संघर्ष चल रहा है इखलाक  नेताजी पुत्र बस्सर कलवा  पुत्र बस्सर इकरामू पुत्र नूरु मुस्तफा पुत्र जमालू आदि लोगों ने कब्रिस्तान की जमीन पर कब्जा कर अवैध रूप से मकान बना लिए हैं जब इसकी शिकायत किसी अधिकारी से की जाती है तो अधिकारी गांव वालों से ना मिलकर भूमाफियाओं से सांठगांठ कर चले जाते हैं जिसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है कब्रिस्तान की जमीन भू माफियाओं से कब्जा मुक्त ना होने से परेशान होकर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी गाजियाबाद से कब्जा मुक्त कराने की गुहार लगाई है ग्रामीणों ने बताया कि भू माफियाओं ने कब्रिस्तान के जमीन पर कब्जा कर लिया है जब इस बाबत उनसे कहा जाता ह

कामगार जातियों को पट्टे आवंटन किए जायेंगे-डी एम

Image
रिपोर्टर अजीत रावत, हापुड़ :माननीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश माटी कला बोर्ड धर्मवीर प्रजापति आज कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी जयनाथ यादव एवं संबंधी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ले रहे थे। बैठक में उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों से तहसीलों के ग्रामों की जानकारी प्राप्त की तथा निर्देश देते हुए कहा कि लेखपालों के माध्यम से गांव में प्रजापति परिवारों में जाकर सर्वे कराया जाये। माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के निर्देशों के क्रम में कामगार जातियों को बढ़ावा देने हेतु विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित की जा रही हैं तथा उनके द्वारा 2 अक्टूबर 2019 को कामगार जातियों को संबोधित भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 2 अक्टूबर 2019 तक जनपद में स्थित ग्रामों का सर्वे कराकर कामगारों जातियों  की सूची तैयार कर ली जाए साथ ही कामगार जातियों को पट्टे भी आवंटन किए जायेंगे। इसलिए तहसीलों से जुड़े संबंधित अधिकारी इस अभियान में सक्रियता निभाते हुए इस कार्य को प्राथमिकता पर कराना सुनिश्चित करें। बैठक में उपस्थित कुम्हार जातियों को संबोधित करते हुए अध्यक्ष ने कहा कि इस कार्य के लिए तेईस सौ लोगों को माटी कला का

पचास हजार रुपये का पुरस्कार घोषित बदमाश गिरफ्तार

Image
  रिपोर्टर राम अवध भगत, गाजियाबाद : दिनांक:- 29 अगस्त, 2019,STF फील्ड यूनिट नोएडा एवं थाना साहिबाबाद पुलिस के सहयोग द्वारा 50,000 रुपये का पुरस्कार घोषित बदमाश गिरफ्तार, कब्जे से अवैध असलहा बरामद  STF नोएडा यूनिट द्वारा थाना साहिबाबाद पुलिस के सहयोग से आज दिनाँक 29.08.19 को समय 15.50 बजे खजूरी पार्क के पूर्वी कोने से अभियुक्त धर्मराज सैनी उर्फ़ सुरेंद्र पुत्र दयानंद सैनी निवासी म0न0 4A शांति नगर नियर थाना मॉडल टाउन जनपद पानीपत, हरियाणा को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त थाना सरोजनी नगर, जनपद लखनऊ के मु0अ0सं0- 451/17 धारा 302 भादवि(शराब कारोबारी विनोद  की हत्या में वांछित) में 50,000 रुपये का पुरस्कार घोषित अपराधी है। जिसके कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर मय 05 जिंदा कारतूस बरामद हुए है।

