कामगार जातियों को पट्टे आवंटन किए जायेंगे-डी एम

रिपोर्टर अजीत रावत, हापुड़ :माननीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश माटी कला बोर्ड धर्मवीर प्रजापति आज कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी जयनाथ यादव एवं संबंधी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ले रहे थे। बैठक में उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों से तहसीलों के ग्रामों की जानकारी प्राप्त की तथा निर्देश देते हुए कहा कि लेखपालों के माध्यम से गांव में प्रजापति परिवारों में जाकर सर्वे कराया जाये। माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के निर्देशों के क्रम में कामगार जातियों को बढ़ावा देने हेतु विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित की जा रही हैं तथा उनके द्वारा 2 अक्टूबर 2019 को कामगार जातियों को संबोधित भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 2 अक्टूबर 2019 तक जनपद में स्थित ग्रामों का सर्वे कराकर कामगारों जातियों  की सूची तैयार कर ली जाए साथ ही कामगार जातियों को पट्टे भी आवंटन किए जायेंगे। इसलिए तहसीलों से जुड़े संबंधित अधिकारी इस अभियान में सक्रियता निभाते हुए इस कार्य को प्राथमिकता पर कराना सुनिश्चित करें। बैठक में उपस्थित कुम्हार जातियों को संबोधित करते हुए अध्यक्ष ने कहा कि इस कार्य के लिए तेईस सौ लोगों को माटी कला का प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सभी कामगार प्रत्येक तहसील दिवस पर अपने द्वारा बनाए जा रहे माटी के सामानों को मेज पर रखकर उसका प्रचार-प्रसार किया जाये। उन्होंने कहा कि आज के युग में पॉलिथीन का इतना चलन है कि उसके द्वारा मिट्टी की सतह को ढक दिया गया है जिससे पानी भूमि के अंदर नहीं जा पा रहा है। इस कार्य में सभी लोग मिलकर एनजीओ के माध्यम से थैला वितरण कार्यक्रम कराएं जिससे पॉलिथीन को खत्म किया जा सके। आगामी कार्तिक पूर्णिमा मेले के अंतर्गत माटी कला बोर्ड के नाम से एक प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जाये। उन्होंने बताया कि मिट्टी के बर्तनों में 26 पोषक तत्व मौजूद होते है जो कि हमारे जीवन शैली को प्रभावित करते हैं। यदि हमें गंभीर बीमारियों से बचना है तो अपने आम जनजीवन में मिट्टी के बर्तनों का प्रयोग करना होगा। बैठक में अपर जिलाधिकारी जयनाथ यादव ने बताया कि कुम्हार जाति के लोगों को यदि इस कार्य करने में कोई समस्या उत्पन्न होती है तो वह स्वयं मुझसे आकर मिल सकते हैं या संबंधित तहसील में अपनी समस्या बता सकते हैं। इस कार्यक्रम में उनका पूरा सहयोग किया जायेगा। बैठक में समस्त उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी सहित कुम्हार जातियों से जुड़े लोग उपस्थित रहे। रंजना शर्मा जिला सूचना अधिकारी हापुड़।


Post a Comment

0 Comments