इंडिया मूवमेंट अभियान के शुभारंभ के संबंध में बच्चों को दिलाई गई शपथ

Image
रिपोर्टर राम अवध भगत, गाजियाबाद : खेल दिवस के अवसर पर खेल विभाग के तत्वाधान में महामाया स्टेडियम में खिलाड़ियों के द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताएं की गई आयोजित। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने इस अवसर पर पहुंचकर खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला, भारत के माननीय प्रधानमंत्री के द्वारा आज फिट इंडिया मूवमेंट अभियान के शुभारंभ के संबंध में बच्चों को दिलाई गई शपथ। खेल दिवस के अवसर पर जनपद के खेल विभाग के तत्वाधान में आज महामाया स्टेडियम में खेल संबंधित विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई, जिसमें मुख्यतः हॉकी, 5 किलोमीटर क्रॉस कंट्री रेस एवं कुश्ती की प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों के द्वारा भाग लिया गया। यहां पर जिला अधिकारी अजय शंकर पांडेय के द्वारा भी सुबह 10:00 बजे पहुंचकर खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया गया और उन्हें फिट इंडिया मूवमेंट अभियान की शपथ सभी बच्चों को दिलाई गई। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने इस अवसर पर अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि आज भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा फिट इंडिया मूवमेंट अभियान का शुभारंभ किया गया है। इस महत्वपूर्ण अ

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाज़ियाबाद द्वारा RTI सैल पुलिस लाइन गाज़ियाबाद व थाना कोतवाली का निरीक्षण

Image
  रिपोर्टर अजीत रावत,गाजियाबाद :  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाज़ियाबाद द्वारा RTI सैल पुलिस लाइन गाज़ियाबाद व  थाना कोतवाली का निरीक्षण किया गया जिसके संबंध में जानकारी देते हुए एसएसपी गाजियाबाद की  फ़ोटो

लिंकरोड पुलिस द्वारा तीन नाबालिक बच्चों को किया बरामद

Image
रिपोर्टर राम अवध भगत,गाजियाबाद : थाना लिंकरोड पुलिस द्वारा तीन नाबालिक बच्चों को किया बरामद जो मदरसा कल्लूगढी मसूरी क्षेत्र से जो बिना बताये मदरसे से भागे हैं । श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय गाजियाबाद द्वारा व श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के निर्देशन में तया श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर चतुर्थ महोदय के सफल पर्यवेक्षण में  SHO श्री लक्ष्मी सिंह चौहान थाना लिंकरोड जनपद गाजियाबाद के नेतृत्व में उ0नि0 श्री नवीन कुमार पचौरी मय हमराही कर्मचारीगण द्वारा शांय कालीन चैकिग के दौरान महाराजपुर बॉर्डर पर तीन नाबालिक बच्चे संदिग्ध अवस्था में घूमते हये पकडे गये पूछताछ की गयी तो अपना नाम ( 1 ) मौ0 हरहान उम्र 09 वर्ष पुत्र मौ० खुर्शीद ( 2 ) शहजाद उम्र 09 वर्ष पुत्र रजामुल हक ( 3 ) आस मौ0 उम्र  08 वर्ष पुत्र रजामुलहक निवासी गण झिटकिया थाना सिंहेश्वर जिला मधेपुरा बिहार बताया पूछताछ पर बताया कि हम तीनो जामिया अरनिया इसानुल इस्लाम मदरसा ग्राम कल्लूगडी थाना मसूरी गाजियाबाद  से बिना बताये भाग आये है । जानकारी की गयी व मदरसा प्रबन्धन को थाना लिकरोड बुलाकर सुपुर्दगी में दिया गया । बरामद बच्चों के नाम पते

अगला पेशंन शिविर दिनांक 30.08.19 को विकास खंड बिसरख परिसर मे आयोजित होगा ।

Image
रिपोर्टर आकाश ठाकुर , गौतमबुद्धनगर : उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश के क्रम मे सभी पात्र व्यक्तियों को पेंशन की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जिलाधिकारी श्री बी. एन. सिंह के निर्देशन मे जनपद गौतबुद्दनगर के कम्युनिटी सेन्टर, सेक्टर- 20, नोएडा मे कल दिनांक 28-08-2019 को एकीकृत पेंशन शिविर का आयोजन  किया गया । शिविर आयोजन से पूर्व शिविर की तिथि, स्थान  ,एवम उद्देश्यों का व्यापक प्रचार प्रसार  जनसामान्य मे निरन्तर  किया गया। शिविर मे वृद्धावस्था पेंशन के 12 एवं निराश्रित महिला पेशंन के 26 एवं दिव्यांग पेंशन के 01 आवेदक,इस प्रकार कुल 39 आवेदक जिनके के सभी अभिलेख पूर्ण थे ,के आवेदन पत्र आनलाइन कराकर पेशंन स्वीकृति प्रक्रिया प्रारम्भ की गई।इसके अतिरिक्त शिविर मे उपस्थित सेक्टर वासियों को दिव्यांग पेंशन ,वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित महिला पेशन (विधवा पेशंन)एवं मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना,राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना,दिव्यांग जनो हेतु सहायक उपकरण योजना एवं विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्ति योजनाओं की जानकारी दी गयीं। अगला पेशंन शिविर दिनांक 30.08.19 को विकास खंड बिसरख परिसर मे  आयोजित  किया जाएगा।

प्राधिकरण की उपाध्यक्ष ओर ओएसडी ने जॉन 7 राजेंद्र नगर में औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जॉन में अवैध निर्माण मिला!

Image
रिपोर्टर आकाश ठाकुर, गाज़ियाबाद : विकास प्राधिकरण के काले कारनामे देखो इस वीडियो में अवैध निर्माण लगातार जारी,अवैध निर्माण कराने वालों पर एक तरफा गिरी गाज ओर वही एक तरफा विकास प्राधिकरण की मिली भगत से बनाए जा रहे अवैध नक़्शे के विपरीत निजी मकान सूत्रों से पता चला है। कि जी,,डी,,ए सुपरवाइजर वे जेई की मिलीभगत से निर्माण जारी महानगर में बढ़ते अवैध निर्माणों पर शिकंजा कसने के लिए प्राधिकरण की उपाध्यक्ष कंचन वर्मा और ओएसडी ने जॉन 7 राजेंद्र नगर में औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जॉन में अवैध निर्माण होते पाए गए। जहां एक और प्राधिकरण ने अवैध निर्माणों को लेकर खिलाफ सख्त रुख अपना रखा है। वहीं दूसरी ओर प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने अवैध निर्माण होता देख संबंधित क्षेत्र के दोषियों अवर अभियंताओं पवन गुप्ता और मनोज वशिष्ट को तत्काल प्रभाव से चीफ इंजीनियर कार्यालय से अटैच कर जांच के आदेश दे दिए हैं। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के औचक निरीक्षण को लेकर जी,डी,ए में हड़कंप का माहौल है। और अब प्राधिकरण के अन्य जोनों के प्रभारियों के भी होश फाख्ता है। उसके बावजूद कुछ जेई ओर सुपरवाइजर अपने गलत कारियों में लिप्त

डॉक्टर बृजपाल त्यागी, गरीबों के रहनुमा बने।

Image
रिपोर्टर आकाश ठाकुर,गाजियाबाद के डॉक्टर बी पी त्यागी यूं तो हमेशा सुर्खियों में छाए रहते हैं। लेकिन इस बार डॉक्टर बृजपाल त्यागी ने एक और ऐसा कारनामा कर दिखाया है जिसके लिए एक बार फिर जहां गरीबों के रहनुमा बने। तो वही उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज कर खिताब से भी नवाजा गया है। डॉक्टर पाल त्यागी की अगर बात की जाए तो वह लगातार गरीब मरीजों का निशुल्क इलाज करते हैं। जिसके लिए उनका नाम गिनीज वर्ल्ड बुक के साथ-साथ लिम्का बुक में भी दर्ज हो चुका है। और अब यह उनके लिए तीसरी उपाधि है।  डॉक्टर बृजपाल त्यागी जी ने हमें बताया कि अप्रैल महीने में उन्होंने 100 लोगों के कान के ऑपरेशन 10 दिन के अंदर किए बिना किसी शुल्क लिए किए थे। और साथ ही उन्होंने किया जाए ऐसा इंजेक्शन बनाया है। जिसके लिए उनके पास से अमेरिका इंग्लैंड फ्रांस ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों से मरीज लगातार आ रहे हैं। और अपना इलाज करा रहे हैं। डॉक्टर बृजपाल त्यागी जी ने हमें बताया कि उन्होंने एक ऐसे इंजेक्शन का इजाद किया है जिसकी कीमत मात्र सो डेड सो रुपए होती है। लेकिन उससे फायदा होने वाला उससे जो फायदा होता है वह किसी भी मरीज को किस

सरकारी स्कूलों में आज एलईडी स्क्रीन लगाई गई थी। जहां पर बच्चों ने प्रधानमंत्री का मैसेज सुना

Image
रिपोर्टर आकाश ठाकुर,गाज़ियाबाद : देश भर में आज प्रधानमंत्री ने फिटनेस का मैसेज दिया। गाजियाबाद के सरकारी स्कूलों में आज एलईडी स्क्रीन लगाई गई थी। जहां पर बच्चों ने प्रधानमंत्री का मैसेज सुना। बच्चों से जब बात की गई तो उनका कहना है कि प्रधानमंत्री का मैसेज फिटनेस को लेकर है। और हम अब फिटनेस को लेकर अपना ख्याल रखेंगे। क्योंकि फिटनेस से ही स्टडी में कंसंट्रेट हो पाएगा। और आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। प्रधानमंत्री जब आज एलईडी स्क्रीन के माध्यम से बच्चों के बीच में पहुंचे थे तो बच्चों ने काफी ध्यान से उनको सुना। तमाम जगहों पर ऐसे ही इंतजाम किए गए थे। जिससे बच्चे एलईडी स्क्रीन के माध्यम से प्रधानमंत्री के मैसेज सुन पाए। फिट इंडिया अभियान की शुरुआत हो गई है। और देश भर में इस मैसेज को प्रधानमंत्री के माध्यम से पहुंचाया जाना फिटनेस को लेकर एक बड़ा मंत्र है। अब इस मंत्र को देश फॉलो करेगा तो वह फिट रहेगा तभी हिट रहेगा।

किसी को बच्चा चोर बताकर पीटना अपराध है :-थाना प्रभारी ट्रोनिका सिटी

Image
रिपोर्टर आकाश ठाकुर ,  ट्रोनिका सिटी थाना प्रभारी सुभाष सिंह ने बच्चा चोरी की फैलती अफवाह व दहशत के मद्देनजर स्कूलों में भृमण कर बच्चो व टीचरों को किया जागरूक और बताया कि यह मात्र एक अफवाह है।बच्चा चोरी की अफवाह से किसी को डरने की जरूरत नही है। किसी को बच्चा चोर बताकर पीटना अपराध है ,जिनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर कही ऐसा कोई भी सन्देहात्मक मामला या व्यक्ति / महिला दिखाई पड़ती है तो थाना या सम्बन्धित चोरी या 100 नम्बर पर कॉल करे। कोई भी कानून अपने हाथ मे न ले।

अंतिम संस्कार मे राम नाम सत्य के स्थान पर लगे चैयरमैन मुर्दाबाद के नारे !

Image
रिपोर्टर आकाश ठाकुर, शामली : अंतिम संस्कार मे राम नाम सत्य की जगह लगाये चैयरमैन मुर्दाबाद के नारे ,आज तक आपने अंतिम यात्रा में राम नाम सत्य हैं किनारे लगाते हुए आमतौर पर लोगों को देखा होगा लेकिन शामली में एक अजीबो-गरीब मामला देखने को मिला है जहां पर अंतिम यात्रा में राम नाम सत्य है कि जहां चेयरमैन मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। दलित समाज के श्मशान घाट की सड़क ना बनने से नाराज दलित समाज के लोगो ने शव की अंतिम यात्रा मे राम नाम सत्य की जगह जमकर लगाये चैयरमैन व चेयरमैन पति के खिलाफ मुरादाबाद के नारे लगाए।  आपको बता दे कि मामला जनपद शामली के थाना भवन थाना क्षेत्र के कस्बे का है जहाँ के रहने वाले दलित समाज के श्मशान घाट दिल्ली- सहारनपुर हाईवे पर हीरो होंडा एजंसी के पीछे नदी किनारे है। दलित समाज के लोगो का आरोप है की उन्होने बड़ी मशक्कत के बाद नगर पंचायत से अपने श्मशान घाट की सड़क बनवाई थी। जिसको विधुत विभाग के ठेकेदारों ने चैयरमैन पति इंतजार अजीज के साथ मिलकर सड़क को तोड़कर उसमे बिजली का केवल दबाया था। दलित समाज के लोगो का आरोप है कि सड़क विधुत तार दबवाने की एवज मे चैयरमैन पति ने ठेकेदार से लाखो रुपय

फ़िट इंडिया अभियान के अंतर्गत सभी ग्राम पंचायतों में एक प्रोग्राम आयोजित

Image
रिपोर्टर मनोज तोमर , गौतमबुद्धनगर : से जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देशन में जनपद के पंचायत राज विभाग की बड़ी कार्यवाही कल खेल दिवस के अवसर पर सभी ग्राम पंचायतों में आयोजित होगा कार्यक्रम, माननीय प्रधानमंत्री के साथ फिट इंडिया की शपथ लेंगे सभी ग्रामीण आज फ़िट इंडिया अभियान के अंतर्गत सभी ग्राम पंचायतों में एक प्रोग्राम आयोजित किया जाना है। इसमें टी वी लगाकर प्रात:11 बजे प्रधानमंत्री जी के साथ सभी लोग फ़िट रहने की शपथ लेंगे।कार्यक्रम में गाँव स्तर पर सुबह फ़िटनेस रन, बच्चों की प्रभात फेरी और अन्य कार्यक्रम भी सुबह  से आयोजित करने हैं। कल राष्ट्रीय खेल दिवस भी है साथ ही विश्व कृमि मुक्ति दिवस भी है । इन दोनों दिवसों पर केन्द्रित जागरूकता और फ़िटनेस के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा भी की जानी है। यह जानकारी जिला पंचायत राज अधिकारी कुंवर सिंह यादव के द्वारा दी गयी है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में समस्त ग्राम विकास अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। जिला सूचना अधिकारी  गौतमबुद्धनगर  देखें रिपोर्ट👇🏾

मासूम बच्ची को रक्तदान कर सिपाही ने पेश की मानवता !

Image
रिपोर्टर आकाश ठाकुर , रामपुर : पुलिस की नौकरी में रहकर आप जितना समाज सेवा कर सकते है,उतना शायद अन्य विभाग में रहकर नहीं कर सकते,क्योंकि पुलिस का सीधा सम्बन्ध जनता से रहता है उनके सुख दुख में शामिल होने का अवसर मिलता है। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए रामपुर जनपद में तैनात सिपाही मोहम्मद अजीम।       रामपुर एक हॉस्पिटल में एक 12 साल की बच्ची एडमिट थी जिसको ब्लड की बहुत ज्यादा जरूरत थी,इस बात की खबर जब सिपाही मोहम्मद अजीम को लगी तो ड्यूटी के बाद तुरंत अस्पताल पहुँच कर रक्तदान कर अपना फर्ज अदा किया!    ऐसे सिपाही समाज के लिए एक आइकॉन की तरह है,जो समाज को सच्चा आईना दिखाते है,और बताते है परहित सरिस धर्म नहीं भाई।

बच्चा चोरी के मामले में हिंसा पर डीजीपी ओपी सिंह का बयान

Image
रिपोर्टर आकाश ठाकुर , लखनऊ : बच्चा चोरी के मामले में हिंसा पर डीजीपी ओपी सिंह का बयान मेरी अपील अफवाहों पर ध्यान ना दें-डीजीपी ओपी सिंह किसी दशा में कानून अपने हाथ में ना लें हिंसा के भागीदार ना बने-डीजीपी ओपी सिंह कोई जानकारी प्राप्त होने पर 100 नंबर पर सूचित करें-डीजीपी ओपी सिंह बच्चा चोरी की अफवाह फैलाने और हिंसा करने वाले पर सख्त कार्यवाही करते हुए 83 लोगों को गिरफ्तार किया गया -डीजीपी ओपी सिंह ऐसी अफवाहें फैलाने वालों के खिलाफ रासुका की कार्यवाही की जाएगी -डीजीपी ओपी सिंह सोशल मीडिया पर भी अफवाह फैलाने वालों पर कठोर कार्यवाही की जाएगी-डीजीपी ओपी सिंह।

गाजियाबाद थाना विजय नगर पुलिस का सराहनीय कार्य  

Image
रिपोर्टर अजीत रावत ,जनपद गाजियाबाद थाना विजय नगर पुलिस का सराहनीय कार्य  दिनांक:- 27 अगस्त, 2019,पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार रुपये का एक इनामी एवं सोना व्यापारी से लूट के प्रयास में की गई गोली मारकर हत्या के प्रयास मैं वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से  घटना में प्रयुक्त व अवैध असलहा एवं बाइक बरामदः- दिनांक 27-08-2019 को थाना विजयनगर पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग डीपीएस चौराहा पर समय लगभग 10.50 बजे बाइक सवार 2 संदिग्ध व्यक्तियों को रोकने का प्रयास किया गया तो बदमाशों द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर   करते हुए सर्विस रोड से होकर फ्लाईओवर की तरफ भागने लगे कि पुलिस पार्टी द्वारा बदमाशों का पीछा जारी रखते हुए बाइक सवार दोनों बदमाशों को पुन: रोकने का प्रयास किया गया तो बदमाशों द्वारा पुलिस पार्टी पर पुनः ताबड़तोड़ फायरिंग करना जारी रखा तथा पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षा मैं अपनी जान जोखिम में देखते हुए जवाबी फायरिंग की गई जिसके फल स्वरुप एक बदमाश *गौरव पुत्र  नरेश निवासी शाहपुर बामेटा थाना कवि नगर गाजियाबाद को समय प्रताप विहार फ्लाईओवर के नीचे  सर्विस रोड पर

प्रधानमंत्री किसान मान धन योजना के अन्तर्गत किसी भी जन सेवा केन्द्र पर जाकर अपना रजि्ट्रेशन करा सकते हैं

Image
मनोज तोमर , गौतमबुद्धनगर : गौतम बुद्ध नगर के सभी किसान भाईयो को सूचित किया जाता हैं कि किसान भाई अपने सुरक्षित भविष्य के लिए प्रधानमंत्री किसान मान धन योजना के अन्तर्गत किसी भी जन सेवा केन्द्र पर जाकर अपना रजि्ट्रेशन करा सकते हैं पात्रता व शर्ते निम्नानुसार हैं 1) 18 से 40 वर्ष के लघु व सीमांत किसान भाई जिनके पास 5 एकड़ तक भूमि है पात्र है पूर्व य वर्तमान सैवधानिक पद धारक/ जनप्रतिनिधि जैसे मंत्री सांसद जिला पंचायत अध्यक्ष तक, सरकारी नौकरी और पेंशन धारक, टैक्स देने वाले, पंजीकृत वकील, डाक्टर, इंजीनियर , सी ए, इत्यादि , पूर्व में  पेंशन योजना से आच्छादित किसान  अपात्र होगे 2) किसी भी जन सेवा केन्द्र पर आधार कार्ड , बैंक की पास बुक ले जाकर नि:शुल्क  पंजीकरण करा सकते हैं 3) पेंशन हेतु सहयोग राशि 18 से 40 वर्ष के किसान हेतु 55 रू प्रति माह से लेकर 200 प्रति माह हैं इतनी ही धनराशि सरकार द्वारा भारतीय जीवन बीमा कंपनी* को दी जायेगी , यह योजना भारतीय जीवन बीमा कंपनी एवम् कृषि विभाग द्वारा संचालित की जा रही है 4) 60 वर्ष की आयु के बाद 3000 रू प्रति माह पेंशन धारक को आजीवन मिलती रहेंगी 5) किसान भ

कुछ तो करो इमरान किराए पर दे दो पाकिस्तान !

हास्य-व्यंग्य राजेश बैरागी   -    नौबत यहां तक आ पहुंची है कि सरकारी बैठकों में चाय नाश्ता भी प्रतिबंधित कर दिया गया है तो हालात समझने में मुश्किल नहीं होनी चाहिए। व्हाट्स ऐप यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने निष्कर्ष निकाला है कि हमारे प्रधानमंत्री के प्रयासों से पड़ोसी के हाथों में कटोरा आ गया है। हालांकि यह बुरी बात है परंतु दो दिन पहले जब वहां के प्रधानमंत्री जनाब इमरान खान ने दुनिया के मुस्लिम मुल्कों के सामने अपने दोनों हाथ पसार दिए तो यकीन करना पड़ा। दरअसल पाकिस्तान के हुक्मरानों ने पिछले सात दशकों में जो विषबेल बोई थीं वो वक्त के साथ इतनी लहलहाईं कि वहां की अवाम के लिए जीने के लाले पड़ गए। ऐसे में इमरान फौज खान के आगे कटोरा लेकर घूमने का ही विकल्प बचता है। चूंकि हम संवेदनशील पड़ोसी हैं लिहाजा सलाह देना हमारा फर्ज है। वैसे अपने यहां सलाह देना एक आदत भी है। मसलन खुद मीठा खाने की आदत से मजबूर लोग शुगर के मरीज को नीम के पत्ते चबाने की सलाह देने पहुंच जाते हैं। ऐसे ही कब्ज से परेशान लोग दूसरों का हाजमा दुरुस्त करने की फ़िक्र में दुबले होते रहते हैं। यहां तो चाय नाश्ते से महरूम पड़ोसी की

रोजगार मेले का आयोजन, बेरोजगार युवक/युवतियों को मिलेगा रोजगारः डीएम

Image
रिपोर्टर राम अवध भगत , गौतमबुद्धनगर : 29 अगस्त, 2019 जिला सेवायोजन कार्यालय, ग्रेटर नोएडा, गौतमबुद्धनगर में होगा रोजगार मेले का आयोजन, बेरोजगार युवक/युवतियों को मिलेगा रोजगारः डीएम।गौतमबुद्धनगर जिलाधिकारी बीएन सिंह ने जनपद के समस्त बेरोजगार युवक/युवतियों का आहवान करते हुये जानकारी दी है कि जनपद में जिला सेवायोजन कार्यालय के माध्यम से दिनाॅक 29 अगस्त, 2019 को जिला सेवायोजन कार्यालय, ग्रेटर नोएडा, गौतमबुद्धनगर में प्रातः 10 बजे रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा। आयोजित होने वाले मेले में 04 कम्पनियों के प्रतिनिधियों के द्वारा भाग लिया जायेगा। आयोजित मेले में हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, आईटीआई (फिटर, मशीनिष्ट, टर्नर, इलेक्ट्रीशियन) परीक्षा में उत्तीर्ण 18 से 25 वर्ष की आयु वाले युवक युवतियों का चयन किया जायेगा।       उन्होंने यह भी बताया कि ऐसे सभी पात्र युवक/युवतियाॅ जिन्होंने अपना पंजीकरण सेवायोजन विभाग के पोर्टल www.sewayojan.up.nic.in पर कराया हुआ है और जिन्होंने अपना आवेदन सेवायोजन पोर्टल पर प्रदर्शित रिक्तियों के अनुसार किया हुआ है, ऐसे सभी आवेदक अपने शैक्षिक मूल प्रमाण पत्रों के साथ जिला

ग्रेटर नोएडा में खुला इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन

Image
रिपोर्टर मनोज तोमर , गौतमबुद्धनगर, ग्रेटर नोएडा : में पहला इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन  शुरू हुआ चार गाड़ी एक साथ कर सकते हैं चार्ज , गाड़ी चार्जिंग क्षमता 70  मिनट में इलेक्ट्रिक गाड़ी को करेगा चार्ज पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए खुला है ।इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग  स्टेशन गौतमबुद्धनगर जिले के ग्रेटर नोएडा में पहला इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन हबीबपुर के नजदीक लगे इंडियन ऑयल के पंप पर शुरू हुआ ।